छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : नेत्रहीन अर्जुन दास को मिलेगी पेंशन, पात्रतानुसार आवास के लिये परीक्षण करने के निर्देश : जनदर्शन में कलेक्टर श्रीमती कौशल से मिलकर अर्जुन दास ने दिया आवेदन : जनदर्शन में कुल 83 आवेदन मिले
कोरबा 22 अक्टूबर 19
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने नेत्रहीन अर्जुन दास की समस्या का समाधान कर दिया। करतला विकासखण्ड के दादर गिधौरी निवासी श्री अर्जुन दास अपनी दोनों आंॅखों से नहीं देख सकते हैं और उनकी पत्नि भी आशक्त हैं। अपनी गरीबी और नेत्रहीनता के कारण जीवन-यापन में हो रही परेशानी को श्री अर्जुन दास ने आज जनदर्शन में कलेक्टर श्रीमती कौशल के समक्ष आवेदन के माध्यम से रखा। कलेक्टर ने सहृदयता दिखाते हुये तत्काल श्री अर्जुन दास को दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाली पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने श्री अर्जुन दास की आवास देने की मांग पर तत्काल जॉंच कर मौका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजना अधिकारी को दिये और पात्र पाये जाने पर श्री अर्जुन दास को योजना के तहत् मकान स्वीकृत करने की भी बात कही। नेत्रहीन श्री अर्जुन दास की समस्या का तत्काल निराकरण होने पर उन्होंने कलेक्टर के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन मंे आज कुल 83 आवेदन प्राप्त हुये। ग्राम चचिया के लुईखेत मोहल्ला के लगभग बीस किसानांे ने शासकीय योजना के अंतर्गत दावननाला के किनारे स्थित भूमि पर खेती की मन्शा जताई। उन्होंने श्रीमती कौशल के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर नाले से सिंचाई का पानी खेतों तक पहुॅंचाने के लिये शासकीय योजनाओं के तहत् डीजल या विद्युत पम्प उपलब्ध कराने के साथ-साथ खेती के लिये बीज मिनीकीट एवं तकनीकी मार्गदर्शन की भी मांग की। ग्रामवासियों ने नाला किनारे खेती की रूचि दिखाते हुये विद्युत पम्प चलाने के लिये ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने इन किसानों की हौसला आफजाई करते हुये उन्हें हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया। श्रीमती कौशल ने कृषि, उद्यानिकी और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौका सत्यापन कर जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आज एसव्ही पावर प्लांट रेंकी द्वारा बनायी गई नाली में पानी भराव होने के कारण फसल नुकसान की शिकायत भी गांव के किसानों ने कलेक्टर से की और क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन दिया। किसानों ने अपने आवेदन में बताया कि पावर प्लांट की चार-दीवारी से लगे हुये खेतों में किसानों ने धान की फसल लगाई है। एसव्ही पावर प्लांट द्वारा चार-दीवारी से सटाकर नाली का निर्माण किया गया है। नाली बनाने वाला स्थान पहले भी प्राकृतिक रूप से नाले के रूप में निस्तारी का पानी निकलने का साधन था। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्राकृतिक निकासी रास्ते में नाली का निर्माण कर दिये जाने से पानी अवरूद्ध हो गया है। भराव के अनुसार पानी की निकासी कम होने से खेतों में पानी भर गया है। बीस से पच्चीस दिनों से खेतों में पानी भरे होने के कारण धान की फसल खराब हो गई है। कलेक्टर ने इस प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुये कटघोरा की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को जॉंच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
कोरबा 22 अक्टूबर 19
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने नेत्रहीन अर्जुन दास की समस्या का समाधान कर दिया। करतला विकासखण्ड के दादर गिधौरी निवासी श्री अर्जुन दास अपनी दोनों आंॅखों से नहीं देख सकते हैं और उनकी पत्नि भी आशक्त हैं। अपनी गरीबी और नेत्रहीनता के कारण जीवन-यापन में हो रही परेशानी को श्री अर्जुन दास ने आज जनदर्शन में कलेक्टर श्रीमती कौशल के समक्ष आवेदन के माध्यम से रखा। कलेक्टर ने सहृदयता दिखाते हुये तत्काल श्री अर्जुन दास को दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाली पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने श्री अर्जुन दास की आवास देने की मांग पर तत्काल जॉंच कर मौका सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजना अधिकारी को दिये और पात्र पाये जाने पर श्री अर्जुन दास को योजना के तहत् मकान स्वीकृत करने की भी बात कही। नेत्रहीन श्री अर्जुन दास की समस्या का तत्काल निराकरण होने पर उन्होंने कलेक्टर के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन मंे आज कुल 83 आवेदन प्राप्त हुये। ग्राम चचिया के लुईखेत मोहल्ला के लगभग बीस किसानांे ने शासकीय योजना के अंतर्गत दावननाला के किनारे स्थित भूमि पर खेती की मन्शा जताई। उन्होंने श्रीमती कौशल के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर नाले से सिंचाई का पानी खेतों तक पहुॅंचाने के लिये शासकीय योजनाओं के तहत् डीजल या विद्युत पम्प उपलब्ध कराने के साथ-साथ खेती के लिये बीज मिनीकीट एवं तकनीकी मार्गदर्शन की भी मांग की। ग्रामवासियों ने नाला किनारे खेती की रूचि दिखाते हुये विद्युत पम्प चलाने के लिये ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने इन किसानों की हौसला आफजाई करते हुये उन्हें हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया। श्रीमती कौशल ने कृषि, उद्यानिकी और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौका सत्यापन कर जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आज एसव्ही पावर प्लांट रेंकी द्वारा बनायी गई नाली में पानी भराव होने के कारण फसल नुकसान की शिकायत भी गांव के किसानों ने कलेक्टर से की और क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन दिया। किसानों ने अपने आवेदन में बताया कि पावर प्लांट की चार-दीवारी से लगे हुये खेतों में किसानों ने धान की फसल लगाई है। एसव्ही पावर प्लांट द्वारा चार-दीवारी से सटाकर नाली का निर्माण किया गया है। नाली बनाने वाला स्थान पहले भी प्राकृतिक रूप से नाले के रूप में निस्तारी का पानी निकलने का साधन था। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्राकृतिक निकासी रास्ते में नाली का निर्माण कर दिये जाने से पानी अवरूद्ध हो गया है। भराव के अनुसार पानी की निकासी कम होने से खेतों में पानी भर गया है। बीस से पच्चीस दिनों से खेतों में पानी भरे होने के कारण धान की फसल खराब हो गई है। कलेक्टर ने इस प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुये कटघोरा की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को जॉंच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें