Dhamtari: Health Department is giving door-to-door knock to prevent dengue

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग दे रहा घर-घर दस्तक
धमतरी, 24 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर जिले में डेंगू से बचाव एवं उसके रोकथाम के लिए जागरूकता लाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर दस्तक दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने अपील की है कि डेंगू वेक्टर जनित रोग है, जिसमें लक्षित जनसंख्या समूह में व्यापक व्यवहार परिवर्तन गतिविधियांे के माध्यम से जागरुकता विकसित कर ’’डेंगू के दंश’’ से बचा जा सकता है। यह संक्रमित मादा एडिस म़च्छर के काटने से, स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में वाईरस प्रवेश कर रोग संक्रमण उत्पन्न करता है। मादा ऐडिस मच्छर उक्त वायरस का वाहक है, जो कि घर में तथा घर के आसपास जमे हुए साफ पानी में पनपता हैं। यह मच्छर दिन में ही काटता हैं। संक्रमित एडिस मच्छर के अंडे भी संक्रमित होते है। पानी के संपर्क में आने पर यह अंडा विकसित होकर संक्रमित होते हैं। इन मच्छरों का असर उन व्यक्तियांे पर अधिक होता है, जिनके शरीर का प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिसिस्टम) कमजोर होता है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सर्वे दलो द्वारा कलेक्टर परिसर, न्यायालय परिसर, जिला पंचायत परिसर, कम्पोजिट भवन, महिला बाल विकास विभाग, नगर निगम एवं अन्य शासकीय विभागों में डेंगू मच्छर के लार्वो को नष्ट करने के लिए नालियांे, कूलरों एवं पानी भरे गडढे एवं अन्य क्षेत्रो पर टेमिफॉस का छिड़काव किया गया, हालांकि डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमिफॉस स्प्रे कॉफी कारगर साबित होता है।
       गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाते हुए जिले के सभी 40 वार्डो में वार्डवार टेमिफॉस का छिड़काव स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिन के माध्यम से किया जा रहा हैं। विशेषकर मलिन बस्तियों एवं उच्च जोखिम क्षेत्र जैसे बांसपारा वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, सुभाष नगर वार्ड, रत्नाबांधा वार्ड, श्यामतराई वार्डो, दानीटोला, जालमपुर, विन्ध्यवासिनी, महिमा सागर, गोकुलपुर, औद्योगिक वार्डो में टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों के घरों की नालियो, गमले-कूलरों टायरो, खटाल एवं जर्जर जगहों पर जमे पानी को खाली कराया जाता हैं। इसके तहत इन क्षेत्रो में अधिक ध्यान दिया जा रहा हैं एवं घर-घर जाकर स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही हैं। टीम द्वारा सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर प्रतिमाह लगभग 2560 घरों का भ्रमण किया जाता है। पखवाडे़ के दौरान लगभग 8230 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें डेंगू के प्रकरण नहीं मिले हैं।
डेंगू के लक्षण:- अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखो के पीछे दर्द होना जो कि आंखो को घुमाने से बढ़ता है, जी-मितलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलो में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना। डंेगू से बचाव के उपाय - कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करे व धूप में सूखाकर प्रयोग करे। नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरो मे पानी जमा न होने दे। घरों के दरवाजो व खिड़कियो में जाली/परदे लगायें। वार्डवासियो ने इस अभियान में साथ देने का और शहर को डेंगू मुक्त बनाने का संकल्प लिया। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श टोल फ्री नम्बर 104 पर डॉयल कर स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी ली जा सकती है।

Durg: Anti-rabies vaccine arranged in veterinary hospitals

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दुर्ग : पशु चिकित्सालयों में एंटी रेबीज टीके की व्यवस्था हुई
दुर्ग, 24 अक्टूबर 2019

 कुत्तों में होने वाली रेबीज एक आसाध्य बीमारी है, जो पशुओं के साथ ही मानवों के लिए भी अत्यंत घातक है। पशुओं में एंटी रेबीज की रोकधाम के लिए पशुधन विकास विभाग द्वारा एंटी रेबीज टीका की व्यवस्था सभी पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई गई है। यह टीका विभाग द्वारा पशुओं में निःशुल्क लगाया जाएगा। पशु चिकित्सालयों में कुत्तों से फैलने वाली अन्य बीमारियों के टीके उपलब्ध नहीं है। पशु मालिकों को सलाह दिया गया है कि वे अन्यत्र क्रय कर पशु चिकित्सकों की सलाह से अपने पशुओं में टीकाकरण करा सकते हैं। 

Janjgir-Champa: Application for allotment of fair price shop till October 31

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक
जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर 2019

जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कुथूर मंे शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु समस्त आमजन, स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति, संस्था या समूह शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्राप्त करने हेतु 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 

Janjgir-Champa: Chief Minister's Haat Bazaar Clinic: 12 thousand 339 people benefited: Clinic is being installed in 107 hot-markets of the district

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक:  12 हजार 339 लोगों को मिला लाभ :  जिले के 107 हाट-बाजारों में लग रहा है क्लिनिक
जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना के तहत आज 09 हाटबाजार मेें मेडिकल टीम द्वारा क्लीनिक लगाया गया। विगत सप्ताह तक 12 हजार 339 से ज्यादा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर दवाइंया प्राप्त की है। जिले के  107 साप्ताहिक हाट बाजारों में द्वितीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित हाट बाजार में मेडिकल टीम द्वारा क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा क्लिनिक के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियो की डियूटी लगायी गयी है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले के चण्डीपारा-पामगढ़, बिर्रा-बम्हनीडीह, नगरदा-सक्ती, ठठारी-जैजैपुर, कापन-अकलतरा, कोटमी-अकलतरा, शिवरीनारायण, खिसोरा-बलौदा, कुरदा-बलौदा के हाट-बाजार में मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुासार तहसील अकलतरा के 19 और बलौदा का 15 हाट-बाजारों मंे क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार तहसील पागमढ़ के 9, नवागढ़ के 10, जांजगीर के 3, बम्हनीडीह के 10, जैजैपुर के 8, सक्ती के 7, मालखरौदा के 14 और डभरा के 12 हाट-बाजार में क्लिनिक लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अकलतरा मे अब तक 1233, बलौदा में 982 मरीजों को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का लाभ मिला है। इसी प्रकार पामगढ़ में 1617, नवागढ़ में 1474, जांजगीर में 653, बम्हनीडीह में 1268, जैजैपुर में 1009, सक्ती में 1263, मालखरौदा मंे 1293 और डभरा मंे 30 लोगों ने अब तक उपचार कराया है।

Janjgir-Champa: Instructions to strictly follow explosive rules during storage and sale of firecrackers

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : फटाको के भण्डारण एवं विक्रय के दौरान विस्फोटक नियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा, 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने दीपावली त्यौहार के दौरान फटाकों/आतिशबाजी के भण्डारण व विक्रय के दौरान विस्फोटक नियम 2008 का कड़ाई से पालन करने के संबंध में निर्देश जारी किया है। कलेक्टर ने विस्फोटक नियम का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी किया हैं।
      भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन के जारी निर्देश के अनुसार दुकान की तय सीमा के अंदर निर्धारित मात्रा में फटाका का भण्डारण किया जाय। सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के बाहर रेत व पानी से भरी बाल्टी, अग्निशमन यंत्र रखना होगा। माचिस, पेपर कैप्स या ऐसी अन्य सामाग्री जिसमे क्लोरेट मिक्चरोें का भण्डारण हो, दुकान के अंदर अन्य आतिशबाजी के साथ न रखें। विदेशी मूल के लोगांे को विस्फोटकों को बिक्री ना किया जाय। दुकान के अंदर विद्युत फिटिंग में सुरक्षा मानको का पालन हो। दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा के संबंध में एवं अग्निशमन यंत्रों के संचालन की जानकारी होनी चाहिए। आतिशबाजी को विस्फोटक विभाग से अनुामोदित एवं जलाने/चलाने की विधि तथां चेतावनी का उल्लेख होना अनिवार्य है। अनुज्ञप्तिधारी को दुकान के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखना होगा।  सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के आस-पास खाली डिब्बा, पोलिथिन आदि इकट्ठा नहीं करना चाहिए। 

Rajnandgaon: Collector reached Salhewara said family conference to remove malnutrition is necessary: problem will be solved with deep awareness

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजनांदगांव : साल्हेवारा पहुंचे कलेक्टर ने कहा  कुपोषण हटाने परिवार सम्मेलन जरूरी : गहन जागरूकता से होगा समस्या का निराकरण
    राजनांदगांव 24 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने आज जिले के ग्राम साल्हेवारा में शासकीय नवीन महाविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्देशित किया कि कुपोषण दूर करने परिवार सम्मेलन किया जाए। इसके अलावा जो बच्चे आंगनबाड़ी नहीं आते तो उनके माता पिता से चर्चा कर बच्चे को आंगनबाड़ी आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा ग्राम चौपाल लगाकर शासन की योजना के अनुसार बच्चों और माताओं में कुपोषित दूर करने के लिए प्रोत्साहित करें।
    कलेक्टर श्री मौर्य जिले के ग्राम साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों से चर्चा की और मरीजों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित किसी भी प्रकार के उपकरणों की जरूरत हो तो पूर्ण किया जाएगा। इसी दौरान ग्राम रेंगाखार के श्री राम कुंवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुत्ररत्न की प्राप्ति आज हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मौर्य ने उन्हे बेबीकिट प्रदान किया।
    इसके अलावा कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि जिन बच्चों व माताओं में खून की कमी हो तो चिकित्सक से सलाह लेकर उनकों चावल के साथ सब्जी अधिक मात्रा में दिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के सहयोग लेकर ग्राम पंचायतों के घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को स्वयं जाकर माता-पिता से बातचीत कर आंगनबाड़ी में लाना है और उनकी देखभाल कर उन्हें अच्छा भोजन दिया जाए। कुपोषण दूर करने ग्राम पंचायत में सुपोषण चौपाल लगाकर माता-पिता को समझाईश दे तथा उनके बच्चों को आंगनबाड़ी लाए। इसके अलावा गर्भवती माताओं को भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में सब्जी दी जानी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम खैरागढ़ डॉ. दिप्ती वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर उपस्थित थे। 

Sukma: Superintendent-Collector should pay special attention to the study of children in hostels

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सुकमा : छात्रावासों में बच्चों के अध्ययन पर विशेष ध्यान दें अधीक्षक-कलेक्टर
सुकमा 24 अक्टूबर

 कलेक्टर चन्दन कुमार ने छात्रावासों के अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रावासों में निवास कर रहे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। प्रत्येक छात्र की शैक्षणिक तथा अध्ययन संबंधी रिर्पोट तैयार की जाएं तथा कमजोर बच्चों को अतिरिक्त क्लास लेकर या अन्य अध्ययापन विधियों से उन्हें पढ़ाया एवं सिखाया जाए। कलेक्टर ने छात्रों को समय पर ताजा भोजन प्रदान करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए हैं। इसी तरह से बच्चों के बेड की पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं बीमार बच्चों का समुचित इलाज सुनिचित करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी छात्रावासों, पोटाकेबिन, आश्रम एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय सहित अन्य छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री पी.एल. रामटेके, डीएमसी श्री एस.एस. चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने प्रत्येक छात्रावासों में छात्रों की अध्ययन की सुविधा, आवास सुविधा सहित अन्य छात्रावासों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी अधीक्षकों से ली। कलेक्टर ने सभी छात्रावासों में छात्रों के अध्ययन के लिए रीडिंग रूम की व्यवस्था एवं वहां पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तरह से छात्रावासों में पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था एवं वहां समुचित साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधीक्षकों से कहा है कि वे छुट्टी इत्यादि के समय बच्चों को माता-पिता या प्राधिकृत व्यक्ति को ही सौंपें। इसी तरह से उन्होंने छात्रावासों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Dhamtari: Road safety related materials should be displayed in each room of Higher Secondary School and Colleges located on the side of National Highway: Collector instructed in the meeting of District Road Safety Committee

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : नेशनल हाईवे के किनारे स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कॉलेजों के एक-एक कमरे में   सड़क सुरक्षा संबंधी सामग्रियों का प्रदर्शन किया जाए :  जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी, 24 अक्टूबर 2019

 कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति श्री रजत बंसल द्वारा आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट अर्जुनी मोड़, श्यामतराई, सेमरा रोड, सेमरा गांव तिराहा के पास, टिकरापारा, कोलियारी चौक में रोड मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, केट-आई, रेम्बल स्ट्रीप तथा डिवाइडर एवं यातायात संकेतक बोर्ड लगाए जाने के निर्देश लोक निर्माण एवं नेशनल हाईवे के अधिकारियों को दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्घटनाएं होती हैं, इसके मद्देनजर कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से प्रतिनिधि बुलाए जाने के निर्देश दिए।
    बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 300 से अधिक ऑटो, ई-रिक्शा ड्राईवरों का पॉलीटेक्निक कॉलेज, बठेना अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। सड़क दुर्घटना के पांच प्रकरण में घायलों को 500 रूपए का इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस पर कलेक्टर ने एम्बुलेंस सेवा 108 घायलों को त्वरित उपचार और समय पर नहीं पहुंचने की समस्या एवं दुर्घटना की जानकारी के लिए सूचना प्रसार में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को धमतरी से कुरूद मार्ग में यातायात संकेतिक बोर्ड, डायवर्सन संकेत बोर्ड एवं रेलवे लाईन के पास ब्रेकर में पेन्ट किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही शिक्षा एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के लिए नेशनल हाईवे के किनारे स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कॉलेजों में एक-एक कमरे में सड़क सुरक्षा संबंधी सामग्रियों का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने बस स्टैण्ड में रैन बसेरा के पास महिला प्रसाधन का निर्माण किए जाने के निर्देश आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी को दिए। साथ ही रूद्री रोड, भोयना रोड, विंध्यवासिनी चौक, नहरनाका में आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई तथा मवेशी स्वामी से शपथ पत्र लेने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को सिहावा चौक एवं सदर बाजार रोड किनारे में पसरे अवैध दुकानों, वाहन पार्किंग एवं अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा परिवहन, पुलिस, यातायात, खाद्य विभाग के अधिकारियों को ट्रांसपोर्टर, बस ऑपरेटर, मुख्य मार्ग में स्थित वाहन शो रूम एवं राईस मिल संचालकों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करने के भी निर्देश बैठक में कलेक्टर ने दिए। साथ ही बिना चालक लाईसेंस, फिटनेस, स्पीड गवर्नर, प्रदूषण परमिट, ओव्हरलोड, बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के विरूद्ध चालानी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव सोमावार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dhamtari: The collector wrote a letter to the sarpanches and Rice millers to express their gratitude: Support for 155 Anganwadi centers identified for malnutrition-free Dhamtari

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : नौनिहालों को सुपोषित करने कलेक्टर ने सरपंचों व राइस मिलर्स को पत्र लिखकर माना आभार :  कुपोषणमुक्त धमतरी हेतु चिन्हांकित 155 आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया सहयोग
धमतरी 24 अक्टूबर 2019

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश भर के कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से सुपोषण अभियान का आगाज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गत दो अक्टूबर को किया था। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए अभियान में सर्वाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा नौनिहालों को कुपोषण और एनीमिया की पीड़ा से मुक्त करने का आव्हान किया था। इसी कड़ी में जिले के चयनित 155 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आर्थिक एवं अन्य प्रकार की मदद करने वाली ग्राम पंचायत के सरपंचों तथा राइस मिलरों के प्रति कलेक्टर ने पत्र लिखकर आभार प्रकट किया है।
    कलेक्टर ने सरपंचों को छत्तीसगढ़ी में लिखे पत्र में यह उल्लेख किया है कि जिले के लगभग 2000 शिशुओं और गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को कुपोषण व एनीमिया की पीड़ा से मुक्त करने में सरपंचों ने जो सहयोग दिया है वह अमूल्य है। उन्होंने आगे लिखा है कि कुपोषणमुक्त समाज तैयार करने की जिम्मेदारी न सिर्फ प्रदेश के मुखिया की है, अपितु हम सबकी है। शिशुवती, गर्भवती महिलाओं के अलावा तीन से छह साल तक के शिशुओं को प्रत्येक दिवस पौष्टिक खाना देने की योजना शुरू की गई है। कलेक्टर ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी हितग्राहियों को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए आपके द्वारा जिम्मेदारी ली गई है। सुपोषण का अलख जगाने अधिक से अधिक दानदाताओं को प्रेरित कर शिशुवती एवं गर्भवती माताओं सहित नौनिहालों को भी स्वस्थ, और सुपोषित बनाने का आव्हान कलेक्टर ने पत्र लिखकर किया है। साथ ही आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक घर में खुशहाली लाने, भविष्य में भी सतत् सहयोग मिलने की अपेक्षा करते हुए आने वाले समय में जिले को कुपोषण और एनीमिया से पूरी तरह छुटकारा की भी उम्मीद जाहिर की है।
इसी तरह सुपोषण अभियान में जिले के राइस मिलरों के द्वारा चिन्हांकित आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार के लिए की गई आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर ने आभार प्रकट किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे पालक की भांति हितग्राहियों से जुड़कर संरक्षक के रूप में अपनी छवि अंकित की है। साथ ही इस महाअभियान का हिस्सा बनकर कम से कम छह माह तक सतत् सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए जिले के कई चेहरों में खुशहाली की मुस्कान बिखेरने के लिए भी कलेक्टर ने आभार माना है तथा सुपोषण के लक्ष्य को निश्चित तौर पर पूर्ण करने में सफल होने की अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।

Kawardha: Diwali will brighten with Gauthan's cow dung lamp

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कवर्धा : गौठान के गोबर से बने दिए रौशन करेगी दिवाली
कवर्धा, 24 अक्टूबर 2019

 सुराजी गांव योजना से ग्रामीणों को जोड़कर गांव को आगे बढ़ाने और हर हाथ को काम देेकर अर्थव्यवस्था मजबूत करने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। पशुधन के लिए सर्वसुविधा युक्त गौठान का निर्माण कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान तो हुआ ही है। लेकिन अब इन्ही गौठानों से निकलने वाला गोबर दियें का रूप लेकर क्षेत्रवासियों तक पहुंचेगा और इस काम से जूड़े लोगों को आमदनी भी देगा। परम्पराओं के साथ विकास करने कि यह बांनगी है जिले के विभिन्न गौठान जहां पर महिला स्व.सहायता समूह द्वारा गोबर से दीये बनाने का काम कर रही है। दिपोत्सव को देखते हुए बिरकोना गौठान में सक्रीय महिला स्व.सहायता समूह ने तय किया की गौठान के गोबर से दीये बनाये जाये और इसे क्षेत्र की जनता तक पहुंचाया जाये। गोबर एवं मिट्टी को मिलाकर दीये बनाने के सबंध में राखी महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुनिता चन्द्रवंशी, ने बताया की अब तक समूह द्वारा 2000 से अधिक दीयों का निर्माण किया गया है। दीयें बनाकर समूह इसे स्थानीय बाजार में बेचेगी, जिसका मूल्य बहुत ही कम होगा।

रंग बिरंगे दीयें के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री कुन्दन कुमार ने बताया की सुराजी गांव योजना का उदेश्य ही है की ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाना। पशुधन के रखरखाव और देखरेख में होने वाली समस्या का समाधान गौठान निर्माण से हो गया जिसमें ग्रामीणों को रोजगार भी मिला और उसकी मजदूरी भी और अब गौठान के गोबर से एक नयी तरह के दीयें समूह द्वारा बनाया गया है। श्री कुन्दन कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया की जिले के बहुत से गौठान में गोबर लगातार उपलब्ध हो रहा है उस गोबर से समूह द्वारा जैविक खाद्य बनाया जा रहा है लेकिन वर्तमान में त्यौहार को देखते हुए दीयें बनाने का निर्णय लिया गया। इसी का परिणाम है की अब तक बहुत से गौठानों में हजारों की संख्या में रंग बिरंगे दीयें बनाये जा चुके जो बाजार में उपलब्ध होंगें। समूह द्वारा दीये बनाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय किया गया है। तथा दीयें के सुन्दरता एवं आकर्षण के कारण ग्रामीणों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। बिरकोना के साथ-साथ ग्राम धरमपूरा, मानिकचैरी, बिरनपुर, कोयलारी, रवेली, जरती, छीरहा, कान्हाभैरा एवं आंछी सहित जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र के गौठानों में समूह द्वारा दीयें बनाये जा रहें है। इसी तरह ज़िले के अन्य विकासखंड में भी यहां कार्य हो रहा है, पण्डरिया ब्लाॅक के ग्राम मोतिनपुर की जय मां दुर्गा समूह के द्वारा गोरब से दीये बनाये जा रहें है। दीयें बनाने के इस काम से महिला स्व.सहायता समूह को अच्छी आमदनी मील जायेगी जो योजना के सफल होने का परिचायक है। आमजनों तक दीयें सहज रूप से उपलब्ध हो इसके लिए जनपद पंचायत कवर्धा के पास दीयें विक्रय हेतु स्टाॅल लगाने की व्यवस्था की जा रहीं है।

Korba: External evaluation of learners studying in e-functional literacy center Korba and Katghora completed under Chief Minister Urban Functional Literacy Program.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत  ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्र कोरबा एवं कटघोरा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों  का बाह्य मूल्यांकन सम्पन्न
कोरबा 24 अक्टूबर 19

श्रीमती किरण कौशल कोरबा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के मार्गदर्शन तथा श्री एस.जयवर्धन सीईओ जिला पंचायत एवं सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के निर्देशन में संचालित छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्र कोरबा एवं कटघोरा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों के पांचवे बैच का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन 24 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाह्य मूल्यांकन का निरीक्षण जिला परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ने किया। मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए डीपीओ डॉ. सीमा भारद्वाज ने बताया कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार कोरबा जिले में दो मुख्यमंत्री ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्र नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत कोरबा एवं नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्रांतर्गत संचालित किये जा रहे हैं, ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन 24 अक्टूबर को लाईव्हलीवूड कॉलेज कोरबा में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 25 शिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 25 शिक्षार्थी सफल हुए तथा ई-साक्षरता केन्द्र कटघोरा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत कटघोरा में संपन्न हुआ, कटघोरा में आयोजित ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन में 25 शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 25 शिक्षार्थी सफल हुए। ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन एजेंसी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन किया गया जिसमें 25 शिक्षार्थी सफल हुए।
    जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 14 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को डिजीटल साक्षरता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्रों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारी, केन्द्र प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, एवं ई-एजुकेटर का चिन्हांकन किया गया है। ई-एजुकेटर तथा विशय विशेशज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केन्द्र में शिक्षार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों को डिजिटल साक्षर करने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत डिजिटल उपकरणों मोबाईल, इंटरनेट, ऑनलाईन मोबाईल सेवा, सोशल नेटवर्किंग इत्यादि का परिचालन शिक्षार्थियों को सिखाया जा रहा है। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व, जनस्वास्थ्य, जीवन कौशल, जनकल्याणकारी विषयों पर शिक्षार्थियों को जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है। ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों को केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने हेतु कैरियर गाईडेन्स भी दिया जा रहा है। ई-साक्षरता केन्द्र के बाह्य मूल्यांकन में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा अभिमन्यू टेकाम, केन्द्र सहायक प्रभारी लता लकड़ा, केन्द्र सहायक प्रभारी अविनाश कंवर, सुभद्रा यादव, जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के कर्मचारी, ई-एजुकेटर ज्योति शुक्ला, राजेन्द्र वर्मा, सतोषी शुक्ला तथा शिक्षार्थीगण उपस्थित थे। 

Rajnandgaon: Chief Minister Gyan Incentive Scheme 2019-20: Certified compiled list for payment of eligible students: Instructions to be sent by 10 November

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजनांदगांव : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2019-20 :  पात्र विद्यार्थियों के भुगतान के लिए प्रमाणित संकलित सूची :  10 नवम्बर तक भेजने के निर्देश
     राजनांदगांव 24 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2019-20 हेतु छŸाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल व सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की मेरिट सूची प्राप्त हो गई है। बोर्ड से प्राप्त सूचियां, आवेदन पत्र का प्रारूप योजना के तहत लक्ष्य व पात्रता की शर्तें, स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट  मकनचवतजंसण्बहण्दपबण्पद  तथा छात्रवृŸिा पोर्टल ेबीववसेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पद  के चनइसपब कवउंपद में उपलब्ध कराया गया है। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन भुगतान के लिए प्रमाणित कर संकलित सूची के साथ 10 नवम्बर 2019 के पूर्व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं। पात्र विद्यार्थियों को भुगतान मेरिट अनुसार योजना के लक्ष्य की सीमा में किया जाएगा। लक्ष्य की प्राप्ति के बाद मेरिट के शेष आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
    पूर्व वर्षों में देखा गया है कि अपात्र विद्यार्थियों के भी आवेदन भुगतान के लिए प्रमाणित कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजे गए हैं जो उचित नहीं है। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन भुगतान के लिए प्रमाणित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें, कि विद्यार्थी का छŸाीसगढ़ का स्थायी जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग़ हो तथा 12वीं के मेरिट के विद्यार्थी का महाविद्यालयीन संस्था के प्रमुख या प्राचार्य का प्रमाणीकृत आवेदन व महाविद्यालयीन संस्था में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र संलग़ होना चाहिए।
सत्र 2019-20 में योजना के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समय सारिणी व कार्य योजना-
    छŸाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल व सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से प्राप्त मेरिट विद्यार्थियों, शालाओं के संपर्क दूरभाष नंबर सहित मेरिट सूची, आवेदन पत्र प्रारूप, पात्रता के नियम व शर्ते, जिलों के मेल आईडी, स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट  पर उपलब्ध करा दी गई है।
    शालाओं व विद्यार्थियों द्वारा स्व प्रमाणित सभी आवश्यक अभिलेख के साथ अध्ययनरत संस्था के प्राचार्य या संस्था प्रमुख के प्रमाणिकरण के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन 5 नवम्बर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर प्राप्त आवेदनों व संलग़ अभिलेख के आधार पर पात्रता की शर्तों अनुसार परीक्षण कर सभी पात्र विद्यार्थियों के आवेदन प्रमाणित कर भुगतान के लिए 10 नवम्बर तक लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार लक्ष्य की सीमा में विद्यार्थियों के खाते में राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाएगा। 

Korba: A surprise inspection of the Collector Nagar Palika Parishad Deepka Primary Health Center

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : कलेक्टर द्वारा नगर पालिका परिषद् दीपका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण
कोरबा 24 अक्टूबर 19

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज दीपका में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों के अस्पताल से नदारद रहने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुये बीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने दीपका नगर पालिका परिषद् अंतर्गत सफाई व्यवस्था, ग्राम उड़ता में आदर्श गौठान का निरीक्षण तथा मुनगाडीह में निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुनगाडीह में आवागमन हेतु शीघ्र ही स्थाई पुल के निर्माण के निर्देश भी दिये।
    कलेक्टर श्रीमती कौशल ने ग्राम उड़ता में बने गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहॉं उन्होंने अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये। गौठान के कार्यों में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर ने सब इंजीनियर को नोटिस जारी करने और 10 नवम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को बिलासपुर-पाली मार्ग मंे मुनगाडीह के पास आवागमन को सामान्य बनाने हेतु शीघ्र स्थाई पुल निर्माण करने के भी निर्देश दिये।
विद्यार्थियों के साथ बैठकर की मध्यान्ह भोजनः- कलेक्टर श्रीमती कौशल ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुनगाडीह में विद्यार्थियों से चर्चा कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। यहॉं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। उन्होंने मुनगाडीह में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया।

Korba: Now the people of Ranjnavas will get pure drinking water: the water stopped running as soon as the collector came.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : अब रंजनावासियों को मिलेगा पीने का शुद्ध पानी :  कलेक्टर के आते ही बंद पानी टंकी हुआ चालू
कोरबा 24 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रंजना में विकास कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहा बने आदर्श गौठान, विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से जब गांॅव की समस्या के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने पीने के पानी आपूर्ति नहीं होने तथा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिये बनाई गई टंकी बंद होने की जानकारी कलेक्टर को दी। ग्रामीणों से इस समस्या की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को मौके पर तलब किया और बंद पड़ी पानी की टंकी को तत्काल चालू करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई द्वारा तीन घण्टे के भीतर बिगड़े हुये पम्प को सुधारकर टंकी में पानी का भराव किया गया और यहॉं के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति बहाल की। कलेक्टर के दौरे के पश्चात् महज तीन से चार घण्टे के भीतर गांव वासियों को पीने का पानी उपलब्ध होने से ग्रामीणों ने कलेक्टर के प्रति आभार जताते हुये खुशी व्यक्त की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से पेंशन, बिजली, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और सभी समस्याओं का निराकरण की बात कही।
कलेक्टर ने समझाया केमेस्ट्री का फॉर्मूलाः- ग्राम रंजना पहुची कलेक्टर ने यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुये केमेस्ट्री विषयांतर्गत मेथेन और एथेन के फॉर्मूला का प्रश्न पूछा। विद्यार्थियों द्वारा मेथेन और एथेन का फॉर्मूला एवं सूत्र बताने पर कलेक्टर ने ना सिर्फ विद्यार्थियों को शाबासी दी और अन्य विद्यार्थियों से ताली भी बजवाये। इस दौरान विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बताया कि यहॉं गणित विषय का शिक्षक नहीं होने से उन्हें अध्यापन में परेशानी उठानी पड़ती है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की समस्याओं को निराकरण करने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर यहॉं गणित विषय के शिक्षक की व्यवस्था करते हुये अतिरिक्त कक्षा लेकर समय पर कोर्स पूरा करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने खरीदी मिट्टी के दीयेः- ग्राम रंजना पहुॅंची कलेक्टर ने यहॉं संचालित आदर्श गौठान का निरीक्षण किया। यहॉं कई निर्माण कार्यों को अधूरा देखकर इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश जनपद सीईओ कटघोरा को दिये। कलेक्टर ने यहॉं स्वसहायता समूह की महिलाओं से खाद निर्माण एवं गौठान की देख-रेख के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार आकर्षक रंग-बिरंगे मिट्टी से बने दीये की खरीददारी की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों सहित ग्रामीणों को इस दीपावली में मिट्टी के दीये घर पर जलाने एवं अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की।

All India Tribal Development Council delegation paid courtesy call on Governor

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल से अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, 24 अक्टूबर, 2019

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् नई दिल्ली के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उर्मिला सिंह मार्को के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की।

Governor invited by Akhil Gond Samaj for annual conference of Mahasabha

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल को अखिल गोंड समाज ने महासभा के वार्षिक सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
रायपुर, 24 अक्टूबर, 2019

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर के नेतृत्व में अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से 07 दिसंबर 2019 को अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा द्वारा कोरबा जिले के ग्राम रंजना में आयोजित किये जा रहे महासभा के वार्षिक सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने पांचवी अनुसूची क्षेत्र की समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर अखिल गोंड समाज महासभा केन्द्र जेवरा के सभापति श्री सेवक राम मरावी, उप सभापति श्री विश्राम सिंह मरावी, सचिव श्री रामनारायण टेकाम, संरक्षक श्री गेहसिंह उइके, कोषाध्यक्ष श्री बुधवार सिंह पावले, महामंत्री श्री मोहन सिंह राज, श्री जयसिंह राज, मण्डल अध्यक्ष श्री नकुल नेताम, श्री कृषि मरावी, श्री अरूण टेकाम और श्री देवकुमार वरकड़े उपस्थित थे।

Raipur: Farmers of Chhattisgarh are getting benefit of organizing buyer-seller conference

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के आयोजन का छत्तीसगढ़ के कृषकों को मिल रहा लाभ :  किसान उत्पाद कंपनी ने की पांच टन सीताफल की बिक्री: कृषि मंत्री ने दी बधाई
    रायपुर, 24 अक्टूबर 2019
छत्तीसगढ़ के कृषि, उद्यानिकी एवं वनोपज सहित हैण्डलूम-कोसा आदि विविध उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन एवं विक्रय को बढ़ावा देने के लिए राजधानी रायपुर में 20 सिंतबर से 22 सिंतबर तक होटल सयाजी में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन का आयोजन कृषि, हैण्डलूम और हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराना और किसानों और कृषि उत्पाद से जुड़े विभिन्न संगठनों को आपस में जोड़ना था। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बहुतायत में उत्पादित होने वाले विभिन्न किस्म के चावल, लघु वनोपजों और ग्रामोद्योग उत्पादों के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए अनेक अनुबंध किए गए थे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में देश-विदेश से आए हुए क्रेताओं ने राज्य के किसानों से चर्चा की, उनके उत्पाद देखे तथा भविष्य में खरीदी के लिए अनुबंध किए।

    इसी क्रम में अनुबंध व्यावहारिक व्यापार में बदल रहे हैं तथा अनुबंध व्यावहारिक विक्रय का स्वरूप ले रहे हैं। महानदी किसान उत्पाद कंपनी प्रायवेट लिमिटेड कांकेर ने इसी क्रम में पांच टन सीताफल की बिक्री की है। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कंपनी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नगीना नेताम को बधाई दी है। महानदी किसान उत्पादक कंपनी प्रायवेट लिमिटेड कांकेर द्वारा कृषि कार्य, पशुपालन, वनोपज की खरीदी-बिक्री तथा मूल्य संवर्धन के कार्य भी किए जाते हैं। 

Projects of Water Resources Department get maximum benefit to farmers: Minister Choubey

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं का किसानों को मिले अधिकतम लाभ: मंत्री चौबे : नहरों के अंतिम छोर तक पहुंचे पानी
जल संसाधन मंत्री चौबे ने विभागीय कामकाज की समीक्षा की
    रायपुर, 24 अक्टूबर 2019 कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित शिवनाथ भवन में जल संसाधन विभाग के काम-काज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने छुई खदान, कबीरधाम, दुर्ग तथा बेमेतरा जल संसाधन संभाग में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की। जल संसाधन के इन चारों संभागों में वर्तमान में 245 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि के 42 कार्य प्रगति पर है। इनके निर्माण से 25 हजार 618 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता रूपांकित है।
    जल संसाधन मंत्री श्री चौबे ने बैठक में अधिकारियों को निर्माणाधीन सभी कार्यों में अपेक्षित गति लाते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इनके निर्माण में गुणवत्ता का भी विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा। श्री चौबे ने इस दौरान किसानों को सिंचाई का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने विशेष जोर दिया। श्री चौबे ने जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को प्राप्त हो सके, यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि जल संसाधन के इन चारों संभागों में वर्ष 2018-19 में नवीन मद के अंतर्गत 50 योजनाएं तथा वर्ष 2019-20 के नवीन मद के अंतर्गत 102 योजनाएं शामिल है। दोनों वर्षो के कुल 152 कार्यों में से अब तक 41 कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
    इनमें तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग में वर्तमान में 31 करोड़ 38 लाख रूपए की राशि से 8 कार्य निर्माणाधीन है। इनके रूपांकित सिंचाई क्षमता एक हजार 287 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 17 करोड़ 85 लाख रूपए की राशि व्यय कर 711 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। इसी तरह जल संसाधन संभाग छुई खदान में वर्तमान में 42 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि से 3 कार्य निर्माणाधीन है। इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता एक हजार 449 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 38 करोड़ 98 लाख रूपए की राशि व्यय कर एक हजार 449 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। जल संसाधन संभाग कवर्धा में 67 करोड़ 78 लाख रूपए की राशि से 19 कार्य निर्माणाधीन है। इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 12 हजार 498 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 34 करोड़ 49 लाख रूपए की राशि व्यय कर 4 हजार 236 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है।
    इसके अलावा जल संसाधन संभाग बेमेतरा में वर्तमान में 104 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि से 12 कार्य निर्माणाधीन है। इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 10 हजार 384 हेक्टेयर है। इनमें अब तक 65 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि व्यय कर एक हजार 12 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित की जा चुकी है। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत और जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे।

Growing hands against malnutrition: the war of malnutrition through social support in Bagaud and Attang village

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कुपोषण के खिलाफ बढ़ते हाथ : बगौद और अटंग गांव में सामाजिक सहयोग से कुपोषण मुक्ति की जंग
कमजोर बच्चों को बगौद में दूध और अटंग में गुड़ तथा फल्ली का लड्डू देने की पहल
    रायपुर, 24 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार बच्चों और महिलाओं की सेहत एवं तंदुरूस्ती के लिए कई कवायद कर रही है। इन्हीं में से एक अहम् योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सामुदायिक सहयोग की अपील पर धमतरी जिले में भी अक्टूबर महीने से शुरू हुए इस अभियान में कई संस्थान, समूह और लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ते जा रहे हैं। इसका जीता-जागता मिसाल है कुरूद का ग्राम बगौद और अटंग। वैसे तो बगौद में तीन आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से केवल केन्द्र क्रमांक तीन को जोड़ा गया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में ऐसे केन्द्रों को जोड़ा गया है, जहां कुपोषित बच्चों का आंकड़ा 12 या उससे अधिक है। इस केन्द्र में अतिरिक्त आहार के तौर पर 03 से 06 साल तक के बच्चों और गर्भवती माताओं को उबला अण्डा या फिर सोयाबीन की बड़ी खिलाई जा रही है। साथ ही छः माह तक के दुधमुंहे बच्चों की माताओं को भी एक वक्त का गर्म पका भोजन और उबला अण्डा या फिर सोयाबीन की बड़ी परोसी जा रही है।
गांव के महज एक आंगनबाड़ी के बच्चों तक ही इस अभियान का दायरा रखना गांववालों को सही नहीं लगा। उन्होंने बाकी दो आंगनबाड़ियों को भी इसमें जोड़ने की ठानी। नतीजन बगौद के किसान श्री त्रिलोक जैन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बाकी दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को अगले छः महीने के लिए दूध देने की रजामंदी दी है। अब छः माह से छः साल तक के सभी 20 कमजोर बच्चों को नवंबर माह से 100 मिलीलीटर दूध हर दिन श्री जैन की ओर से दिया जाएगा। गौरतलब है कि इन दो आंगनबाड़ियों में 6 माह से 6 साल तक के 121 बच्चे हैं, इनमें से 20 बच्चे कमजोर हैं।
इसी तरह ग्राम अटंग में भी कुपोषण दूर करने के लिए महिला स्व सहायता समूह ने हाथ बढ़ाया है। यहां की दुर्गा महिला समूह ने फैसला लिया है कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से जुड़े आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 की तरह अन्य दो केन्द्रों के बच्चे भी सेहतमंद हों। इसके लिए 6 माह से 6 साल तक के ऐसे 18 बच्चे, जो मध्यम अथवा गंभीर कुपोषण का शिकार हैं, उन्हें गुड़ और फल्ली का लड्डू अगले छः माह तक दिया जाएगा। इस कवायद से उम्मीद है कि बगौद और अटंग का हर बच्चा जल्द ही सेहतमंद हो सकेगा। इसी तरह लोगों और संस्थाओं के हाथ मदद के लिए बढ़ते रहें, जल्द ही छत्तीसगढ़ कुपोषण मुक्त हो जाएगा।

Scheduled Tribe Sub Plan Executive Committee meeting concluded

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : अनुसूचित जनजाति उपयोजना कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
रायपुर 24 अक्टूबर 2019

मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अनुसूचित जनजाति उपयोजना के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार, नीति आयोग के निर्देशानुसार गठित कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। राज्य में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए विभागों द्वारा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार को सहमति के लिए भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने क्षेत्र की उपयोगिता के आधार पर प्रस्तावों का पुनः परिक्षण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं।

जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्तावों में कोण्डागांव में मक्का प्रसंस्करण ईकाइ की स्थापना, बस्तर संभाग में भवन विहिन एवं जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण एवं मरम्मत, आदिवासी विकास के अंतर्गत संचालित आश्रम शालाओं में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, भवन विहिन स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण-पेयजल एवं विद्युतीकरण, कृषकों की पडत भूमि में कॉफी रोपण, सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, भवन विहिन-जर्जर आश्रम-छात्रावासों के मरम्मत एवं भवन निर्माण के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त राज्य में कृषि आधारित उद्योगांे को बढ़ावा देने के लिए सूरजपुर और गरियाबंद जिले में कोदो-कुटकी आधारित प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना, एकीकृत कृषि प्रणाली से चाय एवं कॉफी का जैविक खेती प्रसंस्करण और आदिवासी पर्यटन विकास, पोषण एवं स्वालंबन वाटिका की स्थापना, सामूहिक फल उत्पादन प्रक्षेत्र निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि श्री के.डी.पी. राव, वित्त श्री अमिताभ जैन, सचिव महिला एवं बाल विकास श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग श्री डी.डी. सिंह, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य श्री सी.आर. प्रसन्ना, बस्तर कमिश्नर श्री अमृत खलखों सहित बस्तर संभाग और राज्य के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Council of Ministers Meet Cabinet Decisions - Raipur, 24 October 2019

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मंत्रिपरिषद के निर्णय - रायपुर, 24 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक आयोजित की गई।

      मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिए गए:-

छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (संशोधन) अध्यादेश, 2019 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2019 का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत महापौर/अध्यक्षों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रीति से होगा। जिसमें निर्वाचित पार्षदों के द्वारा निर्वाचित पार्षदों में से महापौर/अध्यक्षों का निर्वाचन किया जाएगा। चुनाव दलीय आधार और मतपत्र से होगा। पार्षद निर्वाचन के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तय है।
राज्य की नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 का अनुमोदन किया गया। जो आगामी एक नवंबर से 31 अक्टूबर 2024 के लिए लागू होगी।
आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति, 2016 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत आपसी सहमति से ग्रामीण क्षेत्रों में अर्जित की जाने वाली भूमि एवं उस भूमि पर स्थित स्थावर परिसंपत्तियों के मूल्य की मुआवजा राशि को दो गुना से बढ़ाकर 4 गुना किया गया है।
राज्य के शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा निर्मित दुकानों के किराए में कटौती का निर्णय लिया गया। जिससे करीब 3 हजार हितग्राही लाभान्वित होंगे। पूर्व में इन दुकानों का किराया स्वीकृत प्रीमियम राशि का 7.2 प्रतिशत अधिकतम था जिसे घटाकर ऑफसेट प्राइस के 2 प्रतिशत पर सीमित किया गया। इससे निकाय क्षेत्रों में खाली दुकानों की नीलामी उचित मूल्य पर संभव हो सकेगी साथ ही निकायों की आय में भी वृद्धि होगी। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के गठन आदेश की कंडिका-3(5) में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा के अध्यक्ष को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित 14 प्रकरणों को जनहित में न्यायालय से वापस लेने का निर्णय लिया गया।
भारतीय वन सेवा (संवर्ग) नियम 1966 के नियमों के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतनमान में दो अस्थायी संवर्गीय पदों का दो वर्ष के लिए सृजन का निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले तथा छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के आरक्षक शहीद नीरज शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण उनके छोटे भाई श्री सूरज शर्मा को जिला बल में आरक्षक (सामान्य) पद पर विशेष नियुक्ति का निर्णय लिया गया।
श्रीमती सविता दास वैष्णव अनिवार्य सेवानिवृत्त निरीक्षक को पुनः सेवा में बहाल किए जाने का निर्णय लिया गया।
राज्य शासन के विभिन्न विभागों में अपलेखित भण्डार को नीलाम करने हेतु ऑनलाईन आक्शन का विकल्प करने हेतु भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम MSTC Ltd को नामांकन के आधार पर अधिकृत करने का निर्णय लिया गया।

Raipur: Chief Minister will attend in many programs on October 25

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : मुख्यमंत्री 25 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
     रायपुर, 24 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 अक्टूबर को रायपुर में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11ः00 बजे विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पूर्वान्ह 11ः50 बजे नवा रायपुर के सेक्टर 24 पहुंचेंगे और वहां राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास मंत्री परिषद के सदस्यों के आवास और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास का भूमि पूजन करेंगे। श्री बघेल दोपहर 12ः50 बजे नवा रायपुर के सेक्टर 26 में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम आवासीय भूमि का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल मंत्रालय महानदी भवन में अपरान्ह 3ः00 बजे आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने के बाद शाम 4ः40 बजे भिलाई दुर्ग के लिए रवाना होंगे।

Raipur: Chief Minister congratulated the people of the state on Dhanteras and best wishes

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की  बधाई और शुभकामनाएं दी
    रायपुर, 24 अक्टूबर 2019

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने धनतेरस की पूर्व संध्या पर अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से दीपोत्सव पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन धन,समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। श्री बघेल ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख,समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए। साथ ही उन्होंने अपील की है कि खुशी देने और बांटने से बढ़ती है इसलिए इस दीवाली कुम्हारों जैसे हुनरमंदों और छोटे व्यवसाय करने वालों से दिये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। 

Raipur: CM Bhupesh Baghel will perform Bhoomipujan at Raj Bhavan, Chief Minister's residence and other residential complexes in Nava Raipur on October 25

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : भूपेश बघेल 25 अक्टूबर को नवा रायपुर में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य आवासीय परिसरों का करेंगे भूमिपूजन
रायपुर, 24 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 अक्टूबर को नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास, मंत्रीगणों के आवास गृह एवं शासकीय आवासीय परिसर का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन समारोह दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत और मंत्री परिषद् के सदस्यों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

Raipur: Assembly Speaker sworn in newly elected MLA Rajman Benzam

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेंजाम को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
रायपुर, 25 अक्टूबर 2019 चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक श्री राजमन बेंजाम को आज यहां विधानसभा स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री श्री रविंद्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य और विधायक श्री मोहन मरकाम तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों और विधायकों ने श्री बेंजाम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!