पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर, 2019 राज्यपाल ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि : शहीदों के बलिदान से सदैव युवाओं को मिलती है प्रेरणा

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर चौथी बटालियन सी.ए.एफ. माना में वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि आज के दिन हम उन शहीद जवानों को याद करते हैं, जो अपने कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। साथ ही आज का दिन हमें उन वीर जवानों की अप्रतिम शौर्य गाथा की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सब कुछ अर्पित कर दिया। उनके साहस और पराक्रम की गाथाएं, हमारे युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाले माता-पिता तथा उनके परिजनों को मैं प्रणाम करती हूं।

राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए, पुलिस के जवान हमेशा निष्ठापूर्वक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। जब सभी नागरिक उल्लासपूर्वक त्यौहार मनाते हैं, तब भी ये जवान अपने परिजनों से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। यह गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हर चुनौती का सामना बहादुरी से किया है, चाहे इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देनी पड़ी हो। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हमारे जवान अत्यंत सूझबूझ एवं साहस के साथ नक्सलियों का सामना करते हैं। हम हमेशा उनके प्रति ऋणी रहेंगे। उनकी बदौलत ही हम सब खुशहाली और अमन चैन से रहते हैं।
  राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुदूर अंचलों के लोगों में चेतना आई है और वे भी अन्य क्षेत्रों के निवासियों की तरह विकास चाहते हैं। विकास की रोशनी वहां तक पहुंच सके और वे देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें, इसके लिए शासन द्वारा अनेक जनहितैषी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन एवं प्रशासन सजग है। इन क्षेत्रों में अधोसंरचना एवं संचार के साधनों को मजबूत किया जा रहा है। युवाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने एवं रोजगार से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समाधान करने का आश्वासन दिया।
गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है। हम नक्सली समस्या के समाधान के लिए गंभीर हैं। अल्प समय में ही प्रदेश में नक्सली वारदातों में काफी कमी आई है, जो कि हमारी सरकार के गंभीर प्रयासों का ही परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सली समस्या का शीघ्र स्थाई समाधान निकाल पाने में हम निश्चित ही सफल होंगे। राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के निवासियों एवं युवाओं को विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए अनेक रचनात्मक एवं कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। नक्सल आंदोलन से अलग होने वाले युवाओं के पुनर्वास के लिए भी हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है।
पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग राज्य में कानून एवं व्यवस्था स्थापित करने में तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्याप्त नक्सली गतिविधियों का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि माओवाद अशांति सह प्रजातांत्रिक व्यवस्था के विरूद्ध सक्रिय है तथा समूचा पुलिस बल निष्ठापूर्वक अदम्य साहस एवं ऊर्जा के साथ कर्त्तव्यस्थ है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्रीमती अनिता शर्मा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, जेल एवं होमगार्ड के महानिदेशक श्री विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, गृह विभाग के सचिव श्री अरूण देव गौतम सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी एवं पुलिस के जवान तथा शहीदों के परिजनों के परिजन उपस्थित थे।

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज राजीव स्मृति वन स्थित शहीद वाटिका के अमर जवान स्तंभ में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई केन्द्रीय ग्रंथालय की पहली वर्षगांठ

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर 2019
सामान्य ज्ञान हेतु पत्र पत्रिकाओं के साथ समसामायिक विषयों पर परिवार व मित्रों से चर्चा जरूरी: प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा
‘‘आई.ए.एस.‘‘ सहित किसी भी अखिल भारतीय सेवा में जाने के लिए अपने आपको तैयार करना जरूरी है। किसी भी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करने के अलावा जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) होना आवश्यक है। सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए हमंे अपने परिवार के सदस्यांे, दोस्तों एवं सहकर्मियों के साथ सम-सामायिक विषयों पर नियमित चर्चा करनी चाहिए। इस आशय के विचार स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी ने पंडित दीनदयाल केन्द्रीय ग्रंथालय में वहां के सदस्य छात्र-छात्राओं के प्रश्न के उत्तर में व्यक्त किए। अवसर था पंडित दीनदयाल उपाध्याय केन्द्रीय गं्रथालय की पहली वर्षगांठ के आयोजन का। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन शंकर नगर रायपुर में सादगीपूर्वक एवं गरिमामय तरीके से किया गया। इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस. प्रकाश, संचालक समग्र शिक्षा एवं एस.सीई.आर.टी. श्री पी.दयानंद भी उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव दिवेद्वी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए हमें दैनिक समाचार, पत्र-पत्रिकाएं का नियमित अध्ययन कर सम-सामायिक विषयों पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने किस से चर्चा करें के प्रश्न के उत्तर में बताया कि अपने घर में माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों पड़ोसियों एवं अपने सहपाठियों से चर्चा करें। जिससे चर्चा में विभिन्न प्रकार के अभिमत प्राप्त होगें, इससे तर्क शक्ति में वृद्धि होगी। श्री द्विवेदी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में किसी व्यक्ति की सेवा करने के अवसर ज्यादा प्राप्त होते है। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी अप्रत्यक्ष तौर पर आई.ए.एस. को योगदान का अवसर मिलता है। कुछ अच्छा करना हमारा उद्देश्य है। हम अपना कार्य अच्छे से करते जा रहे हैं, यही महत्वपूर्ण है।
लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक एवं मुख्य ग्रंथपाल श्री आर.एन.सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य ज्ञान पर चर्चा के लिए एक मंच अथवा फोरम प्रदान करने के लिए ग्रंथालय में अतिशीघ्र एक नए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस. प्रकाश ने केन्द्रीय गं्रथालय के एक वर्ष की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि यह ग्रंथालय युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगो की मांग पर इस ग्रंथालय का समय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस गं्रथालय में कुछ नवाचार भी किए जा रहे है।
कार्यक्रम को संचालक एससीईआरटी श्री पी.दयानंद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री आर.एन. सिंह ने किया। कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री के.सी. काबरा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री चिन्मय वर्मा, एसएलएमए के सहायक संचालक श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय, एससीईआरटी के श्री ए.के. सारस्वत, श्रीमती सरिता दुबे, श्रीमती सीमा लदेर, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एक्का उपस्थित थी।

डौण्डी में महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया
मंत्री श्रीमती भेेंडिया ने एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन : शासन की कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं - मंत्री श्रीमती भेंडिया
रायपुर, 21 अक्टूबर 2019 महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का 20 और 21 अक्टूबर 2019 को दो दिवसीय भ्रमण कर 01 करोड़ 37 लाख रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। उन्होंने कल 20 अक्टूबर को ग्राम पटेली, परसोदा, मड़ियाकट्टा, बंाधापारा, उरझे, कुर्रूटोला और कंाड़े का भ्रमण कर 51 लाख 70 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पटेली में मिनी स्टेडियम, मंच निर्माण, ग्राम बंाधापारा में सामुदायिक भवन, ग्राम परसोदा में अंागनबाड़ी भवन का लोकार्पण तथा ग्राम परसोदा, मड़ियाकट्टा, उरझे, कुर्रूटोला मेें सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल हैै। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने आज 21 अक्टूबर को ग्राम गिधाली, करियाटोला, कुसुमकसा, अड़जाल और खलारी आदि ग्रामों का भ्रमण कर 86 लाख रूपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम कुसुमकसा तथा अड़जाल में सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा ग्राम गिधाली, करियाटोला, कुसुमकसा, खलारी में सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों की बेहतरी के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में आजीविका के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण एक प्रमुख माध्यम है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर पच्चीस सौ रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर चार हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया गया है। इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी बढ़ेगी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि राज्य सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से किसानों को काफी राहत मिली है। अल्पकालीन कृषि ऋण माफी और पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने शासन की महत्वाकंाक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना की महत्ता की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि इनके संरक्षण और संवर्द्धन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में आईएएस आर.पी. मंडल अपर मुख्य सचिव

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर. 21 अक्टूबर 2019 तैयारियां शुरू : अपर मुख्य सचिव श्री मंडल ने साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियों का लिया जायजा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने आज शाम साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और लोक निर्माण, संस्कृति विभाग तथा सी.एस.आई.डी.सी. के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव स्थल में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव ने राज्योत्सव के दौरान राज्य शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने युद्धस्तर पर काम करते हुए राज्योत्सव की सभी तैयारियां समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, संस्कृति विभाग के आयुक्त श्री अनिल साहू, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन तथा रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस स्मृति दिवस नमन अभिनंदन

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर 2019 पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में बड़े जोर शोर से मनाई जा रही है, एक से एक परेड हो रहे हैं, नमन श्रद्धांजलि अभिनंदन आदि कार्यक्रम हो रहे हैं साथ ही साथ पुलिस की बहादुरी, शौर्य शहादत को खूब याद किया जा रहा है. यह दिन इसी पुलिस स्मृति को सामने लाने और रखने के लिए ही है अगर पुलिस है तो हम सुरक्षित हैं. जहां पुलिस ना हो वहां गुंडा और राक्षसराज कैसे राज करता है यह सब हम खबरों में पढ़ते रहते हैं एक खाकी का प्रेजेंस एक पूरी राक्षस भीड़ को खदेड़ने के लिए पर्याप्त होती है यह कभी न कभी आपने स्वयं भी देखा होगा अनुभव किया होगा.
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने पुलिस स्मृति दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त किए हैं एक विशेष संदेश में आइए पढ़ते हैं भूपेश बघेल ने पुलिस स्मृति दिवस पर क्या कहा है

मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का किया अभिनंदन
    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों का नमन करते पुलिस सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश मंे कहा है कि देश की एकता और अखण्डता, प्रदेश एवं देशवासियों की सुरक्षा के कर्तव्य पालन में अपने जीवन का बलिदान करने की मिसालें दुर्लभ ही होती है। पुलिस की नौकरी सिर्फ आजीविका का साधन नहीं, बल्कि एक जज्बा है। पुलिस बल मंे शामिल लोग असाधारण तथा असामान्य जीवन जीते हुए 24 घण्टे जनता की सुरक्षा मंे डटे रहते हैं। पुलिस सेवा के लोग जब अपनी जान-जोखिम मंे डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, तभी हम अपने घरों मंे सुरक्षित रह पाते हैं। छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्य में यह जोखिम और भी बढ़ जाता है। सशक्त बलों के कंधे से कंधा मिलाकर छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने नक्सली गतिविधियों का मुकाबला किया है और शहादत दी है। उनकी शहादत खाली न जाये, यह सुनिश्चित करना हम प्रदेशवासियों की जिम्मेदारी है।
    इस अवसर पर मैं शहीदों को नमन करता हूं तथा पुलिस सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों का भी सादर अभिनंदन करता हूं, जो अपना जीवन दांव पर लगाकर कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं।

खेलबो, बढ़बो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ खेल खेलगढ़िया

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 21 अक्टूबर 2019 - सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया तो बहुत बोले पर अब है सबले बढ़िया खेलगढ़िया
 छत्तीसगढ़ खेल को नई ऊंचाई देने के लिए सरकार का प्रयास जोरदार है पर गया जनता सरकार के प्रयास के स्तर पर खेलती है? खेल परिदृश्य पर बहुत बातचीत की जरूरत है और काम की भी जरूरत है जनमानस में. हाल के दिनों में एक खेल योग सिस्टमैटिक ढंग से सरकारी प्रयास से काफी ऊपर उठा पर भारत के ही बहुत से खेलों को, छत्तीसगढ़िया खेलों को और अनेकों अंतर्राष्ट्रीय खेलों को हमें उठाने की जरूरत है.
 आइए देखते हैं छत्तीसगढ़ खेल में हो क्या रहा है ?

खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल : खेल विकास प्राधिकरण और हर जिले में खेल उत्कृष्ठता केन्द्र

       प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नई-नई पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से खेल उत्कृष्टता केन्द्र (खेल अकादमी) के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं देने के लिए नई खेल नीति भी बनाई गयी है। स्कूलों में विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुम्बले की भागीदारी वाली टेनविक संस्था के साथ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अनुबंध किया गया है।
    मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित किए गए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रदेश के हर जिले में खेल उत्कृष्टता केन्द्र (खेल अकादमी) प्रारंभ किए जाएंगे। यहां खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल की सुविधाएं भी होगी। इस आवासीय अकादमी में सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को निःशुल्क मिलेगी। अकादमी के संचालन में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के उद्योगों की सहभागिता होगी। प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में नीतिगत निर्णय के साथ साथ खेल से जुड़े विभागों में समन्वय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों का संचालन करना है। यह प्राधिकरण खेलों के लिए आवश्यक संसाधनों जुटाने के अलावा खेल उत्कृष्टता केन्द्र एवं खेल विद्यालयों की मानिटरिंग तथा खेलों से जुड़े विभिन्न कार्यों का संचालित करेगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं सभी मंत्री सदस्य होेंगे।



       मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए झीरम घाटी के शहीदों के नाम पर पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। नेशनल यूथ गेम में पदक विजेता खिलाड़ियों को नए प्रावधानों के अनुसार व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पदक के लिए 2 लाख रूपए, रजत पदक के लिए 1.50 लाख एवं कास्य पदक  के लिए 1 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार दलीय खेलों में विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को स्वर्ण पदक के लिए एक लाख रूपए, रजत पदक के लिए 75 हजार रूपए और कास्य पदक के लिए 50 हजार रूपए देने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य के खिलाड़ियों ने इस वर्ष पूणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य के 87 खिलाड़ियों ने 6 खेल में भाग लिया और 10 पदक प्राप्त किए। (राज्य के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत खेल बॉक्सिंग में 1 बैडमिंटन में 2 स्वीमिंग में 3, वेटलिफ्टिंग 2 कुल 8 एवं कबड्डी के बालक, बालिका वर्ग में 1-1 पदक प्राप्त किए) स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए टेनविक संस्था के साथ प्रदेश के चार जिलों महासमुंद, कबीरधाम, जगदलपुर और राजनांदगांव के 30 स्कूलों में कक्षा तीसरी से दसवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए 23 खेलों का चयन किया गया है।



     मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में विकासखण्ड, जिला एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। यह महोत्सव विकासखण्ड मुख्यालयों में 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य, जिला मुख्यालयों में 15 नवम्बर से 15 दिसंबर के मध्य और राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय महोत्सव 12 से 14 जनवरी के मध्य आयोजित किया जाएगा। युवा उत्सव में 18 विधाओं पर सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगें। 18 विधाओं के अतिरिक्त इस वर्ष पारम्परिक सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़-चाल, रॉक बैण्ड (राज्य स्तर पर) के अलावा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को उजागर करने के लिए पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारम्परिक एवं आदिवासी शैली से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।
    राजधानी रायपुर में इस वर्ष ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के 1581 कर्मचारी खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मंे राज्य के खिलाड़ियों ने एथलेटिक में 15 एवं पावर गेम में 12 कुल 27 पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। इसी प्रकार     फरवरी 2019 को राष्ट्रीय स्तर पर रायपुर हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 20 हजार युवाओं ने भाग लिया। मैराथन मंे विदेशी युवा भी शामिल हुए। विजेताओं को 33 लाख रूपए के पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन अब हर वर्ष आयोजित होगा।
       राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त 23 राज्य खेल संघों द्वारा संचालित खेल गतिविधियों के लिए रूपए 38 लाख 65 हजार से अधिक की अनुदान राशि जारी की गई है। राज्य के सभी 27 जिलों मंे ग्रीष्म अवकाश पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विभाग में पदस्थ प्रशिक्षकों द्वारा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में हॉकी, फुटबाल, सॉफ्टबॉल, कबड्डी, क्रिकेट एवं व्हालीबॉल खेलों का नियमित रूप से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

सुपेबेड़ा किडनी के मामले में राज्यपाल गंभीर, उड़कर पहुंचेंगी गरियाबंद के सुदूर इलाके में

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर 2019 - राज्यपाल का हेलीकाप्टर दौरा प्रोग्राम आ गया है. पिछले दिनों सीएम बघेल और राज्यपाल उइके के सुपेबेड़ा किडनी रोग मामले में विरोधाभासी बयान आए थे पर कुल मिलाकर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके सुपेबेडा के मामले मेंबेहद गंभीर हैं और अब वह हेलीकॉप्टर से उड़कर गरियाबंद हिरेवाले देवभोग के इस सुदूर इलाके सुपेबेड़ा में किडनी रोग और रोगियों का हाल खुद जानेंगी और देखेंगी.
 आइए हम आपको बताते हैं कि राज्यपाल उइके कब पहुंच रही है सुपेबेडा, कहां कहां जाएंगगी, क्या क्या देखेंगी पूरा डिटेल राज्यपाल हेलीकाप्टर दौरा प्रोग्राम आपके लिए यहां पर है।

राज्यपाल सुश्री उइके अब सुपेबेड़ा हेलीकॉप्टर से 22 अक्टूबर याने कल को जाएंगी
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके अब गरियाबंद जिले के ग्राम सुपेबेड़ा हेलीकॉप्टर दौरे पर 22 अक्टूबर 2019 को जाएंगी।

संशोधित राज्यपाल का हेलीकाप्टर दौरा प्रोग्राम के अनुसार सुश्री उइके सुबह 10:10 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी और पूर्वान्ह 11:10 बजे ग्राम पंचायत भवन सुपेबेड़ा पहुंचेंगी।

राज्यपाल पूर्वान्ह 11:30 बजे से 12 बजे तक ग्राम पंचायत सुपेबेड़ा में किडनी रोगियों के परिवारजनों से भेंट करेंगी तथा दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक जिला अधिकारियों की बैठक लेंगी।

सुश्री उइके दोपहर 1:40 बजे सुपेबेड़ा से हेलीकॉप्टर प्रस्थान कर दोपहर 2:40 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर पहुंचेंगी।

सुपेबेड़ा के बारे में आपको कुछ बैकग्राउंडर बता देते हैं 

हीरे के ऊपर बैठा सुपेबेड़ा क्या हीरे के कारण ही अपनी  किडनीयों में हीरा लिए बैठा है. जी हां यह बिल्कुल फैक्ट है कि सुपेबेड़ा के गांव वालों की कितनीओं में पत्थर आया कि वायरस याके कौन सी बीमारी पर टोटल गांव मरीजों में से एक तिहाई अब मौत की गोद में गया यानि कालके ग्रास में जा चुका है.
सुपेबेड़ा ग्रामीण मानते हैं कि सरकार गांव को उजाड़ कर उनकी मौत के ऊपर से हीरे निकालना चाहती है इसलिए किडनी काल के तांडव पर चुप बैठी रही.

पुलिस स्मृति दिवस पर अमित शाह ने क्या खास कहा ?

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया  21 अक्टूबर 2019 - पुलिस बल के लिए खास दिन है पुलिस स्मृति दिवस और इसमें भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया, परेड की सलामी ली और कुछ खास बातें कहीं. अमित शाह का पुलिस स्मृति दिवस वाला भाषण का जरूरी हिस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई एवं राज्य को भारत का अभिन्न अंग बनाने में पुलिस बलों का महत्वपूणॆ योगदान है : केंद्रीय गृह मंत्री

श्री नरेंद्र मोदी सरकार पुलिस कर्मियों के समग्र कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है: श्री अमित शाह

अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी पुलिस के जवान देश की सेवा में तत्पर रहते हैं: श्री अमित शाह
प्रविष्टि तिथि: 21 OCT 2019 1:02PM by PIB Delhi

पुलिस स्मृति दिवस परेड 2019 के अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज जिन शहीद पुलिसकर्मियों के नाम शहीदों की सूची में शामिल किए गए हैं उन सभी के परिवारों के प्रति समग्र देश की ओर से अत्यंत आदर के साथ कृतज्ञता व्यक्त करता हूं |

HM PCD 21.10.jpeg

श्री शाह ने कहा कि सामान्य दृष्टि से पुलिस का काम सरकारी कर्मी के रूप में दिखाई पड़ता किंतु जब दृष्टिकोण बदल कर देखते हैं तो मालूम पड़ता है कि चुपचाप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस के जवानों का देश के प्रगति के पथ पर अग्रसर होने में कितना महत्वपूणॆ योगदान है। उनका कहना था कि चाहे सीमाओं की सुरक्षा हो, आतंकवाद का सामना करना हो, नक्सलियों का सामना करना हो या सड़क पर चुपचाप व्यवस्था सुधारने का काम हो सभी में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना, देश को शांति की दिशा में आगे ले जाने तथा पूर्वोत्तर में उग्रवाद के साथ संघर्ष कर शांति बनाने में भी पुलिस बलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री शाह ने आगे कहा कि पुलिस की कार्यों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचाने तथा जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई एवं राज्य को भारत का अभिन्न अंग बनाने में सहायता करना भी शामिल है। उन्होंने आपदा प्रबंधन में पुलिस के कौशल की तारीफ की।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण पुलिस स्मारक का निर्माण हुआ और उन्होंने आश्वस्त किया कि यह पुलिस स्मारक न केवल स्मारक बनकर रहेगा बल्कि यहाँ से पुलिस के कर्तव्य निर्वहन को गौरव प्रदान करने की दिशा में अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायेंगी जो  देश को पुलिस की गाथा सुनाने का काम करेंगी। देश के बच्चे, पर्यटक इस स्थान को तीर्थ स्थल मानकर यहां शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने आएं, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

HM address PCD 21.10.jpeg

श्री अमित शाह का कहना था कि पुलिस के कारण ही देश सुरक्षित है। अत्यंत कठिन परिस्थितियों में पुलिस के जवान देश की सेवा में तत्पर रहते हैं| सीमा सुरक्षा बल बर्फीली चोटियों पर, राजस्थान के रेगिस्तान में, सीआईएसफ, रैपिड एक्शन फोर्स तथा एनएसजी व अन्य केंद्रीय बल मजबूती के साथ देश के सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं। उन्होंने सभी सशस्त्र बल के जवानों को आश्वस्त किया कि पुलिस कल्याण के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने ढेर सारी योजनाएं बनाई हैं जिनमें उत्तम स्वास्थ्य, निवास तथा कार्य करने के लिए उत्तम वातावरण सहित सभी दिशाओं में सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। श्री शाह का कहना था कि यह स्थान आने वाले दिनों में सभी पुलिसकर्मियों के गौरव का स्थान बनेगा|

इस अवसर पर बोलते हुए  श्री शाह ने हॉट स्प्रिंग्स की लड़ाई को याद किया और इसमें शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की वीरता को याद किया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सेवा की सराहना की। पुलिस स्मृति दिवस सीआरपीएफ के पुरुषों के असीम समर्पण और सराहनीय साहस के लिए मनाया जाता है।

गोल्ड बांड खरीदी की दर आ गई

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया  21 अक्टूबर 2019 - स्वर्ण बांड याने सोने का बांड खरीदने वालों के लिए खबर है - सरकार ने गोल्ड बॉन्ड के रेट तय कर दिए हैं. इन्हें अच्छी तरह से पढ़ ले और खरीदने के समय इस नए दर का जरूर ख्याल रखिए. साथ ही एक बात और है डिजिटल इंडिया फर्स्ट वाली बात को जोर देते हुए डिजिटल और ऑनलाइन भुगतान वालों के लिए गोल्ड बॉन्ड रेट में कुछ छूट है तो यह भी एक फायदे वाली बात है जो सोना बांड खरीदते समय जरूर ध्यान रखिए
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 (सीरीज VI)  कब खुली रहेगी? खास तारीख -  21-25 अक्टूबर 2019

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2019-20 (सीरीज VI) – निर्गम मूल्‍य

      भारत सरकार की अधिसूचना संख्या एफ संख्या 4(7)-बी (डब्ल्यूएंडएम)/2019 दिनांक 30 सितंबर, 2019 के संदर्भ में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 (सीरीज VI)  को  21-25 अक्टूबर 2019 की अवधि के लिए खोला जाएगा। इस खरीद अवधि के दौरान, निपटान तिथि 30 अक्टूबर,  2019 तक बॉन्ड का निर्गम मूल्य 3,835 रुपये (तीन हजार आठ सौ पैंतीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उनकी प्रेस विज्ञप्ति में दिनांक 18 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित किया गया है।

      भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से प्रति ग्राम 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 3,785 रूपये ( तीन हजार सात सौ पच्‍चासी रूपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।

महिला वोटर: केआरजेड कॉलेज सोनीपत में वोटिंग चल रही

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 21 अक्टूबर, 2019 को सोनीपत में केआरजेड कॉलेज में, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान, एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता महिला वोटर को अमिट स्याही देने वाला मतदान अधिकारी।
छत्तीसगढ़ समाचार वेबमीडिया - 21 अक्टूबर, 2019 को सोनीपत में केआरजेड कॉलेज में, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान, मतदान केंद्र पर, मतदान करने के लिए एक बुजुर्ग मतदाता को मतदान के लिए मतदान केंद्र तक ले जाया गया।

जन चौपाल कैंसिल भूपेश बघेल जा रहे हैं गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती में

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर 2019 -  जनता के लिए मुखिया से मिलने की सीधी आज पुराना नाम जनदर्शन, भूपेश बघेल का दिया नाम जन चौपाल इस बार नहीं होगा क्योंकि सीजी मुख्यमंत्री दिल्ली और अन्य राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं. जनदर्शन की आस में बैठे लोग अब अगले जन चौपाल का इंतजार करिए. मुख्यमंत्री निवास के चक्कर लगाने से केवल निराशा होगी इसलिए यह खबर खास आपके लिए है कि जनदर्शन यानी जन चौपाल इस बार कैंसिल रहेगी आप रायपुर मुख्यमंत्री निवास में बिल्कुल मत जाइए. 

चलिए आप जानते हैं उस समाचार को जिसकी वजह से जन चौपाल यानी जनदर्शन कैंसिल किया गया है. मुख्यमंत्री बघेल का दौरा कार्यक्रम आ गया है और वह विभिन्न जन कार्यक्रमों में शामिल होंगे चलिए जानते हैं वह क्या करेंगे झारखंड और उत्तर प्रदेश में, दिल्ली के बारे में ऐसा है कि वहां बड़ी सरकार भारत सरकार दिल्ली के मंत्रियों से मिलना मिलाना तो पक्का रहेगा
मुख्यमंत्री 22 अक्टूबर को झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अक्टूबर को झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा झारखण्ड के बोकारो के लिए रवाना होंगे। वे यहां जामताड़ा जिला मुख्यालय में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बोकारो से कानपुर (उत्तरप्रदेश) आएंगे और यहां शाम 5 बजे लाजपत भवन लॉन मोतीझील में आयोजित शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती समारोह और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान द्वारा रात्रि 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ सदन में  रात्रि विश्राम करेंगे।

मुख्यमंत्री निवास में 23 अक्टूबर को ‘जनचौपाल: भेंट-मुलाकात‘ कार्यक्रम स्थगित
रायपुर, 21 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में आगामी 23 अक्टूबर बुधवार को आयोजित होने वाला ‘जनचौपाल भेंट-मुलाकात‘ का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि Police Smriti Divas Rajyapal Shraddhanjali

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर, 2019 - पुलिस स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि आज का यह दिन उन शहीदों को समर्पित है, जो कर्तव्य की बलिवेदी पर देश की सेवा करते हुए न्यौछावर हो गए। मैं पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन समस्त शहीदों को शत-शत नमन करती हूं।

राज्यपाल आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 21 अक्टूबर 2019 को प्रातः  09 बजे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर माना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद पूर्वान्ह 10ः30 बजे शहीद वाटिका, राजीव स्मृति वन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।

सुपेबेड़ा में मेडिकल कॉलेज और एम्स के विशेषज्ञ Supebeda Kidney Problem AIIMS & Medical College

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर. 20 अक्टूबर 2019 सुपेबेड़ा में विशेष स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज और एम्स के विशेषज्ञों ने की किडनी रोग पीड़ितों की जांच
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर उपलब्ध कराई जा रही हैं त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में लोगों की जांच और इलाज की त्वरित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी सिलसिले में 19 अक्टूबर को पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों की संयुक्त टीम द्वारा सुपेबेड़ा में एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 35 लोगों की जांच की गई। इस दौरान पांच लोगों के खून में क्रेटनिंन व यूरिया की मात्रा अधिक पाई गई। इनका आगे का इलाज रायपुर एम्स में किया जाएगा। गरियाबंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इनके उपचार के लिए सभी जरूरी सुविधाएं और व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएगी।

विशेषज्ञों की टीम द्वारा गांव में घर-घर जाकर किडनी रोग से पीड़ित मरीज़ों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर जांच की गई। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि ज्यादातर मरीज़ मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। विशेष शिविर में एम्स के निदेशक ने कहा कि यहां पदस्थ लैब तकनीशियनों को एम्स में किडनी संबंधी रोगों एवं अन्य आवश्यक जांच का प्रशिक्षण दिया जाएग। एम्स की टीम द्वारा यहां समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए

स्वास्थ्य विभाग उठा रहा अनेक कदम

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुपेबेड़ा व आसपास के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से हर सप्ताह सुपेबेड़ा में दो दिन चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। जिला अस्पताल में फ्लोराइड की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एम.डी. मेडीसिन की पदस्थापना देवभोग स्वास्थ्य केंद्र में की गई है। दंत चिकिसक द्वारा सुपेबेड़ा में महीने में दो दिन विशेष जाँच शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं सभी तरह के किडनी संबंधी खून जांच, मधुमेह आदि की जांच की सुविधा जिला अस्पताल और देवभोग स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराई गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर सुपेबेड़ा सहित आसपास के गांवों में भी किडनी संबंधी रोगों की विशेष स्क्रीनिंग प्रारंभ की गई है। गांव के लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु मितानिनों एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा तम्बाखू नियंत्रण व अन्य नशों से दूर रहने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

तखतपुर मनहरण लाल पाण्डेय की 81वीं जयंती Takhatpur Ex MP Manharahlal Pandey

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 20 अक्टूबर 2019 मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करने वाले  व्यक्तियों के नाम इतिहास में होते हैं दर्ज : राज्यपाल सुश्री उईके

 जो व्यक्ति सामाजिक और राजनीतिक जीवन में मानवीय संवेदना की भावना लेकर कार्य करता है, उसका नाम इतिहास में अंकित हो जाता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी स्व.मनहरण लाल पाण्डेय ने इस क्षेत्र और प्रदेश के विकास के साथ ही भूखे, पीडि़त एवं शोषित लोगों के लिए कार्य किया। आज एकत्रित होकर हम उनको याद कर रहे हैं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आज बिलासपुर जिले के तखतपुर में पूर्व मंत्री एवं सांसद स्व. मनहरण लाल पाण्डेय की 81वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी।
राज्यपाल सुश्री उईके ने अपने राजनैतिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि यही मानवीय भावना और संवेदना को लेकर काम प्रारंभ किया। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के अनेक पद का सम्मान मिला। वे ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया। आज उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद मिला है। उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ आयी हैं, यहां के लोगों का अपनापन और विश्वास मिला है। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग सहज और सरल हैं। सुश्री उईके ने स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय की पुत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य श्रीमती हर्षिता पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि आपमें वो प्रतिभा है, आपके पिता जी के सपनों को साकार करेंगी। उन्होंने कहा कि यह मौका स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय की समाज सेवा और उनके उल्लेखनीय योगदान का स्मरण कर अनुसरण करने का है। राज्यपाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों एवं मेधावी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसी भी महापुरूष का पुण्य तिथि मनाई जाती है, निश्चित रूप से उनका समाज में योगदान है। ऐसे ही स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय जी थे। उनके कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है। वे क्षेत्र के विकास के लिये विभिन्न सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने सांसद और मंत्री रहते हुए अनेक उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उनकी स्मृतियों को अक्षुण बनाये रखने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने अपने स्वागत उद्बोधन मंे स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये किये गये योगदान का उल्लेख की।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों, स्वच्छता, गौ-सेवा समिति, व्यापारी संघ, ब्लड डोनेशन, परमेश्वरी महोत्सव समिति, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार एवं श्रीरामचरित मानस समिति को सम्मानित किया गया। आभार व्यक्त श्रीमती नम्रता शर्मा ने की। कार्यक्रम में सांसद श्री अरूण साव, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, स्व.मनहरण लाल पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला मनहरण पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 22 अक्टूबर को सुपेबेड़ा दौरे पर जाएंगी

रायपुर, 20 अक्टूबर 2019  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 22 अक्टूबर 2019 को गरियाबंद जिला के ग्राम सुपेबेड़ा के दौरे पर जाएंगी। सुश्री उइके सुबह 8 बजे राजभवन रायपुर से कार द्वारा गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगी। वे सुबह 10 बजे सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचकर 10.30 बजे सुपेबेडा के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल सुश्री उइके दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत सुपेबेडा पहुंचकर वहां के किडनी रोग से प्रभावित परिवारों से मिलेंगी। तत्पश्चात वे दोपहर 2.30 बजे देवभोग के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे देवभोग के सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगी। बैठक के पश्चात वे शाम 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!