More than 350 people underwent tests at the health camp held at Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 350 से अधिक लोगों ने कराया परीक्षण
रायपुर, 23 अक्टूबर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश में राजभवन के दरबार हाल में 22 अक्टूबर से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में आज दूसरे दिन की समाप्ति तक लगभग 355 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। यह स्वास्थ्य शिविर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित किया गया था। राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने आज शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू, डॉ. प्रियवदा लकड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
शिविर में रक्त परीक्षण विभाग में लगभग 328, मेडिसिन विभाग में 205, अस्थि रोग विभाग में 82, कान-नाक-गला (ई.एन.टी.) विभाग में 52, नेत्र परीक्षण विभाग में 148, स्त्री रोग विभाग में 14, शिशु रोग विभाग में 09 लोगों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर के दूसरे और अंतिम दिन विधि सलाहकार श्री एन.के. चन्द्रवंशी, नियंत्रक श्री एस.के. अग्रवाल सहित राजभवन के अधिकारी-कर्मचारीगण और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग की डॉ. अनुरिता सिंह, पैथोलॉजी विभाग की डॉ. सरिता, नेत्ररोग विभाग के डॉ. राजेश साहू, डॉ. तनुजा साहू, अस्थि रोग विभाग के डॉ. अभिषेक तिवारी, स्त्री रोग विभाग की डॉ. अनिता यदू और ई.एन.टी. विभाग के डॉ. अंकुर चन्द्राकर, शिशु रोग विभाग की डॉ. शारदा फुलझले, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. इरीश कुमार ठाकुर सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।

Through C-Vigil, common people are complaining of violation of code of conduct

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सी-विजिल के माध्यम से आम लोग कर रहे हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें : तत्काल कार्रवाई के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष क्रियाशील
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2018

भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एप के शुरू होने के बाद सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। 
       राज्य में विधानसभा निर्वाचन - 2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।
      मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए कोई उपहार बांटने, भड़काऊ भाषण देने समेत ऐसे ही किसी अन्य मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है। 
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!