Balrampur: Authorized officer and survey team appointed for implementation of Rajiv Gandhi Aashraya Yojana

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : राजीव गांधी आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं सर्वेक्षण दल नियुक्त
बलरामपुर 23 अक्टूबर 2019

नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र में 19 नवम्बर 2018 से निवासरत, झुग्गीवासियों को स्थाई पट्टा देने एवं आवासहीन शहरी गरीबों के लिए सस्ती दर पर आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के नगरीय निकाय के लिए प्राधिकृत अधिकारी एवं सर्वेक्षण दल नियुक्त किया है। उन्होंने प्राधिकृत अधिकारी एवं सर्वेक्षण दल के सदस्य को 30 अक्टूबर तक सर्वेक्षण की कार्यवाही पूर्ण करते हुए 25 नवम्बर 2019 तक पात्र झुग्गीवासियों को स्थाई पट्टा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
    राजीव गांधी आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अजय किशोर लकड़ा को प्राधिकृत अधिकारी एवं नायब तहसीलदार श्री शबाब खान, राजस्व निरीक्षक श्री धनसाय नागेश, पटवारी श्री कृष्णा सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुमित कुमार मेहता, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री संजीव कुमार पाठक को सर्वेक्षण दल का सदस्य, नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अजय किशोर लकड़ा को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री भरत कौशिक, राजस्व निरीक्षक श्री जितेन्द्र नाथ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह चौहान, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता को सर्वेक्षण दल के सदस्य, नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री बालेश्वर राम को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री के.आर. वासनिक, राजस्व निरीक्षक श्री योगेन्द्र बैस, पटवारी मनीष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री व्ही.के. ओझा, राजस्व उप निरीक्षक श्री सुधीर कुमार को सर्वेक्षण दल का सदस्य, नगर पंचायत राजपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री सुरेश राय, राजस्व निरीक्षक श्री राजू, पटवारी श्री धीरेन्द्र उरमलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पिताम्बर सिंह धुर्वे, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री लखपती राम को सर्वेक्षण दल के सदस्य तथा नगर पंचायत कुसमी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री प्रवेश पैकरा को प्राधिकृत अधिकारी एवं तहसीलदार श्री इरशाद अहमद, राजस्व निरीक्षक श्री शहोदय राम, पटवारी श्री बिहारी कुजूर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एस.के. दुबे एवं सहायक राजस्व निरीक्षक श्री विजय शंकर यादव को सर्वेक्षण दल का सदस्य नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!