Coordination between all election teams is necessary for model code of conduct and election expenditure

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : आदर्श आचार संहिता तथा निर्वाचन व्यय के लिए सभी निर्वाचन टीमों के मध्य समन्वय आवश्यक
वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश की विभिन्न निर्वाचन टीमों को मिले निर्देश

  रायपुर, 11 अक्टूबर 2018 प्रदेश भर में गठित विभिन्न जिला स्तरीय निर्वाचन टीमों को आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस हेतु आज सभी जिलों के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण और मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी तथा आदर्श आचार संहिता अनुपालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न टीमों के समन्वय को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
    ज्ञात हो कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी दल, मीडिया निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल समेत विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकाँत वर्मा एवं श्री पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि प्रत्याशी के व्यय पर निगरानी के लिए निर्वाचन व्यय लेखा समिति को हर आयोजन की वीडियो रिकार्डिंग करानी होगी। इसके साथ ही किसी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के दौरान भी राजनेताओं की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। प्रतिदिन व्यय संबंधी जानकारी व्यय लेखा दल को भेजी जाएगी। वाहनों की जाँच नियमित तौर पर की जाए। मीडिया के माध्यम से निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारियों एवं नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाए। किसी भी प्रकार के आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की स्थिति में तत्काल जिला निगरानी समिति को सूचित किया जाए।
    श्री भट्टाचार्य ने संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन कराए जाने के साथ ही हर कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हर दिन की वीडियोग्राफी की ‘क्यू-शीट‘ तैयार कर लेखा दल को सौंपा जाएगा, जो प्रत्येक दिन की रिकार्डिंग का अवलोकन कर व्यय का आँकलन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अथवा पार्टी अपने लिए चुनाव कार्यालय किसी भी निजी भवन में खोल सकते हैं, पर वह किसी भी स्थिति में अतिक्रमण नहीं किया गया हो। प्रचार के दौरान प्रत्याशी प्रचार वाहनों की अनुमति लेगा जो उसके निर्वाचन व्यय में सम्मलित किया जाएगा। स्टार प्रचारक यदि सभा में प्रत्याशी का नाम लेते है या प्रत्याशी मंच साझा करते है तो खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। अगर किसी एक दल के स्टार प्रचारक द्वारा अपने सहयोगी दल के प्रत्याशी के लिए सभा की तो खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। 

Public holiday declared on polling day: notification issued by state government

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित : राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी
    रायपुर, 11 अक्टूबर 2018 राज्य शासन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दिवस सोमवार 12 नवम्बर और मंगलवार 20 नवम्बर को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट 1881 के प्रावधानों के तहत मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार मतदान दिवस को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा। इस आशय की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दी गई है। विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम के अनुसार 12 नवम्बर को प्रदेश के 18 विधानसभा क्षेत्रों में और 20 नवम्बर को 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

Direct interaction with voters on Facebook with Twitter

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया फेसबुक के साथ अब ट्वीटर पर भी ‘मतदाताओं से सीधा संवाद‘ : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज होंगे मतदाताओं से रू-ब-रू
सी-विजिल एप और निर्वाचन गतिविधियों की देंगे जानकारी
मतदाताओं की जिज्ञासाओं और सवालों का होगा समाधान
    रायपुर, 11 अक्टूबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक फेसबुक और ट्वीटर के जरिए मतदाताओं से रू-ब-रू होंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज और ट्वीटर हैंडल पर लाइव मौजूद रहकर वे मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान वे मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों और प्रदेश में पहली बार इस्तेमाल हो रहे सी-विजिल एप की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी देंगे। वे फेसबुक पेज और ट्वीटर हैंडल /ब्म्व्ब्ीींजजपेहंती पर लाइव मौजूद रहेंगे। प्रदेश के नागरिक उक्त अवधि के पूर्व भी अपनी जिज्ञासा और सवाल उल्लेखित फेसबुक पेज और ट्वीटर हैंडल पर दर्ज कर सकते है।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू विगत 01 अक्टूबर को भी फेसबुक पर मतदाताओं से रू-ब-रू हुए थे। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में उनसे सवाल पूछे थे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया था। फेसबुक लाइव की सफलता को देखते हुए इस बार 12 अक्टूबर को वे फेसबुक के साथ-साथ ट्वीटर पर भी लाइव रहकर मतदाताओं से संवाद करेंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और उन्हें आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति प्रेरित करने में यह सीधी बातचीत काफी प्रभावी हो रही है।     
        मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सोशल मीडिया विंग द्वारा किए जाने वाले इस फेसबुक और ट्वीटर लाइव में प्रदेश के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन हेतु सोशल मीडिया फेसबुक पर पृथक से रुब्ीींजजपेहंतीटवजमे नामक एक प्रतियोगिता भी पूर्व से संचालित है। इसके लिए 500 से 50 हजार रूपए तक की पुरस्कार राशि का भी प्रावधान किया गया है।

Instructions to immediately withdraw clerical facility from MLAs

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधायकों से लिपिकीय सुविधा तत्काल वापस लेने के निर्देश
    रायपुर 11 अक्टूबर 2018

 राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव 2018 के तहत प्रदेश में लागू आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए विधायकों से लिपिकीय सुविधा तत्काल प्रभाव से वापस लेने के निर्देश जारी किए हैं। इस आशय का का परिपत्र आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी कर दिया गया। परिपत्र में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में 06 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन 2018 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। अतः विधायकों को दी गई लिपिकीय सुविधा तत्काल प्रभाव से वापस लेकर संबंधित कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में अविलंब कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में पालन प्रतिवेदन भी भेजने के निर्देश दिए हैं।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!