Durg: social media experts should be put in peace committee

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दुर्ग : शांति समिति में रखे जाएं सोशल मीडिया विशेषज्ञ
अफवाहें फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रखें नजर  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री सरदार मंजीत सिंह ने दुर्ग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण के 15 सूत्रीय एजेंडे पर की समीक्षा
    दुर्ग, 22 अक्टूबर 2019

सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में और शांति भंग करने में कई बार सोशल मीडिया से फैले अफवाहों की बड़ी भूमिका होती है। कतिपय शरारती तत्व इस संबंध में सच्चाई को विकृत कर सोशल मीडिया में पेश करते हैं जिससे माहौल खराब होने की आशंका बन जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए शांति समिति में सोशल मीडिया पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की नियुक्ति आवश्यक है। यह बात राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री सरदार मंजीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भी संवेदनशील जगहों में शांति समितियों में सोशल मीडिया के जानकार लोग और इनका उपयोग करने वाले लोग रखे जाए। इससे सोशल मीडिया में सच्चाई को विकृत कर पेश करने वालों की पहचान आसान हो जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री अंकित आनंद एवं एसपी श्री प्रखर पांडे भी उपस्थित थे। उन्होंने विस्तार से जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। मदरसों के संचालकों की बैठक लें एवं धार्मिक शिक्षा के साथ ही बुनियादी शिक्षा भी शामिल करने प्रेरित करें- बैठक में श्री सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मदरसों के संचालकों की नियमित बैठक लें। उनसे दिक्कतों के संबंध में जानकारी लें एवं हल करने की कोशिश करें। मदरसा संचालकों को धार्मिक शिक्षा के साथ ही बुनियादी शिक्षा भी बच्चों को उपलब्ध कराने प्रेरित करें ताकि भविष्य में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर इनके लिए उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि जिले में फिलहाल ऊर्दू शिक्षकों के कुछ पद रिक्त हैं। इन्हें भी भरने की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री आनंद ने बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है जिससे शिक्षकों की समस्या का पूरी तरह समाधान हो जाएगा।
रोजगार पर दें प्रमुख जोर- श्री सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की अधिकता वाले क्लस्टर चुनकर यहां लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने, कौशल विकास के लिए प्रेरित करने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जितना नवाचार करेंगे। उतना ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमूल और लिज्जत जैसे माडल हमारे सामने हैं जिसमें समूह की भागीदारी से बड़े बदलाव हुए हैं। अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि सोनीपत में आर्टिफिशियल ज्वैलरी को लेकर समूहों ने कुछ काम शुरू किया। इनका कौशल विकास किया गया और अब ये वहां के समूहों के लिए प्रमुख व्यवसाय के रूप में उभरा है। उत्तराखंड में गुलाब जल पर एसएचजी काम कर रहे हैं। ललितपुर में बांस पर काम हो रहा है। इस तरह के नवाचारों को बढ़ावा देकर काम कराने से रोजगार के बड़े अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले क्लस्टर एरिया चिन्हांकित कर यहाँ इन योजनाओं के बारे में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!