छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दंतेवाड़ा : तेलम-डब्बा पहाड़ी में मुठभेड़ घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश : 8 नवम्बर तक साक्ष्य आमंत्रित
दंतेवाड़ा 22 अक्टूबर 2019
जिले के कटेकल्याण थाना अंतर्गत ग्राम तेलम एवं डब्बा के मध्य पहाड़ी में 10 जुलाई 2019 को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उक्त मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल के सर्चिंग करने पर एक मृत माओवादी मड़काम हुर्रा पिता सन्नू मड़काम निवासी समलवार का शव बरामद किया गया। वहीं घटना स्थल से एक नग 9 एमएम पिस्टल सहित 8 नग जिंदा राउंड भरा हुआ और अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस घटना की प्राथमिकी कटेकल्याण थाने में दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिये गए हैं। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम दन्तेवाड़ा द्वारा उक्त घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से 8 नवम्बर 2019 तक एसडीएम न्यायालय दन्तेवाड़ा में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय या लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावे-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
दंतेवाड़ा 22 अक्टूबर 2019
जिले के कटेकल्याण थाना अंतर्गत ग्राम तेलम एवं डब्बा के मध्य पहाड़ी में 10 जुलाई 2019 को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उक्त मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल के सर्चिंग करने पर एक मृत माओवादी मड़काम हुर्रा पिता सन्नू मड़काम निवासी समलवार का शव बरामद किया गया। वहीं घटना स्थल से एक नग 9 एमएम पिस्टल सहित 8 नग जिंदा राउंड भरा हुआ और अन्य सामग्री बरामद किया गया। इस घटना की प्राथमिकी कटेकल्याण थाने में दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उक्त घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिये गए हैं। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम दन्तेवाड़ा द्वारा उक्त घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधारण से 8 नवम्बर 2019 तक एसडीएम न्यायालय दन्तेवाड़ा में उपस्थित होकर मौखिक, गोपनीय या लिखित साक्ष्य प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावे-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें