Jashpurnagar: Instructions to report the damage done to crops due to excess rainfall: Collector took meeting of officials

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जशपुरनगर : अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश : कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
जशपुरनगर 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित मामलों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को अतिवृष्टि से जिले में फसलों विषेशकर उड़द, धान, तिल आदि को हुए नुकसान का तत्काल गहन सर्वेक्षण कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर को जिले के सभी गौठानों में गौठान दिवस के आयोजन की तैयारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने सभी गौठानों के लिए समिति का गठन करने तथा समिति का बैंक खाता खुलवाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए। जिले के 65 गौठानों के शेष कार्याें को भी तेजी से पूरा कराए जाने के साथ ही नए गौठान के निर्माण का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सेक्टर वाईज कार्याशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बारदानों की व्यवस्था, गिरदावरी की अद्यतन स्थिति  की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिले में स्कूली विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र  जारी किए जाने की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने राजस्व, शिक्षा विभाग, महिला एंव बाल विकास तथा ट्रायबल विभाग के अधिकारियों को जिले में आंगनबाड़ी एवं कक्षा पहली से पांचवीं तक दर्ज प्राथमिक शाला के बच्चों को भी जाति प्रमाण-पत्र जारी किए जाने का विषेश अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने  संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस अभियान को मिशन मोड में संचालित करने से पूर्व सभी बीईओ, बीआरसी, सीएससी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों की सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने के तथा उन्हें इस बात की स्पष्ट रूप से जानकारी देने को कहा कि जाति प्रमाण-पत्र के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं ताकि वह स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में दर्ज बच्चों के पालकों से उक्त दस्तावेज की प्रति पहले से ही एकत्र कर रख सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!