Kabirdham Collector Avnish Sharan visited the city of Kawardha in cycle

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कवर्धा : कबीरधाम कलेक्टर श्री शरण ने साईकिल में कवर्धा शहर का किया भ्रमण : दीपावली से पहले नगर की साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था भी देखी
निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण, अवैध प्रचार सामग्रियों को कराने के निर्देश दिए
    कवर्धा, 23 अक्टूबर 2019 दीपावली तिहार से पहले साफ-सफाई व्यवस्था और यातायता व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज बुधवार को सुबह 8 बजे से ही आम नागरिक की तरह कवर्धा शहर का साईकिल से भ्रमण किया। उन्होंने साईकिल चलाते हुए कलेक्टेªट बगले से ही शुरूआत की। श्री शरण कलेक्टेªट बंगले से सर्किट हाउस मार्ग, पालिका कार्यालय होते हुए भारत माता चौक से राजमहल चौक पहुंचे। वहां अपनी साईकिल रोक कर सड़क सफाई काम में लगे कर्मचारियों से चर्चा की और मार्ग की नियमित सफाई के बारे में पूछा। महिला सफाई कर्मी कलेक्टर को रोज सफाई होने संबंधी जानकारी दी। सफाई कर्मचारी भी नहीं पहचान पाए कि उनसे सवाल करने वाले अधिकारी कौन है। कलेक्टर ने बुढ़ा महोदव मंदिर के आसपास की विशेष सफाई करने के निर्देश दिये। वहां वार्डवासियों से भी चर्चा करते हुए कचारा एकत्र करने वाली गाड़ी रोज वार्ड में पहुंचने संबंधी जानकारी ली। वार्डवासियों ने कहा कि सुबह से कचरा उठाने वाली गाड़ी और रिक्शा पहुंच जाता है। कलेक्टर ने सकरा घाट पहुंच कर वहां बैठे बुजुर्ग लोगों से भी चर्चा की।
    कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में बिलासपुर रोड मुख्य मार्ग पर ट्रकों को खड़े करने पर नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ट्रक संघ से चर्चा कर ट्रकों को मुख्य मार्ग में नहीं रखने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कवर्धा शहर के ऐतिहासिक तीन तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने तालाब की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड  स्थित सुलभ शौचालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड की विशेष साफ-सफाई तथा शौचालय की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। यहां बताया कि शौचालय में महिलाओं के लिए विशेष सेनेटरिन नेकपिन की भी व्यवस्था कराई गई है। कलेटर ने नगर भ्रमण के दौरा शहर के मुख्य तथा प्रमुख मार्गो में लगे हुए अवैध प्रचार सामग्री, होर्डिग्स बोर्ड तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!