छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुन्द : कलेक्टर जनचौपाल में नागरिकों ने दी समस्याओं की जानकारी : जनचौपाल में मिले विभिन्न प्रकरणों के 102 आवेदन
महासमुन्द 22 अक्टूबर 2019
जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों ने कलेक्टर जनचौपाल में अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय से मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 102 समस्याएं, मांग एवं शिकायत से सबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल में बसना विकासखण्ड के ग्राम रूपापाली के सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक हित के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक हित के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम (राजस्व) को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम अछोली के श्री लोकुराम ने मछली बीज एवं जाल उपलब्ध कराने के लिए आवेदन सौंपा। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम डोंगरगांव निवासी श्री दीनबंधु वर्ष 2018 का फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर उसे दिलाने की मांग की। ग्राम खड़सा के श्री मनबोधी राम, ग्राम बेल्डीह के श्री बेदलाल एवं ग्राम ढाबाखार के श्री सुखीराम सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।
इसी प्रकार जनचौपाल में ग्राम सुखीपाली के श्री शंकर्षण भोई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, चिखली की श्रीमती प्रेमशीला पटेल ने वृद्धा पेंशन राशि दिलाने, ग्राम खम्हारमुड़ा के श्रीमती दुलसिया साहू ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम सुखीपाली के श्री बुधराम ने ऋण पुस्तिका के आधार पर कम्प्यूटराईज्ड नकल में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम बम्हनीडीह के श्री गैंदप्रसाद तिवारी ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन सौंपा। इसके अलावा महासमुन्द के उषा किरण निःशक्तजन संघ द्वारा निःशक्त जनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान करने, ग्राम मल्दामाल के श्रीमती मंजुला, ग्राम बेल्डीह के श्रीमती रामबाई ने राशन कार्ड दिलाने संबंधित आवेदन सौंपा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल उपस्थित रहें।
महासमुन्द 22 अक्टूबर 2019
जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों ने कलेक्टर जनचौपाल में अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय से मुलाकात कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर निराकरण कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 102 समस्याएं, मांग एवं शिकायत से सबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल में बसना विकासखण्ड के ग्राम रूपापाली के सरपंच एवं ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक हित के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक हित के लिए आरक्षित भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम (राजस्व) को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम अछोली के श्री लोकुराम ने मछली बीज एवं जाल उपलब्ध कराने के लिए आवेदन सौंपा। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम डोंगरगांव निवासी श्री दीनबंधु वर्ष 2018 का फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर उसे दिलाने की मांग की। ग्राम खड़सा के श्री मनबोधी राम, ग्राम बेल्डीह के श्री बेदलाल एवं ग्राम ढाबाखार के श्री सुखीराम सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के लिए आवेदन सौंपा।
इसी प्रकार जनचौपाल में ग्राम सुखीपाली के श्री शंकर्षण भोई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, चिखली की श्रीमती प्रेमशीला पटेल ने वृद्धा पेंशन राशि दिलाने, ग्राम खम्हारमुड़ा के श्रीमती दुलसिया साहू ने आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम सुखीपाली के श्री बुधराम ने ऋण पुस्तिका के आधार पर कम्प्यूटराईज्ड नकल में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम बम्हनीडीह के श्री गैंदप्रसाद तिवारी ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन सौंपा। इसके अलावा महासमुन्द के उषा किरण निःशक्तजन संघ द्वारा निःशक्त जनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान करने, ग्राम मल्दामाल के श्रीमती मंजुला, ग्राम बेल्डीह के श्रीमती रामबाई ने राशन कार्ड दिलाने संबंधित आवेदन सौंपा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें