Korea Collector Instructions: Ensure formation of Gothan Seva Samiti before Gauthan Day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरिया : कलेक्टर ने दिये नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश  :  गौठान दिवस के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करें-कलेक्टर :  समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। जहां कलेक्टर ने कहा कि नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 का आयोजन जिले में विकासखंड स्तर पर 1 से 15 नवंबर तक तथा जिला स्तर पर 16 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित है। जिसमें विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार सहित अन्य एवं ओपन कटैगरी थीम पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस हेतु इच्छुक नृतक दल नियत तिथि तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में कराया जा सकता है। उन्होंने नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने त्यौहार के संबंध में बिजली, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही पटाखा विक्रय पर निगरानी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दीपावली पर्व पर पटाखे से जलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने दीपावली से पहले सभी विभाग मजदूरी व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने एवं कोरिया नीर ठीक करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाये जाने के लिए राज्य शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। इस हेतु उन्होंने गौठान दिवस के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करने तथा तत्काल बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने जिले में 31 अक्टूबर तक राशनकार्ड वितरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वीडियो कांफ्रंेस के संबंध में स्लम पट्टों का नवीनीकरण, नियमितीकरण एवं नवीन स्लम पट्टों का वितरण, 7500 वर्गफुट तक शासकीय भूमि का आबंटन एवं नियमितीकरण, आबादी एवं नजूल पट्टों की भूमि को फ्री-होल्ड करने, नये आबादी पट्टों का वितरण, डायवर्सन के प्रकरण, गिरदावरी, सुपोशण अभियान, हाट बाजार स्वास्थ्य योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सड़कों की मरम्मत, लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसी क्रम में उन्होंने हाई कोर्ट एवं जिला न्यायालय के प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने अभी अचानक हुए बारिश में फसल क्षति और छात्रावास आश्रमों के नियमित निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास आश्रमों के नियमित निरीक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राश्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ की गई महत्वकांक्षी योजनाएं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सार्वभौम पीडीएस, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं वार्ड कार्यालय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली और डायवर्सन प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए काम करने के इच्छुक दिव्यांगजन संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि योग्यतानुसार इच्छुक दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।
इसी तरह उन्होंने सभी विभागों से चर्चा करते हुए शिशु जन्म/जाति प्रमाण पत्र, विवादित-अविवादित बंटवारा, नामांकन, सीमांकन, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, भू-अर्जन, मुआवजा राशि, भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, नजूल भू-भाटक, व्यपवर्तित भू-भाटक पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना विकास कर, बंदोबस्त त्रुटि, आबादी पट्टा वितरण, व्यपवर्तन, ई-कोर्ट, आधार सीडिंग, डिजिटल हस्ताक्षर, आनलाईन पंजीयन, भू-नक्शा, राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत लंबित प्रकरण, डिजिटल हस्ताक्षर के तहत अभिलेखों का सत्यापन तथा नकल हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्र, डायवर्सन का कार्य, पंजीयों के संधारण, राजस्व पखवाडा के प्रगति, गिरदावरी कार्य, भाडा नियंत्रण, मतदाता सत्यापन, राजस्व पखवाड़ा, जन समस्या निवारण शिविर, कोरिया नीर, सड़क सुरक्षा सम्मान, ऋण पुस्तिका के सत्यापन आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!