Governor will inaugurate the three-day Rajyotsava on Foundation day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ
आयोजन की सभी तैयारियां पूरी
तीन दिनों तक होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
     रायपुर, 31 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की 18वीं वर्षगांठ पर कल एक नवम्बर को राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ होगा। आयोजन यहां ग्राम तूता (अटल नगर) स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में किया जाएगा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शाम सात बजे राज्योत्सव 2018 का शुभारंभ करेंगी। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।     समापन समारोह तीन नवम्बर को रात्रि 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा राज्योत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्योत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन शाम 6 बजे से प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
    सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत पहले दिन एक नवम्बर को बस्तर बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके कार्यक्रम के बाद ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत गुजरात राज्य के कलाकारों द्वारा और उनके बाद मुम्बई के पार्श्वगायक श्री नीति मोहन और उनकी कला मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन दो नवम्बर को राजधानी रायपुर स्थित दिव्यांगों की संस्था ’कोंपलवाणी’ के कलाकार और रायपुर के ही श्रीराम संगीत महाविद्यालय तथा कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। उनके बाद सुश्री अंकिता राउत द्वारा ओडि़सी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। श्री रजी मोहम्मद और उनकी टीम के कलाकार भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन तीन नवम्बर को तृतीय लिंग समुदाय के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उनके कार्यक्रम के बाद इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकारों के द्वारा और मुम्बई के संगीतकार श्री मोण्टी शर्मा और उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 

Governor wishes on State Foundation Day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल श्रीमती पटेल ने राज्य स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
रायपुर, 31 अक्टूबर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कल एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में जनता को बधाई दी है और सभी लोगों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की है। राज्यपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विविधताओं से भरा समृद्ध प्रदेश है। यहां सभी क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि हमारे पूर्वजों ने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जो सपने संजोए हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और देश की प्रगति में सहभागी बनें।

National Unity Day was sworn-in at Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ली गई
रायपुर, 31 अक्टूबर 2018 लौह पुरूष एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर राजभवन में आज राज्यपाल के उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। उन्होंने सत्यनिष्ठा से शपथ ली कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर विधिक सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Condolences on the death of former MLA Shivraj Singh Usare

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने पूर्व विधायक श्री उसारे के निधन पर शोक व्यक्त किया
रायपुर, 31 अक्टूबर 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पूर्व विधायक श्री शिवराज सिंह उसारे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने स्वर्गीय श्री उसारे के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

CEC India to meet political parties, admin officials and review

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त
राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर करेंगे निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा

रायपुर, 31 अक्टूबर 2018  छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत दो दिवसीय दौरे पर आज रात रायपुर पहंुचे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी की।
   मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत कल एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेलवे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री रावत शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से नियमित विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

C-Vigil Ap helping citizen combat election rule violations

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सी-विजिल से आ रही शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण
    रायपुर, 31 अक्टूबर 2018 भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों से मिल रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश से मिली शिकायतों में से 96 प्रतिशत से अधिक का निराकरण कर लिया गया है वहीं शेष पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें सबसे अधिक बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाने की शिकायतें हैं। इसके अतिरिक्त प्रचार सामग्री का अनाधिकृत परिवहन समेत आचार संहिता उल्लंघन के मामले शामिल हैं।
    सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक रायपुर में 196 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 170 का निराकरण कर लिया गया वहीं दुर्ग में 62 शिकायतों में शतप्रतिशत का निराकरण हो चुका है। इसके अलावा कोण्डागाँव में 24 में से 22 शिकायतों का निराकरण किया गया है. क्रियाशील होने के बाद से सी-विजिल एप्लीकेशन में अब तक 501 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसमें से 484 का निराकरण कर लिया गया है वहीं 17 पर कार्रवाई जारी है। आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी-विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। इसमें से सबसे कम शिकायत बीजापुर से मिली है। बीजापुर में एक ही शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निराकरण कर लिया गया है। इसके बाद दण्तेवाड़ा और कोण्डागाँव से दो-दो शिकायतें प्राप्त हुईं थीं जिसका निराकरण भी कर लिया गया है।
    सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। राज्य में विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।
    उल्लेखनीय है कि एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने, अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार समय समाप्ति के बाद सभा, मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर प्रचार समेत ऐसे ही किसी अन्य आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है। 
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!