Vishwakarma Jayanti celebrated in Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई

रायपुर, 17 सितंबर 2018

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज यहां राजभवन परिसर में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

From machines showing voter awareness Exit poll not possible: CEO Subrata Sahu

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ​​​​​​​मतदाता जागरूकता का प्रदर्शन वाली मशीनों से  एक्जिट पोल संभव ही नहीं: श्री सुब्रत साहू
प्रशिक्षण और मतदान मशीनों की सीरिज अलग है

विधानसभा निर्वाचन: मतदाता जागरूकता के उपयोग की
 सभी मशीनंे भण्डार कक्ष और कोषालयों में सुरक्षित

    रायपुर, 17 सितम्बर 2018

 छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने स्पष्ट किया है कि मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लायी जाने वाली प्रादर्श ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों से किसी भी परिस्थिति में एक्जिट पोल जैसी स्थिति संभव ही नहीं है। मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सभी मशीनें केवल मतदाता जागरूकता के लिए है। इनमें डमी प्रत्याशी के नाम का उपयोग किया जाता है, न कि वास्तविक प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल का नाम। अतः यह भ्रम है कि ऐसी मशीनों से एक्जिट पोल किया जा सकता है।
श्री साहू ने आज यहां बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के लिए उपयोग में लायी जाने वाली मशीनों की सीरिज भी अलग है और इस कार्य में उपयोग में लायी जाने वाली मशीन राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के पश्चात ही उपयोग में लायी जा सकती है। उन्होंने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने कार्यालय में सरगुजा और कोरिया जिलों से प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर दोनों जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट ली। श्री साहू ने बताया कि किसी भी प्रशिक्षक द्वारा ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीन को अपने घर में नहीं रखा जा रहा है। प्रदर्शन के बाद मशीन तहसील कार्यालय के भण्डार कक्ष अथवा कोषालय में रखा जा रहा है। मशीन के प्रदर्शन के पहले और उसके बाद ऐसी मशीनों के परिवहन का लागबुक भी संधारित किया जा रहा है। जिले में किसी भी प्रकार के ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों की जब्ती पुलिस द्वारा नहीं की गई है। प्राप्त शिकायत में जिस घटना का उल्लेख किया गया था, वह लगभग एक सप्ताह पुरानी थी। शिकायत आज मिली और जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई।
उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। इन मशीनों को एफएलसी अर्थात फर्स्ट लेवल चेकिंग के पश्चात पृथक किया जाता है, ताकि इनका मतदान के लिए उपयोग में आने वाली मशीनों के साथ मिश्रण नहीं हो सके। अगर किसी परिस्थितिवश उनका उपयोग मतदान प्रक्रिया में लिया भी जाना है तो उनका पुनः एफएलसी और कंडिडेट सेटिंग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए सम्पादित की जाती है। इस प्रक्रिया में भी पूरी पारदर्शिता अपनाई जाती है।
इसी के अंतर्गत जितनी मशीनों का प्रदर्शन हेतु उपयोग किया जा रहा है। उनकी संख्या एक हजार 348 है। वर्तमान में राज्य में 23 हजार 632 मतदान केन्द्रों में से अब तक 12 हजार 300 मतदान केन्द्रों में मशीनों का प्रदर्शन किया जा चुका है। लगभग 15 लाख लोग गांव और शहर में इसे देख चुके हैं।
उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि इन मशीनों का उपयोग प्रदर्शन के पश्चात निर्धारित स्थानों पर सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ रखे जाने के निर्देश हैं। भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इन निर्देशों के परिपालन में यदि काई कोताही बरती जाती है तो किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए उपयोग में लायी जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनें निर्धारित स्थानों पर सुरक्षित रखी जाए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शन पश्चात पूरी सुरक्षा में कोषालय अथवा उप कोषालय अथवा नियत स्थान पर सुरक्षित रखी जाए। उन्होंने सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले से इस संबंध में मिली भ्रामक सूचना को संज्ञान में लेते हुए यह निर्देश सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने उन स्थितियों को भी पूरी पारदर्शिता के साथ स्पष्ट किया है कि जिन मशीनों का उपयोग वर्तमान में प्रदर्शन के लिए किया जा रहा है, ऐसी सभी मशीनों के लिए प्रत्येक जिलों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विशेष कर्त्तस्थ अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कराई गई है। यही नहीं जिन स्थानों पर प्रदर्शन कराया जाना है या प्रदर्शन हो रहे है, उसके लिए पूर्व से कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही यह प्रदर्शन प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से कराए जाते हैं। इसलिए यह प्रश्न ही उपस्थित नहीं होता कि ऐसी मशीनों से कोई छेड़छाड़ की जा सके। 

Vidhan Sabha Election 2018: Demonstration of EVM cum whippats in hot markets and polling stations: Date set for demonstration in Lundra assembly constituency

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विधानसभा आम निर्वाचन 2018 : हॉट बाजारों एवं मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम सह व्हीव्हीपैट का प्रदर्शन : लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन हेतु तिथि निर्धारित
   अम्बिकापुर 17 सितम्बर 2018

विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुये जिले के हॉट बाजारों एवं मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सह व्हीव्हीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। इन स्थानों में प्रदर्शन हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सह व्हीव्हीपैट के प्रदर्शन हेतु कर्तव्यस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लोगों को ईव्हीएम से मत देने के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने ईव्हीएम प्रदर्शन हेतु कर्तव्यस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ईव्हीएम को एक स्थान से दूसरे स्थान लाने एवं ले जाने के दौरान नमी एवं टूटने-फूटने से बचाने तथा निर्धारित बॉक्स में ही रखने हेतु निर्देशित किया है।   
    जारी आदेशानुसार 18 सितम्बर को जोन क्रमांक-5 के तहत सखौली स्थित माध्यमिक शाला सखौली, प्राथमिक शाला खुरनडीह, प्राथमिक शाला जमीरा, माध्यमिक शाला बरकोल, प्राथमिक शाला बरडीह में, जोन क्रमांक-6 के तहत डूमकी स्थित प्राथमिक शाला डूमकी, प्राथमिक शाला चंगोरी, प्राथमिक शाला चन्देश्वरपुर, प्राथमिक शाला अमडी, प्राथमिक शाला कुदर, प्राथमिक शाला कर्रा, प्राथमिक शाला जूना कुदर, शासकीय हाई स्कूल बबौली, प्राथमिक शाला जमोनी, प्राथमिक शाला बिल्हमा, प्राथमिक शाला जोरी-क, प्राथमिक शाला जोरी माझीपारा-ख एवं प्राथमिक शाला रधुपुर में ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।
    19 सितम्बर को जोन क्रमांक-7 के तहत पडौली स्थित प्राथमिक शाला पड़ौली-1, प्राथमिक शाला  किशुनपुर, प्राथमिक शाला मसगा, प्राथमिक शाला धौरपुर, प्राथमिक शाला सरईडीह, प्राथमिक शाला दुन्दू, छेरमुण्डा-1, प्राथमिक शाला आसनडीह, जोन क्रमांक-8 के तहत देवरी स्थित प्राथमिक शाला देवरी, प्राथमिक शाला कछार, प्राथमिक शाला ककनी-1 उत्तरी, प्राथमिक शाला डूमरडीह-क, माध्यमिक शाला डूमरडीह मेलाडांड-ख, प्राथमिक शाला रवई, आश्रम शाला चितरपुर, प्राथमिक शाला सपड़ा एवं प्राथमिक शाला भेडिया में ईव्हीएम प्रदर्शित किये जायेंगे।
    20 सितम्बर को जोन क्रमांक-9 के तहत अगासी स्थित प्राथमिक शाला अगासी, प्राथमिक शाला सहनपुर-1, प्राथमिक शाला घघरी, प्राथमिक शाला गुजरवार, प्राथमिक शाला पसेना, शासकीय माध्यमिक शाला रीरी, प्राथमिक शाला नागम, माध्यमिक शाला नवाडीह, प्राथमिक शाला गगौली, प्राथमिक शाला कोयलारी, प्राथमिक शाला चलगली, प्राथमिक शाला किरकिमा, जोन क्रमांक-10 के तहत उपरपोड़ी स्थित माध्यमिक शाला उपरपोड़ी,  प्राथमिक शाला खालपोड़ी, प्राथमिक शाला लुण्ड्रा, प्राथमिक शाला अमगांव, प्राथमिक शाला करेसर, प्राथमिक शाला चिरगा, प्राथमिक शाला पटोरा- क पूर्वी, प्राथमिक शाला पटोरा ख पश्चिमी, प्राथमिक शाला करौली एवं प्राथमिक शाला बतौली में ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।
    21 सितम्बर को जोन क्रमांक-11 के तहत करांकी स्थित पंचायत भवन करंाकी, प्राथमिक शाला बहेराडीह, प्राथमिक शाला ससौली, प्राथमिक शाला उरदरा, प्राथमिक शाला जामडीह, प्राथमिक शाला बरोजी, प्राथमिक शाला कोरंधा, प्राथमिक शाला झेराडही क, प्राथमिक शाला झेराडीह ख, प्राथमिक शाला तुरियाबीरा, माध्यमिक शाला गढ़वीरा, प्राथमिक शाला राईखुर्द, प्राथमिक शाला राईकला, प्राथमिक शाला पतराडीह, जोन क्रमांक-12 के तहत बरगीडीह स्थित माध्यमिक शाला बरगीडीह, प्राथमिक शाला पार्वतीपुर, प्राथमिक शाला खाराकोना क, प्राथमिक शाला बीजापारा खाराकोना ख, माध्यमिक शाला गाजरमुडा, प्राथमिक शाला कुदर, प्राथमिक शाला गेरसा में ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!