Chief Election Officer Subrat Sahu was live in Twitter & Facebook answering Election 2018 Questions

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर मतदाताओं से किया सीधा संवाद : लोगों की जिज्ञासाओं और सवालों का किया समाधान
मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने और मताधिकार के उपयोग की अपील

    रायपुर, 12 अक्टूबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू आज दोपहर 12 बजे से एक बजे तक फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर एक घंटे तक लाइव रहे। इस दौरान उन्होंने अनेक मतदाताओं के सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुंच बनाने और आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लोगों से रू-ब-रू हुए। फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब के माध्यम से हजारों लोग उनसे जुड़े और निर्वाचन की तैयारी, प्रक्रियाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में सवाल पूछे। लाइव के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस. भारतीदासन और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े सोशल मीडिया विंग के अधिकारी और तकनीकी स्टॉफ भी मौजूद थे।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब पर लाइव के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में आगामी 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होगा। निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। मतदान के दिन निर्भीक होकर, किसी प्रलोभन या दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने सभी जरूरी नियंत्रण एवं निगरानी की जा रही है।
    श्री साहू ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए प्रदेश में पहली बार इस्तेमाल हो रहे ऑनलाइन मोबाइल एप सी-विजिल के बारे में भी मतदाताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस एप का उपयोग कर कैमरा वाले किसी भी एंड्राइड आधारित स्मार्टफोन से थ्री-जी या फोर-जी कनेक्शन के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की गतिविधि का फोटो खींचकर या वीडियो बनाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायतकर्ता को एप के माध्यम से ही 100 मिनट में उनकी शिकायत पर हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी मिल जाएगी। प्रदेश में 16 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन का प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यह एप काम करना शुरू कर देगा। इसे गुगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 
    फेसबुक और ट्वीटर पर लाइव के दौरान मतदाताओं ने निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, नामांकन प्रक्रिया, मतदाता सूची संशोधन एवं नया नाम जुड़वाने, मतदाता परिचय पत्र, मतदान दल के लिए व्यवस्था, प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों द्वारा सोशियल मीडिया के उपयोग, प्रचार, संपत्ति विरूपण की कार्रवाई, दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था, डाक मतपत्र की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट से जुड़े अनेक सवाल पूछे। 

Keep the identity of the merchant transaction together

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा निर्वाचन-2018 : व्यापारी लेन-देन संबंधी पहचान साथ रखें: श्री सुब्रत साहू : उड़नदस्ते को बैंक की स्लीप करें प्रस्तुत
        रायपुर, 12 अक्टूबर 2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आचार संहिता के दौरान उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली जांच से व्यापारियों को परेशान न होने का आग्रह किया है। उन्होंने व्यापारियों को किसी भी लेन-देन संबंधी परेशानी से बचने के लिए पहचान पत्र साथ लेकर चलने की सलाह दी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारी संघ प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए श्री साहू ने बैंक में डिपाजिट एवं आहरण हेतु लाने अथवा ले जाने के दौरान पहचान पत्र अवश्य साथ रखने का आग्रह किया।  इसके अंतगर्त डिपाजिट स्लीप या आहरण स्लीप मांगे जाने पर उड़नदस्ते को प्रस्तुत किया जा सकता है।

विधानसभा निर्वाचन-2018 : संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत हटाए गए दो लाख 86 हजार 942 दीवार लेखन, होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर-झंडे
   रायपुर, 12 अक्टूबर 2018

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत शासकीय एवं निजी परिसंपत्तियों से प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई जोरों पर है। प्रदेश में अब तक (11 अक्टूबर तक) शासकीय और निजी परिसंपत्तियों से दो लाख 86 हजार 942 दीवार लेखन, होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर-झंडे हटाने की कार्रवाई की गई है। शासकीय परिसंपत्तियों से एक लाख 86 हजार 723 और निजी परिसंपत्तियों से एक लाख 219 प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत तेजी से कार्रवाई जारी है। पिछले पांच दिनों में शासकीय परिसंपत्तियों में दो लाख 12 हजार 883 एवं निजी परिसंपत्तियों में एक लाख 18 हजार 997 यानि कुल तीन लाख 31 हजार 880 प्रचार सामग्रियां प्रकाश में आई हैं। इनमें एक लाख 21 हजार 341 दीवार लेखन, 90 हजार 901 पोस्टर और होर्डिंग, 76 हजार 337 बैनर-झंडे और 51 हजार 450 अन्य प्रचार सामग्रियां शामिल हैं।  

daak matapatron ke vitaran aur vaapasee sunishchit karen daak vibhaag Did you mean: डाक मत पत्रों के वितरण और वापसी सुनिश्चित करें डाक विभाग 55/5000 Ensure delivery and return of postal ballots. Department of Posts

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया डाक मतपत्रों के वितरण और वापसी सुनिश्चित करें डाक विभाग-श्री सुब्रत साहू : जिलों में पोस्टल बैलेट वितरण हेतु नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी
डाक विभाग को बचत खातों के असमान्य लेन-देन पर निगरानी के निर्देश

    रायपुर, 12 अक्टूबर 2018 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने भारतीय डाक सेवाओं के निदेशक से कहा है कि वे प्रत्येक जिले में पोस्टल बैलेट के वितरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करें। उन्होंने डाक मतपत्रों के वितरण और मतदान उपरांत उसकी वापसी सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कल आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा नामांकित डाकिया प्रतिदिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को दोपहर तीन बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को पहुँचायेंगे। प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि डाक मतपत्रों की डिलीवरी के समय उपस्थित रहेंगे।
    बैठक के दौरान श्री साहू ने डाक विभाग के अधिकारियों को डाकघर में संचालित बचत खातों में असमान्य लेन-देन की जानकारी संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डाक विभाग से किसी भी लेन-देन के प्रति सतर्क रहें और असमान्य लेन-देन की सूचना तत्काल संबंधित निर्वाचन कार्यालय को दंे।
     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस संबंध में लिखित रूप से सूचना दी जाएगी। प्रतिदिन प्राप्त डाकमतपत्रों की संख्या की पावती जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस के दिन सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार डाक विभाग के कर्मचारी को प्रवेश देने की व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा की जाएगी। 
    बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर विश्नोई, डाक विभाग के क्षेत्रीय निदेशक श्री एम.बी. गजभिए, सहायक निदेशक श्री बी.आर. यादव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल तथा डाक मतपत्रों के नोडल अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल मौजूद थे।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!