Governor wishes on Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्यपाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दी शुभकामनाएं
रायपुर, 30 अक्टूबर 2018  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि लौह पुरूष, दूरदृष्टा सरदार पटेल के नेतृत्व में देश के एकीकरण का जटिल कार्य पूर्ण किया गया। देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने तथा आपसी सौहार्द्र और समरसता बढ़ाने के लिए सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है।
राज्यपाल ने कहा कि सरदार पटेल के विचार युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरक एवं मार्गदर्शक हैं। आज इस बात की आवश्यकता है कि भारतवासी एकजुट होकर राष्ट्र की मजबूती के लिए सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। 

Three-day open house in Deepawali, CEC India Visit

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दीपावली में रहेगा तीन दिन का ओपन हाउस
रायपुर, 30 अक्टूबर 2018  राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार राजभवन में दीपावली के शुभ अवसर पर दिनांक 06 नवंबर से 08 नवंबर तक आम नागरिकों के लिए ओपन हाउस रहेगा। इसके लिए शाम 5ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान आम नागरिक राजभवन का भ्रमण कर सकेंगे।

 ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे
राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ
बैठक लेकर करेंगे निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा

    रायपुर, 30 अक्टूबर 2018

 छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 31 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 8.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। श्री रावत दूसरे दिन एक नवम्बर को सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे सवेरे 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेल्वे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ बैठक करेंगे। श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


On the third day of nomination in the second phase, 117 candidates filled nomination papers.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : दूसरे चरण में नामांकन के तीसरे दिन 117 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र
72 सीटों के लिए अब तक 182 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र हुआ दाखिल
    रायपुर, 30 अक्टूबर 2018

 विधानसभा निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन के तीसरे दिन कुल 117 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद आज नामांकन के तीसरे दिन तक कुल 182 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हो चुका है। प्रदेश में द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।
    द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।  

Naxalite Operations Special Director General of Police DM Awasthi's press conference

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया प्रेस विज्ञप्ति : विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) : श्री डी.एम. अवस्थी की प्रेस-कॉन्फ्रेंस दिनांक 30.10.2018
     रायपुर, 30 अक्टूबर 2018 विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) श्री डी.एम. अवस्थी नेआज शाम राजधानी रायपुर के पुराने पुलिस मुख्यालय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जिला बीजापुर के मुरदण्डा सीआरपीएफ कैम्प के पास सीआपीएफ के 4 अधिकारी/कर्मचारियों की शहादत एवं आज दिनांक 30.10.2018 को छत्तीसगढ़ पुलिस के 02 जवानों सहित डी.डी. न्यूज के कैमरामेन के शहादत के संबंध में यह बताना लाजिमी है कि इन सभी घटनाओं का चुनावी हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

     उन्होंने बताया - वस्तुस्थिति यह है कि दिनांक 27.10.2018 को सीआरपीएफ के जवान अपने बीमार साथी का इलाज कराने बासागुड़ा फील्ड हास्पिटल गये थे। वहॉं से वापस लौटते समय मुरदण्डा कैम्प से लगभग 1 कि.मी. पहले बूलेट प्रूफ बंकर वाहन को माओवादियों द्वारा आई.ई.डी. ब्लास्ट से उड़ा दिया गया जिससे सीआरपीएफ के 04 जवान शहीद हो गये। इसके उपरांत साथ चल रही सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा जवाबी हमला किया गया जिससे माओवादी घटना स्थल से भाग गये। यह घटना पूर्णतः सीआरपीएफ के Adm. Movement से संबंधित था, न कि चुनाव कार्य को प्रभावित करने वाला।

     श्री अवस्थी ने बताया - आज दिनांक 30.10.2018 को सीआरपीएफ की 111वीं वाहिनी की कंपनी रूटिन सड़क निर्माण कार्य के लिये जो कि समेली से नीलावाया के बीच चल रहा है, गयी हुई थी। उसी दौरान दूरदर्शन की एक टीम, जो कि पिछले कई दिनों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आई हुई थी, जो सड़क निर्माण कार्य और इस क्षेत्र के गांवों की फिल्मांकन के लिये वहॉं गई थी। इस टीम के नीलावाया पहुंचने के दौरान माओवादियों के द्वारा पहले से लगाये गये एम्बुश में पहले के वाहन में चल रहे उप निरीक्षक रूद्र प्रताप, सहायक आरक्षक मंगलू राम एवं कैमरामेन अच्युतानंद साहू चपेट में आ गये और उनको गोलियॉं लग गई। साथ चल रहे बल के द्वारा तत्काल ही मोर्चा लेकर जवाबी फायरिंग करते हुए माओवादियों का सामना किया गया । घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बल भेजा गया जिसके द्वारा लगभग 1 घंटे तक फायरिंग करने के पश्चात् माओवादी घटना स्थल से भाग गये। इस घटना में उप निरीक्षक श्री रूद्रप्रताप सिंह, सहायक आरक्षक श्री मंगलू राम एवं डीडी न्यूज के कैमरामेन श्री अच्युतानंद साहू को गोली लगने से शहीद हो गये एवं 02 जवान आरक्षक श्री विष्णु राम एवं सहायक आरक्षक श्री राकेश कौशल घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा जो कि पास में अभियान में थे, इस घटना की सूचना मिलने उपरांत घटना स्थल पहुंच गये थे। इस प्रकार अत्यंत बहादुरी एवं वीरता के साथ दंतेवाड़ा के अधिकारी/कर्मचारियों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए नक्सलियों का पीछा भी किया। इस घटना में कम से कम 3 माओवादियों के मारे जाने की सूचना है, जिन्हें उनके माओवादी साथियों द्वारा खींचकर ले जाते हुए देखे गये हैं।

     विशेष पुलिस महानिदेशक ने कहा - यहॉं यह बताना आवश्यक है कि सड़क निर्माण कार्य पिछले कई माह से चल रहा है और यह सड़क निर्माण में लगे बल पर किया गया हमला था।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!