सुपेबेड़ा में क्रॉनिकल किडनी डिसीज पर विशेष जांच शिविर

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर. 18 अक्टूबर 2019 सुपेबेड़ा में 19 अक्टूबर को रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स के विशेषज्ञों द्वारा क्रॉनिकल किडनी डिसीज पर विशेष जांच शिविर
पीड़ितों को लगातार उपलब्ध कराई जा रही है जांच और उपचार की सुविधा

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने सुपेबेड़ा में किडनी रोग से पीड़ितों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने 2 अक्टूबर को अपने सुपेबेड़ा प्रवास के दौरान वहां विशेषज्ञ एमडी चिकित्सक की नियुक्ति की घोषणा की थी। इस पर त्वरित अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा देवभोग में एमडी मेडीसिन की पदस्थापना कर दी गई है। रायपुर के डीकेएस अस्पताल और एम्स में भी सुपेबेड़ा के लोगों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के विशेषज्ञों द्वारा 19 अक्टूबर को सुपेबेड़ा में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दोनों अस्पतालों के विशेषज्ञ वहां क्रॉनिकल किडनी डिसीज की विशेष जांच करेंगे। एम्स के निदेशक, किडनी विशेषज्ञ, एमडी मेडीसिन और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शिविर में विशेष रूप से मौजूद रहकर प्रभावितों की जांच की जाएगी।

गरियाबंद के कलेक्टर ने बताया कि सुपेबेड़ा एवं देवभोग में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए रणनीति पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिला अस्पताल में फ्लोराइड प्रयोगशाला स्थापित की गई है। किडनी संबंधी खून जांच और डायबिटीज आदि की भी जांच की सुविधा जिला अस्पताल एवं देवभोग स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर सुपेबेड़ा सहित 06 अन्य गांवों में किडनी रोग आधारित स्क्रीनिंग प्रारंभ की गई है। इससे रोगियों को समय पर चिन्हित कर उचित सलाह एवं उपचार दिया जा सकेगा। सुपेबेड़ा में मेडिकल मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा भी हर सप्ताह सेवाएं दी जा रही है।

लोक रंग सांस्कृतिक जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 18 अक्टूबर 2019 लोक रंग अर्जुन्दा के कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम : विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के  संस्कृति को जानने का मिला अवसर
 राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के परिसर बी.टी.आई. मैदान शंकर नगर में 46वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के चतुर्थ दिवस की संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आज संस्कृति विभाग के सौजन्य से अर्जुन्दा के लोकरंग के नाम रहा। रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
    लोक रंग के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध लिए धान का कटोरा पर नृत्य से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अरपा पैरी के धार, इत्ता-इत्ता पानी, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, मां तुझे सलाम, मेरे देश की धरती, हिन्दी और छत्तीसगढ़ी जिसमें तोर गांव के धुर्रा माटी चंदन कस लागत हे, ये देश है वीर जवानों का, वंदे मातरम सुजलाम सुफलाम, हिन्दी और छत्तीसगढ़ी के विभिन्न गांवों पर आकर्षक प्रस्तुति दी।
    नृत्य के बीच में ही नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें आदर्श एवं निर्मल गांव बनाने का संदेश दिया गया। पूरे नृत्य और नृत्य नाटिका के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने, भक्ति की भावना जागृत करने का संदेश दिया गया। इस प्रकार से अनेक शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। दर्शक पूरे समय मंत्र-मुग्ध रहे।
    राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के 5वें दिन 19 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से व्याख्यान का कार्यक्रम होगा और दोपहर 2.30 बजे समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

परिवहन प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने बस ऑपरेटर यूनियन बैठक ली

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 18 अक्टूबर 2019 यातायात के बेहतर संचालन के संबंध में बस ऑपरेटरों की ली गई बैठक 

प्रदेश में यातायात के बेहतर संचालन के लिए आज मंत्रालय महानदी भवन में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने राज्य भर के बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बस ऑपरेटरों को यातायात में यात्रियों की सुविधा को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही इन्हें परमिट के अनुसार बसों का समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
    प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ ने इस दौरान बस ऑपरेटरों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बस स्टॉपजों में रैम्प अथवा व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के बस स्टॉपजों में परिवहन विभाग के साथ बस ऑपरेटर यूनियनों को तत्परता से इसकी कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। श्री पिंगुआ ने इस दौरान बस ऑपरेटरों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। बैठक में बस ऑपरेटरों, शासन की विभिन्न योजनाओं तथा उपलब्धियों का बसों पर बोर्ड तथा होर्डिंग्स आदि के माध्यम से दूरदराज इलाकों तक व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान चालक तथा परिचालक द्वारा यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त सचिव परिवहन श्री विजय ध्रुर्वे, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर, आरटीओ रायपुर श्री शैलाभ साहू सहित बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

वेतन का भुगतान दीपावली के पहले

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 18 अक्टूबर 2019 दीवाली मनाने अधिकारियों-कर्मचारियों को  24 और 25 अक्टूबर को मिलेगा वेतन, वित्त विभाग ने जारी किए निर्देश 

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को माह अक्टूबर 2019 के वेतन का भुगतान दीपावली के पहले 24 और 25 अक्टूबर को किया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से शासन के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों, जिला कलेक्टरों और अध्यक्ष राजस्व मंडल को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण मुख्यमंत्रियों कोे

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया  रायपुर, 18 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों कोे भेजा ’राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का आमंत्रण : राज्यों के श्रेष्ठ जनजातीय नृत्य दलों को नृत्य महोत्सव में भेजने का आग्रह

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राजधानी रायपुर में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर आमंत्रित किया है।
    श्री बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 27, 28 एवं 29 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के जनजातीय समूहों को भागीदारी के लिए तथा पड़ोसी देशों के अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य के श्रेष्ठ जनजातीय नृत्य दलों को इस नृत्य महोत्सव में भेजने और इस आयोजन में उनकी स्वयं की गरिमामय उपस्थिति का आग्रह किया है।
     मुख्यमंत्री ने पत्र में छत्तीसगढ़ की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए लिखा है कि  जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी संस्कृति से जीवंत है, जिसे प्रकृति का भी अनूठा उपहार मिला है। यहां प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता की संपन्नता है, वहीं यह राज्य संस्कृति की दृष्टि से भी समृद्ध है। यहां के पहनावा, रहन-सहन, खानपान और भाषा-बोली की विविधता में राज्य की बहुरंगी संस्कृति झलकती है, जिसका महत्वपूर्ण भाग यहां के जनजातीय समुदाय के सदस्य हैं।
    श्री बघेल ने प्रदेश की जीवनदायनी पावन नदियों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ को महानदी, शिवनाथ, हसदेव, अरपा, केलो, रेण, महान, इंद्रावती, शबरी जैसी नदियों का वरदान मिला है। हम धान के कटोरा के रूप में पहचाने जाने के साथ दलहन-तिलहन उपजाते कृषक संस्कृति का सम्मान करने वाले प्रदेश हैं। प्रकृति ने हमें लोहा, कोयला, चूना पत्थर, एल्युमिनियम, टिन जैसे खनिज भंडार से संपन्न बनाया है, वहीं हमारी प्राचीन पंरपरा और विरासत में यह राम वनगमन का मार्ग और माता कौशल्या की पवित्र भूमि है।
    छत्तीसगढ़ में गुफावासी आदिमानव के अलावा सिरपुर, राजिम, शिवरीनारायण, खरौद, दंतेवाड़ा, बारसूर, डीपाडीह, महेशपुर, भोरमदेव जैसे प्राचीन स्मारक हैं, जो भारतीय स्थापत्य कला में अपना विशेष स्थान रखते हैं। यह बाबा गुरू घासीदास, वीर नारायण सिंह की जन्म एवं कर्मभूमि है तथा यहां के लोग संत कबीर साहब की परंपरा से प्रेरित हैं। करमा, सुआ, गौर, ककसाड़, सैला, सरहुल जैसी नृत्य विधाएं राज्य की बहुरंगी आदिवासी संस्कृति के आयाम हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ने ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ संकल्प के साथ विकास के लिए नए प्रतिमान गढ़ना आरंभ किया है।

कुम्हार दिया / मिटटी दिया के लिखी चिट्ठी, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को लिखी पाती

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 18 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली पर कुम्हारों, हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित दीये, वस्त्र, सजावटी वस्तुओं की खरीदी की अपील : भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को लिखी पाती
इस छोटे से प्रयास से लाखों हस्तशिल्पियों और कारीगरों के जीवन में आ सकेंगी दीपावली की खुशियां 

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से दीपावली सहित अन्य त्यौहारों के समय में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों द्वारा बनाये गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं, उपहार एवं अन्य सामग्री की अधिकाधिक खरीदी करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपके इस छोटे से प्रयास से इन छोटे-छोटे कामों में लगे राज्य के लाखों लोगों के जीवन में खुशियां आ सकेंगी।
    श्री बघेल ने इस संबंध में प्रदेशवासियों के नाम जारी पत्र में कहा है कि आप सभी राज्य के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों के क्रय के साथ ही अन्य सभी को भी इन वस्तुओं के क्रय के लिए प्रोत्साहित करें, तो अपनी माटी की महक बिखरेगी और कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं अन्य कारीगरों के साथ दिवाली की खुशियां बाटने का अवसर मिलेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके इस छोटे से प्रयास से राज्य के लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां आ सकेंगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार की ओर से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि हमारे कारीगर अधिक से अधिक वस्तुएं उत्पादित कर सकें। इसी कारण सरकार द्वारा ’पौनी पसारी’ योजना लागू की गई है। श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि माता कौशल्या की भूमि छत्तीसगढ़ में त्यौहारों का समय निकट है। दीपावली, गोवर्धन पूजा, गऊरा-गऊरी तथा भाई दूज जैसे त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक हैं। इन त्यौहारों को राज्य के सभी नागरिकों द्वारा अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपावली के त्यौहार में सभी की यह कामना होती है कि उनके घरों में लक्ष्मी माता तथा सुख समृद्धि का वास हो। अनादि काल से हमारी ’’सर्वे भवन्तु सुखिनः’’ सिद्धांत पर आस्था रही है। अर्थात हमारी संस्कृति में अपने साथ ही सभी के सुखी रहने की प्रार्थना करने की परंपरा है।
    इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री ने आगामी त्यौहारों के समय में राज्य के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों के क्रय के साथ ही अन्य लोगों को भी इन वस्तुओं के क्रय हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। श्री बघेल ने पत्र में कहा है कि ’’तमसो मा ज्योतिर्गमय की भावना के अनुरूप आइए हम सब छत्तीसगढ़वासी सभी की खुशहाली की कामना के साथ एक दीप छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित करते हुए प्रज्ज्वलित करें’’ और समृद्ध और खुशहाल गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में भागीदारी निभाएं।

नैक ग्रेडिंग कराने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को बनाया गया नोडल एजेंसी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 18 अक्टूबर, 2019 प्रत्येक विश्वविद्यालय किसी न किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रोल मॉडल बनें : राज्यपाल सुश्री उइके
नैक ग्रेडिंग कराने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को बनाया गया नोडल एजेंसी

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी विश्वविद्यालय हरसंभव आवश्यक पहल करें। अब समय आ गया है कि किसी न किसी क्षेत्र में हर विश्वविद्यालय उत्कृष्ट कार्य कर रोल मॉडल बनें। सभी विश्वविद्यालयों में नैक ग्रेडिंग कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देने और समन्वय करने के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल सुश्री उइके आज यहां राजभवन के काफ्रेंस हॉल में विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कुलपतियों से कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में अच्छे कार्य और तेज गति से कैसे काम हो, इस पर विशेष ध्यान देंवें। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना या अभियान केवल रिपोर्ट तैयार करने तक ही सीमित न रहे, बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर अच्छी भावना के साथ कार्य करें। एन.एस.एस. कैम्प के दौरान गांवों के लोगों को जोड़कर सेवा भावना से कार्य करें। राज्यपाल ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में काम कराने की आवश्यकता व्यक्त की तथा जो समस्याएं आ रही हों, उन्हें वे अवगत भी कराएं। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन देने एवं समन्वय करने के लिए हर विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के एक-एक महाविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाएं।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि आज की परिस्थिति और उपयोगिता के आधार पर शोध कार्य के लिए विषयों का चयन करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण करें और उसे हरा-भरा एवं आकर्षक बनाकर बेस्ट प्रेक्टिसेस की शुरूआत करें। विश्वविद्यालयों में  बैकलाग के पदों की स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र शासन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय को ईकाई मानकर बैकलाग पदों की पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि ग्रीन इकोटूरिज्म, कौशल, फिट इंडिया और रैन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। ज्ञातव्य है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की शुरूआत आज इस बैठक में प्लास्टिक के बॉटल की जगह पीने के पानी कांच के बॉटल में सर्व किया गया। सभी विश्वविद्यालयों से आग्रह किया गया कि अपने परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में निर्धारित सभी एजेण्डों की विस्तार से समीक्षा की गई।
राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने सभी कुलपतियों से कहा है कि वे समय की आवश्यकता एवं स्थानीय मुद्दों का शोध के विषय के रूप में चयन कराएं। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा के विश्वविद्यालयों द्वारा आदिवासियों से संबंधित विषयों पर तथा अन्य विश्वविद्यालयों को स्थानीय विषयों पर शोध कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाना चाहिए। श्री बोरा ने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था के साथ ही वहां के वातावरण को आकर्षक बनाने की आवश्यकता व्यक्त की। बैठक में 08 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने अपने-अपने विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अतिरिक्त सचिव डॉ. देवस्वरूप, उच्च शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर केशरीलाल वर्मा, हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति श्री गौरी दत्त शर्मा, बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति डॉ. रोहिणीप्रसाद, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ. माण्डवी सिंह, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार के कुलपति श्री जी.आर. चुरेन्द्र और पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बंशगोपाल सिंह उपस्थित थे। 

शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल लमगांव एवं भगवानपुर अम्बिकापुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर 17 अक्टूबर 2019 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री बी.पी.वर्मा के निर्देशानुसार सचिव श्री जर्नादन खरे के द्वारा बुधवार को शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल लमगांव एवं भगवानपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री खरे द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पाक्सो एक्ट, जिला विधक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना के संबंध में भी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई की प्रति जागरूक रहने सही राह पर चलने एवं अपराध से दूर रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

दस सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और जीर्णोद्धार, 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर 18 अक्टूबर 2019 - विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 27 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत : लगभग 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई सुविधा
राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में दस सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य के लिए 27 करोड़ 77 लाख 44 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने के उपरांत 2385.77 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग की महानदी पर ग्राम-बनचरौदा में बाढ़ नियंत्रण-तटबंध के निर्माण के लिए सात करोड़ 11 लाख 23 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विकासखण्ड अभनपुर की चंडी उद्वहन सिंचाई योजना और उसके निरीक्षण कुटीर के मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 57 लाख 34 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। कार्य के पूरा होने के बाद 215.40 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। आरंग के महानदी परियोजना के वितरक शाखा नहरों के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 86 लाख 59 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। कार्य के पूरा होने से 755.37 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
        दंतेवाड़ा जिले के विकासखण्ड कुंआकोण्डा स्थित तुरोली व्यपवर्तन के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 60 लाख 74 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 162 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड दंतेवाड़ा की गोदरे व्यपवर्तन योजना के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ 99 लाख 69 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। कार्य के पूरा होने के उपरांत 532 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। विकासखण्ड दंतेवाड़ा की गंजेनार तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 38 लाख 78 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। जीर्णोद्धार कार्य के बाद 283 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
         कोंडागांव जिले के विकासखण्ड केशकाल के लिहागांव तालाब के जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 39 लाख 82 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। उत्तर बस्तर कांकेर जिले के विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के घोड़ागांव स्टापडेम निर्माण के लिए दो करोड़ 88 लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। कार्य के पूरा होने के बाद 118 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। विकासखण्ड कोयलीबेड़ा की बड़े कापसी एनीकट निर्माण के लिए दो करोड़ 91 लाख 13 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। योजना से 120 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा स्थित लक्ष्मण नाला एनीकट के निर्माण के लिए दो करोड़ तीन लाख 69 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इस योजना का क्रियान्वयन जल संवर्धन, निस्तारी, पेयजल एवं मेसर्स आयरन कोल बेनिफिकेशन (इंडिया) लिमिटेड बिलासपुर को औद्योगिक जल प्रदाय करने हेतु किया जाना प्रस्तावित है।

मेरिट में स्थान आरक्षण वालों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी वेबसाईट में ऑनलाइन अप्लाई

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - कोरबा 18 अक्टूबर 19 - मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना : प्रोत्साहन राशि पाने पॉंच नवम्बर तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिये जायेंगे आवेदन

 मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत् कक्षा 10वीं एवं 12वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पात्रता के अनुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसके लिये विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पॉंच नवम्बर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाईट http://shiksha.cg.nic.in  तथा eduportal.cg.nic.in एवं छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in  के होम पेज एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा छ.ग. के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2019-20 अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर छ.ग. के द्वारा मेरिट सूची जारी किया गया है, जिसके तहत CGBSE, CBSE एवं ICSE बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ST/SC  वर्ग से मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को पात्रतानुसार निर्धारित लक्ष्य सीमा में भुगतान किया जावेगा, जिसके अंतर्गत मेरिट सूची के पात्र विद्यार्थियों का अवेदन पत्र वर्तमान अध्ययनरत् विद्यालय/महाविद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-कोरबा में जमा किया जाना निर्धारित है। विद्यार्थियों अथवा पालक गण, योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु जिलावार/कक्षावार /वर्गवार/बोर्डवार मेरिट सूची, योजना की जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

कोरिया : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चिन्हित विद्यार्थियों से 2 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

 मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चिन्हित विद्यार्थियों से 2 नवंबर तक समस्त प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आवेदन जिला षिक्षा कार्यालय में आमंत्रित किये गये हैं। चिन्हित 28 विद्यार्थियों को 15 हजार रूपये प्रति विद्यार्थी की मान से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

कक्षा 10 वीं हेतु सरस्वती षिषु मंदिर बड़ा बाजार चिरमिरी के मोहनिष कुर्रे, षासकीय हाईस्कूल आमाडांड के आदित्य, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखार की कलावती, सरस्वती षिषु मंदिर चरचा कालरी के अनिष कुमार, आदर्ष सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर की षबनम पैकरा, सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभोका के परवेष कुमार सिंह, एकलव्य संयुक्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडीडीह की अनुगृहीता बखला एवं दुर्गा सिंह, गोविन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर के जसवंत एवं पिंकी सिंह, विजय इंग्लिष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के सिनरैला दास, ज्योति निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुग्ला की मनिशा लकड़ा, षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिषुनपुर की निषा पैकरा, षासकीय आजाक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ की दुर्गा सिंह, षासकीय हाईस्कूल रजौली के राहुल कुमार और डीएव्ही पब्लिक स्कूल झिलमिली के तुशार षर्मा का चयन मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया गया है।

कक्षा 12वीं हेतु यमुना प्रसाद षास्त्री स्कूल खोंगापानी के विकास कुमार, सेसन मेमो.इंग्लिष मीडियम चरचा कालरी की परवीन किरन, षासकीय आजाक हाईस्कूल बरदिया की सुमन, सेंट जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल झगराखांड के दिलीप सिंह, षासकीय हाईस्कूल कुंवारपुर के बैजनाथ सिंह, आदर्ष सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर की जसटीन एक्का, विनय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभोका की अन्नू सिंह, बीआर सरस्वती षिषु मंदिर खरवत के अंकित कुमार, षासकीय हाईस्कूल कटगोड़ी की निषा सिंह, षासकीय आजाक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछौड़ की सपना सिंह, केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी के जीवन लाल रोहितास और जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर की जागृति राज का भी चयन मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया गया है।

मिटटी दिया बेचने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 18 अक्टूबर 2019 - एकदम पक्की खबर है मिट्टी के दीए बनाइए और जितनी मर्जी भेजी है आपको किसी किस्म का कोई टैक्स नहीं देना है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बहुत अहम फैसला लिया है, सीएम बघेल के निर्देश आगे हैं कि मिट्टी के दीए बनाने और बेचने पर कोई टैक्स नहीं देना है. 
बेमेतरा : मिट्टी के दीये बेचने वालों से कोई शुल्क न वसूला जाए- कलेक्टर बेमेतरा 18 अक्टूबर 2019 - दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी से दीये बनाये जाते है तथा इस पर्व पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है। दीये बेचने हेतु आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जावे। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे पसरा शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार की कर (टैक्स) की वसूली न की जावें। साथ ही मिट्टी के दिए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जावें। कलेक्टर बेमेतरा श्रीमती श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने इस आशय का पत्र जारी कर नगरीय निकाय- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला, परपोड़ी, देवकर, थानखम्हरिया, मारो के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा : दीपावली पर मिट्टी से बने परम्परागत दिये  के उपयोग को करें प्रोत्साहित 
मिट्टी के दिये बेचने वालों को नहीं हो कोई परेशानी

रायपुर, 17 अक्टूबर 2019  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप दीपावली पर मिट्टी से बने परम्परागत दिये के उपयोग को प्रोत्साहित करने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा है कि ग्रामीणों और कुम्हारों द्वारा दीपावली पर मिट्टी के दिये बनाकर बेचा जाता है। मिट्टी के दिये बेचने वालों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नगर पालिक-नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि मिट्टी के दिये बेचने वालों से किसी भी तरह के कर की वसूली नहीं की जाए और आमजनों को मिट्टी के दिये का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

जॉन बेली पूर्व अध्यक्ष मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज 50 वें इफ्फी अंतर्राष्ट्रीय जूरी के प्रमुख

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 18 अक्टूबर 2019  - 50 वीं इफ्फी (IFFI) ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता अनुभाग में अंतर्राष्ट्रीय जूरी और फिल्म्स की घोषणा की

जॉन बेली पूर्व। मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष 50 वें इफ्फी IFFI के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के प्रमुख हैं

गोल्डन पीकॉक पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए 15 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 फिल्में

माई घाट: अपराध संख्या 103/2005 और जल्लीकट्टू भारतीय प्रविष्टियाँ हैं
भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इफ्फी 2019 से महत्वपूर्ण घोषणाएं - अमेरिका हॉलीवुड के जॉन बेली, छायाकार और पूर्व एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष भारत के 50 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के अंतर्राष्ट्रीय जूरी की अध्यक्षता करेंगे। फ्रांसीसी फिल्म निर्माता श्री रॉबिन कैंपिलो, जो कान इंटरनेशनल जूरी 2019 के सदस्य भी थे, प्रसिद्ध चीनी फिल्म निर्माता श्री झांग यांग और सुश्री लिन रामसे, जो युवा ब्रिटिश सिनेमा की अग्रणी रोशनी में से एक हैं, सह-जुआर होंगे। प्रख्यात फिल्म निर्माता, श्री रमेश सिप्पी अंतर्राष्ट्रीय जूरी में भारतीय सदस्य हैं। 

अमेरिका दौरे पर मंत्री निर्मला सीतारमण फोटो स्टोरी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 17 अक्टूबर, 2019 - भारत केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 17 अक्टूबर, 2019 को वाशिंगटन डीसी, यूएसए में आईएमएफ-डब्लूबी वार्षिक बैठकों 2019 की तर्ज पर, जी 20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों के साथ एक समूह तस्वीर में।

वित्त और कॉर्पोरेट मामलों, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 17 अक्टूबर, 2019 को वाशिंगटन डीसी, यूएसए में
आईएमएफ-डब्लूबी वार्षिक बैठक 2019 के अवसर पर विश्व बैंक के अध्यक्ष श्री डेविड मलपास के साथ बैठक की।

वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री, श्रीमती। निर्मला सीतारमण, गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक, श्री शक्तिकांत दास और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, श्री अतनु चक्रवर्ती के साथ ब्रिक्स एफएमसीबी की बैठक में, वाशिंगटन डीसी, यूएसए में आईएमएफ-डब्लूबी वार्षिक बैठक 2019 के अवसर पर। 17 अक्टूबर, 2019।


भारत मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 अक्टूबर, 2019 को वाशिंगटन डीसी, यूएसए में आईएमएफ-डब्लूबी वार्षिक बैठकों 2019 के मौके पर दक्षिण कोरिया के उप-प्रधान मंत्री, अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री श्री होंग-नाम-की से मुलाकात की।

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री, श्रीमती। निर्मला सीतारमण ने 17 अक्टूबर, 2019 को वाशिंगटन डीसी, यूएसए में आईएमएफ-डब्लूबी वार्षिक बैठकों 2019 के अवसर पर, यूनाइटेड किंगडम के चांसलर ऑफ एक्सेल, श्री साजिद जाविद से मुलाकात की।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!