Three candidates filed nomination papers on the first day of notification for the second phase election

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी
पहले दिन तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
रायपुर, 26 अक्टूबर 2018

 विधानसभा निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिले की शुरूआत भी हो गई। नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जगदीश मेहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-58 धमतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्री भागेश बैद और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-64 दुर्ग शहर के लिए श्री बृजेश कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
    प्रदेश में द्वितीय चरण के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।
    द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।

Chief Election Commissioner India will come to Chhattisgarh on 31 October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ‘विधानसभा निर्वाचन-2018‘ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे : राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर करेंगे चुनाव तैयारियों की समीक्षा
   रायपुर, 26 अक्टूबर 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत 31 अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 31 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 8.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। श्री रावत दूसरे दिन एक नवम्बर को सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे सवेरे 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेल्वे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ बैठक करेंगे। श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। श्री रावत इसके बाद शाम 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

CS Ajay Singh Meeting regarding successful conducting of assembly elections 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विधानसभा चुनाव 2018 के सफलता पूर्वक सम्पादन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी...
    रायपुर, 26 अक्टूबर 2018

मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विधानसभा चुनाव 2018 के सफलता पूर्वक सम्पादन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में दो चरणों में सम्पन्न होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2018 के महत्वपूर्ण और अति आवश्यक प्रक्रियाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!