Ambikapur: 11 lakh 99 thousand rupees administrative approval for various construction work in schools.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर : स्कलों में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 11 लाख 99 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा राष्ट्रीय रूर्बन मिशन मद के तहत वर्ष 2019-20 में रघुनाथपुर कलस्टर अंतर्गत स्वीकृत कार्यो के लिए ग्रामीण यांत्रिक सेवा उप संभाग लुण्ड्रा के डीपीआर के आधार पर कार्य संपादन हेतु लुण्ड्रा जनपद के स्कूलों में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए संबंधित पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त कतरे हुये 11 लाख 99 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
    जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के हाई स्कूल में शौचालय निर्माण कार्य हेतु  2 लाख 70 हजार रूपये, ग्राम पंचायत लमगांव के मिडील स्कूल खजुरपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मिडील स्कूल सायरराई में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत बटवाही के प्राइमरी स्कूल नवापारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल बुटापानी में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल दर्रीडीह में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत लमगांव के प्राइमरी स्कूल खजुरपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत लमगांव के प्राइमरी स्कूल खालपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल रनघाघपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 1 लाख 10 हजार रूपये, ग्राम पंचायत बटवाही के प्राइमरी स्कूल समलईपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये तथा ग्राम पंचायत सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल सुमेरपुर में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Ambikapur: Ayush health camp organized in Kamleshwarpur weekly market: treatment of 460 patients

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर : कमलेश्वरपुर साप्ताहिक बाजार में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : 460 मरीजों का किया गया उपचार
अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2019

संचालक आयुष के आदेशानुसार तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आर के द्विवेदी के मार्गदर्शन में मैनपाट जनपद के कमलेश्वरपुर साप्ताहित बाजार में सोमवार को आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चर्मरोग, वात रोग, अर्श, गठिया, कास, ज्वर एवं दौर्बल्यता से संबंधित करीब 40 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर प्रभारी डॉ. जगन्नाथ ठाकुर एवं चिकित्सा दल द्वारा मरीजों के जरूरत के अनुसार इलाज किया गया। शिविर का निरीक्षण अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर एवं तहसीलदार मैनपाट द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुनील मंदिलवार, डॉ. मयंक शर्मा, डॉ. बीपी मिश्रा, डॉ. रूपा बड़ा, डॉ. नेहा गौड़ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Ambikapur: Approval given to Sarva Shiksha Abhiyan canceled

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर : सर्व शिक्षा अभियान को प्रदत्त स्वीकृति निरस्त
    अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2019

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा लुण्ड्रा जनपद के स्कूलों में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए क्रियान्वयन एजेंसी सर्व शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन अम्बिकापुर को वर्ष 2018-19 हेतु दी गयी स्वीकृति को निरस्त कर दिया गया है।   
    जारी आदेशानुसार ग्राम बटवाही के माध्यमिक स्कूल सायराई, ग्राम बटवाही के प्राइमरी स्कूल अहिरपारा, ग्राम सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल बुटापानी, ग्राम सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल दर्रीडीह, ग्राम लमगांव के प्राइमरी स्कूल खजुरपारा, ग्राम लमगांव के प्राइमरी स्कूल खालपारा, ग्राम पंचायत सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल रनघाघपारा, ग्राम बटवाही के प्राइमरी स्कूल सायराई, ग्राम सुमेरपुर के प्राइमरी स्कूल सुमेरपुर, ग्राम लमगांव के मिडील स्कूल खजुरपारा में वायर फ्रेंसिग कार्य एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में बालिकाओं हेतु शौचालय हेतु प्रदत्त स्वीकृति निरस्त कर दी गई है।

Balod: Entrance test for coaching in youth hostels on 25 October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बालोद : यूथ हॉस्टल में कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा 25 अक्टूबर को
बालोद, 23 अक्टूबर 2019

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवाआंें की परीक्षा की तैयारी हेतु ट्रायबल हॉस्टल नई दिल्ली में रहकर दिल्ली स्थित कोचिंग संस्था में प्रवेश हेतु भेजे जाने के पूर्व चयन परीक्षा 25 अक्टूबर 2019 को रायपुर में आयोजित की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा हेतु पुरूष अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र प्रयास बालक विद्यालय सड्डू रायपुर तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र प्रयास बालिका विद्यालय गुढियारी निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक है। सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व प्रातः 10 बजे अपने प्रवेश पत्र एवं आई.डी. प्रुफ, आधार कार्ड, वोटर आई.डी.कार्ड एवं फोटो के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। उन्होंने बताया कि जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं है, उन्हें प्रवेश परीक्षा हेतु भरे गए फार्म की पावती एवं उसमें संलग्न अभिलेख तथा आई.डी.प्रुफ, फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। अभिलेखों की जॉच उपरंात पात्र जाए जाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

Dantewada: Application form invited for contractual recruitment of ANM in Ashram hostels by 31 October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दंतेवाड़ा : आश्रम-छात्रावासों में एएनएम की संविदा भर्ती हेतु 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
दंतेवाड़ा 23 अक्टूबर 2019

 जिले में आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित कन्या आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श देने के लिये एएनएमध्नर्स की संविदा भर्ती हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2019 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कलेक्टोरेट दन्तेवाड़ा में आमंत्रित किया गया है। इस संविदा भर्ती के लिए कुल 4 रिक्त पद हैं, उक्त पद के लिये आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जीवविज्ञान संकाय में हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होने सहित शासकीय नर्सिंग कॉलेज अथवा मान्यताप्राप्त नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना चाहिये। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति महीने 12 हजार रुपये मानदेय तथा 3 हजार रुपये यात्रा एवं अन्य व्यय प्रतिपूर्ति दी जायेगी। उक्त संविदा भर्ती सम्बन्धी विज्ञापन तथा निर्धारित आवेदन पत्र इत्यादि के बारे में जानकारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 26 कलेक्टोरेट दन्तेवाड़ा में उपस्थित होकर देखी जा सकती है। 

Mungeli: Sports discipline and the art of living - Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुंगेली : खेल अनुशासन और जीने की कला है- नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक :  चार दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन
मुंगेली 23 अक्टूबर 2019

 छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा है कि खेल से अनुशासन की सीख मिलती है और यह जीने की कला है। खेल से खिलाड़ियों द्वारा पसीना बहाया जाता है पसीना बहाकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर उन्हे उत्कृष्ठ खिलाड़ी का खिताब और मेडल प्राप्त होता है। श्री कौशिक आज यहां मुख्य अतिथि की आसंदी से पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के रंगारंग समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री रामभजन देवांगन के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने घोष बैण्ड के धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को सलामी दी। समापन समारोह की अध्यक्षता मुंगेली क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने विजेता प्रतियोगियों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। ओव्हर आल प्रतियोगिता में रायपुर जोन को चैम्पियनशीप का खिताब हासिल हुआ। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जोन की मेजबानी में मुंगेली जिले में चार दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा में बेसबाल, सिलम्बम, आर्म रेसलिंग एवं कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, जशपुर, कोण्डागांव, राजनांदगांव, रायपुर जोन के खिलाड़ी भाग ले रहे थे।
    नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेल से अलग पहचान मिलती है। खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। उन्होने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपने लक्ष्य में शामिल करने की बात कहीं। श्री कौशिक ने कहा कि खेल में उनकी उपस्थिति ही खेल की सार्थकता को दर्शाता है। खिलाड़ियों को हार जीत की चिंता किए बिना खेलना चाहिए। खेल से भाईचारा का रिश्ता मजबूत होता है, सोच का दायरा बढ़ता है। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को खेल खेलने का एक अच्छा अवसर मिलता है। खिलाड़ियों को इसे चुनौती मानकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहिए। श्री कौशिक ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि यहां खेल भावना से खेले गये खेल को दूर-दूर तक पहुंचायेंगे, तभी खेल की सार्थकता साबित होगी। समापन समारोह की अध्यक्षता एवं मुंगेली क्षेत्र के विधायक श्री मोहले ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होने खिलाड़ियों को अपनी बधाई और शुभकामना दी। उन्होने कहा कि यह प्रसन्नता और खुशी की बात है कि 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुंगेली जिले में आयोजित 9 खेल जोन के खिलाड़ी भाग लेकर जिले को गौरवांवित किये है। उन्होने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होने सभी खिलाड़ियों को दृढ़ इच्छा शक्ति से खेलने और विजयी होकर और आगे बढ़ने की बात कही। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि मुंगेली जिले में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होने खिलाड़ियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बुलंद हौसला के साथ आगे बढ़कर राज्य और देश का नाम रोशन करने की समझाईश दी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। 9 जोन के खिलाड़ी पूरी प्रतिभा के साथ अलग-अलग परिस्थितियों से आये हुए है। विषम परिस्थितियों को लांघते हुए आगे बढ़े है। उनका यह प्रयास और प्रयत्न हमेशा सफल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज ने खेल और व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पूर्व एस.एल.एस. एकेडमिक स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही के विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। जिसका सभी लोगों द्वारा मुक्त कण्ठ से सराहना की गई।
    मुख्य अतिथि ने खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालक 14 वर्ष आयु समूह के कराते प्रतियोगिता में दुर्ग जोन को प्रथम, बस्तर जोन को द्वितीय और राजनांदगांव को तृतीय स्थान, बालक 17 वर्ष आयु समूह के कराते प्रतियोगिता में दुर्ग जोन को प्रथम, रायपुर को द्वितीय और कबीरधाम जोन तृतीय, बालक 19 वर्ष आयु समूह के कराते प्रतियोगिता में दुर्ग को प्रथम, रायपुर को द्वितीय और राजनांदगांव को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह बालिका 14 वर्ष आयु समूह के कराते प्रतियोगिता में दुर्ग जोन प्रथम, बस्तर जोन द्वितीय एवं कबीरधाम जोन तृतीय, बालिका 17 वर्ष आयु समूह के कराते प्रतियोगिता में दुर्ग जोन प्रथम, राजनांदगांव द्वितीय एवं रायपुर तृतीय, बालिका 19 वर्ष आयु समूह के कराते प्रतियोगिता में रायपुर जोन प्रथम, दुर्ग जोन द्वितीय एवं बस्तर जोन तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक 14 वर्ष आयु समूह में सिलम्बम प्रतियोगिता में रायपुर प्रथम, कबीरधाम द्वितीय एवं कोण्डागांव तृतीय, बालक 17 वर्ष आयु समूह के सिलम्बम प्रतियोगिता में कबीरधाम प्रथम, कोण्डागांव द्वितीय एवं रायपुर तृतीय, बालक 19 वर्ष आयु समूह के सिलम्बम प्रतियोगिता में रायपुर प्रथम, कबीरधाम द्वितीय एवं दुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका 14 वर्ष आयु समूह में सिलम्बम प्रतियोगिता में रायपुर जोन प्रथम, कबीरधाम जोन द्वितीय एवं कोण्डागांव जोन तृतीय, बालिका 17 वर्ष आयु समूह में सिलम्बम प्रतियोगिता में रायपुर प्रथम, कबीरधाम द्वितीय एवं कोण्डागांव जोन तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका 19 वर्ष आयु समूह में सिलम्बम प्रतियोगिता में कबीरधाम जोन प्रथम, रायपुर जोन द्वितीय एवं राजनांगांव जोन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष में दुर्ग जोन प्रथम, कबीरधाम जोन द्वितीय एवं रायपुर जोन तृतीय, बालिका 19 वर्ष में कबीरधाम जोन प्रथम, जशपुर जोन द्वितीय एवं रायपुर जोन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बेसबाल बालक 17 वर्ष आयु समूह के प्रतियोगिता में बिलासपुर जोन प्रथम, बस्तर जोन द्वितीय एवं कबीरधाम जोन तृतीय, बालिका 17 वर्ष में बिलासपुर जोन प्रथम, कबीरधाम जोन द्वितीय एवं जशपुर जोन को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, श्रीमती उर्मिला यादव, श्री रेखचंद कोसरे, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और खिलाड़ी, कोच प्रभारी एवं विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनी ने किया।

Raipur: District Public Relations Office Raipur moved to the old Samvad

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर  पुराने संवाद में हुआ स्थानांतरित 
 रायपुर, 23 अक्टूबर 2019

जनसंपर्क संचानालय परिसर में जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर का संचालन किया जा रहा था। अब जिला जनसंपर्क कार्यालय का स्थानांतरण पुराने संवाद भवन के प्रथम तल पर स्थानांतरित हो गया है। 

Surajpur: Contractual recruitment to various posts in Chief Medical and Health Officer office

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सूरजपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती  :  अभ्यर्थियों द्वारा लिया जायेगा आवेदन 11 नवम्बर तक
सूरजपुर 23 अक्टूबर 2019

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत ऑडियोलॉजिस्ट 01 पद, टेक्निकल असिस्टेंट 01 पद, ऑडियोमैट्रिक 01 पद, नर्सिंग ऑफिसर 01 पद, ब्लॉक मैनेजर अकाउंट 01 पद, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर डाटा आईडीएसपी 01 पद, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 01 पद, एएनएम 01 पद, प्रोग्राम एसोसिएट पीएचएन 01 पद, ब्लॉक मैनेजर डाटा 01 पद, जेआर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 01 पद, सोशल वर्कर 01 पद, ओटी टेक्निशियन 01 पद, टेक्निकल असिस्टेंट हैयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन 01 पद, एसआर नर्सिंग ऑफिसर 01 पदो हेतु अधीनस्थ विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में संविदा नियुक्ति भर्ती हेतु वांछित योग्यताधारी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से 11 नवम्बर 2019 को सायं 5.00 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के कार्यालय में आमंत्रित किया जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई नहीं किया जावेगा।
    विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर के सूचना पटल पर एवं सूरजपुर जिले की वेबसाईट   में देखी व डाउनलोड की जा सकती है।

Bemetra: Collector reaches Beard and gets information about paddy registration work

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बेमेतरा : कलेक्टर ने दाढ़ी पहुंचकर धान पंजीयन कार्य की ली जानकारी
बेमेतरा 23 अक्टूबर 2019

 कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज बेमेतरा ब्लाक के प्रमुख ग्राम दाढ़ी का दौरा कर धान उपार्जन के पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने गिरदावरी की भी जांच की। पटवारी द्वारा गिरदावरी का अभिलेख प्रस्तुत किया गया जो सही पाया गया। कलेक्टर ने श्री ललित जैन के खेत पहुंचकर पटवारी द्वारा गिरदावरी में प्रविष्ट किया गया रकबा का मिलान किया। सहकारी समिति- दाढ़ी में भी धान पंजीयन कार्य की भी जांच की। ज्ञात हो कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 31 अक्टूबर 2019 तक पंजीयन की अवधि निर्धारित की गई है। अपने प्रवास के दौरान केलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान दाढ़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। सोसायटी में रखे खाद्यान सामग्री एवं रबी के लिए चना भण्डारण का भी अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने सहकारी समिति के अभिलेख की जांच की। एवं नमी मापक यंत्र का मुआयना किया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बेमेतरा जिले में अबतक एक लाख 12 हजार 963 किसानों का पंजीयन धान उपार्जन के लिए किया जा चुका है। जिसका पंजीकृत रकबा एक लाख 53 हजार 894 हेक्टेयर है। जबकि गत वर्ष जिले के 97 हजार 485 किसानों ने पंजीयन कराया था। अधिकारियों ने बताया कि चालू खरीब सीजन के दौरान 5 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। गत वर्ष बेमेतरा जिले से 4 लाख 66 हजार मैट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया था। 

Mahasamund: Home Minister Shri Tamradhwaj Sahu held a joint meeting of officers of Police and Public Works Department

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुंद : गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक
महासमुंद , 23 अक्टूबर 2019

प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में गृह विभाग सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक ली। गृहमंत्री श्री साहू ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों को आसानी से पुलिस प्रशासन का सहयोग मिले इसके लिए जिले के पुलिस चौकी एवं थानों का परिसीमन करें। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस चौकी का थाना के लिए उन्नयन किया जाना है, उसकी सूची उपलब्ध कराए। इसके अलावा जहां नये थाने खोले जाने है, उनके भी प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने जिले में हो रहे अपराधों जैसे गांजा, अवैध शराब, नशा, सट्टा, को कम करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मतलाल नन्द विशेष रूप से उपस्थित थे।
गृहमंत्री श्री साहू ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिस थानों के अंतर्गत जुुआ, सट्टा सहित नशा एवं अन्य अपराध अधिक होने की सूचना मिलेगी, वहां के संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में नशें पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने पुलिस वालों के कार्यों की अधिकता को देखते हुए उनके शारीरिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने तथा सेहत को ध्यान में रखकर उन्हें योगा एवं तनाव प्रबंधन के कोर्स कराने के लिए कहा, ताकि उनके मानसिक तनाव दूर हो सके। साथ ही पुलिस परिवार के महिलाओं तथा बच्चों के पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। महिलाओं के स्व-सहायता समूह बनाकर सिलाई-कढ़ाई, बुनाई इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। शहर में यातायात कन्ट्रोल के लिए यातायात पुलिस वालो के लिए चौक-चौराहों पर शेड निर्माण करे, जिससे की वे सुरक्षित रहकर ड्यूटी कर सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस आवास की व्यवस्था के लिए नये आवास निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है। इसके अलावा मरम्मत योग्य पुराने आवासों का मरम्मत करने के निर्देश दिए है। पुलिस विभाग के कर्मचारियों के कल्याण के लिए विकासखण्डों में पुलिस पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जगह का चिन्हांकन करें। थानों में महिलाओं के दहेज, टोनही, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों पर किए गए अत्याचार के संबंध में शिकायत के आने पर उनकी अच्छी तरह से तस्दीक करें, फिर कार्रवाई करें।
बैठक मे गृहमंत्री श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता के अनुरूप सड़कों के गड्ढे भराव का कार्य कराए। सड़क मरम्मत के कार्य प्रारंभ कराए तथा नये सड़कांे एवं पुल-पुलियों के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रेषित करें, ताकि उन्हें बजट में शामिल कर स्वीकृति दी जा सके। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन सड़कों का मरम्मत या नये सड़क निर्माण कार्य करने की कार्रवाई की जा रही है, उनकी जानकारी संबंधित विधायकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ऐसे ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर दुर्घटना रोकने के लिए ठोस उपाय करें। इस संबंध मंे लोक निर्माण के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के गड्ढे भराने का कार्य कराए जा रहे है तथा मरम्मत के कार्य भी हो रहे है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, लोक निर्माण विभाग रायपुर के अधीक्षण अभियंता श्री एम.एल.उइके सहित पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थें। 

Uttar Bastar Kanker: Kanker District Awarded for excellent work in the field of Panchayat Empowerment

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : पंचायत सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर कांकेर जिला पुरस्कृत :  जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया
उत्तर बस्तर कांकेर 23 अक्टूबर 2019

पंचायत सशक्तिरण के लिए बेहतर क्रियान्वयन करने पर कांकेर जिले को छत्तसीगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पंचायत सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने आज नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया।
        पंचायत सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन कार्य करने पर कांकेर जिले को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर के.सी सुब्रमण्यम हाल नेशनल एग्रीकल्चरल सार्रम काम्पलेक्स पुसा नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा जिला पंचायत कांकेर के सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्री बिरेश ठाकुर एवं सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे। जिला पंचायत सीइओ डॉ. कन्नौजे ने उक्त राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए जिले के समस्त जनपद सीइओ व पंचायत पदााधिकारियों को इसका श्रेय दिया है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि जिले के अंदरूनी एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र में लोगो को 100 दिवस का रोजगार प्रदाय करने तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान दिलाने, स्वच्छता के स्थायित्व में बेहतरीन कार्य करने, ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के निर्माण, पंचायतों के अन्तर्गत प्रियासाफ्ट एवं प्लान प्लस के एन्ट्री करने, महिला स्व-सहायता समूहों को रिवालविंग फण्ड एवं सामुदायिक राशि व बैंक लिकेंज कराकर उनकी आर्थिक गतिविधियों में जोड़ने के लिए लगातार बेहतरीन कार्य  किया गया।

Janjgir-Champa: Development of village priority of government - Assembly Speaker: Bhoomipujan of access road in Doomarpara

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : गांव का विकास सरकार की प्राथमिकता - विधानसभा अध्यक्ष :  डूमरपारा में पहुंच मार्ग का भूमिपूजन
जांजगीर-चांपा 23 अक्टूबर 2019

 छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना गांव का विकास करना था। सरकार द्वारा गांधी जी के विचारो को जन-जन तक पहुंचाने गांधी विचार यात्रा निकाली गई। राज्य सरकार गांधी जी के सपनांे को साकार करने गांवो का विकास कार्य प्राथमिकता से कर रही है। वे आज सक्ती विकासखण्ड के ग्राम डूमरपारा में 1 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से 1.70 किलोमीटर लंबे पहुंचमार्ग निर्माण के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत डूमरपारा के वार्ड क्रमांक 17 मंे 15 मीटर सी.सी. रोड निर्माण और गौशाला निर्माण की घोषणा की।
    डॉ. महंत ने डूमरपारा पहुंच मार्ग के ठेकेदार को निर्देशित कर कहा कि वे रोड का गुणवत्तापूर्ण निर्माण शीघ्र प्रारंभ करें और नियत समय में पूर्ण कराएं। उन्होंने डूमरपारा निवासियों से अनुरोध कर कहा कि वे महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण मंे सहयोग करें, मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए समुचित कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर को दिये। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने कहा कि आज डूमरपारा मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन होने से इस गांव की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई। उन्होंने इस मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीन कंवर, नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री चैनसिंह सामले, श्री सुशांत सिंह, श्री अमित राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, श्री मनहरण राठौर, श्रीमती रश्मि गबेल, श्री गुलजार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। 

Dantewada: Kumbhakaras have high expectations due to increased demand for lamps before Deepawali festival

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दंतेवाड़ा : दीपावली पर्व के पहले दीयों की मांग बढ़ने से कुंभकारों की बढ़ी उम्मीदें  :  हाट-बाजारों सहित नगरीय क्षेत्रों में लोगों ने दीयों और अन्य सामग्री खरीदने दिखाया उत्साह
 प्रदेश के मुखिया की पाती ने लोगों को किया प्रभावित

दंतेवाड़ा 23 अक्टूबर 2019

 अब लोग पुराने परम्परागत ढंग से दीपावली पर्व को मनाने के लिए आगे आ रहे हैं। अभी मिट्टी के दीयों सहित मिट्टी से निर्मित अन्य सामग्रियों की मांग के साथ ही धान की बालियों से निर्मित सेला, स्थानीय सन एवं पटवा की रस्सियों से निर्मित गेरवां आदि की मांग होने लगी है। यह बात दन्तेवाड़ा साप्ताहिक बाजार में दीयों और मिट्टी निर्मित अन्य सामग्री बेचने आये कुम्हाररास निवासी कुम्भकार नलसिंह,रामबती, अनिता ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया। इन कुंभकारों ने कहा कि इस त्यौहारी सीजन में हाट-बाजारों के साथ ही नगरीय  क्षेत्रों में लोग मिट्टी के दीयों और मिट्टी से निर्मित कलश, टिकसी, धूप-आरती के लिए उपयोग में आने वाली धूपबत्ती दान इत्यादि की अच्छी खरीदी कर रहे हैं। दन्तेवाड़ा नगर के समीप कुम्हाररास गांव के कुम्भकार परिवारों की महिलाएं सुबरबत्ती एवं अखबत्ती ने बताया कि बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष दीयों और मिट्टी से बनाये गये अन्य सामानों की मांग ज्यादा है, जिससे उन्हें इस साल सामानों की अधिक बिक्री होने के फलस्वरूप अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है। इन महिलाओं ने बताया कि अभी लगभग एक से डेढ़ हजार रुपये का ही सामान बेचे हैं,धनतेरस तक दीयों और मिट्टी के अन्य सामानों की मांग बनी रहेगी तो निश्चित ही अच्छा मुनाफा होगा। दन्तेवाड़ा के वरिष्ठ नागरिक श्री पीएन उड़कुड़े परम्परागत ढंग से त्योहारों को मनाने की दिशा में लोगों की बढ़ती सहभागिता को पूर्वजों की देन निरूपित करते हुए बताते हैं यह आने वाली पीढ़ी के लिये सीख देने के साथ ही आवश्यक भी है। जिससे हम अपने संस्कार और धरोहर को सहेज कर रख सकें। उन्होंने इस दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ी त्योहारों को स्थानीय परम्पराओं के अनुरूप मनाने हेतु प्रोत्साहन देने की प्रयासों को रेखांकित करते कहा हमारे प्रदेश के मुखिया की चिट्ठी के जरिये भी लोग दीपावली पर्व के लिये दीयों और मिट्टी से निर्मित अन्य सामान, सजावटी सामग्रियों की खरीदी के लिये प्रेरित हो रहे हैं। इस दिशा में स्थानीय कुंभकारों, हस्तशिल्पियों, कारीगरों सहित ग्रामीणों को रोजगार देने तथा उनकी आय बढ़ाने के लिये निरंतर प्रोत्साहन देना जरूरी है। वहीं इन कुंभकारों, हस्तशिल्पियों, कारीगरों और ग्रामीणों के द्वारा पर्यावरण अनुकूल निर्मित ऐसे सामग्रियों के उपयोग करने के लिए व्यापक जनजागरूकता निर्मित करना आवश्यक है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार दीपावली पर्व के दौरान मिट्टी के दीयों और मिट्टी से निर्मित अन्य सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने सहित उक्त सामग्री निर्मित करने वाले कुंभकारों और ग्रामीणों को सामानों के विक्रय के लिए जिले के हाट-बाजारों तथा नगरीय  क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पहल किया जा रहा है। इस हेतु कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।

Balodabazar: Forest Department issued advisory for protection from wild elephants

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलौदाबाजार : जंगली हाथियों से बचाव के लिए  वन विभाग ने जारी किए एडवाईजरी - हाथी के आने पर क्या करें और क्या न करें
 बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर 2019

जिले के कुछ इलाकों में जंगली हाथियों की धमक को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय वन विभाग ने आम जनता के जान-माल की सुरक्षा के लिए एडवाईजरी जारी की है। वन मण्डलाधिकारी ने हाथी के आने पर क्या करें और क्या न करें उप शीर्षक से जारी सलाह में लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।
वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्रों में कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्के मकानों में शिफ्ट करा देना चाहिए। गांव की सीमा के भीतर चारों दिशाओं में कण्डे और लकड़ी में मिर्ची पावडर मिलाकर आग जलाकर रखें और सतर्क रहें। बच्चों को एवं स्कूलों में प्राचार्यों को अपने छात्रों को हाथियों से बचाव के उपाय बताने चाहिये। यथा हाथियों से दूर रहना, हाथियों से छेड़छाड़ नहीं करना, सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करना और रात में घरों से बाहर नहीं निकलना आदि। हाथी प्रभावित इलाकों में निम्नलिखित चीजें नहीं किये जाने चाहिए। किसी भी हालत में हाथियों के पास नहीं जायें। हाथियों को न तो पत्थर से मारे और ना ही पटाखे फोड़ें। ऐसा किये जाने से वे और ज्यादा उग्र हो सकते हैं। हाथियों को गाली ना दें, चिल्लायें नहीं अन्यथा हाथी ऐसे लोगों को खोजकर मार देता है।क्योंकि हाथियों की श्रवण क्षमता तीव्र होती है। हाथियों की मौजूदगी में जंगलोें में प्रवेश ना करें क्योंकि हाथी आपकी गंध दूर से ही सुन सकते है और आपको उनकी उपस्थिति का पता ही नहीं चलेगा और वे आपके पास पहुंच जाएंगे। हाथियों को खाने-पीने की वस्तु ना दें। घरों में ना तो शराब बनाएं, ना रखें और न ही रखने दें। शराब एवं शराबियों से हाथी अकसर आकर्षित होकर हमला कर देते हैं। सरकार आपको फसल या अन्य हानि का मुआवजा दे सकती है किन्तु आपकी जान वापस नहीं दे सकती। इसलिए हाथियों से दूरी बनाये रखना ही समझदारी है। हाथियों के कहीं पर भी दिखाई देने पर वन विभाग के कर्मचारी को सूचित करें।

Balodabazar: National Tribal Dance Festival-2019: Entries invited till October 31 to participate in the competition

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलौदाबाजार : नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल-2019 :   प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 31 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
 बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर 2019

नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल-2019 के अंतर्गत आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता की तैयारियां जिले में शुरू हो गई है। इस क्रम में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता सभी छह जनपद पंचायत मुख्यालयों में 4 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर के मध्य होंगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक आदिवासी नर्तक दल 31 अक्टूबर तक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में अपनी प्रविष्ठियां दर्ज करा सकती हैं।
      अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने बताया कि 4 नवम्बर को जनपद पंचायत बलौदाबाजार, 6 नवम्बर को जनपद पंचायत भाटापारा, 8 नवम्बर को जनपद पंचायत सिमगा, 11 नवम्बर को कसडोल जनपद पंचायत, 13 नवम्बर को को जनपद पंचायत बिलाईगढ़ और 14 नवम्बर को जनपद पंचायत पलारी में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को जिला स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तरीय आयोजन 16 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच आयोजित किये जाएंगे। इसकी सूचना बाद मंे अलग से दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता मूल रूप से आदिवासी नृत्य शैलियों पर आधारित होगी। कलाकार दलों के चयन में परम्परागत पहनावा, नृत्य की मौलिकता, परम्परागत वाद्ययंत्रों आदि विशेष तत्वों का ध्यान रखा जाए। श्री नायक ने कहा कि आयोजन स्थल पर प्रदेश की विकास एवं जनकल्याण कारी योजनाओं की प्रदर्शनी, हस्तशिल्प कुटीर उद्योग, नरवा, गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी अवधारणा का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी सह विक्रय केन्द्र के स्टॉल आवश्यक रूप से लगाये जाएंगे।

Bemetra: MLA Nidhi to C.C. Rs. 2.50 Lakh Approval for Road

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बेमेतरा : विधायक निधि से सी.सी. रोड के लिए 2.50 लाख रूपये स्वीकृति
बेमेतरा 23 अक्टूबर 2019

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक बेमेतरा आशीश कुमार छाबड़ा की अनुशंसा पर दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम बिरोदा मंे सीसी रोड (मुन्ना साहू के घर से मुनिराम लोहार के घर तक) निर्माण के लिए 2.50 लाख रूपए स्वीकृत किये गये है। क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा को नियुक्त किया गया है।

Bemetra: Food and Drug Administration Department team investigates hotels

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बेमेतरा : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने की होटलों की जांच
बेमेतरा 23 अक्टूबर 2019

 दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के निर्देश पर खाद्य एवं औशधि प्रशासन बेमेतरा द्वारा कल जिला बेमेंतरा के अंतर्गत संचालित साजा, देवरबीजा, थानखम्हरिया, क्षेत्र के अंतर्गत नियंत्रक खाद्य एवं औशधि प्रशासन नवा रायपुर द्वारा संचालित चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के तहत खाद्य प्रतिश्ठान जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई, दुकान इत्यादि से खाद्य पदार्थाे का 45 नमूना स्तर जांच हेतु संग्रहित किया गया जिसे मौके पर प्राथमिक परीक्षण कर 36 खाद्य पदार्थाे को मानक 07 असुरक्षित एवं 02 मिथ्याछाप का परिणाम प्राप्त हुआ है। असुरक्षित/अमानक खाद्य पदार्थाे को मौके पर चलित खाद्य परीक्षण की टीम द्वारा नश्ट कराया गया। खाद्य प्रतिश्ठान होटल, रेस्टोरेट इत्यादि संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं/विक्रेताओं को प्रतिश्ठानों में परिसर की स्वच्छता, उपकरणों इत्यादि के संबध में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अनुरूप दिशा निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही उक्त कारोबारकर्ताओं को खाद्य का निर्माण गुणवत्ता अधिनियम के अनुरूप रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। जिला बेमेतरा के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जय भगवती जोधपुरी स्वीट्स एण्ड नमकीन से चमचम तथा मुरारी होटल से काजू कतली एवं चॉकलेट कलाकंद का नमूना संकलित किया गया है।

Employees should join activities other than work to relieve work pressure: Secretary Sonamani Bora

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया काम के दबाव से मुक्ति के लिए कर्मचारी कार्य के अलावा अन्य गतिविधियों से जुड़ें: सचिव सोनमणि बोरा
रायपुर, 23 अक्टूबर, 2019 राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा ने आज राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजभवन के सारे अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन शासकीय कार्यों में व्यस्त रहते हैं। कर्मचारियों को काम के दबाव से राहत दिलाने के लिए कार्य के अलावा अन्य गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। इसके लिए राजभवन सचिवालय में समय-समय पर खेलकूद, बुक रीडिंग और अन्य गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही माह में आने वाले प्रमुख दिवस पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री बोरा ने कहा कि सचिवालय से सेवानिवृत्त तथा स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और प्रतीक चिन्ह भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Meeting of Left Wing Extremism and related matters held under the chairmanship of Union Home Secretary

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद और उससे संबंधित मामलों की बैठक सम्पन्न
    रायपुर 23 अक्टूबर 2019 केन्द्रीय गृह सचिव श्री ए.के. भल्ला की अध्यक्षता में आज जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में वामपंथी उग्रवाद (एल.डब्ल्यू.ई.) और उससे संबंधित मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई।

     बैठक में निदेशक आईबी श्री अरविंद कुमार, महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल श्री राजीव भटनागर, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव गृह श्री सी.के. खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.पी. मंडल और पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी उपस्थित थे। बैठक में बस्तर संभाग के कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ के आईजी, बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ आईजी डीआईजी और कमांडेंट उपस्थित थे।

State Level Mega Placement Drive: 132 students of government engineering colleges selected in reputed companies

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव: शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के 132 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 राज्य में तकनीकी शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत संचालित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल एवं कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के मंत्री श्री उमेश कुमार पटेल जी के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोेजन 21 और 22 अक्टूबर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर सेजबहार रायपुर में किया गया।
    प्लेसमेंट ड्राईव के पहले दिन राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित 36 प्रतिष्ठित कम्पनियां और दूसरे दिन 11 प्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल हुई। इन कंपनियों द्वारा लिखित परीक्षा, ग्रु्रप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के माध्यम से 132 विद्यार्थियों का चयन किया गया और 117 विद्यार्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। शार्ट लिस्ट किए गए विद्यार्थियों का एक बार पुनः साक्षात्कार विभिन्न कंपनियों के मानव संसाधन प्रमुख के कार्यालयों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे तथा योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम बार आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव के आयोजन से विद्यार्थी बेहद उत्साहित थे तथा उन्होंने बढ़-चढ़कर प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राईव में शामिल विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा लिये गये साक्षाकार में भाग लेने का मौका मिला। विद्यार्थियों को 1 लाख 80 हजार लाख रूपए से 4 लाख 80 हजार रूपए तक के वार्षिक पैकेज ऑफर किए गए।
    मेगा प्लेसमेंट ड्राईव में राज्य के तीनों शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के 406 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्था में अध्ययनरत रहते हुए प्लेसमेंट ड्राईव में मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माईनिंग, इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साईंस एवं इनफारमेशन टेक्नालॉजी सहित कुल 08 ब्रांच के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान किया गया।
    मंत्री श्री उमेश पटेल ने प्लेसमेंट ड्राईव में सफल रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैैं, साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य में भी रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने हेतु विभाग की कटिबद्धता प्रदर्शित की है। उनका यह भी कहना है कि फरवरी 2020 में पुनः राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
    इस प्लेसमेंट ड्राईव में पाई इन्फोकाम लखनऊ, किंसु हब प्राईवेट लिमिटेड बैंगलोर, इवेक, एलॉय लिमिटेड रायपुर, बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड रायपुर, महिन्द्रा एवं महिन्द्रा लिमिटेड (स्वराज डिवीजन) लखनऊ, एम.एस.पी. स्टील एवं पावर लिमिटेड रायगढ़, रायपुर आटोमोबाईल डिलर एसोशियेसन, एनालिटिक्स वैली बैंगलोर, ग्लोबस साफ्ट भिलाई, ब्रिजिंगों रायपुर, ठाकरे कन्सटेंसी रायपुर, ए.एन.वी. डिजी साल्युशन रायपुर, गायत्री इनटरप्राईसेस, ओरी प्लास्ट लिमिटेड कलकत्ता, टेकमेंट भिलाई, कोड नाइसली रायपुर, स्माईल बोट रायपुर, टी.एम.सी. माईनिंग रायपुर, प्राक्सीमिटी रायपुर, टेली परफामेंस रायपुर, एविजाम टेक रायपुर, तत्वा ग्रुप रायपुर इत्यादी प्रतिष्ठित कंपनियों ने विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया।
    प्लेसमेंट ड्राईव के आयोजन में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। विद्यार्थियों के रहने, खाने की व्यवस्था से लेकर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ पूरे कार्यक्रम में लिखित परीक्षा के आयोजन, ग्रुपप डिस्कशन की व्यवस्था एवं साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को तैयार किए जाने का कार्य संस्थाओं के प्लेसमेंट प्रभारियों द्वारा किया गया। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम का तकनीकी संचालन संस्था के ही द्धितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के पंजीयन से लेकर साक्षात्कार आयोजित करने तक सारी प्रक्रिया ऑनलाईन की गई।

Plant Genome Savior Award of one million rupees Ideal women group

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धान की दुर्लभ किस्मों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के आदर्श महिला समूह को दस लाख रूपये का पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार
बैंगन की देशी किस्म के विकास और संरक्षण के लिए
प्रदेश के किसान को डेढ़ लाख रूपये का पुरस्कार
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने दिये पुरस्कार
रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कृषि विज्ञान केन्द्र, दुर्ग के मार्गदर्शन में धान की दुर्लभ परंपरागत किस्मों ग्रीन राइस, ब्लैक राइस और करहानी धान के संरक्षण और संवर्धन का कार्य करने के लिये पाटन विकासखण्ड के ग्राम तर्रा (अचानकपुर) के महिला कृषकों के समूह ‘‘आदर्श महिला आत्म समूह’’ को पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त इस राष्ट्रीय पुरस्कार में दस लाख रूपये की राशि दी जाती है। मंगलवार को नई दिल्ली के पूसा परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने आदर्श महिला समूह अचानकपुर की सदस्यों को सम्मानित किया। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी के मार्गदर्शन में पारंपरिक देशी बैंगन की किस्म से विकसित निरंजन भाटा के संरक्षण के लिए ग्राम धुमा के प्रगतिशील कृषक श्री लीलाराम साहू को पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील भी उपस्थित थे।
    दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम अचानकपुर के महिला कृषक समूह आदर्श महिला आत्म समूह ने छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से उगाई जाने वाली धान की दुर्लभ किस्मों ग्रीन राइस, ब्लैक राइस और करहनी धान के जननद्रव्य को न केवल संरक्षित किया बल्कि देश के दस अन्य राज्यों में इसके बीज पहुंचाकर इनके विस्तार में अहम भूमिका निभाई। वर्ष 2014 में गठित इस महिला स्व-सहायता समूह ने धान की विशिष्ट और दुर्लभ किस्मों की खेती कर उनके संरक्षण का बीड़ा उठाया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती बेला साहू, सचिव श्रीमती दुलारी साहू एवं अन्य सदस्य महिलाओं ने ग्रीन राइस, ब्लैक राइस और करहनी धान की खेती शुरू की जिनमें बहुत से पोषक तत्व और औषधीय गुण मौजूद हैं। इस समूह द्वारा संरक्षित करहनी धान मधुमेह रोगियों हेतु बहुत उपयोगी है इस किस्म में आयरन, जिंक एवं विशेष पोषक गुण पाये जाते हैं। उन्होंने सामुदायिक बीज बैंक की स्थापना की और उत्पादित धान के बीजों को अन्य किसानों को भी खेती के लिए बांटना शुरू किया। समूह द्वारा प्रति वर्ष बीज महोत्सव का आयोजन कर इन किस्मों को उगाने के इच्छुक किसानों को इस शर्त पर बीज दिये गए कि फसल आने पर वे दोगुना बीज वापस लौटाएंगे। इस तरह यह समूह गांव के ही 125 किसानों के सहयोग से इन किस्मों की 82 एकड़ क्षेत्र में पैदावार ले रहा है। महिला समूह द्वारा पौष्टिक गुणों वाले चावल का प्रसंस्करण कर एक किलो और आधा किलो के पैकेट में जैविक, औषधीय पोषक चावल के नाम से विक्रय किया जा रहा है। समूह ने इन किस्मों के संरक्षण और विस्तार के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, गोवा, मिजोरम, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के किसानों को भी इनके बीज उपलब्ध कराये। इस समूह द्वारा मशरूम, वर्मीकम्पोस्ट, गौ अर्क आदि का भी उत्पादन किया जा रहा है।
    पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम धुमा के प्रगतिशील कृषक श्री लीलाराम साहू को भी पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए श्री साहू ने बैंगन की निरंजन भाटा नामक किस्म का विकास परंपरागत देशी बैंगन की किस्मों से करते हुए उसका संरक्षण किया। बैंगन की इस किस्म की लंबाई 45 से 75 सेन्टिमीटर तक होती है जिसमें बीज कम होते हैं और खाने में स्वादिष्ट होती है। यह किस्म कीट-व्याधि के प्रति सहनशील है। श्री साहू ने निरंजन भाटा किस्म के बीजों को देश 22 राज्यों के किसानों तक पहुंचाया है। उनक विशिष्ट योगदान के लिए कृषक सम्मान समारोह में श्री साहू को 1.5 लाख रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के पादप प्रजनन विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. दीपक शर्मा भी उपस्थित थे।

Chhattisgarh received 11 awards at the National Panchayat Award

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड में छत्तीसगढ़ को मिले 11 पुरस्कार’ : ’योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला अवार्ड’
’पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए आईसीटी के उपयोग में प्रदेश को मिला तीसरा स्थान’
’पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ग्रहण किया पुरस्कार’
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड 2019 के तहत प्रदेश के 11 जिला,  जनपद और ग्राम पंचायतों  को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।  योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामसभाओं के सार्थक आयोजन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंचायतों को ये पुरस्कार दिया गया है। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया, जहां छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय पंचायत मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ को ई-पंचायत सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आरपी मण्डल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंहदेव ने कुछ सुझाव भी दिये, जिसमें कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फंड की स्वीकृति भौगोलिक स्थिति के अनुसार हो तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डबल कनेक्टिविटी हो।
केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार जिला पंचायत कांकेर तथा धमतरी जिले के नगरी जनपद पंचायत और कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत, सूरजपुर जिले के कंदरई ग्राम पंचायत, राजनांदगांव के मुसराकला और रूआताला पंचायत, धमतरी के अरौद तथा दुर्ग जिले के बोरई ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार दिया गया है। वहीं, राजनांदगांव जिले के छुईखदान जनपद पंचायत के कुटेलीखुर्द ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिया गया है। ग्राम सभा के सफल और सार्थक आयोजन के सभी मानकों पर खरा उतरने वाले कुटेलीखुर्द पंचायत को इस पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीं, चाइल्ड फ्रेंडली पुरस्कार बीजापुर जिले के कुटरू को मिला है।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजातियों के कल्याण से संबंधित शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इन पंचायतों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया। इन पंचायतों ने पंचायतीराज अधिनियम में शामिल ग्राम विकास के 29 विषयों पर अच्छा काम किया है। टीकाकरण, वृक्षारोपण और स्वच्छता सहित अनेक पहलुओं पर उत्कृष्ट कार्य कर पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा इन पंचायतों को पुरस्कार दिया गया है।

’छत्तीसगढ़ को भारत सरकार का ई पंचायत अवार्ड’

    पंचायतों के सशक्तिकरण और विभागीय योजनाओं को लागू करने में सूचना और संचार तकनीक (प्ब्ज् - प्दवितउंजपवद - ब्वउउनदपबंजपवद ज्मबीदवसवहल) के प्रभावी उपयोग के लिए छत्तीसगढ़ को भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने ई-पंचायत पुरस्कार से नवाजा है। आईसीटी के इस्तेमाल में प्रदेश को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है। उल्लेखनीय है प्रदेश में ग्राम पंचायतों की नेटवर्किंग, योजनाओं को लागू करने और उनकी मॉनिटरिंग में कम्प्यूटर तथा सूचना और संचार तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है। पंचायत विभाग के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही लाने के लिए इन तकनीकों का व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है।

Durg: Financial assistance of 4 lakhs to disaster affected family

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दुर्ग : आपदा पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता
दुर्ग 23 अक्टूबर 2019

जिला प्रशासन द्वारा प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्ग तहसील के ग्राम उतई निवासी स्व प्रीतम शिवारे को विगत 4 जुलाई को रात को घर मे सोते वक्त साँप ने काट लिया था। जिसके बाद उनको जिला अस्पताल दुर्ग में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान प्रीतम की मृत्यु ही गई थी। जिला प्रशासन द्वारा आरबीसी की धारा 6 ,4 के तहत मृतक के परिवार को यह सहायता प्रदान की गई है।

Korba: ban on tubewell mining relaxed

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : नलकूप खनन पर लगाया गया प्रतिबंध को किया गया शिथिल
कोरबा 23 अक्टूबर 19

कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल द्वारा परिपत्र जारी करते हुए कोरबा जिला में खनन प्रभावित क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल समस्या के दृष्टिगत संभावित पेयजल संकट के रोकथाम हेतु पूर्व में कोरबा जिले के खनन प्रभावित 202 ग्राम/नगरीय निकाय के संबंधित वार्ड में पेयजल परिक्षण अधिनियम 1986 के बिंदु क्रमांक 6 (1), (2), (3), एवं (4) के तहत बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन पर लगाया गया प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से आगामी आदेष तक षिथिल कर दिया गया है।

Mahasamund: Free applications will be typed for citizens unable to write applications in Janchaupal

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुन्द : जनचौपाल में आवेदन लिखने में असक्षम नागरिेकों के लिए निःशुल्क आवेदन-पत्र टाईप किया जाएगा :  नागरिकों को मिलेगी सुविधा
महासमुन्द 23 अक्टूबर 2019

कनेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले जनचौपाल में जिले के दूर-दराज से विभिन्न मांग एवं समस्याओं को लेकर आने वाले ऐसे नागरिकों के लिए, जो आवेदन पत्र तैयार करने में असक्षम है, अब उन्हें किसी भी प्रकार से आवेदन-पत्र लिखने में दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए कलेक्टर ने आवेदन लिखने वाले डाटा एन्ट्री की नियुक्ति की है। इस संबंध में बताया गया कि आवेदन पत्र तैयार करने के लिए जिला कार्यालय में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री राजेश साहू की नियुक्ति की गई है, जो आवेदन लिखने में असक्षम नागरिकों के लिए निःशुल्क आवेदन-पत्र टाईप कर उन्हें उपलब्ध कराएंगे।

Public awareness will have to be brought to remove the mindset of discrimination against tions: Collector Yashwant Kumar

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायगढ़ : बेटियों के प्रति भेदभाव की मानसिकता को दूर करने के लिए लानी होगी जनजागृति-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार
दीवारों पर छत्तीसगढ़ी में लिखे ‘इहां नोनी हे के टूरा हे नई बताये जाथे, ये ह जुर्म हे, पूछना भी जुर्म हे अउ बताना भी जुर्म हे’
पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित

रायगढ़, 23 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि ङ्क्षलंग परीक्षण अपराध है, जिसमें सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सभी सोनोग्राफी केन्द्रों में छत्तीसगढ़ी में श्इहां नोनी हे के टूरा हे नई बताये जाथे, ये ह जुर्म हे, पूछना भी जुर्म हे अउ बताना भी जुर्म हे्य एवं सजा के प्रावधानों की जानकारी व स्लोगन लिखे। उन्होंने कहा कि बेटियां घर की पूंजी होती है। समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव की मानसिकता बदलना जरूरी है, इसके लिए जनजागृति लाना होगा। उक्त बातें कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही।   
    कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने कहा कि हमें जिले में बाल लिंगानुपात एक हजार करने की ओर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करना होगा। उन्होंने सभी सोनोग्राफी सेंटर में एक्टिव ट्रेकर मशीन की जानकारी ली। उन्होंने एक्टिव ट्रेकर के संचालक से हफ्ते भर में एक्टिव ट्रेकर की स्टेटस की संपूर्ण जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि बेटियों के लिए लोगों को काउंसिल कर प्रेरित करें। नुक्कड़-नाटक एवं अन्य माध्यमों के द्वारा इसके लिए प्रचार-प्रसार करना होगा।
    जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले में टीम बनायी गई है, जो निरंतर दौरा करेगी। इस दौरान कमी पाये जाने पर संबंधितों पर कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि जिले में 24 सोनोग्राफी केन्द्रों में 33 मशीनें लगायी गई है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ.के.डी.पासवान, डॉ.बी.पी.पटेल, डीपीएम श्री गनपत नायक सहित सभी सोनोग्राफी सेंटर के संचालक एवं डॉक्टर उपस्थित थे। 

Janjgir-Champa: Farmers benefit from the works of the state government- Dr. Mahant: Narva, Garuva, Ghurwa, Bari scheme will form the basis of rural economy

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : राज्य सरकार के कार्यो से किसानों को मिला लाभ- डॉ. महंत :  नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बनेगा आधार
जेठा मंे 2 करोड़ 99 लाख रूपये के विभिन्न कार्यांे का लोकार्पण और शिलान्यास
प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को मिली सहायता राशि
जांजगीर-चांपा 23 अक्टूबर 2019
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, गांवो में रहने वाले लोगों की भलाई एवं  उनके आर्थिक विकास का कार्य कर रही है। श्री महंत ने नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बताया। उन्होंने कहा कि 25 सौ रूपये क्विंटल धान खरीदी तथा किसानों के कर्जमाफी से लाखों किसानों को लाभ मिला।
      वे आज जिले के सक्ती विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जेठा में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. महंत ने ग्रामीणों को आह्वान कर कहा कि वे बच्चों मे कुपोषण और महिलाओं में खून और हीमोग्लोबिन की कमी पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं में रक्त अल्पता तथा बच्चों में कुपोषण दूर करने स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित कर रही है। डॉ. महंत ने इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने विशेषकर महिलाओं को मुनगा तथा उसकी भाजी को भोजन में शामिल करने की अपील की। उन्होंने टी.बी. की बीमारी के लिए सुनसुनिया भाजी का महत्व बताया।
     डॉ. महंत ने कहा कि जेठा सहित सक्ती विधानसभा क्षेत्र मंे लोगों की जो भी समस्या है उनके निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा शिविर आयोजित कर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनहरण राठौर ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले राजस्व शिविर की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य स्थिति मंे लाने जिले मंे 30 पोषण पुनर्वास केन्द्र खोले जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना में जिले के 59 दूरवर्ती हाट-बाजारों मंे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन और आवासीय पट्टों के वितरण की प्रशासनिक कार्यवाही से अवगत कराया।
दो करोड़ 99 लाख से अधिक रूपये के आठ विभिन्न कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यासः-
       इसके पूर्व विधानसभा  अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जेठा में दो करोड़ 99 लाख 67 हजार रूपयों के आठ विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। लोकार्पित कार्यो में रूर्बन मिशन योजना के तहत 19 लाख 39 हजार रूपये के लागत के अटल समरसता भवन, 11 लाख रूपये के मुक्तिधाम अहाता निर्माण, 3.98 लाख रूपये की लागत के यात्री प्रतिक्षालय, 4.35 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक शाला भवन,  भक्तुडेरा मंे अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 6.45 लाख रूपये के जेठा में मिनी आंगनबाड़ी भवन, 6.50 लाख रूपये के जेठा मंे सामुदायिक भवन, 98 लाख रूपये के लागत के हाई स्कूल भवन बोरदा, सक्ती-बोरदा में 1.50 करोड़  की लागत के निर्मित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने जेठा मंे वाचनालय भवन का शिलान्यास भी किया। डॉ. महंत ने आंधी-तूफान से संपत्ति की क्षति होने पर नवापाराखुर्द के श्री गौरीशंकर, सक्ती के सीताराम, समुंदबाई, चांपा तहसील के ग्राम झर्रा के बुधराम, जगतराम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत सहायता राशि के धनादेश वितरित किये।
     परिवार के कमाऊ व्यक्ति के आकस्मिक निधन पर ग्राम परसदाकला की गौतरिन बाई और गनेशी बाई को 20-20 हजार रूपये का धनादेश प्रदान किया गया। कोषा, कृमि पालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली चार हितग्राहियों को विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्रासन्न कार्य भी संपन्न कराया गया। दो दिव्यांगजनो को ट्रायसिकल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीन कंवर, नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री चैनसिंह सामले, श्री सरवन सिंह सिदार, श्री अमित राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी श्री शेखर सिंह सिसोदिया, श्रीमती रश्मि गबेल, श्री गुलजार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। 
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!