कांकेर गढ़िया महोत्सव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Kanker Gadhiya Mahotsav CM Baghel

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गढ़िया महोत्सव का किया शुभारंभ : महु सुपोषित, मोर कांकेर सुपोषित विषय पर बनाई गई रंगोली और सेल्फी जोन बना लोगों के आकर्षण का केन्द्र
14.47 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
    रायपुर, 30 सितम्बर 2019 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर में गढ़िया महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने यहां 14 करोड़ 47 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें 13 करोड़ 26 लाख रूपये के 83 कार्यों का भूमिपूजन तथा एक करोड़ 21 लाख रूपये का एक लोकार्पण कार्य शामिल हैं।

    कांकेर गढ़िया महोत्सव के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि देशभर में मंदी का दौर चल रहा है, पर छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई प्रभाव नहीं है। इसका प्रमुख कारण राज्य शासन द्वारा किसानों का कर्ज माफ, 25 सौ रूपये प्रति क्ंिवटल में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक दर बढ़ाना, सिंचाई कर माफ करना तथा बिजली बिल में छूट मिलनेे से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से लोगों का खेती किसानी के प्रति रूझान बढ़ा है। कांकेर जिले में सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से 33 हजार 901 किसानों के 103 करोड़ 34 लाख रूपये तथा कालातीत 22 हजार 781 किसानों के 80 करोड़ 65 लाख रूपये, इस प्रकार जिले में कुल 56 हजार 682 किसानों का 184 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। जिले में 43 हजार 779 किसानों को 135 करोड़ 53 लाख रूपये का कृषि ऋण वितरण किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 हजार 757 किसान अधिक हैं। नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना में जिले में 83 गौठानों का निर्माण किया गया है। जलसंरक्षण के लिए सभी विकासखण्डों में नरवा का कार्ययोजना तैयार कर लिया गया है, जिसमें वर्षा ऋतु के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कुपोषण से मुक्ति के लिए सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुपोषित बच्चों एवं एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन प्रदाय किया जा रहा है। हाट-बाजारों मेें स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है, अब तक 23 हजार से अधिक मरीजों इससे लाभान्वित हुए है। कांकेर जिले में अब तक 23 हजार 969 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र दिया जा चुका है, जिसका क्षेत्रफल 71 हजार 256 एकड़ है। इसी प्रकार एक हजार 161 सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र तथा 20 गांवों में 45 हजार 623 एकड़ वन भूमि का सामुदायिक वन संसाधन का हक दिया गया है। जाति प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था को सरलीकृत करते हुए शिशु के जन्म होते ही स्थायी जाति प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की गई है। कांकेर जिले में अब तक 217 शिशुओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।

    कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री सुपोषित अभियान के जागरूकता अभियान के तहत ‘महु सुपोषित, मोर कांकेर सुपोषित’ विषय पर बनाई गई रंगोली लोगों के आकर्षण का केन्द्र थी। इस रंगोली को चारों तरफ पौष्टिक फलों, सब्जियों और अनाजों तथा अण्डा से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर ही ‘महु सुपोषित, मोर कांकेर सुपोषित’ पर केन्द्रित एक सेल्फी जोन भी बनाया गया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी यहां सेल्फी ली।

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल में ही तीन शिशुओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीते अगस्त माह में कांकेर प्रवास के दौरान उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थी, उन्हंे स्वीकृत किया जा चुका है। जिला मुख्यालय में मल्टी यूटीलिटी सेंटर का निर्माण 04 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह चार करोड़ 38 लाख रूपये से इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहे हैं साथ ही 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास भवन निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है।



    गढ़िया महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा ढाई करोड़ रूपये की लागत के महात्मा गांधी गढ़िया पहाड़ जैव विविधता पार्क एवं पुरातात्विक संरचनाओं का विकास एवं संरक्षण तथा 2.88 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास भवन निर्माण,  75 लाख रूपये से दबेना में बनने वाले हाई स्कूल भवन सहित जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 6 करोड़ 08 लाख रूपये से बनने वाले 76 पुल-पुलियों और एक करोड़ चार लाख रूपये के 04 नहरों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही चारामा विकासखण्ड के ग्राम जेपरा में 01 करोड़ 21 लाखरूपये से निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने 18 हितग्राहियों को 7 लाख 19 हजार रूपये के विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांकेर गढ़िया महोत्सव के आयोजन से प्राचीन संस्कृति एवं परंपराओं का संरक्षण हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गढ़िया पहाड़ को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के उददेश्य से 2 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उनके द्वारा कांकेर में पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास भवन निर्माण की भी घोषणा की गई थी, जो स्वीकृत हो चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा कांकेर जिले के लिए विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक श्री शोरी द्वारा मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक श्री अनूप नाग, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पूर्व विधायक श्री शंकर धु्रवा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, कांकेर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

सक्षम के बच्चे करेंगे राजभवन का भ्रमण Rajabhavan Bhraman Saksham Bachche

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया  राज्यपाल सुश्री उईके बस्तर के प्रथम प्रवास में दंतेवाड़ा के  सक्षम विद्यालय के बच्चों से हुई रूबरू
रायपुर, 30 सितम्बर 2019
 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके ने आज बस्तर क्षेत्र प्रथम प्रवास के दौरान दन्तेवाड़ा जिले के जावंगा स्थित सक्षम परिसर का अवलोकन किया और संस्था में अध्ययनरत जिम्मे पोयाम, सोमारू कुडि़याम, प्रियांशु, दीपिका, अनीश कुंजाम, लिंगा कुंजाम आदि दिव्यांग बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल सुश्री उईके ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों को नई जिंदगी जीने का अवसर देने के लिये जो ज्ञान दे रहे हैं वह बहुत बड़ा काम है। यह संस्था निश्चित रूप से दिव्यांग बच्चों की बेहतर शिक्षा सहित उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है, जो अनुकरणीय पहल है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को शिक्षित होने सहित जीवन पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सक्षम संस्था के बच्चों को राजभवन भ्रमण कराये जाने के लिये निर्देशित किया।

राज्यपाल ने दिव्यांग बच्चों के बाधारहित परिसर सक्षम संस्था के एमआर कक्ष, एचआई कक्ष तथा ब्रेल लाइब्रेरी का अवलोकन किया और बौद्धिक रूप से अक्षम, श्रवण बाधित-अस्थि बाधित बच्चों को दी जा रही शिक्षा और स्पीच थेरेपी कक्ष में ऑडियोमेट्री एवं बेरा मशीन के जरिये बच्चों के बोलने की क्षमता के सम्बंध में जानकारी ली। ब्रेल लाइब्रेरी में दृष्टि बाधित बच्ची महेश्वरी बघेल ने भारत के नक्शे पर विभिन्न राज्यों की सही पहचान कर बताया। राज्यपाल ने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र चौतुपारा कारली का अवलोकन कर लक्षित बच्चों और माताओं को उपलब्ध करायी जाने वाली समेकित बाल विकास सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नन्हे बच्चों को फल एवं टॉफी वितरित किया। वहीं दो गर्भवती माताओं की गोदभराई रस्म पूरी की। इसके साथ ही 6 महीने के बच्चे भूमिका और रोहित को अन्नप्रासन्न कराया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री एस.के.जायसवाल, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दन्तेश्वरी महिला कमांडो से मुलाकात Danteshwari Mahila Commando Mulakat

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने आत्म समर्पित नक्सलियों से की मुलाकात : दन्तेश्वरी महिला कमांडो से मुलाकात कर नक्सली उन्मूलन में उनकी  सक्रिय भूमिका को सराहा
    रायपुर, 30 सितम्बर 2019
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान आत्मसर्मपित नक्सलियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे नक्सली संगठन से जुड़े हुए अन्य लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित करें और समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे। राज्यपाल ने दंतेश्वरी महिला कमांडो से भी मुलाकात कर नक्सली उन्मूलन में उनकी भूमिका की सराहना की और उत्साहवर्धन किया।

    सुश्री उईके ने कहा कि बस्तर अंचल में अमन-चैन और शान्ति स्थापित करने सहित बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को कराए जा रहे है। वहीं जनजातीय समुदाय के लोगों को आजीविका के साधन मुहैया कराये जाने व्यापक पहल किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप नक्सली गतिविधियों में शामिल लोग उनका साथ छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिये आगे आ रहे हैं।
      राज्यपाल ने आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और उनके रोजगार के लिये हरसंभव प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को आत्म समर्पित नक्सलियों की महिला सदस्यों को महिला स्व-सहायता समूह बनाकर स्व-रोजगार प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
    आत्म समर्पण कर पुलिस उप निरीक्षक की सेवा करने वाले श्री संजय पोटामी ने राज्यपाल को बताया कि वह नक्सलियों के द्वारा स्थानीय लोगों का शोषण और हिंसा से त्रस्त हो चुका था। वहीं घर-परिवार की दिक्कतों को देखकर नक्सलियों का साथ छोड़ दिया और अब खुशहाल जीवन बसर कर रहा है। साथ ही तीन दिन पहले आत्म समर्पण करने वाले नक्सली राजू मिडको ने भी अपने घर-परिवार की देखरेख तथा बच्चों की शिक्षा देने के लिये नक्सलियों का साथ छोड़ने की बात कही। सुश्री उईके ने आत्म समर्पित नक्सलियों के परिजनों से भी भेंटकर उन्हें आवास एवं रोजगार के लिये आवश्यक सहायता प्रदान करने आश्वस्त किया।
    इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री एसके जायसवाल, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बापू की करूणा का संचार, जेलों में सदाचार Karuna Ka Sanchar Jail Me sadachar

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया केन्द्रीय जेल रायपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह आज : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे ‘बापू की करूणा का संचार, जेलों में सदाचार’ विषय पर सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ
     रायपुर, 30 सितम्बर 2019 महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत कल एक अक्टूबर को सवेरे 10.45 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल केन्द्रीय जेल रायपुर में ‘बापू की करूणा का संचार, जेलों में सदाचार’ विषय पर आधारित सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।

गृह एवं जेल मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सांसद श्री सुनील सोनी, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री सोपान जोशी होंगे।

माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना Mata Danteshwari Puja Archana

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
रायपुर, 30 सितंबर, 2019

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची। उन्होंने यहां दंतेश्वरी मंदिर में पहुंचकर दंतेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना बैठक Baithak PM Adarsh Gram Yojana

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया
रायपुर : डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आज
रायपुर, 30 सितंबर 2019

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक एक अक्टूबर को आयोजित की गई है। बैठक मंत्रालय में पूर्वान्ह 12.00 बजे कक्ष क्रमांक एस-2-12 में होगी।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मुख्यमंत्री शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस : बुजुर्ग समाज के मूल स्तंभ: मुख्यमंत्री श्री बघेल
रायपुर, 30 सितम्बर 2019 मुख्यमंत्री श्री भूपेश ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए पूरे विश्व में एक अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। बुजुर्ग परिवार और समाज के मूल स्तंभ होते हैं। वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनकी खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
CM Shubhkamna Vriddha Divas
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!