Dhamtari: Like Jabra, Sondhur will also develop as a tourist area with the help of local villagers.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : जबर्रा की भांति सोंढूर भी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित होगा : कलेक्टर ने सोंढूर सहित सप्तर्षि तपोवन क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को जोड़ने पर दिया जोर
धमतरी 23 अक्टूबर 2019 नगरी के ग्राम जबर्रा के वन क्षेत्र को स्थानीय सहभागिता से पर्यावरण आधारित पर्यटन (ईको-टुरिज्म) क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के बाद अब सोंढूर और अन्य सप्तर्षि तपोवन क्षेत्र में भी पर्यटन विकसित करने तथा संभावनाएं तलाशने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज सुबह मेचका ग्राम का दौरा किया और वहां की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने मेचका पर्वत पर स्थित जलाशय सहित पौराणिक कथाओं में वर्णित सप्त ऋषियों में से मुचकुंद ऋषि की तपोभूमि का भी दर्शन लाभ लिया एवं वहां पर विख्यात जोड़ा पत्थर के समीप से पूरे क्षेत्र के अप्रतिम सौंदर्य का अवलोकन किया। तदुपरांत उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व वाली जगहों का चिन्हांकन कर मंदिर क्षेत्र का विकास ग्रामीणों के सहयोग से करने के निर्देश एसडीएम नगरी को दिए। इसके बाद ग्राम मेचका के ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जंगलों की रक्षा बिना स्थानीय सहभागिता के सम्भव नहीं है तथा जंगल भी ग्रामीणों के आय का स्तोत्र बन सकता है। इसलिए सोंढूर जलाशय क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने तथा पर्यटकों की मांग के आधार पर बोटिंग आदि का काम ग्रामीणों का समूह ही संचालित करने हेतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे ग्रामवासी प्रत्यक्ष तौर पर लाभान्वित हो सके। साथ ही मुचकुंद ऋषि सहित अन्य सप्त ऋषियों की तपोभूमि के आध्यात्मिक महत्व को जनसाधारण तक पहंुचाने तथा उन्हें धार्मिक तथा प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित कर स्थानीय ग्रामीणों का समूह तैयार करके ग्रामीणों के समूहों को प्रशिक्षित करने के लिए भी उन्होंने सहायक संचालक कौशल विकास अभिकरण को उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
     इस दौरान ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के द्वारा मेचका के जंगल से औषधीय महत्व के पौधों को दूसरे गाँव के लोगों द्वारा लगातार ले जाने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों से बेहतर जंगल की सुरक्षा और कोई नहीं कर सकता, इसलिए उन्हें अपने पारंपरिक ठेका पद्धति से सभी ग्रामवासियों की पारी लगा कर जंगल की गश्त कर सुरक्षा करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी आश्वस्त किया कि प्रशासन सहित बाहरी लोगों का इसमें बिलकुल हस्तक्षेप नहीं होगा, बल्कि जंगल को सुरक्षित करने के लिए वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग द्वारा उचित सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Dhamtari: Instructions given by officers to employees to appear in office on time

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी, 23 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री रजत बंसल ने अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित होवें। साथ ही कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रतिदिन राष्ट्रगान में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट में स्थित सभी कार्यालय प्रमुखों को प्रति माह की पांच तारीख को एनआईसी से अपने एवं अधिनस्थों की माह की उपस्थिति प्राप्त कर विलंब से आने वाले अधिकारी, कर्मचारी के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नस्ति कार्यालय प्रमुख सीधे प्रस्तुत नहीं करें, बल्कि अधीक्षक के माध्यम से नस्ति प्रस्तुत की जाए। कार्यालय अधीक्षक द्वारा अविलंब नस्तियों को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Balrampur: Returning Officer and Assistant Returning Officer appointed

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
बलरामपुर 23 अक्टूबर 2019

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश के परिपालन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है।
    जारी आदेशानुसार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा स्वयं पदेन रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार बलरामपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर एवं कुसमी के लिए रिटर्निंग आफिसर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार होंगे।

Balrampur: National Tribal Dance Competition will be organized on the development block level on 06, 08 and 11 November

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : विकासखण्ड स्तर पर नेशनल ट्राइबल डांस प्रतियोगिता का आयोजन 06, 08 एवं 11 नवम्बर को होगी प्रतियोगिता
बलरामपुर 23 अक्टूबर 2019

राज्य शासन के निर्देशानुसार नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2019 का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन एंव विभिन्न विकासखण्डों में कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए तिथि की घोषणा की गई है। विकासखण्ड कुसमी एवं वाड्रफनगर में 06 नवम्बर को, रामचन्द्रपुर एवं शंकरगढ़ में 08 नवम्बर तथा राजपुर एवं बलरामपुर में 11 नवम्बर 2019 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी 27 से 29 दिसम्बर 2019 को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 25 अक्टूबर से पंजीयन करा सकते हैं। सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची 05 नवम्बर तक कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायें। प्रतियोगिता चार विषयों पर आयोजित की जाएगी, प्रथम विषय विवाह या मांगलिक अवसर पर होने वाले नृत्य, द्वितीय कृषि आधारित जैसे फसल कटने के समय आयोजित होने वाले नृत्य, तृतीय देश के विभिन्न् राज्यों में त्योहारों, विशेष अवसरों पर होने वाले नृत्य और चतुर्थ विषय को खुली प्रतियोगिता के रूप में रखा गया है।
    गठित जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर को सदस्य सचिव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा उप संचालक समाज कल्याण को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय समिति में संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष होंगे तथा संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य सचिव एवं संबंधित विकासखण्ड के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

Balrampur: Male educators should contact by October 29 to run e-literacy center

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : ई-साक्षरता केन्द्र के संचालन हेतु पुरूष एजुकेटर 29 अक्टूबर तक करें सम्पर्क
बलरामपुर 23 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिका परिषद् बलरामपुर में स्थापित/संचालित ई-साक्षरता केन्द्र के संचालन हेतु पुरूष एजुकेटर उपलब्ध नहीं है, यदि कोई इस कार्य हेतु इच्छुक हों, तो कार्यालय जिला लोक शिक्षा समिति बलरामपुर में स्वयं उपस्थित होकर या मोबाईल नम्बर 9424256045 व 9753203528 पर 29 अक्टूबर 2019 तक सम्पर्क कर सकते हैं। अन्यथा इनके स्थान पर महिला अभ्यर्थी को एजुकेटर के रूप में कार्य किये जाने हेतु रखा जाएगा।

Balrampur: Final preference, Program Officer (contract) selection / waiting list released

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : अंतिम वरीयता, कार्यक्रम अधिकारी (संविदा) चयन/प्रतिक्षा सूची जारी
बलरामपुर 23 अक्टूबर 2019

जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्यक्रम अधिकारी (संविदा) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु कौशल परीक्षा पश्चात् अंतिम वरीयता सूची, चयन/प्रतिक्षा सूची कार्यालय पर चस्पा एवं जिले के वेेबसाईट पर जारी कर दी गई है। जारी चयन सूची के आधार पर अजजा वर्ग से श्री अरविन्द खलखो पिता तारसियस खलखो एवं सामान्य वर्ग से श्री रविशंकर ठाकुर पिता ब्रम्हदेव ठाकुर का चयन हुआ है।

Meeting of deadline said to assess crop damage within six days

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा ’गौठान दिवस’ : सभी सेक्टर प्रभारियों को गौठानों में आवश्यक व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
समय-सीमा की बैठक में फसल क्षति का आंकलन छः दिन के अंदर करने कहा
धमतरी, 23 अक्टूबर 2019 प्रदेश सरकार की महत्ती सुराजी गांव योजना के तहत् बनाए गए गौठानों में इस गोवर्धन पूजा के मौके पर ’गौठान दिवस’ मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज समय सीमा की बैठक लेते हुए सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप जिले में बने सभी 61 गौठानों में ’गौठान दिवस’ मनाने आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लें। साथ ही सुनिश्चित् करें कि गौठान दिवस से पहले ही ग्रामीणों में से अध्यक्ष एवं सदस्य बनाकर गौठान सेवा समिति का गठन कर लिया गया है, जिससे कि गौठान दिवस के मौके पर उक्त समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा जा सके। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि तत्काल उक्त समिति के बैंकों में खाते भी खोले जाएं, ताकि नवंबर माह से इनके खातों में आबंटन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इसके अलावा यदि कहीं नवीन गौठान चयनित अथवा स्वीकृत हो तो उनका भूमिपूजन भी पंचायत एवं गांव के समक्ष उस दिन कराया जाए। साथ ही इन गौठानों में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मवेशियों का डीवर्मिंग भी कराने के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने दिए।
    आज की समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को हुई क्षति का आंकलन की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व एवं कृषि अमले को संयुक्त रूप से अगले छः दिनों के भीतर फसल क्षति का आंकलन करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई जल्द शुरू की जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् डेंगू नियंत्रण एवं बचाव की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि साफ पानी में पनपने वाली मादा एडिस मच्छर के संक्रमित होने तथा काटने से डेंगू के वायरस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि घर तथा शासकीय कार्यालयों के आसपास जमे हुए पानी को हटाया जाए तथा जलभराव वाले स्थान में टेमिफॉस का छिड़काव किया जाए। कलेक्टर ने आयुक्त, नगरपालिक निगम को निर्देशित किया कि डेंगू से बचाव के लिए चिन्हांकित वार्डों में एंटी लार्वा फॉगिंग किया जाए तथा घरों के अंदर व बाहर ठहरे हुए पानी को खाली कराने, कूलर, टंकी और टायर में जमे पानी के लार्वा को नष्ट करने एंटी लार्वा फॉगिंग स्प्रे कराना सुनिश्चित् करें। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दी जाए, जिससे कि डेंगू के लक्षण और उससे बचाने के उपायों से वे वाकिफ हों। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं, जिसमें स्वास्थ्य, नगरनिगम, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य विभाग के अधिकारी रहेंगे। बैठक में समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Raipur: To prevent road accidents, make sure to follow the instructions of the Supreme Court Committee on Road Safety: Special Director General Vij

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें: विशेष महानिदेशक विज
विशेष महानिदेशक श्री विज ने सभी जिलों के यातायात प्रभारियों के कार्यों समीक्षा की
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

पुलिस मुख्यालय, अटल नगर नवा रायपुर में 21 एवं 22 अक्टूबर 2019 को राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा एवं बस्तर रेंज के सभी जिलों के यातायात प्रभारियों एवं हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक विशेष महानिदेशक आर.के.विज, की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक के प्रारंभ में श्री संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) पु0मु0 ने राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य में प्रकाश डालते हुए विभिन्न जिलों में ब्लैक/ग्रे स्पॉट्स (खतरनाक एवं सामान्य दुर्घटना जन्य क्षेत्र) की स्थिति, उनके उपायों, आगामी तीन माह की जिलास्तरीय कार्ययोजना सहित मोटर व्हीकल एक्ट में की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
          श्री विज, ने सुप्रीम कोर्ट कमेटी, ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देश के अक्षरषः पालन के साथ-साथ सड़क सुरक्षा प्लान, वार्षिक लक्ष्य, कार्ययोजना/प्रवर्तन, दुर्घटनाओं का ब्लैक/ ग्रे स्पॉट्स, असुरक्षित सड़क मार्गो की पहचान ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा समिति का गठन, सड़क सुरक्षा की उपयोगिता एवं प्रवर्तन की कार्यवाहियों में ग्रामीण क्षेत्र के थाना प्रभारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने, लोक निर्माण विभाग के सहयोग से नवीन सड़को विषेषकर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र की सड़क सुरक्षा, आडिट हेतु पहल करने के निर्देष सहित विभिन्न सुधारात्मक उपायों की समुचित समीक्षा एवं विश्लेषण के निर्देश दिये। बैठक में 20 अक्टूबर 2019 की स्थिति में गंभीर/खतरनाक एवं सामान्य दुर्घटना जन्य क्षेत्र (ब्लैक/ग्रे स्पॉट्स) उनके सुधार के उपाय हेतु सुझाव दिये गये। श्री विज ने प्रत्येक दुर्घटनाजनित स्थल का सम्पूर्ण विवरण सहित जिले के सभी ब्लैक/ग्रे स्पॉट्स का मैप (नक्शा) एवं इनमें घटित घटनाओं का इतिहासवृत्त संधारण हेतु निर्देशित किया।
         समीक्षा बैठक में राज्य से विभिन्न जिलों से प्राप्त आकड़ों के विश्लेषण से यह परिलक्षित हो रहा है कि अधिकांश दुर्घटनायें शाम 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे के बीच हो रही है। वाहन चालको के द्वारा मादक द्रव्यो का सेवन, अधिक गति एवं लापरवाही पूर्वक, बिना हेलमेट/सीटबेल्ट के वाहन चालन के कारण हुई है एवं चालानी कार्यवाही औसतन कम है, दुर्घटनाओं एवं मृत्यु/घायलों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्कूली बच्चे दुर्घटना के षिकार ना हो, नाबालिक वाहन चालकों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। 
         सभी दुर्घटनाओं में सबसे अधिक नुकसान दुपहिया वाहन चालकों का हुआ है। अस्तु सड़क सुरक्षा के अधिक प्रयास दुपहिया वाहन चालकों की जीवन रक्षा के लिए किया जावें। आवारा पशुओं से होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्थानीय निकायों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु पहल की जावें।
    उक्त बैठक मे सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय शर्मा, अति.पु.अ.यातायात जिला-दुर्ग श्री बलराम हिरवानी, अति.पु.अ.यातायात रायपुर श्री एम.आर.मण्डावी, श्री गजेन्द्र ठाकुर, अति.पु.अ.जिला-राजनांदगांव, श्री रोहित बघेल अति.पु.अ. जिला-बिलासपुर, श्री राजकुमार मिंज अति0 पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़, श्री शिव चरण सिंह उप पुलिस अधीक्षक जिला-जांजगीर चांपा, श्री पृथ्वी दुबे उप पुलिस अधीक्षक जिला-महासमुंद, सहित समस्त जिलों के यातायात प्रभारी उपस्थित थे।

Labor Minister Dr. Shiv Dahria attended the Regional Labor Conference held in Odisha

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया श्रम मंत्री डॉ.शिव डहरिया ओडिशा में आयोजित क्षेत्रीय श्रम सम्मेलन में हुए शामिल : विगत 10 माह में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से दी जानकारी
रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया मंगलवार को भुवनेश्वर (ओडिशा) में केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों, प्रमुख सचिवों और सचिवों के लिए आयोजित क्षेत्रीय श्रम सम्मेलन में शामिल हुए। केन्द्रीय श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार की मौजूदगी में डॉ. डहरिया ने सम्मेलन में विगत 10 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में किए गए कार्यो और जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के हित में निर्णय लेते हुए औद्योगिक नियोजन में कार्य करने वाले श्रमिकों की सेवानिवृत्त की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया है। इससे प्रदेश के चार लाख से अधिक श्रमिकों को दो वर्ष अतिरिक्त सेवा अवधि का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के तहत संस्थानों के पंजीयन के नवकरण के प्रावधान समाप्त करते हुए केवल एक बार ही पंजीयन कराने का निर्णय लिया गया है। इससे संस्थानों को बार-बार पंजीयन कराने से मुक्ति मिलेगी, वहीं समय और पैसा की भी बचत होगी।
    डॉ.डहरिया ने बताया कि लोक सेवा गांरटी के तहत चार लाख छह हजार 601 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इज आफ डूईंग के तहत इस वर्ष बहुत ही कम समय में 92 पंजीयन एक हजार 123 अनुज्ञप्ति एवं 225 नवकरण जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत एक लाख बारह हजार 506 असंगठित मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के विकास एवं कल्याण के लिए एक समग्र नीति तैयार करने के लिए उच्च समिति का गठन किया गया है, जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत एक लाख 65 हजार निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में चार लाख 72 हजार 100 हितग्राहियों को करोड़ों रूपए से लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत एक लाख 27 हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर मंडल द्वारा संचालित योजनाओं में दो लाख 36 हजार 684 हितग्राहियों को 10 करोड़ 70 लाख 24 हजार से अधिक राशि से लाभान्वित किया गया है। श्रम विभाग के अधीन ही श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत 30 हजार संगठित श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। मंडल द्वारा संचालित योजनाओं में एक लाख 42 हजार 542 श्रमिकों को तीन करोड़ 23 लाख 52 हजार से अधिक राशियों से लाभान्वित किया गया है।
    डॉ. डहरिया ने सम्मेलन में यह भी बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें के अंतर्गत वर्तमान में 42 औषधालय कार्यरत हैं। अम्बिकापुर और कबीरधाम में एक-एक औषधालय आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार रायपुर और कोरबा में 100 बिस्तरयुक्त एक-एक अस्पताल का निर्माण किया गया है। भिलाई और रायगढ़ में 100 बिस्तरयुक्त एक-एक अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जनवरी 2019 सितम्बर 2019 के मध्य औषधालयों में दो लाख 45 हजार मरीज उपस्थित हुए। अब तक बीमित व्यक्तियों तथा अधिकृत अस्पतालों को लगभग 14 करोड़ 73 लाख रूपए की चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रदान की गई है। सम्मेलन में केन्द्रीय श्रम सचिव सहित अनेक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण और सचिव भी उपस्थित थे।

Kondagaon: The ultimate goal of Suraji schemes is economic social prosperity of villages - Collector

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोण्डागांव : सुराजी योजनाओं का अंतिम लक्ष्य है ग्रामों की आर्थिक सामाजिक समृद्धि - कलेक्टर : नरवा,गरवा,घुरूवा एवं बाड़ी पर हुई एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला
कोण्डागांव, 23 अक्टूबर 2019

विगत् दिवस मुख्यालय स्थित वन विभाग के सभागार में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के संबंध में एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर नीलकंठ टीकाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर श्री आनंद रघुवंशी ने नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के अवधारणा के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के गांव में पूर्व से ही पशुधन समृद्धि एवं प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है, इन्हीं के माध्यम से ही गांव में आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण किया जा सकता है इसके क्रियान्वयन के तहत प्रत्येक गांव में पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए गौठान बनाने के साथ-साथ उसे संचालित करने ग्राम गौठान समिति का गठन किया जायेगा। समिति में न्यूनतम 8 एवं अधिकतम 13 सदस्य शामिल होंगे। इस समिति का मुख्य कार्य गौठान की देखरेख के अलावा उसकी वार्षिक कार्ययोजना तैयार करना है, जिसका प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्राम सभा में प्रस्तुत कर अनुमोदन लिया जायेगा। गौठान में पानी, बिजली, शेड, महिलाओं के लिए प्रसाधन व्यवस्था, पैरा कुटटी मशीन, चरवाहा कक्ष, पशु चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्थाएं भी रहेंगी।
मास्टर ट्रेनर ने आगे बताया कि गौठान के अंतर्गत संचालित ग्रामीण उद्योग केन्द्र से संबंधित समस्त उत्पाद एवं सेवाओं के लिये उत्पादन व विपणन कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। इस कार्य के सुचारू संचालन के लिये पर्याप्त वातावरण तैयार कर युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं अन्य वर्ग के ग्रामीणों की सहभागिता को बढ़ाया जाएगा। गौठान प्रबंधक की भूमिका गौठान की सफाई, गौठान में अन्य सामग्रियों का उपयोग, मवेशी को चारा और पानी देना, गोबर का एकत्रीकरण आदि होगा। गौठान का गोबर गौठान समिति का होगा। गोबर की व्यवस्था के संबंध में गौठान समिति को ग्राम सभा की सहमति से निर्णय लेना है कि गोबर चरवाहा या महिला समूहों को किस अनुपात मं वितरण होगा और यदि विक्रय हो तो इसके लिए भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी।
     कलेक्टर इस मौके पर कहा कि सुराजी योजनाओं का अंतिम लक्ष्य ग्रामों की आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि है और यह जिले के लिए गर्व का विषय है कि जिला कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। चूंकि यह सभी जानते है कि गाय हमारे लिए दूध उत्पादक जीव के साथ-साथ गोबर और गोमूत्र उत्पादक भी है। छत्तीसगढ़ के खेतों की भूमि संरचना इस प्रकार है कि यदि उनमें पर्याप्त मात्रा में कम्पोष्ट न मिलाया जाए, तो वे निरंतर उर्वरकता खोती चली जायेगी। किसान के लिए गायें दूध के नहीं वरन बायोफर्टिलाइजर की उत्पादक इकाईयां हैं। इन्हें बचाना खेतों को बचाने का पहला चरण है इसलिए सरकार ने गौठान जैसा नवाचारी प्रकल्प प्रस्तुत किया। गौठानों में न केवल गोवंश सुरक्षित रहेगा, बल्कि वहां किसानों के घूरे के खाद को भी महिला सहायता समूहों की मदद से भी कम्पोस्ट में बदलकर किसानों को दे दिया जायेगा। किसान इस कम्पोस्ट का खेत में छिड़काव कर अपने फसलों की गुणवत्ता बढ़ा सकेगा।
कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांवों में आधुनिक जीवनशैली के फलस्वरुप कई सकारात्मक और नकारात्मक भी परिलक्षित हुए है। अति आधुनिकता के चलते गांवों के शिल्प, उनके उत्पादन, गांव की रूचियों एवं जरूरतों को बाजारों ने बुरी तरह से परिवर्तित करना शुरू कर दिया है। गांवों के हाट-बाजारों से गांव में पैदा किये उत्पाद लगभग गायब हो गए हैं। पर्यावरण असंतुलन की वजह से नदियां, नाले, तालाब सूखते जा रहे है, खेतों की उर्वरकता लगातार कम हो रही हैं। चारागाह जैसे सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण के शिकार हो रहे हैं, जिसका खामियाजा हमारे साथ-साथ पशुधनों को भी भुगतना पड़ रहा है। इन सब कारणों के चलते सुराजी योजनाओं का लक्ष्य छत्तीसगढ़ की प्राचीन विरासत को पुनः पाने का प्रयास है। जिसमें हमारी आर्थिक-सामाजिक विकास की कंुजी छिपी है।
    इस अवसर पर जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, गौठान के प्रभारी अधिकारी सहित संबधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Balrampur: Authorized officer and survey team appointed for implementation of Rajiv Gandhi Aashraya Yojana

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : राजीव गांधी आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं सर्वेक्षण दल नियुक्त
बलरामपुर 23 अक्टूबर 2019

नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र में 19 नवम्बर 2018 से निवासरत, झुग्गीवासियों को स्थाई पट्टा देने एवं आवासहीन शहरी गरीबों के लिए सस्ती दर पर आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के नगरीय निकाय के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं सर्वेक्षण दल नियुक्त किया है। उन्होंने प्राधिकृत अधिकारी एवं सर्वेक्षण दल के सदस्य को 30 अक्टूबर तक सर्वेक्षण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए 25 नवम्बर 2019 तक पात्र झुग्गीवासियों को स्थाई पट्टा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
    राजीव गांधी आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अजय किशोर लकड़ा को प्राधिकृत अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री शबाब खान, राजस्व निरीक्षक श्री धनसाय नागेश, पटवारी श्री कृष्णा सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुमित कुमार मेहता, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री संजीव कुमार पाठक को सर्वेक्षण दल का सदस्य, नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अजय किशोर लकड़ा को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री भरत कौशिक, राजस्व निरीक्षक श्री जितेन्द्र नाथ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह चौहान, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता को सर्वेक्षण दल के सदस्य, नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री बालेश्वर राम को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री के.आर. वासनिक, राजस्व निरीक्षक श्री योगेन्द्र बैस, पटवारी मनीष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री व्ही.के. ओझा, राजस्व उप निरीक्षक श्री सुधीर कुमार को सर्वेक्षण दल का सदस्य, नगर पंचायत राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री सुरेश राय, राजस्व निरीक्षक श्री राजू, पटवारी श्री धीरेन्द्र उरमलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पिताम्बर सिंह धुर्वे, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री लखपती राम को सर्वेक्षण दल के सदस्य तथा नगर पंचायत कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री प्रवेश पैकरा को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री इरशाद अहमद, राजस्व निरीक्षक श्री शहोदय राम, पटवारी श्री बिहारी कुजूर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एस.के. दुबे एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विजय शंकर यादव को सर्वेक्षण दल का सदस्य नियुक्त किया गया है।

Chief Minister Bhupesh Baghel meets Finance Minister Smt Nirmala Sitharaman

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की मुलाकात : केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गयी कमी की भरपाई का आग्रह किया
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 33 जगहों पर जल्द खुलेंगी बैंक की शाखाएं और एटीएम

    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य से संबन्धित महत्वपूर्ण वित्तीय मुद्दों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित कराया। श्री बघेल ने केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गयी कमी की भरपाई का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय अन्तरिम बजट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य को 26,014 करोड़ प्राप्त होना था, राज्य को अंतरित होने वाली राशि में इस वर्ष कुल 1690 करोड़ की कमी की जा चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार के आगामी अनुपूरक बजट में कमी की भरपाई करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। वहीं श्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को वित्तीय वर्ष 2021-22 के पश्चात भी आगामी पाँच वर्ष तक जारी रखने के लिए जीएसटी परिषद तथा भारत सरकार के स्तर पर उपयुक्त कदम उठाने की बात कही।



    इस दौरान उन्होंने केंद्रीय विक्रय कर कानून के अंतर्गत डीजल-पेट्रोल को राज्य के बाहर से सी-फार्म पर क्रय करने की सुविधा समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे राज्य को प्राप्त होने वाले राजस्व में काफी क्षति हो रही है। श्री बघेल ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक शाखाएं और एटीएम स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित 150 स्थानों में से केवल 117 स्थानों में ही बैंक शाखाएं-एटीएम खोले जा सके हैं, शेष 33 स्थानों में जल्द खोलने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि संवैधानिक संघीय प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत एवं व्यवस्थित रखने के लिए संसाधनों के राज्य के अंतरण में राज्य की उन्नति एवं आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

Tribal and Naxalite affected areas of the state will develop rapidly

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया प्रदेश के जनजाति और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का तेजी से होगा विकास : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनजाति कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा से दो हजार चार सौ चौहत्तर करोड़ देने का किया आग्रह

    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक कार्ययोजना सौंपी, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने फंड स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास, उनकी आय तथा जीवन स्तर उन्नयन हेतु दो हजार चार सौ चौहत्तर करोड़ रुपये की मांग रखी है। जिसमें कृषि एवं जैविक प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जर्जर आंगनबाड़ी के भवन निर्माण एवं संधारण के लिए, आदिवासी विकास विभाग के तहत बस्तर संभाग में आश्रम शालाओं में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हेतु, कृषकों की पड़त भूमि में कॉफी रोपण कार्य, सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, आश्रम छात्रावासों के निर्माण, मरम्मत कार्य, मिलेट्स आधारित प्रसंस्करण केंद्र स्थापना आदि कार्ययोजना शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

Smt Sonia Gandhi will attend the opening ceremony of Chhattisgarh Rajyotsava

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगी श्रीमती सोनिया गांधी : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निमंत्रण को श्रीमती सोनिया गांधी ने स्वीकार किया
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान श्रीमती सोनिया गांधी से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे श्रीमती सोनिया गांधी ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्योत्सव में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान की।

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel meets Defense Minister Rajnath Singh

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रक्षामंत्री से की मुलाकात : एयरबेस स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का किया आग्रह
रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। श्री बघेल ने बताया कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पूर्व में भारत सरकार द्वारा सहमति दी गयी थी। उन्होंने रक्षामंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। इस दौरान श्री राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि आवंटन और भू अर्जन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने एयरबेस कैंप की स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया।

All preparations completed for counting of Chitrakote assembly constituency

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी : महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामान्य प्रेक्षक श्री धनंजय हेम्ब्राम और रिटर्निंग अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने बुधवार को मतगणना स्थल धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का अवलोकन किया। मतगणना कार्यों में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से मतगणना प्रकिया का पूर्वाभ्यास कराया।
    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के पश्चात 24 अक्टूबर को मतगणना सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों गिनती प्रारंभ होने के आधे घंटे पश्चात ईव्हीएम से गणना प्रारंभ होगी। मतगणना कुल 14 टेबलों पर होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक और एक माईक्रो आब्जर्वर होंगे। मतगणना टेबलों पर महिला कर्मचारी को तैनात किया गया है, जो मतगणना की पूरी कार्यवाही करेंगी। मतगणना कुल 17 चक्रों में पूरी होगी। इसके बाद रेण्डमली पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं।
स्ट्रांग रुम सुबह 7 बजे खोला जाएगा
    मतगणना केन्द्र पर बनाए गए स्ट्रांग रुम को सुबह 7.00 बजे प्रत्याशियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खोला जाएगा।
मतगणना कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित
    प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणना कर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी या मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन के अलावा किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाईस ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा, यहां वे अपने मोबाइल फोन रख सकेंगे। मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों को फोन की बजाय फोटो खींचने के लिए हाथ से चलने वाले कैमरे ही मान्य किये जायेंगे।
बिना पास के किसी भी प्रत्याशी, एजेंट अथवा कर्मचारी को प्रवेश नहीं
मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल में प्रत्याशी, एजेंट अथवा कर्मचारी सहित किसी भी व्यक्ति को प्रवेश पत्र और सुरक्षा जांच के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना स्थल में बीड़ी, तम्बाखू, गुटखा आदि पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

Ban on promotion of government servants revoked

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया शासकीय सेवकों की पदोन्नति में लगी रोक हटी: राज्य शासन ने लोक सेवा पदोन्नति नियम में संशोधन की अधिसूचना जारी की : पदोन्नति में आरक्षण के लिए सौ बिन्दुओं का मॉडल रोस्टर जारी
पदोन्नति में अब अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत आरक्षण

    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम में संशोधन की अधिसूचना और पदोन्नति में आरक्षण के लिए सौ बिन्दुओं का मॉडल रोस्टर जारी कर दिया गया है। इससे शासकीय सेवकों की माह फरवरी 2019 से रूकी हुई पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। अधिसूचना के अनुसार पदोन्नति में अब अनुसूचित जाति के शासकीय सेवकों को 13 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के शासकीय सेवकों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

    राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यह अधिसूचना 22 अक्टूबर 2019 के छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2003 में किया गया यह संशोधन राजपत्र में अधिसूचना के जारी होने के दिनांक से प्रभावशील हो गया है। अब विभिन्न विभाग माह फरवरी 2019 से रूकी हुई पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न विभागों को इस संबंध में सर्कुलर भी जारी किया जा रहा है। संशोधित पदोन्नति नियम के अनुसार राज्य शासन के चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी तक के शासकीय सेवकों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। अधिसूचना के अनुसार पदोन्नति में अब अनुसूचित जाति के शासकीय सेवकों को 13 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के शासकीय सेवकों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

    जारी अधिसूचना वरिष्ठता सह उपयुक्तता के आधार पर द्वितीय श्रेणी के पदों पर, द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत पदों पर तथा द्वितीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी के पदों पर पदोन्नति, तृृतीय श्रेणी के पदों पर, तृतीय श्रेणी के अंतर्गत पदों पर तथा चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत पदों पर पदोन्नति और योग्यता सह वरिष्ठता के आधार पर प्रथम श्रेणी के पदों से प्रथम श्रेणी के उच्च वेतनमान के पदों पर पदोन्नति पर लागू होगा। इन पदों पर पदोन्नति में अब अनुसूचित जाति के शासकीय सेवकों को 13 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के शासकीय सेवकों को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। अधिसूचना में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए पदोन्नति द्वारा भरे जाने वाले पदों के लिए मॉडल रोस्टर भी प्रकाशित किया गया है। यह मॉडल रोस्टर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन, छत्तीसगढ़ सदन कार्यालय के लिए भी लागू होगा।

Years later, Basant potter's lamps are now being sold hands-on

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सालों बाद बसंत कुम्हार के दीये अब हाथों-हाथ बिक रहे : मिट्टी के दीये से घर रौशन करने शासन की अपील से कुम्हारों को मिला पुनर्जीवन
रायपुर 23, अक्टूबर 2019

कई वर्षों के बाद इस साल बंसत की दीपावली में चार चांद लगने वाले हैं। उनके द्वारा कच्ची मिट्टी और चाक से बनाए गए दीये इस साल हाथो-हाथ बिक रहे हैं। सालों पुरानी परम्परा को पुनर्जीवित होते देख बसंत का चेहरा भी खिल उठा है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पुश्तैनी धंधे को छोड़कर दूसरा रास्ता अपनाने की मंशा को भी अलविदा कह दिया है।

    धमतरी के विंध्यवासिनी वार्ड में रहने वाले श्री बसंत कुम्भकार बचपन से मिट्टी से निर्मित बर्तन, दीये, कलश, धूपदानी सहित भगवान गणेश, शंकर, दुर्गा, लक्ष्मी आदि की मूर्तियां बनाकर बेचते हैं। यह काम उन्हें परम्परागत रूप से अपने पूर्वजों से विरासत में मिला है। उनके पिता के अलावा दादा, परदादा भी मिट्टी के बरतन, मूर्ति और घरेलू उपकरण बनाकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। बावन वर्षीय श्री बंसत ने बताया कि आज से करीब 10-12 वर्ष पहले तक उनका पुश्तैनी व्यवसाय अच्छा चलता था। इससे बेहतर आमदनी भी हो जाती थी, जो कि उनके परिवार के लिए पर्याप्त थी। इसी बीच चाइना सहित विदेशी एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बाजार में सस्ती दर पर उतर जाने से जैसे लोगों ने मुंह मोड़ लिया। मार्केट में 10-12 साल पहले की अपेक्षा एक-चौथाई से भी कम बिक्री होने लगी। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती चली गई। यहां तक कि बसंत ने इस साल के बाद अगले साल से पीढ़ियों से चले आ रहे मिट्टी के व्यवसाय को बंद कर कोई दूसरा काम ढूंढने तक का मन बना लिया था।
    श्री बसंत ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पारम्परिक विरासतों को सहेजने तथा उन्हें पुनर्जीवित करने के विशेष प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भी मिट्टी से निर्मित दीयों को खरीदने की अपील की गई है। इसका आमजनता में व्यापक और सकारात्मक असर हुआ है। पिछले 4-5 दिनों से मिट्टी के दीये खरीदने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक लाइटों व झूमरों की जगह लोग मिट्टी के दीये और मूर्तियां लेना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां एक दिन में वे सिर्फ 500 दीये बनाते थे, अब 1000-1200 दीये रोजाना बना रहे हैं। वहीं इनकी खपत व आमदनी बढ़ने से सालों की मायूसी काफूर हो गई है। बसंत ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती लता बाई, बेटी भावना व बेटा खिलेश्वर भी उनके काम में मदद कर रहे हैं, जिससे कि मांग के आधार पर दीये, ग्वालिन, लक्ष्मी की मूर्ति, कलश आदि समय पर बन सके।
    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की संस्कृति, प्राचीन धरोहरों और पारम्परिक कार्यों को पुनर्जीवित करने अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। सुराजी गांव योजना का नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी सहित हरेली, तीज पर्व पर सार्वजनिक अवकाश, गौठानों में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा जैसे त्यौहार के जरिए परम्परागत विरासतों को सहेजने का कार्य राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों से मिट्टी के दीये खरीदने तथा अपने साथ-साथ गरीब कुम्हार परिवारों के घर भी रौशन करने का आव्हान किया गया, जिससे कि माटीपुत्र कुम्हार जीवन-यापन के अपने पारम्परिक व्यवसाय से पलायन न कर पाए।

The women of the group are excited by the income of vermi compost fertilizer in Gothan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद की आय से उत्साहित हैं समूह की महिलायें
रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

आदर्श गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और विक्रय करने का काम शुरू हो चुका है। बिलासपुर जिले के मरवाही विकासखंड के ग्राम गुल्लीडांड़ की महिला समूहों द्वारा निर्मित खाद को अब मार्केट भी मिलने लगा हैै। जिससे महिलाएं उत्साहित हैं। गौठान से लगी हुए बाड़ी में इन महिलाओं द्वारा जैविक सब्जी का उत्पादन भी किया जा रहा है।

    महिलाओं द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई है। गौठान में महामाया महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद के हाथों-हाथ विक्रय की व्यवस्था बनायी जा रही है। शुरूआत में इन महिलाओं ने 21 क्विंटल वर्मी खाद का उत्पादन किया, जो तत्काल बिक गये। गौठान से लगे हुए लगभग एक एकड़ बाड़ी में ममता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। बाड़ी में गौठान से प्राप्त वर्मी खाद का उपयोग कर मेथी, पालक, लालभाजी, धनिया उगाई जा रही है। जिससे जैविक भाजी का स्वाद लोगों को मिलेगा। इन महिलाओं की मांग पर आलू, जिमीकंद, गाजर, मूली, शलजम के बीज एवं पौधे भी उद्यानिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। समूह की गतिविधियां बढ़ाने के लिये उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ ही विधिवत पंजीयन कराकर बैंक खाता खुलवाया जाएगा।

65 applications disqualified in Bakirma Jansamas Nivaran Camp

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बकिरमा जनसमस्या निवारण शिविर में 65 आवेदन निराकृत

अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2019 लोगों की समस्याओं एवं मागों से संबंधित आवेदनों का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से आज अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बकिरमा में जिला स्तरीय जनसमसया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा शेष 29 आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। मांग एवं समस्या से सम्बधित कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए थे।
      जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को बारी-बारी से विभागीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों का विभागवार शिविर स्थल में ही निराकृत करने कहा। शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को बेझिझक शिविर में बताएं। अधिकारियों द्वारा यहां दी जा रही जानकारी एवं विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि आपकी समस्याओं का निराकरण गांव में ही हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शिविर जिला स्तरीय शिविर लगाया है। इस शिविर में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद हैं। आपकी समस्याओं का इसी शिविर में निराकरण होगा। इसके लिए जिला कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अपनी समस्याओं को यहां अधिकारियों को जरूर बतायें। शिविर को विधायक प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण पाठक ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने कहा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, जनपद पंचायत अम्बिकापुर के उपाध्यक्ष संजय राजवाड़े, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस एन तिवारी सहित जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Vice President will lead the Indian delegation to the 18th Non-Aligned Conference in Baku, Azerbaijan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 23 OCT 2019 उपराष्ट्रपति अज़रबेजान के बाकू में 18वें गुट निरपेक्ष सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू गुट निरपेक्ष आंदोलन के राष्ट्राध्यक्षों के 18वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन 25-26 अक्टूबर, 2019 को अज़रबेजान की राजधानी बाकू में किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों तथा मंत्रिस्तरीय बैठकें होंगी।

18वें गुट निरपेक्ष सम्मेलन की विषयवस्तु “समकालीन विश्व की चुनौतियों का समुचित और समेकित जवाब देना सुनिश्चित करने के लिए बानदुंग सिद्धांतों का पालन” है। उल्लेखनीय है कि विश्व शांति और सहयोग को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता के मद्देनजर 1955 में एशिया-अफ्रीका सम्मेलन में बानदुंग के दस सिद्धांतों को स्थापित किया गया था। यह विषयवस्तु इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2020 में बानदुंग सिद्धांतों की 65वीं वर्षगांठ और 2021 में गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। भारत गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापकों में से एक है और इस आंदोलन की स्थापना 29 सदस्यों के साथ 1961 में की गई थी। इसकी सदस्य संख्या बढ़कर अब 120 हो गई है और इस तरह यह देशों का सबसे बड़ा समूह बन गया है।

इस शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, शांति और सुरक्षा को खतरा, संयुक्त राष्ट्र सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत् विकास, आर्थिक तंत्र तथा दक्षिण-दक्षिण सहयोग जैसे समकालीन विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति की भागीदारी से गुट निरपेक्ष आंदोलन और उसके सदस्य देशों के साथ भारत के सहयोग को मजबूती मिलेगी।

उपराष्ट्रपति शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय वक्तव्य देंगे तथा सम्मेलन के इतर राष्ट्राध्यक्षों तथा मेज़बान देश के राष्ट्रपति के साथ चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति इस बात पर बल देंगे कि आतंकवाद के खिलाफ जंग के लिए विश्व समुदाय को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जैसे बहुस्तरीय निकायों के सुधार के प्रति जागरूक होना चाहिए। वे बाकू में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित स्वागत सम्मेलन में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

उपराष्ट्रपति के नेतृत्व में बाकू की यात्रा पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि श्री सैयद अकबरुद्दीन और उपराष्ट्रपति के सचिव श्री आई.वी. सुब्बा राव शामिल हैं।

Chief Minister Bhupesh Baghel meets Highways Minister Nitin Gadkari

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री नितिन गडकरी से की मुलाकात : जल्द होगा बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण
मुख्यमंत्री श्री बघेल के ध्यानाकर्षण के बाद श्री गडकरी ने की घोषणा
छत्तीसगढ़ के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है। श्री बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली अधूरे पुल निर्माण की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर श्री गडकरी ने इमर्जेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुये जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी। उन्होने लंबित निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराए जाने की बात कही है। इस दौरान श्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ का ऑर्गेनिक राइस भी भेंट की।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थलगांव-कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही है। श्री बघेल ने कहा कि राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री गडकरी को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर के टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका एवं टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। आपके द्वारा 10 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक होने एवं जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यहां सुगम यातायात फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया।

 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से पूर्णतः बंद है और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी चौड़ाई में सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आम जनता को यातायात में बड़ी असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री ने रायपुर-धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

Kabirdham Collector Avnish Sharan visited the city of Kawardha in cycle

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कवर्धा : कबीरधाम कलेक्टर श्री शरण ने साईकिल में कवर्धा शहर का किया भ्रमण : दीपावली से पहले नगर की साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था भी देखी
निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण, अवैध प्रचार सामग्रियों को कराने के निर्देश दिए
    कवर्धा, 23 अक्टूबर 2019 दीपावली तिहार से पहले साफ-सफाई व्यवस्था और यातायता व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज बुधवार को सुबह 8 बजे से ही आम नागरिक की तरह कवर्धा शहर का साईकिल से भ्रमण किया। उन्होंने साईकिल चलाते हुए कलेक्टेªट बगले से ही शुरूआत की। श्री शरण कलेक्टेªट बंगले से सर्किट हाउस मार्ग, पालिका कार्यालय होते हुए भारत माता चौक से राजमहल चौक पहुंचे। वहां अपनी साईकिल रोक कर सड़क सफाई काम में लगे कर्मचारियों से चर्चा की और मार्ग की नियमित सफाई के बारे में पूछा। महिला सफाई कर्मी कलेक्टर को रोज सफाई होने संबंधी जानकारी दी। सफाई कर्मचारी भी नहीं पहचान पाए कि उनसे सवाल करने वाले अधिकारी कौन है। कलेक्टर ने बुढ़ा महोदव मंदिर के आसपास की विशेष सफाई करने के निर्देश दिये। वहां वार्डवासियों से भी चर्चा करते हुए कचारा एकत्र करने वाली गाड़ी रोज वार्ड में पहुंचने संबंधी जानकारी ली। वार्डवासियों ने कहा कि सुबह से कचरा उठाने वाली गाड़ी और रिक्शा पहुंच जाता है। कलेक्टर ने सकरा घाट पहुंच कर वहां बैठे बुजुर्ग लोगों से भी चर्चा की।
    कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में बिलासपुर रोड मुख्य मार्ग पर ट्रकों को खड़े करने पर नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ट्रक संघ से चर्चा कर ट्रकों को मुख्य मार्ग में नहीं रखने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कवर्धा शहर के ऐतिहासिक तीन तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने तालाब की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड  स्थित सुलभ शौचालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड की विशेष साफ-सफाई तथा शौचालय की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। यहां बताया कि शौचालय में महिलाओं के लिए विशेष सेनेटरिन नेकपिन की भी व्यवस्था कराई गई है। कलेटर ने नगर भ्रमण के दौरा शहर के मुख्य तथा प्रमुख मार्गो में लगे हुए अवैध प्रचार सामग्री, होर्डिग्स बोर्ड तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है।

Kawardha: Collector conducted surprise inspection of District Hospital: Orthopedics found absent

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कवर्धा : कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण : अस्थि रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिले
कवर्धा, 23 अक्टूबर 2019 कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण साईकिल से नगर भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित मिले, लेकिन अस्थि रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सक अपनी ड्यूटी चार्ट के आधार पर ओपीडी में समय पर पहुंच जाएं, ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के लिए तैयार हो रहे नाश्ता और खाना की तैयारियों का भी अवलोकन किया।
    कलेक्टर ने सामान्य वार्ड और कुपोषित बच्चों के लिए संचालित विशेष पोषण पुर्नवास केन्द्र वार्ड का भी निरीक्षण किया और भर्ती बच्चों तथा उनके अभिभावकों से चर्चा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में हाल ही शुरू हुए बर्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के सामने छोटे-छोटे झाड़नूमा पौधों की सफाई कराने तथा जिला चिकित्सालय की दीवारों की रंग रोगन तथा दीवारों पर सरकारी योजनाओं का दीवार लेखन कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated the Bilasa handloom in Chhattisgarh Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का किया शुभारंभ : छत्तीसगढ़ के कारीगरों का दिल्ली में नजर आएगा हुनर
रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 अब दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प की झलक और कारीगरों का हुनर नजर आएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का शुभारंभ किया। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ के कुशल कारीगरों की कला-कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। बिलासा हैंडलूम के माध्यम से दिल्लीवासियों को छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पाद अब आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। छत्तीसगढ़ के हथकरघा उत्पादों की मांग को देखते हुये देश की राजधानी में हस्तशिल्प कला एम्पोरियम खोलने की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ की कला को उपयुक्त प्लेटफार्म मिलेगा और छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पादों का बेहतर मार्केटिंग और प्रचार प्रसार हो सकेगा।

    बिलासा हैंडलूम के खुलने से अब लोगों को सारे हैंडलूम उत्पाद एक जगह ही मिल सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर मौजूद मोतीबाग के कमलेश सिंह का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है। छत्तीसगढ़ की हैंड क्राफ्ट और हैंडलूम की वस्तुएं बहुत पसंद की जाती है, खासकर बेलमेटल से बनी मूर्तियाँ और सिल्क की साड़ियाँ। छत्तीसगढ़ के कई हस्तशिल्प धातुकला बेलमेटल, टेराकोटा, कोसा सिल्क साड़ियों की बहुत मांग है। चाणक्यपुरी की रहने वाली सारिका भारद्वाज का कहना है कि महिलाओं में कोसा सिल्क साड़ियों का खासा क्रेज होता है, छत्तीसगढ़ की साड़ियाँ भी अब आसानी से मिल सकेगी। बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ की खास पहचान कोसा सिल्क साड़ी, मैनपाट के तिब्बतियों के बनाए कालीन, ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं।

Durg: Preparations for paddy procurement started on support price

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दुर्ग : समर्थन मुल्य पर धान उपार्जन की तैयारी प्रारंभ
दुर्ग, 23 अक्टूबर 2019 खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु समिति स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है जिले में 77 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी खाद्य विभाग द्वारा सुचारू रूप से धान को खरीदी के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, नोडल अधिकारी, शाखा प्रबंधकों एवं पर्यवेक्षकों, को सभी आवश्यक व्यवस्था 30 अक्टूबर के पूर्व सुनिश्चित कर लेने कहा गया है।

Chief Minister Bhupesh Baghel paid courtesy call on former Prime Minister, Manmohan Singh

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री श्री बघेल ने की पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह से सौजन्य मुलाकात : पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की
रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में लिए गए फैसलों और कार्यों की जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने श्री मनमोहन सिंह को मंदी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए प्रयासों और कुपोषण मुक्ति के लिए चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ सुपोषण अभियान की जानकारी भी दी । मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा प्राकृतिक रंगो से बनी कोसे की साड़ी ओर कुर्ता भेंट किया, जिसकी श्री मनमोहन सिंह ने सराहना की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को रायपुर में आगामी दिनों में होने वाली इंडियन इकोनॉमिक कांग्रेस की बैठक के लिए आमंत्रित भी किया।

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ को एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित करने की बात कही। उन्होंने महात्मा गांधी जी की विचारधारा के अनुरूप आदिवासियों, किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।

Governor reached Supebheda among kidney affected people: Free treatment and medicines in Raipur: Now arrangements for families to stay and eat

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल पहुंची किडनी रोग प्रभावितों के बीच सुपेबेड़ा : रायपुर में निःशुल्क इलाज एवं दवाई : अब परिजनों के रहने और खाने की भी व्यवस्था
तेल नदी पर पुल निर्माण और वाटर फिल्टर प्लांट के लिए 24 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 22 अक्टूबर 2019 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज गरियाबंद जिले के किडनी रोग प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा पहुंचीं और मरीजों और ग्रामीणजनों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों से रुबरु चर्चा कर उन्हें भरोसा दिलाया कि अब प्रभावितों को रायपुर के डीकेएस और एम्स हॉस्पिटल में निःशुल्क उपचार कराने और परिवारजनों के भोजन एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। राज्यपाल ने वाटर फिल्टर प्लांट शीघ्र चालू करने, देवभोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सिविल अस्पताल में करने तथा ब्लड बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तेल नदी पर सेन्दमुड़ा के पास पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति देने के साथ ही तेल नदी में वाटर फिल्टर प्लांट के 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है। राज्यपाल ने क्षेत्र की विद्युत समस्या को गम्भीरता से लेते हुए इंदागांव के 132 के.वी. का विद्युत सब स्टेशन को जल्द प्रारंभ करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। बातचीत के दौरान मरीजों ने अपनी समस्या खुलकर राज्यपाल को बताई।



राज्यपाल ने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी रोग अत्यंत दुखदायी है। उन्होंने कहा कि देवभोग के ग्रामीणों तथा मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर वे स्वयं यहां हालचाल जानने आयी है। मैंने यहाँ आने का निर्णय लिया और आप लोगों के बीच उपस्थित हुई। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोग लम्बे समय से किडनी रोग की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए शासन के साथ मैं भी जिम्मेदारी लेती हूँ। किसी प्रभावित व्यक्ति को कोई सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। राज्यपाल ने ग्रामीणों को अपना फोन नम्बर भी उपलब्ध कराया। राज्यपाल ने कहा कि अब पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दी जाएगी। उन्होंने किडनी रोग से मृत शिक्षाकर्मी की विधवा श्रीमती वैदही क्षेत्रपाल और श्रीमती लक्ष्मी सोनवानी को दैनिक मजदूरी दर पर काम में रखने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। साथ ही ऋण संबधी समस्या के समाधान करने आश्वस्त किया। राज्यपाल ने कहा कि इलाज कराने वाले किडनी रोग पीड़ितों को रायपुर में रेड क्रास सोसायटी के ब्लड बैंक से निःशुल्क ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से भी रक्त दिलाया जा सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि सुपेबेड़ा तथा आसपास के ग्रामों में समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया जायेगा और यह भी प्रयास किया जाएगा कि किडनी प्रभावित लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। साथ ही पीड़ित परिवार की महिलाओं को स्वसहायता समूह से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उठाये गए कदम के संबंध में जमीनी स्तर पर कार्यवाही हो।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने बताया कि सेन्दमुड़ा में पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।  साथ ही तेल नदी में वाटर फिल्टर के 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है। श्री सिंहदेव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में डायलिसिस मशीन के संचालन के लिए डॉ. जय पटेल की नियुक्ति कर दी गई है। समय-समय पर एम्स की टीम भी यहां दौरा करेगी। साथ ही बिजली की उपलब्धता के लिए जनरेटर मुहैया कराया जाएगा। श्री जीवन दास आडिल ने बताया कि उनका भाई हैदराबाद में किडनी का इलाज करवा रहा है जिसे यहाँ लाने की आवश्यकता है। इस पर राज्यपाल ने हैदराबाद से रायपुर लाने की व्यवस्था करने और रायपुर में निशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिये। ग्राम कोसमकानी के श्री तुलसी कश्यप का इलाज भी रायपुर में किया जायेगा तथा दवाई निःशुल्क दी जाएगी।
इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रा नवागढ़ के विधायक श्री डमरूधर पुजारी, राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Governor gave instructions to conduct awareness campaign in Supebeda

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश
रायपुर, 22 अक्टूबर 2019 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज ग्राम सुपेबेड़ा में जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से किडनी पीड़ित परिवारों की सूची बनाई जाए। उन्होंने यहां जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अभियान के माध्यम से वे खानपान एवं दवाइयों सम्बधी जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों से तेल नदी पर पुल, इंदागांव सबस्टेशन, वाटर फिल्टर प्लांट कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रा नवागढ़ के विधायक श्री डमरूधर पुजारी, राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Governor Ms. Uike congratulated Mr. Amit Shah on his birthday

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री अमित शाह को दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई
रायपुर, 22 अक्टूबर, 2019

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में श्री शाह के सदैव स्वस्थ रहने और उनके दीर्घायु जीवन की भी कामना की है।

Minister Dr. Shiv Kumar Dahria at a regional conference organized by the Ministry of Labor and Employment, Government of India, in Bhubaneswar (Odisha)

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भुवनेश्वर (ओडिशा) में भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल हुए
    रायपुर, 22 अक्टूबर 2019

 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भुवनेश्वर (ओडिशा) में भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। डॉ. डहरिया ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए संचालित किए जा रहे कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में सम्मेलन में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रमिकों के सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। साथ ही सरकार ने श्रमिकों उनके परिवार और उनके बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य और विकास के लिए लगातार सही दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। इस क्षेत्रीय सम्मेलन में देश के पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री और प्रमुख सचिव भी शामिल हुए।

Director Public Teaching has done mid-day meal with school children: from the learners of e-literacy center also

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया संचालक लोक शिक्षण ने स्कूली बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन :  ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों से भी हुए रू-ब-रू
रायपुर, 22 अक्टूबर 2019

संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस. प्रकाश ने आज महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के हायर सेकण्डरी, हाई स्कूल, मिडिल और प्रायमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। श्री एस. प्रकाश ने कसडोल विकासखंड के ग्राम बल्दाकछार में स्कूली बच्चों के साथ बैठक कर मध्यान्ह भोजन किया, ई-साक्षरता केन्द्र बलौदाबाजार के शिक्षार्थियों से रू-ब-रू भी हुए। 
संचालक लोक शिक्षण सुबह महासमुंद जिले के बेलसोंडा हाईस्कूल पहुंचे और वहां अटल टिंकरिंग लैब का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं से बातचीत की। मिडिल स्कूल में बच्चों से प्रश्न पूछा प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ, सही उत्तर मिलने पर उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट का वितरण किया। एक प्रश्न के उत्तर में कुछ छात्राओं ने बताया कि गणित से ज्यादा अंग्रेजी कठिन विषय लगता है। श्री एस. प्रकाश ने इस संबंध में अंग्रेजी विषय के अध्यापन पर विशेष जोर देने कहा। संचालक लोक शिक्षण इसके पश्चात अचानक मीडिल स्कूल छपोराडीह पहुंचे। यहां 11 शिक्षकों में से 9 शिक्षक उपस्थित मिले, एक शिक्षक अवकाश पर और दूसरा शिक्षक मान्यता के काम से माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में काम से जाने की जानकारी दी गई। उन्होंने नाराजगी जताई कि जब सब कुछ ऑनलाईन हो रहा है तो तो जाने की क्या आवश्यकता है। स्कूल में ‘लर्निंग आऊट कम‘ अर्थात बच्चों की दक्षता संबंधी जानकारी दीवार पर नहीं लिखे जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस जानकारी को चस्पा करने और उसकी फोटो खींचकर भेजने के निर्देश संबंधित को दिए।



बोरिद प्रायमरी स्कूल में एक भी बच्चा ड्रॉप आऊट नहीं

संचालक श्री एस. प्रकाश दूरस्थ अंचल के हाथी प्रभावित क्षेत्र में 5 किलोमीटर कच्चे रास्ते से जाकर ग्राम बोरिद के प्रायमरी स्कूल पहुंचे। यहां एक शिक्षकीय स्कूल के बच्चों के परफारमेंस ने उन्हंे अभिभूत कर दिया। यहां उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप चॉकलेट का वितरण किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने न केवल कविता सुनाई बल्कि पुस्तकों के पाठों का पठन भी अच्छे से किया। स्कूल के शिक्षक श्री बाबूलाल ध्रुव विद्यालय से संबंधित सभी जानकारी टीम्स-टी-एप में समय-समय पर अपलोड भी करते हैं। श्री प्रकाश ने शिक्षक की मेहनत की तारीफ की इस गांव की आबादी लगभग 400 है और स्कूल की विशेषता यह है कि एक भी बच्चा ड्रॉप आऊट नहीं है।

श्री एस. प्रकाश ने इसके पश्चात बलौदाबाजार के ग्राम बिनौरी स्कूल पहुंचे उन्होंने यहां किचन गार्डन बनाने और स्कूल की साफ-सफाई कर गेट बनवाने और पोताई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कक्षावार दक्षता प्रपत्र, किचन गार्डन, विज्ञान प्रयोगशाला की सामग्री का उपयोग अनुपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति, नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने, कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, राज्य स्तरीय आंकलन, टीम्स-टी-एप पर जानकारी अपलोड करने पर जोर दिया।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री एस. प्रकाश मुख्यमंत्री शहरी साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बलौदाबाजार में संचालित ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों से रू-ब-रू हुए। इस साक्षरता केन्द्र में चौथे चरण के शिक्षार्थियों ने नवाचारी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कम्प्यूटर की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया। शिक्षार्थियों ने बताया कि डीजिटल साक्षरता की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने घर से ऑनलाईन सामान क्रय करने और रिजर्वेशन का कार्य कर रहे है। श्री प्रकाश ने शिक्षार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस केन्द्र को आकर्षक बनाने और पोताई कराने के निर्देश दिए।

संचालक श्री एस. प्रकाश के निरीक्षण के दौरान उनके साथ लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक श्री महेश नायक और राज्य साक्षरता मिशन के सहायक संचालक श्री प्रशांत पाण्डेय भी थे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के संबंधित क्षेत्र के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Minister Smt. Bhendia gave instructions: Family counseling center will start in Chhattisgarh State Commission for Women

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने दिए निर्देश : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग कार्यालय में शुरू होगा परिवार परामर्श केन्द्र
    रायपुर, 22 अक्टूबर 2019

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग कार्यालय में परिवार परामर्श केन्द्र शुरू किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सम्मिलन की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए। श्रीमती भेंड़िया ने आयोग के नियमित कामकाज की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराधों की निरंतर समीक्षा पर बल देते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं अपराधों की जानकारी संकलित करने के लिए भी कहा। बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण और श्रीमती पदमा चन्द्राकर उपस्थित थीं।
    मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने सम्मिलन में आयोग की गतिविधियों, बजट, कार्यक्रम, सेटअप, संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि आयोग में महिलाओं के प्रताड़ना से संबंधित प्रतिमाह लगभग 50 प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। सितम्बर माह में 34 नये प्रकरण दर्ज हुए हैं। सबसे अधिक प्रकरण रायपुर जिले से संबंधित हैं। आयोग में कुल 632 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें रायपुर जिले के 192 प्रकरण शामिल हैं। सम्मिलन में आयोग में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। आयोग में सितम्बर माह में सर्वाधिक 83 प्रकरणों का निराकरण किया गया। अक्टूबर 2018 के बाद अब तक कुल 567 नये प्रकरण दर्ज किए गए। इस अवधि में कुल 553 प्रकरणों का निराकरण किया गया। आयोग द्वारा जुलाई 2019 से अब तक कुल 12 सुनवाई की गई, जिनमें 299 प्रकरण रखे गये थे। इनमें से 69 प्रकरणों का निराकरण आयोग द्वारा किया गया है।

Agriculture Minister Ravindra Choubey conducted surprise inspection of agricultural produce markets: necessary guidelines given

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कृषि उपज मण्डियों का किया औचक निरीक्षण : दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रायपुर, 22 अक्टूबर 2019
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज रायपुर स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण पंडरी का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने किसान उपभोक्ता बाजार का निरीक्षण किया तथा कहा कि शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जाएगा जिस से किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने लोकार्पण की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

उल्लेखनीय है कि किसान बाजार एक व्यावसायिक अवधारणा है जिसका उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद की ब्रिक्री के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिससे वे अपने कृषि उत्पाद की ब्रिक्री सीधे उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर कर सके। किसानों को उनके उत्पादन का अच्छा मूल्य मिले और उपभोक्ताओं को उचित दाम पर फल एवं सब्जियां प्राप्त हो, इसके लिए किसान उपभोक्ता बाजार एक अभिनव पहल है।

उन्होंने मंडी प्रांगण पंडरी की रिक्त जमीन का अवलोकन किया तथा उसके समुचित उपयोग हेतु शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को दिए। कृषि मंत्री श्री चौबे ने थोक फल-सब्जी मंडी तुलसी बाराडेरा का अवलोकन किया। उन्होंने थोक फल सब्जी मंडी के उपयोग के संबंध में सभी संबंधित पक्षों से सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर अनाज मंडी को यहां शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही।

इस अवसर पर मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अभिनव अग्रवाल, अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री महेंद्र सवन्नी, अपर संचालक श्री के आर बंजारे, अधीक्षण अभियंता श्री कोमरे सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Raipur: Lavanya gets rid of malnutrition: Mukhyamantri Suchitran Yojana and Pilot Project "Super-40" started getting success

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : लवन्या को मिली कुपोषण से मुक्ति : मुख्यमंत्री सुपोषण योजना और पायलेट प्रोजेक्ट “सुपर-40“ को मिलने लगी सफलता
कुपोषित बच्चे अब स्वस्थ और सुपोषित बनने लगे
    रायपुर, 22 अक्टूबर 2019

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप 2 अक्टूबर से रायपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना प्रारंभ की गई हैै। इस अभियान को गति देने और एक आधार कायम करने की दृष्टि से रायपुर जिले में करीब 2 माह पूर्व पायलेट प्रोजेक्ट “सुपर-40“ के नाम से विशेष पहल भी प्रारंभ की गई थी। इस अभियान और पहल के परिणाम अब स्वस्थ और सुपोषित बच्चों के रूप में दिखने लगे है।

    पायलेट प्रोजेक्ट “सुपर-40“ केे लिए मांढर की अति गंभीर कुपोषित नन्हीं बालिका लवन्या साहू का चयन किया गया और छः माह के भीतर उसे सामान्य श्रेणी की बालिका बनाने के प्रयास शुरू किये गए। उस समय 8 अगस्त 2019 को लवन्या का वजन 6.9 किग्रा. था। मांढर के स्वास्थ्य केन्द्र में पर्यवेक्षक रेखा राजपूत द्वारा बाल संदर्भ मेलेें में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां उपलब्ध कराई गई। सुपर-40 में निर्धारित मेन्यू के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती गोस्वामी द्वारा नियमित रूप से अण्डा, दूध, केला, टानिक का सेवन कराया गया। उसे निर्धारित मात्रा के अनुसार रेडी टू ईट फूड सेवन कराने को भी कहा गया। लवन्या के माता-पिता और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता के संबंध में सलाह देकर व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया गया। एक दिन में 4 से 5 बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लवन्या को भोजन कराने और स्तनपान जारी रखने की सलाह दी गई। हर सप्ताह उसका वजन कर मॉनीटिरिंग शुरू की गई।

    लवन्या के नियमित देखभाल से मात्र एक माह में उसके वजन में करीब आधा किलो की वृध्दि हुई और वह मध्यम श्रेेणी के कुपोषण में आ गई। लवन्या को दस्त की शिकायत होने पर बाल गोपाल हॉस्पिटल रायपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ के पास स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई और उसका पूर्व की तरह सुपोषित आहार जारी रखा गया। 21 अक्टूबर 2019 की स्थिति में अब लवन्या का वजन 900 ग्राम बढ़कर 7.8 किग्रा. हो गया और अब वह सामान्य श्रेणी के बच्चों की श्रेणी में आ गई है।
        उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में कलेक्टर डॉ. भारतीदासन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और रायपुर जिले के सेवाभावी नागरिकों  के सहयोग से पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले में चिन्हांकित 850 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की कार्ययोजना बनाई गयी है।

    ’मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ के तहत रायपुर जिले के पंचायतों और महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कुपोषित बच्चों और एनीमिक महिलाओं को गर्म और पौष्टिक भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अभियान के तहत आगामी तीन वर्ष में प्रदेश को कुपोषण और एनिमिया के कलंक से मुक्ति की रणनीति तैयार की गई है। इस रणनीति में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चें, 15 से 49 वर्ष की कुपोषण और एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को पंचायतों और महिला समूहों के माध्यम से पौष्टिक गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Raipur: Solution to people in ward office at few steps away: Chief Minister Ward Office Scheme

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : वार्ड कार्यालय में लोगों को कुछ कदमों की दूरी पर मिल रहा समाधान : मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना से नागरिक जीवन हो रहा सहज,समय और साधन भी बच रहा
    रायपुर, 22 अक्टूबर 2019
छोटी-छोटी समस्याओं के लिए अब वार्ड वासियों को निगम का रूख नहीं करना पड़ रहा। अब लोग अपने घर के कुछ दूरी पर ही मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय से अपना काम आसानी से करा रहे हैं। दुर्ग जिले के वार्ड क्रमांक 17 के वृंदानगर कैंप के नागरिक दशहरा मैदान में स्ट्रीट लाइट लगवाना चाहते थे। उन्होंने निर्णय लिया कि निगम कमिश्नर के पास इसके लिए आवेदन देंगे। फिर यह सोचा कि मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में ही आवेदन दे देते हैं। उन्होंने यहां आवेदन दिया। वार्ड कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने इसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी और कार्य पूर्ण  हो गया। वार्ड क्रमांक 17 के अर्जुन नगर निवासी श्री ओम प्रकाश शर्मा ने पाइपलाइन संधारण से संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में दिया। आवेदन प्राप्त होते ही संधारण की कार्रवाई आरंभ हो गई और यथाशीघ्र पाइपलाइन की मरम्मत करा दी गई।
वार्ड क्रमांक 17 निवासी श्री एस.भास्कर राव ने पक्का नाली निर्माण के संबंध में आवेदन मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में दिया। उनके आवेदन के आधार पर अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और 6 लाख 20 हजार रुपए का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए सक्षम अधिकारियों के पास भेजा। इस तरह लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए निगम कार्यालय में नहीं जाना पड़ता है। अब वार्ड कार्यालय में ही कार्य हो जा रहा है। आवेदन प्राप्त होते ही पर्ची दे दी जाती है और निराकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाती है। वृंदा नगर निवासी श्री महेश साहू ने बताया कि शहर की लाइफ बहुत तेज होती है। छोटी-छोटी समस्या के लिए हमें निगम का रूख बार-बार करना पड़े तो हमारा बहुत सा समय चला जाएगा और हमें काम के समय में भी जाना पड़ेगा। वार्ड कार्यालय के आरंभ हो जाने से बड़ी राहत है। समस्या का निराकरण न होने पर हम थोड़ी दूरी तय कर यहां फिर से पहुंच सकते हैं और प्रभारी अधिकारी के पास अपनी बात रख सकते हैं। इसी वार्ड के निवासी श्री आरपी सिंह ने बताया कि मैं आज अपने घर के सेप्टिक टैंक की सफाई  के लिए वैक्यूम एम्पटीयर की बुकिंग कराने आया हूँ। वार्ड कार्यालय की सुविधा के होने से काफी अच्छा हो गया है नहीं तो मुझे भिलाई निगम जाना पड़ता। श्री सिंह ने बताया कि संपत्ति कर, समेकित कर एवं अन्य यूजर चार्जेस का भुगतान करने के लिए भी अब हमें अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। शहरी लोगों के लिए समय बेहद महत्वपूर्ण है और इस तरह घर के बिल्कुल नजदीक नागरिक सुविधाएं मिल जाने से नागरिक जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
ये सुविधाएं हैं उपलब्ध-  वार्ड कार्यालय में लोक निर्माण, जल कार्य तथा यांत्रिकी के अंतर्गत सड़क, नाली संधारण, नवीन नल कनेक्शन, पाइपलाइन का लीकेज संधारण, गंदे पानी प्रदाय से संबंधित समस्या का निराकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, निजी कार्य हेतु पानी टैंकर की बुकिंग, राजस्व बाजार शाखा से संबंधित संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर यूजर चार्जेस, विविध कर , सामुदायिक भवन आरक्षण, व्यापार अनुज्ञप्ति, लाइसेंस एवं नवीनीकरण, स्वास्थ्य-स्वच्छता से संबंधित नालियों की सफाई, कचरे का ढेर हटाना, मृत पशुओं का निष्पादन आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।

Final percentage of voting reported 78.12: No repatriation to Chitrakote Assembly

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मतदान का अंतिम प्रतिशत 78.12 प्रतिवेदित : चित्रकोट विधानसभा में पुनर्मतदान नहीं
रायपुर, 22 अक्टूबर 2019
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के अंतर्गत 21 अक्टूबर को मतदान के पश्चात मतदान का अंतिम प्रतिशत 78.12 प्रतिवेदित हो गया है। इस उप निर्वाचन के अंतर्गत हुए मतदान के पश्चात कहीं पर भी पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हुई है।
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के अंतर्गत मतदान का कार्य सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक और निष्पक्षतापूर्वक ढंग से संपादित करा लिया गया है। इस दौरान कहीं पर कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति भी निर्मित नहीं हुई। सफलतापूर्वक ढंग से संपादित हुए मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों को जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। मतगणना का कार्य आगामी 24 अक्टूबर को होगा। मतगणना करने के लिए आवश्यक तैयारियां और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

Dhamtari: Only an educated society is capable of creating a better future for the country: Minister in-charge Kavasi Lakhma

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : शिक्षित समाज ही देश का बेहतर भविष्य गढ़ने में सक्षम: प्रभारी मंत्री ;  कुरूद के शासकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंत्री के समक्ष ली शपथ
 धमतरी 22 अक्टूबर 2019

 ‘आज का दौर सूचना क्रांति का है और बिना शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में रोजगार संभव नहीं है। एक शिक्षित समाज ही देश का बेहतर भविष्य गढ़ने में सक्षम है तथा कुरूद के इस कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर रहे हैं।‘ उक्त बातें प्रदेश के वाणिज्यिक कर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री कवासी लखमा ने आज दोपहर कुरूद के शासकीय महाविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
    कुरूद के संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में आयोजित समारोह में कॉलेज छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वयं को शिक्षित कर तथा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने 15000 स्कूली शिक्षक और 1600 महाविद्यालयीन प्राध्यापकों की भर्ती की जा रही है। प्रदेश की सिर्फ 10 माह पुरानी सरकार योजनाओं के माध्यम से आमजनता की दशा और दिशा बदलने भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में बाउण्ड्री वॉल की मांग पर संबंधित विभाग के मंत्री को अवगत कराने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में बताया कि कुरूद का यह स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रदेश के टॉप-10 कॉलेजों में से एक है। यहां से शिक्षित होकर निकले विद्यार्थी विभिन्न सार्वजनिक एवं गैर सार्वजनिक क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। महाविद्यालय के शिक्षक भी पूरी शिद्दत से विद्यार्थियों को शोध सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तैयार कर रहे हैं, जो सराहनीय है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री मोहन लालवानी सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों ने भी अपने उद्गार प्रकट किए।
    इसके पहले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. चंद्राकर के द्वारा प्रभारी मंत्री श्री लखमा की मौजूदगी में छात्रसंघ के पदाधिकारियों को पद एवं दायित्वों की शपथ दिलाई गई। समारोह में छात्रसंघ के अध्यक्ष पद की शपथ श्री चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष की कु. आकांक्षा चंद्राकर, सचिव की श्री अभिलेख चंद्राकर तथा सहसचिव के पद की शपथ श्री गोविंद कुमार ने ली। इनके अतिरिक्त 55 मनोनीत छात्र एवं छात्राओं को सामूहिक रूप पद एवं उत्तरदायित्वों की शपथ संस्था प्रमुख के द्वारा दिलाई गई। प्राचार्य ने बताया कि छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन पिछले शिक्षा सत्र की आयोजित परीक्षाओं में प्रावीण्य-सूची के आधार पर की गई है। इस अवसर पर कुरूद के पूर्व एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. चंद्रहास साहू, श्री लेखराम साहू सहित जनभागीदारी समिति के पदाधिकारीगण, महाविद्यालय के शिक्षक सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Balrampur: Rajiv Gandhi Aashraya Yojana: Date set for 19 November for the implementation of the scheme.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : राजीव गांधी आश्रय योजना :  योजना के क्रियान्वयन हेतु 19 नवम्बर तक तिथि निर्धारित
बलरामपुर 22 अक्टूबर 2019  राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों के लिए स्थायी व्यवस्था हेतु पूर्व में लागू की गई राजीव गांधी आश्रय योजना की अवधि बढ़ाकर 19 नवम्बर 2018 निर्धारित किया गया है और इसके लिए निर्देश जारी किये गए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अनुविभागीय अधिकारियों, सहित नगरीय निकायों के सीएमओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को जारी निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जारी निर्देशों के अनुसार जिले के नगरपालिका निगम, नगर पालिका परिसर एवं नगर पंचायतों में 19 नवम्बर 2018 को निवासरत् झुग्गी वासियों को जिनके पास स्थाई पट्टा नहीं है उन्हें स्थाई पट्टा प्रदाय किया जाएगा। सामान्यतः इस योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति को 450 वर्गफीट तक की भूमि के पट्टे की पात्रता होगी।
इसके अलावा 450 वर्गफुट से अधिक भूमि होने की स्थिति में नगर पंचायत क्षेत्र में 1000 वर्गफुट एवं नगरपालिका क्षेत्रों में 800 वर्गफीट का पट्टा प्रदाय किया जाएगा। इसके तहत् झुग्गी बस्तियों को इकाई मानकर व्यवस्थापन किया जाएगा, पट्टा सीधे शासकीय अमले के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। झुग्गी वासी किरायेदार के रूप में निवास कर रहा है, तब भी पट्टे की पात्रता उसे ही होगी। पट्टे में बालिग महिला सदस्यों का नाम सम्मिलित होगा। इस संबंध में जारी निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर ने बताया कि झुग्गीवासियों को यथा-संभव उसी स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा। लेकिन जनहित में झुग्गीयों को अन्यत्र स्थानांतरण किया जाना जरूरी होने की दशा में यह निर्णय संबंधित उच्चस्तरीय समिति द्वारा लिया जाएगा। इसके अलावा अगर भूमिहीन नगरीय क्षेत्रों में सड़क, तालाब, नहर तथा सार्वजनिक उपयोंग की भूमि पर काबिज है तब उसे उस भूमि की पट्टे की पात्रता नहीं होगी, ऐसे व्यक्तियों को समिति अन्यत्र व्यवस्थापन का निर्णय लेगी।
इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्राधिकृत अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत पट्टा प्रदाय किए जाने के लिए जिले के राजस्व अनुविभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उनके कार्यक्षेत्र के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। ये प्राधिकृत अधिकारी प्रारूप-क में एक रजिस्टर तथा अधिभोग के आधीन भू-खण्ड को दर्शाने वाली स्थल कार्ययोजना तैयार की जाएगी। ये प्राधिकृत अधिकारी अपने क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्तियों की सूची तैयार करेंगे और यह भी जानकारी देंगे की इसमें से कौन सी बस्तियों का क्षेत्र व्यावसायिक महत्व का है अथवा जनहित के प्रयोजन के लिए आवश्कता होने की स्थिति में वर्तमान झुग्गी बस्ती को अन्यत्र व्यवस्थापित करना जरूरी होगा। कलेक्टर ने झुग्गी बस्तियों की व्यापक सर्वेक्षण में पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षक दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। इन दलों में दल प्रमुख राजस्व अधिकारी होंगे। सर्वेक्षण दल में राजस्व अधिकारी के अलावा संबंधित नगरीय निकाय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों को शामिल करने कहा है। सर्वेक्षण की कार्रवाई 30 अक्टूबर 2019 तक पूरा करने के लिए कहा गया है। इस योजना के संबंध में कलेक्टर श्री झा ने बताया है कि सर्वेक्षण के पश्चात सर्वेक्षण दल से प्राप्त रिपोर्ट को सूचीबद्ध कर स्थाई अथवा अस्थाई पट्टा जारी करने के पूर्व प्राधिकृत अधिकारी पात्र व्यक्तियों के नाम, भूमि का विवरण, पट्टा हेतु रकबा विवरण, वार्ड एवं बस्ती का नाम सूचीबद्ध कर सात दिवस के अवधि में दावा-आपत्ति की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। पात्र झुग्गी वासियों को स्थाई एवं अस्थाई पट्टा 25 नवम्बर 2019 तक वितरण करने के निर्देश दिए है।

Bilaspur: Collector iDr. Sanjay Alang nspected hostels in Bilha

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बिलासपुर : कलेक्टर ने किया बिल्हा में छात्रावासों का निरीक्षण :  खेलकूद व मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश
बिलासपुर 22 अक्टूबर 2019

 कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने आज बिल्हा में आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावासों में पौष्टिक भोजन के साथ-साथ खेलकूद व मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बिल्हा में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास और पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्राओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। छात्राओं को सेनेटरी पैड नियमित रूप से उपलब्ध नहीं कराने पर उन्होंने अधीक्षिका को फटकार लगाई। कलेक्टर ने प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में रसोई घर का निरीक्षण किया और मेनू चार्ट का अवलोकन कर मेनू में पौष्टिक भोजन शामिल करने के निर्देश दिये। रसोई में जाकर छात्राओं के लिये तैयार हो रहे भोजन का अवलोकन किया। भंडार गृह में जाकर उपलब्ध खाद्य सामग्री को देखा। छात्रावास अधीक्षिका को निर्देश दिया कि चांवल, दाल के साथ सब्जी अनिवार्य रूप से दिया जाये। कलेक्टर ने छात्रावास की बालिकाओं से जानकारी ली कि खाली समय में उनका मनोरंजन का साधन क्या है। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिया कि बच्चों के लिये छात्रावास में स्वस्थ मनोरंजन हेतु खेलकूद सामग्री भी उपलब्ध करायें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जब भी वे दौरे पर जाये ंतो छात्रावासों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। 

Raipur: Commissioner Raipur surprise inspection in various offices of Devbhog

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : कमिश्नर रायपुर ने आकस्मिक रूप से देवभोग के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया :  लोक सेवा गांरटी अधिनियम के निष्पादन कार्य पर संतोष, लेकिन व्यवस्थित रिकॉर्ड नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त
     रायपुर, 22 अक्टूबर 2019

 कमिश्नर रायपुर संभाग श्री जी. आर. चुरेन्द्र ने आज आकस्मिक रूप से गरियाबंद जिले के देवभोग के अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय और जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होेंने इन कार्यालयों में लोक सेवा गांरटी अधिनियम के निष्पादन कार्य पर संतोष व्यक्त किया लेकिन इनके व्यवस्थित पंजीयन एवं रिकॉर्ड नहीं रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित रखनेे के निर्देश दिए।
    कमिश्नर ने इन कार्यालयों के कैम्पस में साफ- सफाई की व्यवस्था तथा लाईट की व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इन कार्यालयों के उद्यान को और अधिक बेहतर बनाने तथा हरा-भरा स्वच्छ पर्यावरण बनाने को कहा। उन्होंने इन कार्यालयों में आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन और नागरिकों की शिकायतों पर की गई कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने को कहा। 

Uttar Bastar Kanker: Funds of basic released to gram panchayats

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : ग्राम पंचायतों को मूलभूत की राशि जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 22 अक्टूबर 2019

 ग्राम पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत राज्य शासन द्वारा कांकेर जिले को प्रथम किस्त की राशि 01 करोड़ बाईस लाख छत्तीस हजार रूपये  प्राप्त हुए है, जिसे जिले के सभी 427 ग्राम पंचायतों को उनकी जनसंख्या के आधार पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालना अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा जारी किया गया है।       
 जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अंतागढ़ के 50 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 94 हजार 376 रूपये, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के 51 ग्राम पंचायतों के लिए राशि 15 लाख 32 हजार 277 रूपये, विकासखण्ड चारामा के 60 ग्राम पंचायतों के लिए राशि 16 लाख 44 हजार 383 रूपये, विकासखण्ड दूर्गूकोंदल के 44 ग्राम पंचायतों के लिए राशि 12 लाख 31 हजार 050 रूपये, विकासखण्ड कांकेर के 61 ग्राम पंचायतों के लिए राशि 16 लाख 16 हजार 083 रूपये, विकासखण्ड कोयलीबेड़ के 95 ग्राम पंचायतों के लिए राशि 31 लाख 270 रूपये और विकासखण्ड नरहरपुर के 66 ग्राम पंचायतों के लिए राशि 18 लाख 17 हजार 561 रूपये मूलभूत कार्यों के लिए जारी किया गया है।  

Janjgir-Champa: Kedal baby reception centers to be set up in health centers, nursing homes

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : स्वास्थ्य केन्द्रों, नर्सिंग होम में केडल बेबी रिसेप्शन सेंटर स्थापित किये जाएंगे :  जिला बाल संरक्षण समिति एवं गुमशुदा बच्चांे की मानिटरिंग समिति की बैठक
जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर 2019

 कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने जिले के सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और नर्सिंग होम में केडल बेबी रिसेप्शन संेटर की स्थापना के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंजारे को दिये।
      आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स, गुमशुदा बच्चांे की मानिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं, संरक्षण प्राप्त बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, प्रति माह विशेष स्वास्थ्य परीक्षण प्रत्येक तीन माह के अंतराल में करने के निर्देश दिये। संस्थाआंे में संरक्षण प्राप्त बालकों को शासकीय कार्यालयों में भ्रमण कराये जाने का निर्णय लिया गया। अनाथ, परित्यक्त या ऐसे बच्चें जिसे समाज के भय से रेलवे ट्रेक या अस्पताल के नजदीक छोड़ने की घटना को देखते हुए एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत शिशु स्वागत केन्द्र के तहत जिला अस्पताल में परित्यक्त बच्चों के लिए झूला लगाया गया है, कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को झूले की निगरानी हेतु रोस्टर अनुसार कर्मचारी का नामांकन तथा जिले में संचालित किशोर न्याय अधिनियम से पंजीकृत  संस्था हेल्प एण्ड हेल्पस्् समिति जांजगीर में संरक्षण प्राप्त बच्चों की नियमित चिकित्सकीय जांच हेतु चिकित्सा अधिकारी को नामांकित कर अविलंब  महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय टास्क फोर्स, गुमशुदा बच्चांे की मानिटरिंग समिति की बैठक में समस्त विभागों से समन्वय कर निरंतर नियमानुसार कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में समिति के सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण तथा पुलिस विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, जिले में संचालित बाल देखरेख संस्था के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Janjgir-Champa: Tehsil level Jan Chaupal on 25th October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : तहसील स्तरीय जनचौपाल 25 को
जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन मंे शुक्रवार 25 अक्टूबर को जिले के सभी तहसील कार्यालयांे मंे जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। जनचौपाल में तहसीलदार अपने अधिनस्थ राजस्व निरीक्षक व पटवारी के साथ उपस्थित रहकर लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करेंगे। 

Dantewada: Proposal invited for operation of Houranar and Nahari ration shop till 28 October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दंतेवाड़ा : हाउरनार एवं नहाड़ी राशन दुकान संचालन हेतु 28 अक्टूबर तक प्रस्ताव आमंत्रित
दंतेवाड़ा 22 अक्टूबर 2019

जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत उचित मूल्य दुकान हाउरनार तथा कुआकोंडा ब्लॉक के उचित मूल्य दुकान नहाड़ी के संचालन के लिये इच्छुक आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों, ग्राम पंचायतों, वन सुरक्षा समितियों,उपभोक्ता सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों तथा महिला स्व-सहायता समूहों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 28 अक्टूबर 2019 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा में आमंत्रित किया गया है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उक्त राशन दुकानों के संचालन सम्बन्धी जानकारी देने के लिये सम्बंधित ग्राम पंचायतों के गांवों में कोटवारों के जरिये लगातार तीन दिवस तक मुनादी करवाये जाने के निर्देश जनपद पंचायत गीदम एवं कुआकोंडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये हैं।

Dantewada: Magistrate inquiry order of encounter incident in Telam-Dabba hill: Evidence invited till 8 November

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दंतेवाड़ा : तेलम-डब्बा पहाड़ी में मुठभेड़ घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश :  8 नवम्बर तक साक्ष्य आमंत्रित
दंतेवाड़ा 22 अक्टूबर 2019

 जिले के कटेकल्याण थाना अंतर्गत ग्राम तेलम एवं डब्बा के मध्य पहाड़ी में 10 जुलाई 2019 को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उक्त मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल के सर्चिंग करने पर एक मृत माओवादी मड़काम हुर्रा पिता सन्नू मड़काम निवासी समलवार का शव बरामद किया गया। वहीं घटना स्थल से एक नग 9 एमएम पिस्टल सहित 8 नग जिंदा राउंड भरा हुआ और अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस घटना की प्राथमिकी कटेकल्याण थाने में दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिये गए हैं। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम दन्तेवाड़ा द्वारा उक्त घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से 8 नवम्बर 2019 तक एसडीएम न्यायालय दन्तेवाड़ा में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय या लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावे-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Raigarh: District Judge Raigarh resolves 18 cases of National Highway 200

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायगढ़ : जिला न्यायाधीश रायगढ़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 200 के 18 प्रकरणों का निराकरण :  मध्यस्थ द्वारा दिए गए अवार्ड को अपास्त किया गया
रायगढ़, 22 अक्टूबर 2019

 भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजनान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-200 (नया रा.रा.क्र.-49)पर (बिलासपुर-उर्दावल सेक्शन) 238.500 किलो मीटर से 310.900 किलो मीटर तक की भूमि का चौड़ीकरण/चार लेन बनाने हेतु भिन्न-भिन्न ग्रामों से भूमि अर्जन की गई तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनिमय 1956 के अंतर्गत अधिसूचना प्रकाशित की गई। आपत्तियों का निराकरण किया गया तथा अर्जन की जाने वाली भूमि की प्रकृति अर्थात सिंचित, असिंचित, व्यपवर्तित दो-फसली, राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई भूमि के आधार पर उसका मूल्य अवधारित किया गया साथ ही साथ प्रभावित होने वाली अन्य परिसम्पत्तियों जैसे भूमि पर निर्मित मकान, ट्यूबवेल, वृक्ष इत्यादि का मूल्यांकन कर उसका अंतिम मूल्य निर्धारित किया गया जिससे क्षुब्ध होकर भिन्न-भिन्न भूमिस्वामियों के द्वारा मध्यस्थ के समक्ष आवेदन पेश किया गया। मध्यस्थ के द्वारा अवार्ड पारित किया गया और इस अवार्ड के विरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा जिला न्यायाधीश रायगढ़ के समक्ष अवार्ड को अपास्त किए जाने हेतु माध्यस्थम् एवं सुलह अधिनियम 1996 की धारा-34 के अंतर्गत आवेदन पेश किया गया जिसमें 18 अक्टूबर 2019 को 18 प्रकरणों का निराकरण हुआ और मध्यस्थ द्वारा दिए गए अवार्ड को अपास्त किया गया।
    जिला न्यायाधीश रायगढ़ के द्वारा मध्यस्थ के अवार्ड को अपास्त करते समय यह पाया गया कि मध्यस्थ के द्वारा मध्यस्थता प्रक्रिया का समुचित पालन नहीं किया गया। केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड के द्वारा जो मार्गदर्शक सिद्धांत वर्ष 2015-16 के प्रावधान में उसका समुचित रूप से पालन नहीं किया गया तथा यह पाया गया कि कई भूमिस्वामियों ने भी अधिसूचना के पश्चात अपने भूमि का बाजार मूल्य प्रभावित करने का कार्य किए। मध्यस्थ के द्वारा अर्जन में प्रभावित भूमि 0.050 हेक्टेयर तक की होने पर बाजार मूल्य प्रति वर्ग मीटर की दर से व उससे अधिक होने वाली भूमि का बाजार मूल्य प्रति हेक्टेयर की दर से गणना करने का जो अवार्ड पारित किया गया था उसमें मध्यस्थ के द्वारा मार्गदर्शक सिद्धांत का समुचित रूप से पालन नहीं किया गया था उसे अपास्त किया गया और न्यायालय के द्वारा यह अवधारित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग जनकल्याण के लिए भूमि का अर्जन कर मार्ग का निर्माण कर रही है जो किसी भी दृष्टि से 0.050 हेक्टेयर की भूमि नहीं हो सकती। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए भू-अर्जन अधिकारी के द्वारा भूमि का अर्जन कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उपलब्ध कराना होता है। क्षतिपूर्ति रकम जमा करने पर अर्जन की जाने वाली भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए उपलब्ध हो जाती है इसलिए ऐसे मामलों में वर्ग मीटर के आधार पर भूमि का बाजार मूल्य गणना करना त्रुटिपूर्ण था अपितु समस्त भूमि का मूल्यांकन हेक्टेयर दर से उस भूमि के प्रकृति के अनुसार करने पर ही भूमि के मूल्य में एकरूपता बनी रहेगी और तभी प्रत्येक भूमिस्वामी को अर्जन की जाने वाली भूमि के अनुपात में क्षतिपूर्ति की राशि वितरित हो सकेगी और यह साम्य न्याय और शुद्ध अंतरूकरण के अंतर्गत मान्य किए जाने योग्य होगा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्मित हो जाने से उनकी शेष भूमि या लगी हुई भूमि का बाजार मूल्य भी स्वतरू बढ़ जायेगा। इस प्रकार अनुविभागीय अधिकारी सह-भूअर्जन अधिकारी के द्वारा निर्धारित किए गए मुआवजा को मध्यस्थ के द्वारा बढ़ाकर दी गई मुआवजा अवार्ड राशि को उपरोक्त समस्त 18 प्रकरणों में जिला न्यायाधीश के द्वारा अपास्त कर दिया गया। 

Narayanpur: Implement better services operated through Anganwadi

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया नारायणपुर : आंगनबाड़ी के माध्यम से संचालित विभिन्न सेवाओं का और बेहतर क्रियान्वयन करें:- कलेक्टर श्री एल्मा :  बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मरम्मत कार्य तुरंत किया जाए
     निर्मित गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जाएगा
    नारायणपुर 22 अक्टूबर  2019

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा जिले में विभिन्न विभागांे  द्वारा किए जा रहे जनहित के निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम कुंदला गुरिया और आकाबेड़ा में उप स्वस्थ्य केन्द्र के निर्माण की प्रगति के बारे में पूछा। कलेक्टर केन्द्रीय सहायता योजना के तहत स्वीकृत कार्यो से भी अवगत हुए। वही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क-पुलियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मानसून के दौरान भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत कार्य तुरंत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन विहीन स्कूलों की जानकारी ली साथ ही ग्राम धौड़ाई में नवनिर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल को अपने अधिपत्य में लेने की बात कही। जिले में अभी हाल ही में हुई असामयिक हुई बारिश से क्षति तथा फसल का आंकलन कर प्रस्तुत करने को कहा था तथा पीड़ित व्यक्ति को हर संभव आवश्यक मदद देने के निर्देश दिए।
    बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत जिले मे निर्मित गौठानों में दीपावली त्यौहार के बाद गौवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए है। जो लोग गौठान में विविध कार्य करते हैं और जो भविष्य में गौठान सेवा समिति के साथ गोठान कार्यो का संपादन करेंगे, इन सभी की सहभागिता भी गौठान दिवस के कार्यक्रम में सुनिश्चित करने कहा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल ने बताया कि गौठान दिवस के कार्यक्रम हेतु समय और रूपरेखा आदि स्थानीय स्तर पर तय किया जाएगा । संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।
    कलेक्टर श्री एल्मा ने राज्य शासन की आंगनबाड़ी के माध्यम से संचालित विभिन्न सेवाओं के और बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंनें  राज्य सरकार की मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट/बाजार के साथ ही सार्वभौमिक पीडीएस योजना की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुपोषण के प्रति समाज को और विशेष रूप से माताओं को सचेत करना और जागरूक बनाना सुपोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसमें बच्चों को अन्न प्रहसन्न के जरिए उनकी माताओं को पौष्टिक आहार का महत्व बताया जाए। गोददभराई की रस्म का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान माताओं के खान-पान और उनकी अच्छी देखभाल के महत्व से परिवारों को जागरूक करना है। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को पोषणयुक्त भोजन दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा आगामी तीन साल में छत्तीसगढ़ को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

Mahasamund: Institutions doing good work in the direction of water conservation will be rewarded

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुंद : जल संरक्षण की दिशा में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को किया जाएगा पुरस्कृत :  समय-सीमा की बैठक संपन्न     
महासमुंद, 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागों से संबंधित लंबित समय-सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में आम-जनता से मिलने के समय से संबंधित बोर्ड लगाए, ताकि जनसामान्य को अपनी समस्याओं के निदान के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि अभी हाल में हुई असमय बारिश से फसलों की हुई क्षति का आकलन कर सभी एसडीएम अपने-अपने अनुविभाग का प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि राजस्व प्रपत्र-6-4 में पात्र किसानों को क्षतिपूर्ति दी जा सके।
कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019-20 के संबंध में अब तक की गई सम्पूर्ण तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि सभी नगरीय निकायों में मतदान केन्दों की स्थिति सामग्री वितरण, सामग्री वापसी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है और तैयारियां कर ली गई है। बैठक में उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्डों में फूडपार्क की स्थापना की जानी है, इसके लिए 15 से 25 एकड़ ऐसी भूमि जो कृषि के लिए उपयोगी नही है, का चिन्हांकन कर सभी अनुविभागीय अधिकारी पांच दिनों के अन्दर प्रस्तुत करें। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया गया कि जल संरक्षण की दिशा में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं जिनमे स्कूल, ग्राम पंचायत आदि शामिल हैं, को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।   
कलेक्टर श्री जैन ने समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं कलेक्टर जन चौपाल के तहत प्राप्त आवेदनों की समय-सीमा में तत्काल निराकरण के आदेश दिये। उन्होंने लोक सेवा गारंटी, लोक आयोग के लंबित प्रकरण, पीएनजी के प्रकरणों, पीएम पोर्टल सहित अन्य लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए उनके तत्काल निराकरण के कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने विद्युत, क्रेडा, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत, खाद्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय सहित अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Mahasamund: Citizen informed about problems in Collector Janchaupal: 102 applications of various cases found in Janchaupal

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुन्द : कलेक्टर जनचौपाल में नागरिकों ने दी समस्याओं की जानकारी  :  जनचौपाल में मिले विभिन्न प्रकरणों के 102 आवेदन
 महासमुन्द 22 अक्टूबर 2019

जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों ने कलेक्टर जनचौपाल में अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय से मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 102 समस्याएं, मांग एवं शिकायत से सबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल में बसना विकासखण्ड के ग्राम रूपापाली के सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक हित के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक हित के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम (राजस्व) को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम अछोली के श्री लोकुराम ने मछली बीज एवं जाल उपलब्ध कराने के लिए आवेदन सौंपा। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम डोंगरगांव निवासी श्री दीनबंधु वर्ष 2018 का फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर उसे दिलाने की मांग की। ग्राम खड़सा के श्री मनबोधी राम, ग्राम बेल्डीह के श्री बेदलाल एवं ग्राम ढाबाखार के श्री सुखीराम सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।
इसी प्रकार जनचौपाल में ग्राम सुखीपाली के श्री शंकर्षण भोई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, चिखली की श्रीमती प्रेमशीला पटेल ने वृद्धा पेंशन राशि दिलाने, ग्राम खम्हारमुड़ा के श्रीमती दुलसिया साहू ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम सुखीपाली के श्री बुधराम ने ऋण पुस्तिका के आधार पर कम्प्यूटराईज्ड नकल में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम बम्हनीडीह के श्री गैंदप्रसाद तिवारी ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन सौंपा। इसके अलावा महासमुन्द के उषा किरण निःशक्तजन संघ द्वारा  निःशक्त जनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान करने, ग्राम मल्दामाल के श्रीमती मंजुला, ग्राम बेल्डीह के श्रीमती रामबाई ने राशन कार्ड दिलाने संबंधित आवेदन सौंपा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल उपस्थित रहें।

Korea: Collector gave administrative approval of Rs 30.50 lakh

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरिया : कलेक्टर ने दी 30.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
    कोरिया 22 अक्टूबर 2019

सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 30 लाख 50 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के वार्ड क्रमांक 11 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6 लाख तथा विकासखंड भरतपुर के विभिन्न स्थानों पर शेड एवं यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए 24 लाख 50 हजार रूपये की राशि शामिल है। उन्होंने उक्त निर्माण कार्य के लिए नियुक्त संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

Korea Collector Instructions: Ensure formation of Gothan Seva Samiti before Gauthan Day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरिया : कलेक्टर ने दिये नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश  :  गौठान दिवस के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करें-कलेक्टर :  समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। जहां कलेक्टर ने कहा कि नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 का आयोजन जिले में विकासखंड स्तर पर 1 से 15 नवंबर तक तथा जिला स्तर पर 16 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित है। जिसमें विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार सहित अन्य एवं ओपन कटैगरी थीम पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस हेतु इच्छुक नृतक दल नियत तिथि तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में कराया जा सकता है। उन्होंने नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने त्यौहार के संबंध में बिजली, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही पटाखा विक्रय पर निगरानी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दीपावली पर्व पर पटाखे से जलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने दीपावली से पहले सभी विभाग मजदूरी व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने एवं कोरिया नीर ठीक करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाये जाने के लिए राज्य शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। इस हेतु उन्होंने गौठान दिवस के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करने तथा तत्काल बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने जिले में 31 अक्टूबर तक राशनकार्ड वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वीडियो कांफ्रंेस के संबंध में स्लम पट्टों का नवीनीकरण, नियमितीकरण एवं नवीन स्लम पट्टों का वितरण, 7500 वर्गफुट तक शासकीय भूमि का आबंटन एवं नियमितीकरण, आबादी एवं नजूल पट्टों की भूमि को फ्री-होल्ड करने, नये आबादी पट्टों का वितरण, डायवर्सन के प्रकरण, गिरदावरी, सुपोशण अभियान, हाट बाजार स्वास्थ्य योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सड़कों की मरम्मत, लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसी क्रम में उन्होंने हाई कोर्ट एवं जिला न्यायालय के प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने अभी अचानक हुए बारिश में फसल क्षति और छात्रावास आश्रमों के नियमित निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास आश्रमों के नियमित निरीक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राश्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ की गई महत्वकांक्षी योजनाएं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सार्वभौम पीडीएस, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं वार्ड कार्यालय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली और डायवर्सन प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए काम करने के इच्छुक दिव्यांगजन संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि योग्यतानुसार इच्छुक दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।
इसी तरह उन्होंने सभी विभागों से चर्चा करते हुए शिशु जन्म/जाति प्रमाण पत्र, विवादित-अविवादित बंटवारा, नामांकन, सीमांकन, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, भू-अर्जन, मुआवजा राशि, भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, नजूल भू-भाटक, व्यपवर्तित भू-भाटक पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना विकास कर, बंदोबस्त त्रुटि, आबादी पट्टा वितरण, व्यपवर्तन, ई-कोर्ट, आधार सीडिंग, डिजिटल हस्ताक्षर, आनलाईन पंजीयन, भू-नक्शा, राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत लंबित प्रकरण, डिजिटल हस्ताक्षर के तहत अभिलेखों का सत्यापन तथा नकल हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्र, डायवर्सन का कार्य, पंजीयों के संधारण, राजस्व पखवाडा के प्रगति, गिरदावरी कार्य, भाडा नियंत्रण, मतदाता सत्यापन, राजस्व पखवाड़ा, जन समस्या निवारण शिविर, कोरिया नीर, सड़क सुरक्षा सम्मान, ऋण पुस्तिका के सत्यापन आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!