छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुन्द : प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण एक नवम्बर से प्रारंभ होगा : जिला स्तर के प्राशासनिक अधिकारी भी देंगे मार्गदर्शन


महासमुन्द 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिलेे में निःशुल्क छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रशिक्षण आगामी 01 नवम्बर 2019 से जिला खनिज संस्थान न्यास से निर्मित जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर, महासमुन्द में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल.कुर्रे ने बताया कि निःशुल्क. राज्य लोक सेवा आयोग की प्रांरभिक परीक्षा के संचालन के लिए नवकिरण एकेडमी के आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल को नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल. कुर्रे को अध्यक्ष, प्राचार्य, शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. ज्योति पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द श्री गजेन्द्र धु्रव, पालिटेक्निक कालेज के व्याख्याता श्री रितेश दुबे, नवजीवन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी श्री हिमांशु भारती, श्री सतीश नायर, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा दीवान को सदस्य सचिव बनाया गया है। तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री आनन्द सोनी एवं स्वान के जिला प्रभारी अधिकारी होंगे।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्रे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण एकेडमी में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की चार से छह कक्षाएं प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। कक्षाओं का संचालन प्रथम पाली समय सुबह 07.00 बजे से सुबह 10.00 बजे एवं द्वितीय पाली शाम 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे के मध्य किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को व्याख्यान के लिए समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर बैच बनाकर प्रशिक्षण दो पालियों में लगाया जाएगा।
Mahasamund: Free coaching institute for competition exams, Nav-Kiran will start from November 1: District level administrative officers will also give guidance.

4 लाख की आर्थिक सहायता कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने की स्वीकृत

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जशपुरनगर 26 अक्टूबर 2019: कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4  के तहत् श्री राममूरत चौहान, ग्राम बम्बा, तहसील बगीचा  को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। 

यह आर्थिक सहायता राशि श्री राममूरत चौहान को उसके पुत्र मोहिक चौहान की पानी में डूबने से हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।

Jashpurnagar: Financial assistance of 4 lakhs

Lighting will be done in the government offices and buildings on November 1 on the State Foundation Day

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में की जायेगी रोशनी
26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को राजधानी रायपुर के सभी शासकीय कार्यालयों एवं भवनों सहित अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन, विभागाध्यक्ष परिसर इन्द्रावती भवन तथा अन्य शासकीय कार्यालयों-भवनों और संभागीय एवं जिला मुख्यालयों के सभी शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में रोशनी किये जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन द्वारा इस बारे में परिपत्र जारी कर सर्व सम्बंधित विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

Dantewada: Instructions for handing over administrative charge to the freed supervisor

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया दंतेवाड़ा : भारमुक्त पर्यवेक्षक को प्रशासनिक प्रभार सौंपने के निर्देश
दंतेवाड़ा 26 अक्टूबर 2019 जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली से एकीकृत बाल विकास परियोजना भोपालपट्टनम बीजापुर के लिए भारमुक्त पर्यवेक्षक सुश्री नीलिमा उईके को एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली का प्रशासनिक प्रभार सहित समस्त कार्यालयीन दस्तावेज इत्यादि अतिशीघ्र सम्बंधित प्रभारी अधिकारी को सौंपने निर्देशित किया गया है। इस हेतु भारमुक्त पर्यवेक्षक सुश्री नीलिमा उईके को पत्र जारी कर नियत समयावधि में प्रभार देने कहा गया है अन्यथा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव सम्बंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर को भेजी जायेगी।

Balrampur: One day workshop on Narva, Garuva, Ghuruva and Bari programs completed

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलरामपुर : नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
बलरामपुर 26 अक्टूबर 2019 सुराजी गावं योजनान्तर्गत नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के सभी घटकों की अवधारणा तथा योजना के सफल संचालन हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी एवं बताया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए तथा नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोठान के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत् है, इसमें जितनी उन्नत व्यवस्था की जा सकेगी, ग्रामीण अर्थव्यस्था को उतनी ही मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गौठान में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और इनके सुचारू रूप से संचालन के लिए नियमित निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि गोठान के महत्व को इस आधार पर समझा जा सकता है, कि सरकार ने गौठान दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
कार्यशाला में राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर श्री विनय शील के द्वारा नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी की प्रस्तावना तथा गांव की अवधारणा एवं निर्माण की कहानी को समझाते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने गांव के नाम के पीछे के इतिहास को समझने और गांव के विभिन्न प्रमुख भागीदारों को जानने, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की आवश्यकता, गांव में कृषि की स्थिति को स्पष्ट करते हुये इन विषयों की महत्ता को प्रशिक्षुओं को समझाया। उन्होंने प्रशिक्षण के अगले क्रम में गौठान समिति के गठन, उनके कार्य नियम एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संसाधनों और संरचनाओं का उपयोग करते हुए गांव में आर्थिक समृद्धि कैसे लायी जाये, इस पर चर्चा की। उन्होंने गौठान में चारागाह प्रबंधन एवं चुनौतियां, चारागाह प्रबंधन में समाजिक समावेश व एक जुटता, गौठान समिति का लेखा एवं पंजी संधारण, समिति की कार्ययोजना का मूल्यांकन, निगरानी एवं सीखने के तरीकों को विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में उन्होंने प्रतिभागियों के शंकाओं एवं प्रश्नों का जवाब दिया।
कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु पालन, सहायक संचालक उद्यान, सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बलरामपुर : लोकवाणी में इस बार नगरीय विकास का नया दौर पर होगी बात : 28 से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
बलरामपुर 26 अक्टूबर 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावें से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय नगरीय विकास का नया दौर रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 3430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

Gauthans will have mass cow-worship ceremony

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलौदाबाजार : गोवर्धन पूजा के दिन गौठानों में होगा  सामूहिक गौ-पूजन समारोह: श्री आशुतोष  :  गौठान समितियां संभालेंगी इस दिन से देख-रेख की जिम्मेदारी
   बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर 2019

जिले की सभी नवनिर्मित गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन सोमवार को सामूहिक रूप से परम्परा अनुरूप गौ-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ग्राम गौठान समितियां इस दिन से पंचायतों में गौठानों के देख-रेख की जिम्मेदारी संभालेंगी। राज्य सरकार की नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत जिले में इस दिन 48 गौठानों का लोकार्पण और 10 गौठानों के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी छह जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर गौठान एवं पूजन समारोह की तैयारी के निर्देश दिए हैं।
      जिला पंचायत के सीईओ श्री पाण्डेय ने बैठक में बताया कि गौठान समितियों के गठन के निर्देश राज्य सरकार से जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के प्रभावी व्यक्ति से लेेकर सरकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी इसमें तय की गई है। गोवर्धन पूजा दीपावली के बाद आने वाला ग्रामीण इलाके का प्रमुख त्योहार है। इस दिन किसान अपने पालतु पशुओं की साफ-सफाई कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। उन्हें गुड़, खिचड़ी एवं हरा चारा भरपेट खिलाकर कृषि कार्य में सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताते हैं। सभी गौठानों में इस दिन दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। गोवर्धन पूजा के दिन गांव में निर्मित गौठानों की साफ-सफाई के साथ पारम्परिक गौ-पूजन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नरवा, गरूवा,घुरूवा एवं बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों- पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि योजना से संबंधित साप्ताहिक गतिविधियों की प्रगति के लिए नियमित रूप से बैठक आयोजित करें। इसका प्रतिवेदन भी जिला प्रशासन को दें।
       सीईओ श्री पाण्डेय ने बताया कि ग्राम गौठान समितियों का गठन भी किया जा रहा है। इसमें अध्यक्ष का पद ग्राम के किसी प्रभावशाली व्यक्ति को दिया जाएगा। सरपंच अथवा पंच समिति के सचिव का दायित्व संभालेंगे। सरकारी सदस्य के तौर पर समिति में कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक शामिल होंगे। समिति में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों का प्रतिनिधित्व भी होगा। समिति में गांव के पांच युवक-युवतियां के साथ स्थानीय चरवाहे को भी सदस्य के रूप मंे जिम्मेदारी दी जाएगी।

Ambikapur: Children and women getting better health due to nutrition campaign: increasing attendance of children due to eggs in Anganwadi centers

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर : सुपोषण अभियान से बेहतर हो रहा बच्चे एवं महिलाओं की सेहत :  आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा मिलने से बच्चों की बढ़ रही उपस्थिति
अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2019  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं विशेष सुपोषण अभियान के तहत शुक्रवार को अम्बिकापुर जनपद अन्तर्गत ग्राम खलिबा के माझापारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को गरम भोजन के साथ उबला हुआ अण्डा दिया गया। इस आगंनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों तथा महिलाओं ने अण्डा का सेवन किया। माझापारा निवासी श्रीमती नाबाई एवं निराशपति ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे गरम पौष्टिक भोजन एवं उबला अण्डा के संबंध में बताया कि आंगनबाड़ी में मिलने वाला भोजन बहुत ही पोष्टिक है। पहले हमें घरेलू काम काज करने में दुर्बलता महसूस होती थी और अपने काम भी मन नहीं लगता था। लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य तथा शिशु पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया। उनके सलाह के अनुसार हम लोग प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र आकर गरम भोजन का सेवन करते है। इसके साथ ही हर शुक्रवार को अण्डा दिया जा रहा है। जिससे हमारी सेहत में भी सुधार हो रहा है। इसी प्रकार शिशुवती श्रीमती संगीता एवं श्रीमती ललीता ने बताया कि उनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र आने में अब नहीं कतराते। आंगनबाड़ी केन्द्र में दिए जा रहे गरम भोजन एवं रेडी टू ईट उत्तम गुणवत्ता के हैं। रेडी टू ईट लेने के दौरान हर शुक्रवार को हमें भी गरम भोजन एवं अण्डा मिल रहा है। इससे बच्चों के साथ ही हमारा सेहत भी ठीक हो रहा है।
 सहायिका श्रीमती चांदमनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रति सप्ताह शुक्रवार को सभी बच्चों  के साथ-साथ गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को गरम पौष्टिक भोजन के साथ उबला हुआ अण्डा दिया जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को सोमवार को भी अण्डा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आज 24 बच्चे, 5 शिशुवती तथा 2 गर्भवती महिलाएं उपस्थित हैं। बच्चों में 3 गंभीर कुपोषित हैं जिन्हें सोमवार को भी अण्डा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में अण्डा देने की योजना से बच्चों की उपस्थिति में सुधार हुआ है और अब ज्यादा बच्चे आने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में कुपोषण के खिलाफ जंग हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डीएमएफ मद से राशि की व्यवस्था कर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले के 2 हजार 463 आंगनबाडी केन्द्रों के करीब 86 हजार बच्चे तथा 20 हजार गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को अण्डा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अण्डा नहीं खाने वाले बच्चे एवं महिलाओं को सोया बड़ी भी दिया जा रहा है। जुलाई से सितम्बर तक करीब 702 गंभीर कुपोषित बच्चे को सामान्य सुपोषण की स्थिति में लाया गया है।
अम्बिकापुर : कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कृषकों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश  :  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी दिशा-निर्देश
 अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2019 शासन द्वारा 19 अक्टूबर से हो रही बारिश को दृष्टिगत रखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  से किसानों को लाभान्वित करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे द्वारा विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर किसानों को फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों को पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया। योजना अंतर्गत ‘‘ स्थानीय आपदाएं अथवा फसल कटाई योजना अंतर्गत दिशा-निर्देश इस प्रकार है। योजना अंतर्गत स्थानीय जोखिम यथा-ओलावृष्टि, भूस्खलन, जलप्लावन, बादल फटना और प्राकृतिक आकाशीय बिजली से अधिसूचित फसल में नुकसान होने की स्थिति में व्यक्तिगत बीमित कृषक को क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है। यदि किसी प्रभावित बीमा ईकाई में सामान्य फसल कटाई प्रयोग प्रारंभ होने से 15 दिवस के पूर्व 25 प्रतिशत से ज्यादा ईकाई में होने होती है, तो संयुक्त समिति द्वारा सेम्पल जांच कर उस इकाई में सभी बीमित कृषको को क्षतिपूर्ति देय होगी। आपदा की सूचना कृषक द्वारा 72 घण्टे के भीतर टोल फ्री नम्बर पर या लिखित रूप में स्थानीय राजस्व एवं कृषि अधिकारियों संबंधित बैंक अथवा जिला कृषि पदाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारियों को दी जायेगी। संबंधित संस्था एवं विभाग उक्त सूचना प्राप्ति से 48 घण्टे के भीतर क्रियान्वक बीमा कंपनी को सूचित की जायेगी। जिस पर बीमा कंपनी आगामी 48 घण्टे में लोंस एसेसर नियुक्त कर क्षति का आंकलन अगले 72 घण्टे में विकासखण्ड के कृषि अधिकारी एवं प्रभावित कृषक के समक्ष करेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कृषि विभाग के कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। 

Korba: Cleanliness of garbage with complaint in Chief Minister ward office

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : शिकायत के साथ ही हो गई कचरे की सफाई :  मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में चंद्रभूषण और ओम ने दिया था आवेदन
कोरबा 26 अक्टूबर 19 शहर के वार्ड क्रमांक दो लालूराम कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्रभूषण झा उम्र 67 वर्ष अपनी कालोनी में कचरे की वजह से फैली गंदगी से बहुत परेशान थे। वर्षाकाल में नाली से बहकर घर के आसपास फैले कचरे से न सिर्फ गंदगी का आलम था, बीमारी की आशंका भी बनी रहती थी। उन्होंने पहले नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन भी दिया था लेकिन सफाई नही हुई। घर से निगम का कार्यालय दूर होने की वजह से वह बार-बार कार्यालय जा भी नही सकते थे। जब उन्हें मालूम हुआ की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दो अक्टूबर को महात्मा गंाधी जी की 150वी जयंती पर प्रदेश भर के नगर निगम में समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया है। साथ ही आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये है। श्री झा ने देरी नही की। अपने घर से चंद कदम दूर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय पहंुच गये। यहा आवेदन दिया और अपने वार्ड की समस्याओं का पूरा जिक्र करते हुये जल्दी ही निराकरण की मांग की। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को आवेदन प्राप्त होते ही प्रभारी अधिकारी ने स्वच्छता शाखा को आवेदन प्रेषित किया। स्वच्छता शाखा के अधिकारी द्वारा तत्काल अपने मातहतों को भेजकर लालूराम कालोनी में व्याप्त गंदगी और कचरों के ढ़ेर का उठवाया गया। यहा पूरी सफाई की गई। इधर वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्रभूषण झा ने आवेदन के बाद हुई तत्काल कार्यवाही पर खुशी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अधिक उम्र की वजह से बार-बार कही दूर आना-जाना संभव नही हो पाता। शासन द्वारा मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय खोलने की पहल से उसके जैसे वरिष्ठ नागरिकों एवं कामकाज में व्यस्त लोगों को घर से चंद कदम दूर संचालित होने वाले वार्ड कार्यालयों में आवेदन देकर अपनी समस्याओं के निराकरण कराने में बहुत आसानी होगी। इसी तरह वार्ड 13 के ओमकुमार ने भी सफाई नही होने और कचरा फैले होने संबंधी शिकायत वार्ड कार्यालय में दी थी। ओमकुमार की शिकायत पर भी तत्काल कार्यवाही करते हुये वार्ड 13 में सफाई कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरबा नगर निगम में 11 मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय संचालित हो रहे है।

Diwali video from cow dung and earthen lamp is fiercely viral on social media

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ’गोेबर और मिट्टी के दीये से दीवाली‘ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल : मात्र दो ही दिन में 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा: लगातार तेजी से बढ़ रही संख्या
       रायपुर, 26 अक्टूबर 2019 दीपावली के अवसर पर इस बार अपने घरों को गोबर और मिट्टी से बने दीपक से रौशन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मात्र दो ही दिन में इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने बउव छत्तीसगढ़ के ऑफीशियल फेसबुक पेज में देखा और देखने वालों की यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसे एक लाख 35 हजार लोगों ने लाईक किया और पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।   
    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से इस दीपावली में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की है ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुडे लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।
  राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस संबंध में बनाए गए वीडियो गोबर और मिट्टी से बने दीपक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न केवल प्रदेशवासी पसंद कर रहे है बल्कि पूरे देश से लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बिहार के लालगंज निवासी श्री संतोष कुमार ने कमेन्ट में लिखा है कि पारम्परिक रूप से त्यौहार मनाने का अलग ही आनंद होता है और गोबर, मिट्टी के दीये का उपयोग सराहनीय पहल है। हैदराबाद निवासी श्री अभिनंदन पंडित ने गोबर से बने बहुत ही आकर्षक और रंग-बिरंगे दीयों के निर्माण के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। कवर्धा के श्री जोगीराम चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गोबर और मिट्टी के दीये का उपयोग को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की है। महासमुन्द के श्री मोहन लाल चन्द्राकर ने लिखा है गोबर और माटी के दिया जलाबो दीवाली तिहार ल मनाबो। सुश्री ऊषा वोहरा ने वीडियो की सराहना करते हुए कहा कि त्यौहारों को परम्परिक रूप से मनाने का अपना अलग ही महत्व और आनंद है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पाम्परिक तिहारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है। सरायपाली के श्री अजय चन्द्रा ने गोबर और मिट्टी के दीये के उपयोग को बहुत सुन्दर पहल बताते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया है।

Gouthan Divas Programs to be held at Chief Minister's residence on October 28 from 10.30 am

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया पूरे प्रदेश में गौठान दिवस के रूप में मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा का त्यौहार : मुख्यमंत्री निवास में 28 अक्टूबर को सवेरे 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
रायपुर, 26 अक्टूबर 2019

पूरे प्रदेश में 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का त्यौहार गौठान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में सवेरे 10.30 बजे से गौठान दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसके तहत गोेवर्धन पूजा और राउत नाचा का आयोजन होगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Advertisements of departments-PSUs and corporations-boards will now be released only through Chhattisgarh Samvad

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया विभागों-सार्वजनिक उपक्रमों और निगम-मंडलों के विज्ञापन अब केवल छत्तीसगढ़ संवाद से होंगे जारी : प्रचार-प्रसार सामग्री सहित होर्डिंग्स एवं लघु वृत्तचित्रों का निर्माण भी संवाद करेगी
26 अक्टूबर 2019 - राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगम-मंडलों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न आयोगों तथा अर्द्धशासकीय संस्थाओं के द्वारा अपनी उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित विज्ञापन जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था छत्तीसगढ़ संवाद के माध्यम से जारी किये जायेंगे। इसके साथ ही सभी प्रकार के प्रकाशन, प्रचार-प्रसार सामग्रियों का मुद्रण, पत्रिकाओं-पुस्तकों का मुद्रण, विज्ञापन होर्डिंग्स सहित लघु वृत्तचित्रों या फिल्मों का निर्माण भी केवल छत्तीसगढ़ संवाद के माध्यम से कराये जायेंगे। इस सम्बंध में राज्य शासन द्वारा परिपत्र जारी कर सर्व सम्बंधित विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त,कलेक्टर्स, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को परिपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

Chief Minister wishes Diwali to the people of the state and wishes

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी
रायपुर, 26 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का त्यौहार सबके जीवन में स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लाए। श्री बघेल ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। यह आपसी भाई-चारे, सौहार्द और मेलजोल बढ़ाने के अवसर होते हैं जो जीवन में नई उमंग और स्फूर्ती लेकर आते हैं। धन तेरस से लेकर भाई-दूज तक दीपोत्सव 5 दिनों तक उमंग और उत्साह मनाया जाता है। उन्होंने कामना की है कि रोशनी के इस त्यौहार से सबके जीवन के अंधेरे दूर हों और खुशहाली का प्रकाश सभी का घर-आंगन आलोकित करे। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि - आवव, सब्बो-मन जुर-मिल के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, मोरो डहर ले एक दीया आपके जिनगी मा उजियार बर।

    श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने गौठानों और गोधन के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और पर्यावरण के अनुकूल त्यौहार मनाने की अपील की है।

Chhattisgarh Municipal Corporation (Amendment) Ordinance, 2019 published in Chhattisgarh Gazette

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (संशोधन) अध्यादेश, 2019 छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित
रायपुर, 26 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ राजपत्र के 25 अक्टूबर 2019 के अंक में छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (संशोधन) अध्यादेश, 2019 प्रकाशित कर दिया गया है। यह अध्यादेश राजपत्र में प्रकाशन के साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में लागू हो गया है।

इस अध्यादेश के तहत महापौर/अध्यक्षों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रीति से होगा। जिसमें निर्वाचित पार्षदों के द्वारा निर्वाचित पार्षदों में से महापौर/अध्यक्षों का निर्वाचन किया जाएगा।
राज्यपाल को नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया
रायपुर, 26 अक्टूबर, 2019 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सांसद श्री सुनील सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली से सबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्री देवजी पटेल, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और श्री नरेश श्री गुप्ता, श्री सत्यम दुआ सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

Chief Secretary Sunil Kujur meeting Ministry of Urban Administration and Development Department at Mahanadi Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्य सचिव सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन..
रायपुर, 26 अक्टूबर 2019

मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन और मिशन अमृत-अटल शहरी नवीकरण एवं परिवर्तन मिशन के राज्य स्तरीय हाई पॉवर कमेटी की 9वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित और वितरित किए गए आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही अमृत मिशन के तहत नौ नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति के लिए दिए जा रहे नल कनेक्शन की स्थिति की चर्चा हुई। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, सचिव जल संसाधन श्री अविनाश चम्पावत, सचिव राजस्व श्री एन.के. खाखा, सचिव आदिवासी विकास श्री डी.डी. सिंह, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेल मंगई डी., छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड आयुक्त श्री भीम सिंह सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Treasury and banks declared public holiday on 28 October

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोषालय एवं बैंकों में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
रायपुर, 26 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कोषालय एवं बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत यह सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Uttar Bastar Kanker: Instructions for lighting in government buildings on Rajyotsava

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : नवोदय लेटर ईण्टरी कक्षा नवमीं हेतु ऑनलाईन आवेदन
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 जवाहर नवोदय विद्यालय करप के आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जिसकी जन्मतिथि 01 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य हो वे आनलाईन माध्यम से www.nvsadmissionclassnine.in पर  25 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। परीक्षा की तिथि 10 फरवरी 2020 निश्चित की गई है।

 नवोेदय विद्यालय मे कक्षा नवमीं के लिए  07 सीट रिक्त है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 01 सीट, आबीसी के लिए 02 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 01 और अनुसूचित जनजाति के लिए 03 सीट निर्धारित है, जिसमें प्रवेश के लिए कांकेर जिले के छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

उत्तर बस्तर कांकेर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ हेतु भर्ती आवेदको की पात्र-अपात्र सूची जारी : दावा-आपत्ति 30 अक्टूबर तक
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ के लिए अतिथि शिक्षक पीजीटी संस्कृृत, रसायन शास्त्र एवं टीजीटी अंग्रेजी, संस्कृत, प्रयोगशाला परिचारक, सामाजिक विज्ञान के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। यदि किसी आवेदक को उक्त प्रकाशित सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 25 से 30 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस व अवधि में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उसके बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची का अवलोकन कांकेर जिले के वेबसाईट kanker.gov.in  पर अवलोकन किया जा सकता है।

उत्तर बस्तर कांकेर : दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 31 हजार रूपये मूलभूत की राशि जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 मूलभूत कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि में से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 31 हजार 50 रूपये जारी किये गये हैं।

     जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तराईघोटिया के लिए 26 हजार 820 रूपये, कलंगपुरी के लिए 23 हजार 390 रूपये, झिटकाटोला के लिए 29 हजार 292 रूपये, भीरावाही के लिए 19 हजार 438 रूपये, पर्रेकोड़ो के लिए 21 हजार 254 रूपये, हाटकांेदल के लिए 36 हजार 320 रूपये, सिवनी के लिए 23 हजार 457 रूपये, दमकसा के लिए 23 हजार 911 रूपये, तरहुल के लिए 30 हजार 351 रूपये, पेवारी के लिए 35 हजार 280 रूपये, आमाकड़ा के लिए 18 हजार 025 रूपये, बरहेली के लिए 39 हजार 700 रूपये, लोहत्तर के लिए 32 हजार 520 रूपये, जाडेकुर्से के लिए 33 हजार 058 रूपये, परभेली के लिए 17 हजार 303 रूपये, चिहरों के लिए 25 हजार 256 रूपये, राउरवाही के लिए 32 हजार 100 रूपये, भन्डारडिगी के लिए 32 हजार 335 रूपये, हानपतरी के लिए 28 हजार 333 रूपये, गुदुम के लिए 31 हजार 192 रूपये, कराकी के लिए 39 हजार 936 रूपये, कोण्डरूज के लिए 17 हजार 891 रूपये, गोड़पाल के लिए 36 हजार 892 रूपये एवं ओटेकसा के लिए 15 हजार 722 रूपये जारी किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत चाउंरगांव के लिए 11 हजार 030 रूपये, कोडेकुर्से के लिए 49 हजार 370 रूपये, करकापाल के लिए 20 हजार 935 रूपये, सुरूंगदोह के लिए 35 हजार 632 रूपये, सराधुमिचगांव के लिए 24 हजार 668 रूपये, दुर्गूकोंदल के लिए 35 हजार 750 रूपये, खुटगांव के लिए 20 हजार 380 रूपये, कर्रामाड के लिए 30 हजार 435 रूपये, सिहारी के लिए 30 हजार 940 रूपये, मेडो के लिए 28 हजार 200 रूपये, सुखई के लिए 21 हजार 523 रूपये, कोण्डे के लिए 31 हजार 007 रूपये, हामतवाही के लिए 44 हजार 308 रूपये, चिखली़ के लिए 25 हजार 390 रूपये, मंगहूर के लिए 25 हजार 610 रूपये, पंचागी के लिए 26 हजार 685 रूपये, सराधुघमरे के लिए 22 हजार 380 रूपये, बांगाचार के लिए 32 हजार 320 रूपये, पाउरखेडा के लिए 21 हजार 456 रूपये और कोदापाखा के लिए 23 हजार 255 रूपये मूलभूत कार्यों के लिए जारी किया गया है। 

उत्तर बस्तर कांकेर : समान्य प्रशासन और समान्य सभा की बैठक 06 नवंबर को
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 जिला पंचायत कांकेर के समान्य सभा एवं समान्य प्रशासन  समिति की बैठक   06 नवंबर को  जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया है। समान्य सभा एवं  प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। समान्य सभा की बैठक प्रातः 11 बजे से और समान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर में आयोजित किया जाएगा।

उत्तर बस्तर कांकेर : जिले के सभी गौठानो में परम्परा अनुसार होगा गोवर्धन पूजा का आयोजन : ग्राम गौठान समितियों को जिम्मेदारी सौपी जाएगी
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गोवर्धन पूजा के दिन को ‘‘गोठान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा, इस दिन जिले मे निर्मित सभी गोठानों में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाकर गौठान समितियों को गौठान की जिम्मेदारी सौपी जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि कांकेर जिले मे 83 ग्राम पंचायतों में जहॉ गौठान निर्मित किया गया है, वहॉ ग्राम गौठान समितियों का गठन कर उन्हे औपचारिक रूप में गौठान की जिम्मेदारी को सौंपी जाएगी। इस दिन सभी गौठानों में दीप प्रज्ववलन करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकरी डॉ कन्नौजे ने बताया कि गोठान दिवस को जिले में 06 स्थानों पर अन्तागढ़ के तालाबेड़ा, चारामा के आंवरी, दुर्गूकोन्दल के हानपतरी, कांकेर के बाबूदबेना, कोयलीबेड़ा के बदरंगी तथा नरहरपुर के श्रीगुहान में नये गौठानों का भूमि पूजन भी किया जाएगा।
 सुराजी गांव योजना के तहत् कार्यरत सभी विभागों-पशु चिकित्सा, उद्यान विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने निर्देशित किया है कि नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से संबंधित गतिविघियों के लिये नियमित बैठक का आयोजन करंे तथा ग्राम गौठान समिति के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें।

उत्तर बस्तर कांकेर : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय लेगें समीक्षा बैठक
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय एवं आयोग के सदस्यगणो द्वारा 03 नवंबर को दोपहर 03 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया जाएगा। कलेक्टर श्री केएल चौहान ने संबंधित जानकारी आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

उत्तर बस्तर कांकेर : राज्योत्सव पर शासकीय भवनों में रोशनी के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर श्री केएल चौहान ने राज्योत्सव के अवसर पर 01 नवंबर की रात्रि में जिले के सभी मुख्य शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Janjgir-Champa: Assembly Speaker gave Diwali greetings and best wishes

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाना है। इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी‘ दौड़ का आयोजन  प्रात 07: 30 बजे कलेक्टर कार्यालय से सरदार वल्लभ भाई उद्यान तक होगा, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, एनसीसी, एनएसएस, महाविद्यालय व विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में शपथ लिया जाना है।

जांजगीर-चांपा : विधानसभा अध्यक्ष ने दी दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं
जांजगीर-चांपा 26 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का त्यौहार सबके जीवन में स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लाए। उन्होंने कामना की है कि प्रकाश का यह त्यौहार सबके जीवन के अंधेरे को दूर करे और खुशहाली का प्रकाश सभी के घर-आंगन में आलोकित हों। डॉ. महंत ने लोगों से सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और पर्यावरण के अनुकूल दीपावली त्यौहार मनाने की अपील की है।

जांजगीर-चांपा : : ’कोषालय एवं बैंकों में 28 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
जांजगीर-चांपा  26 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के अवसर पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में कोषालय एवं बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निगोशिएबल इस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत यह सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जांजगीर-चांपा : आरबीसी 6-4 के तहत कुल 12 लाख रूपए की मदद स्वीकृत
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 03 प्रकरणों में आबीसी 6-4 के तहत कुल 12 लाख रूपए की मदद स्वीकृत की है। जारी आदेश के अनुसार अकलतरा तहसील के ग्राम भैंसतरा की कुमारी रजनी केंवट और लटिया निवासी राजमति मरावीं और सलनी-जैजैपुर के श्री बड़कादाऊ की प्राकृतिक आपदा के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारीस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपए स्वीकृत किया गया है।

Janjgir-Champa: Entrance Examination for the vacant sits of Jawahar Navodaya Vidyalaya

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : जवाहर नवोदय विद्यालय की रिक्त सीटो के लिए प्रवेश परीक्षा
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में कक्षा नवमीं (सत्र 2020-21) के लिए रिक्त सात सीटो पर प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन 10 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा शनिवार 08 फरवरी 2020 को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा नवमी में ग्रामीण 03, लड़की 04, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक-एक सीट रिक्त हैं। आठवी कक्षा मंे अध्ययनरत विद्यार्थी जिनका जन्म एक मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य हो, आवेदन के लिए पात्र होंगे। आन लाईन आवेदन वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओव्ही डॉट इन के माध्यम से किया जा सकता है।

जांजगीर-चांपा :रोजगार सहायक पद पर भर्ती: प्राविधिक सूची जारी : दावा आपत्ति 08 नवंबर तक
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 बम्हनीडीह विकासखण्ड में ग्राम पंचायत सिलादेही, बनडभरा, मोहगांव, बंसुला और बसंतपुर में रोजगार सहायक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्राविधिक वरियता सूची जारी कर दिया गया है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 8 नवंबर तक जनपद पंचाायत कार्यालय बम्हनीडीह में प्रस्तुत कर सकते हैं।

जांजगीर-चांपा : आकस्मिक मृत्यु के 6 प्रकरणों मंे 24 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आकस्मिक मृत्यु के 6 प्रकरणों मंे राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पामगढ़ तहसील के ग्राम झिलमिली की कुमारी जेसिका महेश्वरी की गत 24 मई 2019 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके पिता श्री प्रहलाद महेश्वरी को चार लाख रूपये, ग्राम केसला के नरेन्द्र कुमार सोनी की 16 मार्च 2019 को तालाब में डूबने से मृत्यु होने के कारण उनकी पत्नी श्रीमती अमरीका बाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
      इसी प्रकार जैजैपुर तहसील के ग्राम सलनी के बड़कादाऊ की नदी में डूबने से मृत्यु होने के कारण उनके पुत्र तिजऊराम, लीलादास, बहू चम्पाबाई, के पुत्र-पुत्री किशनदास एवं मोनिका बाई को चार लाख रूपये, मालखरौदा तहसील के ग्राम खेमड़ा की कुमारी रितु साहू की गत दो फरवरी 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर पिता लखेश्वर साहू को चार लाख रूपये, अकलतरा तहसील के ग्राम बरतुंगा की कुमारी दुर्गा यादव की बिच्छु काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता किशुनलाल यादव को चार लाख रूपये और ग्राम बम्हनी के दीपक कुमार की 10 अपै्रल 2018 को सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता कामता प्रसाद को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जांजगीर-चांपा : लोकवाणी में इस बार ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ पर होगी बात, 28 से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
जांजगीर-चांपा  26 अक्टूबर 2019  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चौनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

Dhamtari: Agriculture Standing Committee meeting on 05 November

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : कृषि स्थायी समिति की बैठक 05 नवंबर को
धमतरी, 26 अक्टूबर 2019 कृषि स्थायी समिति की मासिक बैठक आगामी 05 नवंबर को आहूत की गई है। दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सभापति, कृषि स्थायी समिति द्वारा की जाएगी। सचिव, कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत धमतरी एवं उप संचालक कृषि से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभाग की समीक्षा की जाएगी।

धमतरी : कौशल विकास के तहत तीन माह के प्रशिक्षण ने बदली 11 युवक-युवतियों की जिंदगी : कम्प्यूटर टैली का प्रशिक्षण लेकर प्रतिमाह 12 हजार तक अर्जित कर रहे आमदनी
धमतरी 26 अक्टूबर 2019 युवावर्ग के हाथों को कुशल और प्रतिभाशाली बनाने शासन द्वारा कौशल विकास प्राधिकरण के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत रोजगार एवं स्वरोजगारमूलक तकनीकी एवं गैरतकनीकी पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाता है। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर टैली एवं एकाउण्टिंग का मात्र तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर 11 बेरोजगार युवक-युवती आज अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी तथा अपने परिवार की आय में योगदान दे रहे हैं।
    धमतरी शहर एवं आसपास के गांव में रहने वाले श्री विनय निर्मलकर, सैयद अनस हाशमी, कु. कुमेश्वरी निर्मलकर, गुणवंत साहू, खिलेन्द्र देवांगन, नेहा तिवारी, निशा तिवारी, मो. मुजीबुर्ररहमान, ज्योति कोसरिया, राहुल देवांगन और धनंजय बघेल ने वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में स्थानीय व्हीटीपी सेंटर में कम्प्यूटर टैली एवं एकाउण्टिंग का 90 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें टैली की बारीकियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों तरह का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त इन प्रशिक्षुओं को समीप के ग्राम भटगांव में संचालित लघु एवं सूक्ष्म कुटीर उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अधीन खादी ग्रामोद्योग विकास संघ नामक संस्था में टैली-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर कार्य पर रखा गया।
उक्त संस्था के सचिव श्री प्रशांत कुमार घोष ने बताया कि उनके संस्थान में हाथकरघा (खादी) से निर्मित वस्त्रों का उत्पादन किया जाता है, जहां पर कॉटन के रेशे को खरीदकर उसे धागा बनाया जाता है, तत्पश्चात् ताना-बाना के जरिए कताई, बुनाई, कलरिंग के बाद उसे वस्त्र का रूप दिया जाता है। श्री घोष ने बताया कि संस्था की अलग-अलग युनिट में साधारण कोसा, टशर कोसा, कॉटन सहित विभिन्न प्रकार के खादी वस्त्र जैसे कुर्ता, पायजामा, पेंट, शर्ट बेडशीट, चादर, पायदान, रूमाल के अलावा अनेक प्रकार के कपड़े तैयार किए जाते हैं। वर्तमान में कॉटन निर्मित कपड़ों की पोशाक का चलन बढ़ने के कारण मार्केट में काफी इसकी डिमांड है। तकनीकी स्टाफ की भर्ती से कार्यालय का काम आसान हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी कार्यों के लिए टैली एवं एक्सेल ऑपरेटर की बड़े पैमाने पर आवश्यकता होती है। संस्था में बेरोजगार 11 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत काम पर रखा गया। इतना ही नहीं, यहां पदस्थ सिक्योरिटी गॉर्ड और कुछेक स्टाफ को भी कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्राथमिकता से नियोजित किया गया है। इस प्रकार मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित होकर युवावर्ग न सिर्फ हुनरमंद और कुशल बन रहे हैं, अपितु वे रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर भी हो गए हैं। इनमें से एक युवक शासकीय सेवक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा है। सभी युवक-युवतियों का मानना है कि उक्त रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के बाद उन्हें न सिर्फ तकनीकी कार्य सीखने को मिला, बल्कि वे नियोजित होकर आर्थिक रूप से सक्षम भी हुए हैं।

Bijapur: Application invited for fair price shop

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बीजापुर : उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 26 अक्टूबर 2019

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के निहीत प्रावधानों के अनुसार अनुविभागीय बीजापुर के द्वारा संलग्नीकरण उचित मूल्य दुकानों के लिए नवीन एजेन्सी को आबंटित किया जाना है। शासकीय उचित मूल्य दुकानांे का संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, (लैम्पस) ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य सहकारी समिति, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम एवं प्राथमिक कृषि साख समितियां से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। विकासखण्ड बीजापुर के अतंर्गत ग्राम पंचायत पालनार में शासकीय उचित मूल्य दुकानांे के संचालन हेतु इच्छुक एजेन्सी, समिति/संस्था/ग्राम पंचायत द्वारा आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) बीजापुर में उपस्थित होकर दिनांक 15 नवम्बर 2019 सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते है।

Surajpur: Salary paid before Deepavali festival

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सूरजपुर : दीपावली त्यौहार के पूर्व किया गया वेतन भुगतान
सूरजपुर 26 अक्टूबर 2019
जिला कोषालय अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के पूर्व माह अक्टूबर 2019 का वेतन भुगतान कर दिया गया है। ज्ञात हो कि राज्य शासन के अपने अधिकारी/कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के पूर्व वेतन भुगतान के निर्देश जारी किये थे।
सूरजपुर : खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) हेतु निविदा आमंत्रित
सूरजपुर 26 अक्टूबर 2019 प्रभारी खनि अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय ) नियम 2019 के अंतर्गत जिले में खनिज साधारण रेत हेतु निविदा क्रमांक सूरजपुर-01-07-10-2019 खदान समूहों सूरजपुर ए (ए1 कांतिपुर) तथा सूरजपुर बी (बी1 कांतिपुर) हेतु एन0आई0टी0 द्वारा कर बंद लिफाफे में निविदा 28 अक्टूबर 2019 से 04 नवम्बर 2019 तक आमंत्रित की गई है। किन्तु 28 अक्टूबर 2019 को स्थानीय अवकाश (गोवर्धन पूजा हेतु) होने के कारण 29 अक्टूबर 2019 से 04 नवम्बर 2019 तक बंद लिफाफे में जमा लिया जावेगा।
सूरजपुर : बसदेई में युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल का हुआ आयोजन
सूरजपुर 26 अक्टूबर 2019

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई मे युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 प्रतियोगिता कार्यक्रम का इस जोन अंतर्गत ग्राम पंचायत -लोधिमा, नवगई, तेंदूपारा, पीढ़ा, उँचडीह, नेवरा, नरेशपुर, पसला, डुमरिया व बसदेई 10 ग्राम पंचायत  के समस्त स्कूलों को मिलाकर युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस प्रतियोगिता उच्च माध्यमिक विद्यालय - बसदेई ग्राउंड में रखा गया था। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता- 23 अक्टूबर 2019 व 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ में ग्रामीणजनों का भी प्रतियोगिता रखा गया था। विभिन्न प्रकार के विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बसदेई श्रीमती फुलेश्वरी उईके, विशिष्ट अतिथि सरपंच नरेशपूर, सरपंच तेंदूपारा व हीरेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी व प्राचार्य  श्रीमती जे0 बड़ा मैडम हायर सेकेंडरी स्कूल बसदेई व सहायक नोडल अधिकारी व संकुल प्रभारी बसदेई श्री रूपनारायण कुशवाहा व सहायक नोडल अधिकारी व प्रधान पाठक - दिनेश कुमार कौशिक नेवरा व अजय प्रताप सिंह - निज सचिव केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में किया गया जो मुख्य रूप से लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन, बांसुरी वादन, गिटार वादन, तबला वादन, चित्रकला तत्कालीन भाषण, सितार वादन, वीणा वादन, मृदंग, हारमोनियम गिटार वादन, नित्य-मणिपुरी, उड़ीसी, भारतनाट्यम, कत्थक एवं कुचिपुड़ी, छत्तीसगढ़ का- लोक नृत्य -सुआ, करमा, बस्तरिया, राउत नाचा, सैला एकांकी नाटक ,फूड फेस्टिवल, फुगड़ी ,गेडी दोेड, का बड़ा विस्तार पूर्वक प्रतियोगिता रखा गया था जो 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति सभ्यता हमारे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य लोक गायन को संरक्षित रखना है और इसका थीम है गडबो नवा छत्तीसगढ़ जिसके द्वारा यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया ग्राम पंचायत बसदेई सरपंच द्वारा विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार भी दिए इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नाय, रामचंद्र सोनी, उमेश गुर्जर, रश्मि डेहरिया, गायत्री सोनी, रिजवाना परवीन लीना खलखो, योगेश्वरी पटेल, रेनू सिंह, विजया प्रधान, विनोद कुमार सोनी, एम0डी0 चक्रधारी, विजेंद्र उपाध्याय, राम चंद्र त्रिपाठी, नंदकुमार साहू, रुप  नारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, संजय कुशवाहा, .के . के ठाकुर,  डी.के. सोनी ,दयानंद रजवाड़े, भुनेश्वर सिंह ,व  पंकज रजक, सूरज केसरवानी, चंद्रकांत रजवाड़े, समस्त ग्रामवासी विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Bemetara: 971.2 mm so far in the district. Average rainfall recorded

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बेमेतरा : जिले में अब तक 971.2 मिमी. औसत वर्षा दर्ज
बेमेतरा 26 अक्टूबर 2019 चालू बारिश सीजन के दौरान जिले में 01 जून 2019 से 26 अक्टूबर 2019 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 971.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1631.0 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 545.0 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 890.0 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 1037.2 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसील में 752.8 मि.मी. दर्ज की गई है। प्रदेश में मानसून अब बिदा हो चुका है। किन्तु बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने से (समाचार लिखे जाने तक) आसमान में बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में कहीं-कहीं छूट-पूट बारिश की संभावना जताई है।

बेमेतरा : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा 26 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना वर्ष 2019-20 हेतु पात्र विद्यार्थियों से आवेदन 05 नवम्बर 2019 तक मंगाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर एवं सी.बी.एस.ई. बोर्ड हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में मेरिट चयन सूची अनुसूूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना वर्ष 2019-20 में भुगतान किए जाने हेतु जिलावार, कक्षावार, वर्गवार, बोर्डवार मेरिट सूची योजना की जानकारी, आवेदन का प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट शिक्षा डॉट सीजी डॉट एनआईसी तथा एजुपोर्टल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन एवं छात्रवृत्ति पोर्टल स्कूलस्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन के होमपेज से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थियों को आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर 05 नवम्बर 2019 के पूर्व जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मेरिट में आए चयनित पात्र विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के आवेदन के साथ आवश्यक समस्त प्रमाण पत्र यथा छत्तीसगढ़ का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की स्पष्ट छायाप्रति, दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों की स्थिति में महाविद्यालयीन संस्था के प्राचार्य, प्रमुख के हस्ताक्षर व संस्था में अध्ययन के प्रमाण हेतु जमा की गई फीस की रसीद की छायाप्रति के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत तिथि के पूर्व आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

Narayanpur: Collector Meeting Orchha and Handwara clusters

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया नारायणपुर : कलेक्टर ने ली ओरछा और हांदावाड़ा कलस्टर की स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक : एनीमिक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दें आयरन की गोली: कलेक्टर श्री एल्मा
नारायणपुर 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के अंदरूनी ईलाके ओरछा और हांदावाड़ा सेक्टर के स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चे एवं 15 वर्ष से 49वर्ष की गंभीर एनीमिक महिलाओं/किशोरियों को आयरन की गोली, पौष्टिक गर्म भोजन दाल-चांवल, सब्जी-रोटी, अंकुरित अनाज तथा अंडा आदि खाने की समझाईष दें और कुपोषित पाये गये बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने के निर्देश स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिये। उन्होंने गर्भवती माताओं का पंजीयन करने भी कहा। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एआर गोटा, बीएमओ श्री बी.एन.बनपुरिया, डीपीएम सुश्री प्रिया कंवर, परियोजना अधिकारी महिल एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा शर्मा के अलावा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास से जुड़े अन्य कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अंदरूनी ईलाकों में लगने वाले हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत् षिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करें और उन्हें आवष्यक दवाईयों का निःषुल्क वितरण भी करें। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में इन जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता के साथ करने की बात स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहीं। कलेक्टर ने कहा कि इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार आप अपने क्षेत्रों में करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

रायणपुर : डाक विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित : अन्तिम तिथि 21 नवम्बर
 नारायणपुर 26 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा रेल डाक सेवा रायपुर, बिलासपुर दर्ग एवं रायगढ़ में ग्रामीण डाक सेवकों (मेलमेन) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी ऑनलाईन  आवेदन 21 नवम्बर 2019 तक कर सकते  है। वांछित योग्यता व रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in  या appost.in/gdsonlion  से प्राप्त की जा सकती है।

नारायणपुर : लोकवाणी में इस बार ‘‘नगरीय विकास का नया दौर’’ पर होगी बात : 28 से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
 नारायणपुर 26 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चौनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

Paddy will be purchased at the rate of Rs. 25 per quintal this year too.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुंगेली : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू : इस वर्ष भी 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीदी
धान खरीदी का कार्य 15 नवम्बर से

    मुंगेली 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस वर्ष भी पंजीकृत किसानों से 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। धान की खरीदी 15 नवम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की जाएगी। धान खरीदी का कार्य 43 समितियों के 88 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। इस वर्ष 3 लाख 25 हजार मे.टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    कलेक्टर डॉ. भुरे ने बताया कि जिले में अब तक 68 हजार 920 किसानों के 88 हजार 922 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कर लिया गया है। इनमें विकासखण्ड मुंगेली के 24 हजार 443 किसानों के 32 हजार 173 हेक्टेयर, विकासखण्ड पथरिया के 18 हजार 93 किसानों के 26 हजार 743 हेक्टेयर और विकासखण्ड लोरमी के 26 हजार 384 किसानों के 30 हजार 6 हेक्टेयर रकबा शामिल है। उन्होने बताया कि कृषक पंजीयन का कार्य वर्तमान में युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के लिए 88 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होने बताया कि तहसील मुंगेली के उपार्जन केंद्र कंतेली, देवरी, नवगांव घठेरा., कोदवा, गीधा, धरमपुरा, चकरभाठा, छटन, सेमरकोना, जरहागांव, दशरंगपुर, टेढ़ाधौरा, दुल्लापुर, पौनी, तरवरपुर, मदनपुर, नवागांव, निरजाम, पण्डरभाठा, खम्हरिया, पदमपुर, फरहदा, बीरगांव (जरहागांव) झगरहठा, फंदवानी, टेमरी, बुंदेली, ठकुरीकापा, बरेला, धनगांव, भठलीकला, मुंगेली, लालाकापा और सिंगारपुर उपार्जन केंद्र से धान खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार तहसील पथरिया के धान उपार्जन केंद्र धरदेई, पड़ियाईन, किरना, चंद्रखुरी, अमलीकापा, अमोरा, कुकुसदा, जेवरा, पुछेली, पथरिया, सिलतरा, घुठेरा, पीपरलोड, हिंछापुर, ककेड़ी, बदरा, रामबोड़, सकेत, भटगांव, हथनीकला, केंवटाडीह, गोइन्द्री, लौदा, धूमा, सरगांव, सांवतपुर, सांवा, गंगद्वारी, पथरगढ़ी एवं सिलदहा तथा तहसील लोरमी के उपार्जन केंद्र अखरार, डिंडौरी, खपरीकला, लगरा, खाम्ही, गुरूवाइनडबरी, चंदली, झाफल, डोंगरिया, तेलियापुरान, मसनी, दाउकापा, फुलझर, बोड़तरा, तेली मोहतरा, मनोहरपुर, लोरमी, नवाडीह, वेंकट नवागांव, विचारपुर, पैजनिया, सुरेठा, भालूखोंदरा एवं सिंघनपुरी उपार्जन केंद्र से धान खरीदी की जाएगी।
मुंगेली : सुराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन को मनाया जाएगा गौठान दिवस के रूप में : कलेक्टर ने दिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश
मुंगेली 26 अक्टूबर 2019

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव योजना के तहत दीपावली के दूसरे दिन 28 अक्टूबर को आयोजित गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कृषि एवं पशुपालन विभाग के उपसंचालक और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम चयनित स्थानों पर 72 गौठानों का निर्माण किया गया है जहां गौवंश प्रतिदिन आते है। अतः उन्होने इन चयनित 72 गौठानों में पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस मनाने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए जिले में 36 नवीन गोठानों की स्वीकृति दी गई है। गोवर्धन पूजा के दिन अर्थात 28 अक्टूबर को नवीन स्वीकृत गौठानों का निर्माण हेतु भूमि पूजन किया जाएगा। इस प्रकार पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए जिले में 108 गौठान हो जाएंगे।

Bilaspur: Farmers should donate para for animal feed, burning of pare is polluting the environment, do not let sick and stray animals be kept in Gothan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बिलासपुर : पशु चारा हेतु पैरा दान करे किसान, पैरे को जलाने से होता है पर्यावरण प्रदूषित, गौठानों में बीमार व आवारा पशुओं को न रखने दें
कलेक्टर की पाती सरपंचों के नाम
    बिलासपुर 26 अक्टूबर 2019 इस वर्ष 2019 का खरीफ फसल पककर तैयार है। अब धान कटाई का कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान पशुओं के चारा के लिये गांवों में मुनादी कराकर पैरा दान हेतु किसानों से आग्रह करें। इसके साथ ही धान कटाई के बाद बचे हुए फसल अवशेष पैरे को जलाने से किसानों को रोका जाये। कुछ जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा बीमार और आवारों पशुओं को गौठानों में ठेल दिया जाता है। जिस पर निगरानी रखना भी आपके दायित्व का एक हिस्सा है। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने बिलासपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पत्र लिखकर इन विषयों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरी दक्षता और जिम्मेदारी के साथ जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
कलेक्टर ने सरपंचों से कहा है कि गौठान समिति को चारा इकट्ठा करने के लिये पंचायत निधि से जरूरत के हिसाब से राशि प्रदान कर पशुओं की देखभाल के लिये मुस्तैद रखें और उन्हंे सक्षम नेतृत्व प्रदान करंे। इसके साथ-साथ धान कटाई के बाद के फसल अवशेष नरई को जलाने की जगह उसे खाद बनाने के लिये कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना से किसानों अवगत करायें और उसका लाभ उठाने के लिये प्रेरित करें। पैरे को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। ऐसा करने पर छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत स्वच्छता सफाई एवं न्यूसेंस का निराकरण तथा उपसमन नियम 1999 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
सरपंचों को दीपावली पर्व की शुभकामना देते हुए कलेक्टर ने कहा है कि उनकी ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए सजगता से और बेहतर कार्य शैली का परिचय दें। जिससे गौ-सेवा जैसे पुनीत कार्य के प्रति ग्राम, समाज को और भी जागरूक और समृद्ध बनाया जा सके।
बिलासपुर : सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पंचायत के माह अक्टूबर के वेतन के लिए 12 लाख 86 हजार 465 रूपये का आबंटन
बिलासपुर 26 अक्टूबर 2019 राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह अक्टूबर 2019 के वेतन भुगतान हेतु 12 लाख 86 हजार 465 रूपये आबंटित किया गया है।

    जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 5 लाख 4 हजार 644 रूपये, जनपद पंचायत कोटा को 87 हजार 418 रूपये, जनपद पंचायत मरवाही को 2 लाख 13 हजार 221 रूपये, जनपद पंचायत मस्तूरी को 2 लाख 11 हजार 522 रूपये, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 1 लाख 16 हजार 16 रूपये तथा जनपद पंचायत तखतपुर को 1 लाख 53 हजार 644 रूपये आबंटित किया गया है।

बिलासपुर : ग्राम पंचायत सोम में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित
बिलासपुर 26 अक्टूबर 2019
जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 28 अक्टूबर 2019 को पूर्व माध्यमिक शाला सोम जनपद पंचायत मस्तूरी में आयोजित की गई थी। उक्त दिवस को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित होने के कारण यह शिविर स्थगित कर दिया गया है।

बिलासपुर : गोठानों में महिला समूहों को सम्बद्ध कर सहयोग करें-कमिश्नर : विभिन्न कार्यालयों का सघन निरीक्षण
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

    बिलासपुर 26 अक्टूबर 2019 संभागायुक्त भरत लाल बंजारे ने गत दिवस पामगढ़ में जनपद पंचायत, एकीकृत बाल विकास परियोजना, अनुविभगाीय अधिकारी (रा.), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय एवं उप पंजीयक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
    जनपद पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी। वर्तमान में 11 गोठान संचालित है। संभागायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत पचरी के गोठान निरीक्षण के दौरान समीप के अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहतीलदार को निर्देशित किया। गोठान निरीक्षण के समय महिला स्व सहायत समूह के महिलाओं ने संभागायुक्त से गोठान में स्व सहायता समूहों को रखने एवं उन्हें चारागाह, फल सब्जी आदि की बाड़ी लगाने एवं गोठान के गोबर से बर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने आग्रह किया। इस पर उन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला स्व सहायता समूहों को गोठान से संबद्ध कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
    एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना ने मुख्यमंत्री अमृत योजना, पूरक पोषण आहार, किशोरी बालिकाओं के लिए पूरक पोषण आहार योजना, आंगनबाड़ी भवनों के अपग्रेडेशन एवं संधारण, की जानकारी दी।जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 256 आंगनबाड़ी केंन्द्र एवं 29 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होने हैं। कमिश्नर ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूर्ण करायें। जहां शौचालय नहीं है, वहां शौचालय निर्माण करायें।
    संभागयुक्त द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर पुराने न्यायालयीन रिकार्ड को रिकार्ड रूम में जमा कराने एवं साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। पीठासीन अधिकारियों को डायवर्सन की वसूली , पंचायत उपकर, लगान आदि की वसूली पर विशेष ध्यान देने, नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय में उपस्थित आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी।  उप-पंजीयक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

City not able to settle in Nava Raipur even after investment of thousands of crores: Chief Minister, ministers will reside here if city: Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया हजारों करोड़ के निवेश के बाद भी नवा रायपुर में नहीं बस पाया शहर: मुख्यमंत्री, मंत्रीगण यहां रहेंगे तो बसेगा शहर: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के गांवों से लेकर राजधानी गढ़ने का संकल्प करेंगे पूरा: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत
मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर नवा रायपुर में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास सहित अन्य आवासीय परिसरों का किया भूमिपूजन
नवा रायपुर अटल नगर में 591.75 करोड़ रूपए की लागत से 24 माह में पूरी होगी यह परियोजना

    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धनतेरस के अवसर पर यहां नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में 591.75 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास, मंत्रीगणों के आवास गृह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आवासीय परिसर का भूमिपूजन किया। समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मंत्री परिषद् के सदस्यों एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि नई राजधानी का शिलान्यास श्रीमती सोनिया गांधी ने वर्ष 2001 में किया था,  तब से लेकर अब तक यहां हजारों करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ। सड़कें बन गयी, बिजली पानी की व्यवस्था भी हो गई लेकिन शहर अब तक नहीं बस पाया है। उन्होंने कहा कि देश में कई राज्यों में नई विकसित की गई राजधानियों में भी अब तक बसाहट नहीं हो पाई है, इसी तथ्य को ध्यान में रखकर हमने यह फैसला किया है पहले यहां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री परिषद के सदस्य और सभी वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे, तो धीरे-धीरे शहर बसेगा। छोटे अधिकारी कर्मचारी भी यहां बसेंगे, तो बाजार और अस्पताल भी विकसित होंगे। श्री बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।



विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने इस अवसर पर कहा कि हम सब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं । गांव से लेकर नवा रायपुर राजधानी तक गढ़ने का काम हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 19 बरस हो गए हैं लेकिन अब तक यहां निवेश की गई राशि का कितना उपयोग हुआ है, यह हम सब जानते हैं, धनतेरस के पावन अवसर पर आज नवा रायपुर में लगभग 591 करोड़ रुपए की इस परियोजना का भूमि पूजन किया गया है, जिससे यहां शहर बसे।




    लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस आवासीय परियोजना को पूरा करने के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। जिसे समय सीमा और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस टीम के अधिकारी परियोजना के शुरू होने से लेकर इसके पूरा होने तक का कार्य करेंगे,  जिससे उनकी जिम्मेदारी भी तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना निर्धारित समय सीमा में पूरी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने इस आवासीय परियोजना की विस्तृत जानकारी दी।
    उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर में राज्य स्तरीय प्रशासनिक व्यवस्थाएं एवं चहुंमुखी विकास हेतु नया रायपुर क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में यहां मंत्रालय, सचिवालय एवं विभिन्न विभागों के राज्य स्तरीय कार्यालयों का संचालन हो रहा है। नया रायपुर क्षेत्र की बसाहट में तेजी लाने एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवा रायपुर के सेक्टर-24 एवं सेक्टर-18 में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, मंत्रीगणों के आवास, वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आवास निर्माण तथा परिसर के अधोसंरचना विकास कार्य किया जाएगा।



राजभवन कुल 12.60 एकड़ में विकसित होगा। यहां दरबार हॉल और सचिवालय भवन सहित विभिन्न भवन होंगे। मुख्यमंत्री आवास एवं कार्यालय 7.50 एकड़ में होगा। विधानसभा अध्यक्ष आवास एवं कार्यालय के लिए 3.19 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसी प्रकार मंत्रीगण व नेता प्रतिपक्ष आवास एवं कार्यालय 1.50 एकड़ में होगा। ऐसे 13 आवास बनाए जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारियों हेतु 85 आवास बनाए जाएंगे। प्रत्येक आवास 0.45 एकड़ में निर्मित होगा। इन कार्यों के लिए सेक्टर-24 में 158 एकड़ पर तथा सेक्टर-18 में 64 एकड़ कुल 222 एकड़ भूमि आबंटित की गई है, निर्माण कार्य के लिए 24 माह की समयावधि तय की गई है।
    इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया , राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, सांसद श्री दीपक बैज, श्रीमती छाया वर्मा और श्री सुनील सोनी, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्री धनेन्द्र साहू , श्री विकास उपाध्याय, रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी वर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान और श्री अमिताभ जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक तथा आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित है।

Record your voice for Lokwani by Chief Minister

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया लोकवाणी में इस बार ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ पर होगी बात : 28 से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
रायपुर, 25 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

Chief Minister Baghel wrote a letter to the Prime Minister: requested farmers to give consent to buy paddy at Rs 2500 per quintal.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र: किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की सहमति देने का किया अनुरोध
खरीफ वर्ष 2019-20 में एफसीआई में 32 लाख मेट्रिक टन चावल उपार्जन की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया

    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर खरीफ वर्ष 2019-20 में किसानों के हित में समर्थन मूल्य को बढ़ाकर रूपए 2500 प्रति क्विंटल करने एवं यदि किसी परिस्थिति के कारण भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस अनुरूप वृद्धि किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान उपार्जित करने की सहमति प्रदान करने अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने साथ ही एफसीआई में 32 लाख मेट्रिक टन चावल उपार्जन की अनुमति प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को अतिशीघ्र प्रसारित करने का अनुरोध किया है।

    मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 नवम्बर से प्रारंभ किया जाना है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। गत जुलाई माह में भी पत्र लिखकर खरीफ वर्ष 2019-20 में किसानों के हित में समर्थन मूल्य को बढ़ाकर रूपए 2500 प्रति क्विंटल किए जाने का निवेदन किया गया था एवं यदि किसी परिस्थिति के कारण भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस अनुरूप वृद्धि किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान उपार्जित करने की सहमति विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न उपार्जन योजना के अंतर्गत दिए जाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही राज्य के किसानों के व्यापक आर्थिक हित को देखते हुए एम.ओ.यू. की कंडिका एक की शर्त से शिथिलता प्रदान करते हुए राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आवश्यकता के अतिरिक्त उपर्जित होने वाले चावल (अरवा एवं उसना) को केन्द्रीय पूल में मान्य करने का निर्देश संबंधितों को प्रसारित करने का अनुरोध किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा केन्द्रीय खाद्य मंत्री को भी बीते सितंबर माह में पत्र लिखकर भारतीय खाद्य निगम में खरी्फ वर्ष 2019-20 में सरप्लस 32 एलएमटी चावल उपार्जन किए जाने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि आपकी जानकारी में यह बात ध्यान में लाना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के द्वारा पूर्व वर्षाें में भी प्रत्येक खरीफ सीजन में एफसीआई को सरप्लस चावल सेंट्रल पूल में अंतरित किया जाता रहा है। इससे जहां एक ओर प्रदेश के सभी क्षेत्रों विशेषकर दूरस्थ (रिमोट) क्षेत्रों में भी रहने वाले किसानों से धान का समर्थन मूल्य पर उपार्जन संभव हो सका है, वहीं दूसरी ओर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के माध्यम से निराकरण कर चावल एफसीआई द्वारा उपार्जन किए जाने से एनएफएसए के लिए आवश्यक चावल की पूर्ति में राज्य की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है।

    मुख्यमंत्री ने लिखा कि छत्तीसगढ़ गत खरीफ वर्षों की तरह खरीफ वर्ष 2019-20 में भी एनएफएसए के लिए एफसीआई को सेंट्रल पूल अंतर्गत चावल प्रदान किए जाने हेतु इच्छुक है। प्रदेश में खरीफ वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 85 एलएमटी धान का उपार्जन होना अनुमानित है, जिससे निर्मित होने वाले कस्टम मिलिंग चावल 57.37 एलएमटी में से राज्य के द्वारा पीडीएस की आवश्यकता हेतु 25.40 एलएमटी चावल उपार्जन किया जाएगा। (सेंट्रल 15.48 एलएमटी, स्टेट पूल 9.92 एलएमटी) एवं सरप्लस चावल लगभग 32 एलएमटी एफसीआई को सेंट्रपूल अंतर्गत उपलब्ध कराया जा सकेगा। एफसीआई में चावल उपार्जन की मात्रा गत वर्ष भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मात्रा 24 एलएमटी की उसना चावल को बढ़ाकर 28 एलएमटी उसना चावल किए जाने एवं 4 एलएमटी अरवा चावल किए जाने का (प्रदेश में दो तिहाई राईस मिल अरवा किस्म की होने के कारण) अनुरोध है।

    मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण होने के कारण मेरे द्वारा 23 एवं 24 अक्टूबर को आपके कार्यालय में मिलने का समय चाहा गया ताकि मैं स्वयं आपको इस विषय के सभी पहलुओं पर जानकारी से अवगत करा सकूं। संभवतः आपकी अन्य व्यस्तताओं के कारण मिलने का समय प्राप्त नहीं हुआ। धान खरीदी प्रारम्भ होने में कम समय शेष है। अतः कृपया उपरोक्त विशेष मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए किसानों के हित और एनएफएसए के अंतर्गत चावल की आवश्यकता की पूर्ति हेतु खरीफ वर्ष 2019-20 में एफसीआई में 32 एलएमटी चावल उपार्जन किए जाने की अनुमति प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अतिशीघ्र संबंधितों को प्रसारित किए जाने का अनुरोध है।

Chief Minister did bhumi pujan of residential building of State Forest Development Corporation: call to connect forest dwellers with employment

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री ने किया राज्य वन विकास निगम के आवासीय भवन का भूमिपूजन : वनवासियों को रोजगार से जोड़ने का आह्वान
वनों से जब मिलेगा रोजगार तो सुरक्षित रहेंगे हमारे वन: भूपेश बघेल
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज धनतेरस पर्व के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 26 में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के बहुमंजिला आवासीय भवन निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया। इस भवन का निर्माण 5 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण द्वारा किया जाएगा। इस पांच मंजिले भवन में 16 अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां एक सामुदायिक भवन और जिम की व्यवस्था रहेगी। भूतल पर पार्किंग तथा परिसर के चारों ओर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आवासीय भवन परिसर में आम का पौधा भी रोपा। आवासीय भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने की।
     मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर उपस्थित वन कर्मियों को अपने पास बुलाकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनसे वनों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर होकर कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वनांचल में निवासरत अदिवासी परिवारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करें। जब इन परिवारों को जंगल से रोजगार मिलेगा, तो जंगल भी सुरक्षित रहेंगे और आदिवासी परिवारों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परिवारों को बांस से पौधे तैयार करने के  लिए बांस से छोटी टोकरी और ट्रीगार्ड बनवाए जाएं। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में गांव के नजदीक गौठान यदि बनाए जाते हैं तो वहां पशुओं को एक साथ रखा जा सकेगा और महुआ और डोरी बीनने के लिए परिवार के सभी सदस्य जा सकेंगे। अभी हर परिवार का एक सदस्य पशुओं की देखभाल में लगा रहता है। मुख्यमंत्री ने गांव में ऊंचे स्थान पर गौठान के नजदीक परंपरागत विधि से तालाब भी बनाया जाए। जिसमें पैठू और उलट की संरचना भी बनाई जाए। जिससे गंदा पानी तालाब में जाने के पहले पैठू में छन सके। इससे मछलीपालन भी किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान में शेड बनाने, मुर्गीपालन और सूकर पालन के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी।

    इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन श्री आर.पी. मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री आर.के. गोवर्धन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री अतुल शुक्ला सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Chief Minister gave instructions to make new proposals for better implementation of health schemes

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री ने दिए स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नए प्रस्ताव बनाने के निर्देश :  आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर एवं लागत रहित स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाली विभिन्न बीमा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, परिवहन एवं आवास मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Chief Minister Baghel called on the Governor and congratulated Dhanteras and Deepawali

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यपाल से भेंट कर धनतेरस और दीपावली की दी बधाई
रायपुर 25 अक्टूबर 2019

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजभवन पहुंचकर  राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके से मुलाकात की और उन्हें  धनतेरस और दीपावली पर्व  की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को धनतेरस और  दीपावली की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने दीपावली पर्व पर दी शुभकामनाएं
रायपुर, 25 अक्टूबर 2019 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने दीपों के महापर्व दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा है कि दीपावली का त्यौहार समस्त नागरिकों के लिए मंगलमय हो और उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर हो।

राज्यपाल सुश्री उइके का दौरा कार्यक्रम
    रायपुर, 25 अक्टूबर, 2019

 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 26 अक्टूबर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से राजकीय वायुयान से प्रस्थान करेंगी और 11ः40 बजे छिन्दवाड़ा जिले के ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगी। इसके बाद विश्राम भवन (सर्किट हाउस) के लिए प्रस्थान करेंगी।
    सुश्री उइके का 27 एवं 28 अक्टूबर 2019 का समय आरक्षित रहेगा और 29 अक्टूबर 2019 को दोपहर 02 बजे सर्किट हाउस से जुन्नारदेव के लिए प्रस्थान करेंगी और शाम 4 बजे जयश्री लान बंधा रोड जुन्नारदेव में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद शाम 08-00 बजे बाजार चौक दमुआ में कवि सम्मेलन में शामिल होंगी। राज्यपाल 30 अक्टूबर 2019 को संध्या 07ः40 बजे छिन्दवाडा से रोहनाकला के लिये प्रस्थान करेंगी और 08 बजे से शिवमंदिर के पास आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाग लेंगी।

दीपावली की पूर्व संध्या पर राजभवन में हुआ दीपावली मिलन  :  राज्यपाल ने राजभवन परिवार को दी दीपावली की शुभकामनाएं
रायपुर, 25 अक्टूबर, 2019





 दीपावली की पूर्व संध्या पर राजभवन में आज दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने राज्यपाल और समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री एन.के. चन्द्रवंशी, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Raipur: Plastic bottle and cap banned for liquor: Excise Department issued order

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर : मदिरा के लिए प्लास्टिक की बोतल और कैप प्रतिबंधित :  आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण तथा फैलने वाले कचरे को देखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि प्लास्टिक बोतलों तथा प्लास्टिक कैप के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आबकारी विभाग द्वारा 01 दिसंबर 2019 से देशी मदिरा में उपयोग होने वाली प्लास्टिक बोतलों तथा विदेशी मदिरा में लगने वाले प्लास्टिक सीलिंग कैप का उपयोग नहीं करने के संबंध में आदेश आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी किया गया है।     इस आदेश के पालन के लिए सभी आसवनियों, विदेशी मदिरा भराई करने वाली यूनिटों, ब्रेवरेज कारपोरेशन, मार्केटिंग कारपोरेशन, समस्त जिले के आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर : संचालक (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी) परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा के अंतिम संशोधित मॉडल उत्तर जारी
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी) परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा के अंतिम संशोधित मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है।
    परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार सहायक संचालक (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी) परीक्षा-2019 के परीक्षा के प्रश्न/मॉडल उत्तर के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण एवं निराकरण विषय-विशेषज्ञों समितियों द्वारा कराया गया है। विषय-विशेषज्ञों द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर संशोधित मॉडल उत्तर आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अंतिम संशोधित मॉडल उत्तर है। जिसके आधार पर मूल्यांकन कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
रायपुर : ट्रांसलेटर पदों के लिए साक्षात्कार 6 नवम्बर को
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में ट्रांसलेटर के पदों के लिए साक्षात्कार 6 नवम्बर 2019 को सवेरे 10 बजे से आयोजित किया गया है। साक्षात्कार सूची छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट में अपलोड कर दी गयी है।
   
    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में ट्रांसलेटर के पद के लिए व्यापम द्वारा कौशल परीक्षा परिणाम पश्चात आरक्षण तालिका अनुसार साक्षात्कार हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। सूची अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में ट्रांसलेटर पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार संयुक्त रूप से 6 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, उच्च न्यायालय परिसर, बोदरी, छतौन रौड़ बिलासपुर छत्तीसगढ़ मंे आयोजित की गई है।

    पात्र अभ्यार्थियों का प्रवेश पत्र साक्षात्कार तिथि के एक सप्ताह पूर्व छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाइट मंे अपलोड किया जाएगा। आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, जो अभ्यर्थी के साक्षात्कार के लिए अधिकृृत प्रवेश पत्र होगा। किसी भी आवेदक को अन्य किसी भी माध्यम से प्रवेश पत्र जानी नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाइट www.cghighcourt.nic.in अवलोकन किया जा सकता है।
रायपुर : राशनकार्डों में त्रुटि सुधार 30 अक्टूबर तक
    रायपुर, 25 अक्टूबर 2019

खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्डो के डेटा एंट्री एवं त्रुटि सुधार की कार्रवाई के लिए राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर 30 अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि राशनकार्ड नवीनीकरण में प्राप्त आवेदन पत्रों की त्रुटि रहित डेटा एंट्री का कार्य 20 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण कराने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे।

    खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों को राशनकार्ड में नाम जोड़ने, नाम त्रुटि सुधार करने, मुखिया का नाम सुधार करने, दावा आपत्ति की एंट्री पूर्ण कराने एवं अप्राप्त आवेदनों की डेटा एंट्री 30 अक्टूबर 2019 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने कहा गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि राशनकार्डों के डेटा एंट्री एवं सुधार के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके बाद और समय-सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी। 30 अक्टूबर 2019 तक की गई डेटा एंट्री एवं त्रुटि सुधार के आधार पर राशनकार्ड नवीनीकरण का डेटा विभागीय वेबसाइट में अंतिम मान्य किया जाएगा।
     अपर संचालक खाद्य द्वारा जारी पत्र के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन राशनकार्ड बनाने तथा राशनकार्डो में नाम जोड़ने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। 30 अक्टूबर के बाद भी नवीन राशनकार्ड बनाने एवं राशनकार्ड में सदस्य जोड़ने, अंतरित करने की कार्यवाही राशनकार्ड नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।

Kawardha collector bought gobar lamps for his house, group expressed happiness

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कवर्धा : गौठान के गोबर से बने रंग बिरंगे दीये लोगो को कर रहें आकर्षित :  कलेक्टर ने अपने घर के लिए दीये खरीदनें पहुँचे समूह ने खुशी जाहिर की
कवर्धा, 25 अक्टूबर 2019 दीपावली पर सभी घरों में दीये की महत्ता के कारण शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हर तरफ दीये की मांग होती है। ऐसे समय में रंग बिरंगे दीये मिल जाये तो खुशियां और बढ़ जाती है। सुराजी गांव योजना से बने गौठानों में गोबर महिला समूह को उपलब्ध हो रहा है। इन्ही गोबरों से महिला स्व.सहायता समूह, द्वारा दीये बनाने का काम कर रहे है। ग्राम पंचायत बिरकोना सहित आसपास के गौठान में बने दीये बाजार में बिक रहे है, जिसको लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। आज दिन भर में समूह द्वारा 2000 से अधिक दीये एक स्टॅाल पर शहर में विक्रय किया गया है। इसी तरह सहसपुर लोहारा, बोड़ला क्षेत्र के अन्य ग्राम पंचायतों में भी समूह द्वारा गोबर से दीये बनाकर बेचे जा रहे है। इन दीयों की मुख्य विशेषता परम्परा के साथ बनाये गये रंग बिरंगे दीये है। गोबर एवं मिटटी को मिलाकर बनाये गये इस दीये का मूल्य 2 रूपया प्रति नग रखा गया है। जिसे बहुत ही आकर्षित बनाते हुए तरह तरह के रंगों से सजाया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने अपने घर के लिए दीये खरीदने स्टॅाल पर पहुँचे।
उन्होंनें समूह द्वारा बनाये गये दीयो को देखकर खुशी जाहिर की और कहा की शासन की योजना मूर्त रूप ले रही है। गौठान का निर्माण पशुधन को सुविधा देने के साथ आजीविका के नये मार्ग खोलने की कल्पना थी जो अब सकार हो रही है। कलेक्टर श्री शरण ने समूह की महिलाओं से दीये बनाने के बारे में पूछा, महिला समूह ने बताया की वे गौठान में निरंतर कार्य कर रहीं है। गोबर से समूह द्वारा जैविक खाद्य बनाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा है। दीपावली पर्व को देखते हुए समूह ने गोबर और मिटटी के मिश्रण से नये प्रकार के दीये बनाने का निर्णय लिया गया जो पूर्णतः प्राकृतिक है। क्योंकि इसे जलाकर नहीं पकाया गया है। साथ ही गोबर से बने होने के कारण खराब होने के बाद गमलों एवं बगिचों में खाद्य के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही समूह द्वारा लक्ष्मी मॉं की मूर्ति, अगरबत्ती भी विक्रय के लिए रखा गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री कुन्दन कुमार ने समूह कि महिलाओं के साथ चर्चा कर उनके आमदनी के बारे में पूछा समूह ने बताया की आज सुबह से इनके द्वारा 2000 से अधिक दीये लोगों को विक्रय किया गया है। रंग बिरंगे होने के कारण लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। महिलाओं ने आगे बताया की इस दीयें को उपयोग के पूर्व भिगाने की आवश्यकता नहीं है, इसमें सीधे तेल डालकर दीप प्रज्वलन किया जाना है। दीये रंग बिरंगे होने के कारण दीप प्रज्वलन पर इसकी सुन्दरता और बढ़ जाती है। जिला पंचायत में लगे स्टॉल से कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अपने घरों के लिए दीये खरीदें साथ में बहुत से अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दीये खरीद कर खुशी जाहिर की और कहा की यह अपनी तरह का अलग पहचान लिये हुए है, जो सरकार की योजना को सफल होना सिद्ध करते है।

Korba: Continuous inspection for smooth operation of Gothan and submit report: Collector

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : गौठानों के सुचारू संचालन के लिए सतत् निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे: कलेक्टर :  नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी की समीक्षा बैठक
कोरबा 25 अक्टूबर 19

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने निर्देशित किया है कि छत्तीसगढ़ शासन की महती ग्राम सुराजी योजना के तहत् निर्मित गौठानों की सुचारू संचालन हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सतत् निरीक्षण करें तथा निरीक्षण प्रपत्र भरकर जिला कार्यालय में जमा करें। गौठान संचालन में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया की गौठान संचालन समिति के संयुक्त खाते 26 अक्टूबर तक बैंक में खुलवाकर जिला कार्यालय को जानकारी उपलब्ध करायी जाये। ग्राम पंचायतों में गौठान समिति की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गौठान में पंजियों का संधारण नियमित रुप से किया जाये तथा जनपद स्तर पर करारोपण अधिकारी की ड्यूटी लगाते हुए पंजियों का निरीक्षण करायें। पंजियों का संधारण सचिव एवं कोषाध्यक्ष के माध्यम से किया जावे। गौठानों में संरचना के जर्जर होने या टूटने पर तत्काल मरम्मत/सुधार कार्य किया जाये। गौठानों में लिये जाने वाले प्रस्तावित कार्य अनुमेय कार्य मनरेगा से तथा गैर अनुमेय कार्य का प्रस्ताव डी.एम.एफ. शाखा में जमा करायें।
बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा गौठानों के कार्यों के तकनीकी स्वीकृति करने हेतु जनपदवार लक्षित तिथि निर्धारित की गई। जनपद पंचायत कोरबा के लिये 25 अक्टूबर, करतला के लिये 26 अक्टूबर, कटघोरा के लिये 27 अक्टूबर, पाली के लिये 26 अक्टूबर एवं पोड़ीउपरोड़ा के लिये 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है। गौठान एवं चारागाह हेतु नये निरीक्षण प्रपत्र विस्तृत रुप से बनाये जाने के लिये निर्देशित किया गया। जिसमें कृषि विभाग/उद्यान विभाग को अधिक से अधिक गौठानों के निरीक्षण के निर्देश दिये गये।
नरवा अंतर्गत कार्यपालन अभियंता, ग्रा.यां.सेवा, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, एवं कृषि विभाग, अंतर्गत आई.डब्ल्यू.एम.पी. के मृदा संरक्षण सदस्यों को नालों के सर्वेक्षण हेतु 25 टीम बनाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में इस 25 टीम के सभी सदस्यों को 31 अक्टूबर को नरवा के डी.पी.आर.,चेकलिस्ट एवं ग्राउंड टुथ्रिंग के विषय में प्रशिक्षण दिया जाये। नरवा हेतु गठित टीम को 02 पाली में 01 नवम्बर 2019 से 04 नवम्बर 2019 तक नालों के सर्वेक्षण हेतु फील्ड भेजा जाये तथा 06 नवम्बर 2019 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में टीमवार प्रस्तुतिकरण देकर रीच टू वेली सर्वें करते हुए फोटो डी.पी.आर. में संलग्न की जाए।
ग्रीन फोडर प्रोडक्शन यूनिट तथा बायोगैस, मिनी राईस मिल, कृषि यंत्र-मिनी हार्वेस्टर, मॉडल गौठानों में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। गौठान संचालनकर्ता समूहों को अधिकाधिक जीविकोपार्जन की गतिविधियों से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पशुधन विकास विभाग को पशुओं के बधियाकरण, वैक्सीनेशन, ए. आई. उपचार करने एवं नियमित रुप से समस्त गौठानों में जाकर पशुओं के देखभाल किये जाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने कहा कि पशुधन विकास विभाग को गौठानों में प्रतिदिन पशुओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा किसी भी पशु की दुर्घटना में मृत्यु होने पर समस्त जिम्मेदारी पशुधन विकास विभाग की मानी जावेगी।
गौठानों के सुचारु संचालन हेतु गौठान प्रबंधन समिति , महिला स्वसहायता समूह को प्रशिक्षण देने के लिये एक माह का प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने के लिए एन.आर.एल.एम. को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि 61 गौठानों के लिये 30 टीमें बनायी जाये जिसमें कृषि विभाग/उद्यानिकी विभाग, पशुधन विभाग, तकनीकी सहायक, मनरेगा/उप अभियंता, एन.आर.एल.एम., सुपरवाईजर, महिला बाल विकास विभाग को शामिल किया जाए एवं सभी को  जिला स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर 2019 को समस्त गौठानों के निरीक्षण प्रपत्र जिला कार्यालय में जमा कराया जाए। गौठानों के बेस लाईन सर्वे का प्रपत्र जमा करने एवं वन-धन हेतु चयनित स्थल में संशोधन कर गौठानों में स्थल चयन करने के लिए सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में श्री बी.पी. भारद्वाज परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा, श्रीमती ममता यादव डिप्टी कलेक्टर, श्री अशोक देवांगन, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कोरबा, श्री सी.एल. धाकड़ कार्यपालन अभियंता सिंचाई विभाग, श्री एम.जी. श्यामकुवंर उप संचालक कृषि विभाग, श्री रात्रे उप संचालक उद्यानिकी विभाग, श्री एस.पी. सिंह उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, सुश्री प्रीति पवार सहायक परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, श्री संदीप डिक्सेना सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी सर्व जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Mahasamund: Kidney and cardiologists will be available in the district hospital on 09 November

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया महासमुन्द : 09 नवम्बर को किडनी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय में उपलब्ध रहेंगे
महासमुन्द 25 अक्टूबर 2019

दीपावली पर्व पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के अवकाश पर जाने तथा दो नवम्बर को छठ पर्व के अवसर पर सामान्य अवकाश होने के कारण नव-आरोग्यम् सेवा के तहत 26 अक्टूबर 2019 एवं दो नवम्बर 2019 को विशेषज्ञ चिकित्सक जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं रहेंगे। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.परदल ने बताया कि शनिवार 09 नवम्बर 2019 को किडनी रोग विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ प्रातः 9.00 बजे से जिला चिकित्सालय में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं।

Surajpur; Jal Chaupal was organized

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सूरजपुर ; जल चौपाल का किया गया आयोजन
सूरजपुर 25 अक्टूबर 2019

राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना को जिले में सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके महत्वपूर्ण भाग नरवा को जिले मे सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन द्वारा 17 अक्टूबर .2019 को बैठक लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने जन-जन को प्रेरित कर भागीदार बनाने के लिए 25 अक्टूबर 2019 को जल चौपाल का आयोजन का निर्देश दिया गया जिसमे इस कार्यक्रम को समुदाय आधारित बनाते हुए पुरे समुदाय को जागरूक करने एवं इस महत्वकांझी योजना को सफल बनाने के लिए अपील की गई।
        जिले में नरवा कार्यक्रम के तहत राज्य द्वारा 60 नालो का लक्ष्य दिया गया था, जिसके फलस्वरूप जिले में 70 नालो का चिन्हाकंन कर जीआईएस बेस डीपीआर तैयार किया गया एवं उपरोक्त स्थलो पर कलेक्टर के निर्देश पर जल चौपाल का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से संबंधित ग्राम जल एवं स्वच्छता की बैठक, डीपीआर का संक्षिप्त उचित प्रदर्शिनी, जल संरक्षण से संबंधित चल-चित्र का प्रर्दशन, एवं श्रम दान करने वाले नागरिको को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया।
कलेक्टर की विशेष पहल पर बना अर्दन डेम: सिंचाई कर दर्जनों किसान होंगें लाभान्वित
    कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन के विशेष पहल पर इस अपील पर भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत केवरा में जन सहयोग से श्रमदान कर अर्दन डेम का निर्माण किया गया, ग्रामीण इस डेम के पानी को ग्रांव तक ला रहे हैं, बताया गया है, कि डेम से लगभग 30 एकड़ की भूमि सिंचित की जावेगी एवं 30 से 35 किसान लाभांवित होंगे। 

Janjgir-Champa: Census 2021: Enumerator and supervisor will be appointed & More

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : जनगणना 2021: प्रगणक एवं पर्यवेक्षक की होगी नियुक्ति
जांजगीर-चांपा, 25 अक्टूबर 2019

भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनगणना 2021 के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। जनगणना का कार्य दो चरणों में होगा। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में अप्रैल से सितंबर 2020 तक मकानसूचीकरण एवं एनपीआर अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना का कार्य फरवरी 2021 में किया जाएगा। यह कार्य फिल्ड प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों द्वारा संपादित होगा। पर्यवेक्षक एवं प्रगणको का दायित्व शासकीय सेवकों को दी जाएगी। नियुक्त शासकीय सेवक की 18 बिंदुओ की जानकारी सेंट्रल मानिटरिंग एण्ड मैनेजमेंट सस्टिम के पोर्टल में अपलोड की जाएगी।

जांजगीर-चांपा : अटेंडेंट (संविदा) पद हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित
जांजगीर-चांपा, 25 अक्टूबर 2019

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर द्वारा गत 23 अक्टूबर को शासकीय जी.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र जांजगीर मंे अटेंडेंट (संविदा) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची शासकीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र जांजगीर के परिसर में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है। वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जांजगीर-चांपा डॉट जीओव्ही डॉट इन में अपलोड किया गया है। दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी 26 अक्टूबर सायं 5 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चांपा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

जांजगीर-चांपा : पांच पीड़ित परिवारों को 20 लाख रूपये की सहायता
जांजगीर-चांपा 25 अक्टूबर 2019

विभिन्न घटनाओं में पांच लोगों के आकस्मिक निधन पर पीड़ित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकलतरा तहसील के ग्राम बरगवां की कुमारी दुर्गा यादव, पामगढ़ तहसील के ग्राम केसला के नरेश कुमार, अकलतरा के ग्राम बम्हनीडीह के दीपक कुमार, पामगढ़ तहसील के ग्राम झिलमिली की कुमारी जेसिका और मालखरौदा तहसील के ग्राम खेमड़ा की कुमारी रितू साहू की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उनके निकट वारिस क्रमशः किशुनलाल यादव, श्रीमती अमरीका बाई, श्री कामता प्रसाद, श्री गुलाबचंद और श्री लखेश्वर प्रसाद को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जांजगीर-चांपा : खरीफ  विपणन वर्ष 2019-20 :  सभी धान खरीदी केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जांजगीर-चांपा, 25 अक्टूबर 2019

 कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारियों की केन्द्रवार नियुक्ति कर दी है। जारी आदेश के अनुसार किसान केन्द्र के समिति मुख्यालय में किये जा रहे किसान पंजीयन की निगरानी करेंगे तथा 31 अक्टूबर 2018 को पंजीयन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। खरीदी अवधि में उपार्जन केन्द्रों की सतत् निगरानी कर सप्ताहिक भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन समय-सीमा बैठक में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। खरीदी केन्द्रों की जांच के लिए चेकलिस्ट भी जारी किया गया है।
  जारी आदेश के अनुसार जनपद सी.ई.ओ. बम्हनीडीह को बम्हनीडीह, पोड़ीशंकर व करनौद तथा जनपद सी.ई.ओ. डभरा को अमलडीहा, बघौद व दर्री का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार सक्ती सी.ई.ओ. को देवरमाल, रगजा, मसनियाखुर्द, सी.ई.ओ. जैजैपुर को कैथा, कचंदा, भोथीडीह, सी.ई.ओ. बलौदा को खैजा, बक्सरा, गतवा, सी.ई.ओ. मालखरौदा को मालखरौदा, मुक्ता, अड़भार, सी.ई.ओ. अकलतरा को कोटमीसोनार, अकलतरी सांकर, सी.ई.ओ. नवागढ़ को पेण्ड्री, धुरकोट, मुनंुद, सी.ई.ओ. पामगढ़ को जेवरा, मेऊ, मेहंदी, डी.ई.ओ. जांजगीर को घुटिया, कुटरा, डी.ई.ओ. सक्ती को सक्ती, सोंठी, परसदाखुर्द, बी.ई.ओ. अकलतरा को भैंसतरा, हरदी, बी.ई.ओ. जैजैपुर को झरप, अरसिया, सेंदरी, बी.ई.ओ. मालखरौदा को आमनदुला, भठोरा, बड़ेसीपत, बी.ई.ओ. डभरा को जवाली, पुटीडीह, बी.ई.ओ. सक्ती को झालरौंदा, चिखलरौंदा, रायपुरा, बी.ई.ओ. नवागढ़ को गोधना, मिस्दा, धाराशिव, बी.ई.ओ. बम्हनीडीह को तालदेवरी, डभराखुर्द, बी.ई.ओ. बलौदा को कोरबी, जर्वे, बीईओ पामगढ़ को भैंसो, ससहा, पकरिया, उप संचालक कृषि को सरखो, पहरिया,  सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को बलौदा, महुदा, चारपारा, ई.ई. माइनर चांपा को दारंग, कुम्हारीकला, ए.ई.आर.ई.एस. को नवागढ़, बरगवां, कर्रा, एस.डी.ओ. ई.एण्ड. एम. को सिवनी, नैला, बोड़सरा, सहायक संचालक मत्स्य को लगरा, कोड़ाभाठ, कोसा, मुलमुला, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को बम्हनीडीह, बिर्रा, घिवरा, उप संचालक हेण्डलूम को ठठारी, दर्राभांठा, बाराद्वार, ई.ई. पीडब्ल्यूडी को भातमाहुल, कांसीगढ़, महुदा, एस.डी.ओ. पीडब्ल्यूडी सक्ती को फगुरम और भांठा, ईई डब्ल्यूआरडी शिवरीनारायण को तुलसी, सिउड़, श्रम पदाधिकारी को खोखरा, बनारी, महंत, एस.डी.ओ. पीएचई सक्ती को मुक्ता, खजुरानी, ओड़केरा, अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन विभाग अकलतरा को लोहर्सी, खरौद, राहौद, अनुविभागीय अधिकारी नेशनल हाईवे जैजैपुर को आमगावं, दतौद, सहायक अभियंता क्रेडा को भोथिया, डोंगिया, अकलसरा, सहायक संचालक रेशम को, कमरीद, कोसमंदा, बंसुला, सहायक संचालक उद्यान जांजगीर को करूमहु, पकरिया, पोड़ी, सहायक अभियंता पीएचई को सलखन, नगुरडीह, शिवरीनारायण , सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को सेमरा, खिसोरा, किरीत, कार्यपालन अभियंता डब्ल्यू. आर. डी. सक्ती को किरारी, खैरा, पोरथा, पशु चिकित्सक अधिकारी डभरा को चन्द्रपुर, सपोस, बारापीपर, अनुविभागीय अधिकारी डब्ल्यू. आर. डी. अकलतरा को कोटगढ़, चोरभट्ठी, कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को केरा, कटौद, कामता, य अधिकारी पी.एच.ई. डभरा को चरौंदा, पाडरमुड़ा, सिंघरा, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जांजगीर को रसौटा, तनौद, खोरसी, कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जांजगीर को भिलौनी, डोंगाकोहरौद, अनुविभागीय अधिकारी हसदेव नहर उप संभाग क्रमांक चार सक्ती को पोता, करीगांव, सुलौनी, सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग सक्ती को, सकरेली, मोहंदीकला, सकर्रा, सहायक पशुचिकित्सक अधिकारी मालखरौदा को बुंदेली, पिहरीद, बडेरबेली, सहायक पशुचिकित्सक अधिकारी अड़भार को देवगांव, पिरदा, बेल्हाडीह, अनुविभागीय अधिकारी हसेदव नहर जल प्रबंध संभाग लोहर्सी को पामगढ़, पकरिया, कोसला, अनुविभागीय अधिकारी सी.बी.सी. शाखा नहर उप संभाग सिवनी चांपा को बाराद्वार, डुमरपारा, लवसरा, कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो नहर संभाग क्रमांक 6 सक्ती को बरपाली, नगरदा, पतेरापाली, पशुचिकित्सक अधिकारी सक्ती को असौदा, डोढ़की, जर्वे, उप अभियंता मिनीमाता बांगो नहर उप संभाग डभरा को बड़ेकटेकोनी, कांसा, छोटेकोनी, सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुविभाग डभरा को फरसवानी, बरतुंगा, देवरघटा, सब इंजीनियर मिनीमाता बांगो नहर उप संभाग को किरारी, रेड़ा, कोटमी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डभरा को धुरकोट, कंवली, सिंचाई विभाग डभरा को सिरियागढ़, डभरा, सहायक मत्स्य अधिकारी को सांेठी, झर्रा, चोरिया, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संभाग चांपा को गिधौरी, कड़ारी, सरहर, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग चांपा को अमरूवा, सारागांव, लखाली, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. मालखरौदा को घोघरी, छपोरा, नरियरा, जनरल मैनेजर डी.आई.सी. को पिसौद, मड़वा, उच्चभट्ठी, सिंचाई विभाग जांजगीर को कापन, तिलई, बरगवां, अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस.अकलतरा को अमोरा, नरियरा, अकलतरा, सहायक अभियंता ग्राम योजना सेवा उप संभाग मालखरौदा को हसौद, चिस्दा, किकिरदा, पशु चिकित्सा अधिकारी अकलतरा को तरौद, किरारी, खपरी, उप अभियंता बांगो नहर संभाग सक्ती को तुषार, नंदेली, देवरघटा, पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ चांपा को चांपा सिवनी, अफरीद, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग जांजगीर को गौद, अमोदा, भैंसदा और पशु चिकित्सा अधिकारी बलौदा को खिसोरा व जावलपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

Bemetra: Collector instructed to make progress in Pradhan Mantri Awas Yojana & More News

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बेमेतरा : कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के दिए निर्देश
बेमेतरा 25 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जनपद पंचायत साजा, बेरला, बेमेतरा एवं नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी क्षेत्रों में बनाए जा रहें प्रधानमंत्री आवास के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। गत दिनों समय सीमा की बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि चालू वित्तीय वर्श में बेमेतरा जिले में कुल 5 हजार आवास स्वीकृत किए गए है इनमें- जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत 1337, बेरला 652, नवागढ़ 2182, एवं साजा के अंतर्गत 710 आवास शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें से 4849 आवास के लिए प्रथम किस्त के रूप में राशि जारी कर दी गई हैै। सीईओ ने बताया कि वर्श 2018-19 में कुल 11052 आवास स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 9884 आवास पूर्ण कर लिए गए है। शेश आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस तरह 90 प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा ने बतया कि नगर पालिका परिशद बेमेतरा के अंतर्गत कुल लक्ष्य 1010 में स्वीकृत आवास की संख्या 806 है। दिसम्बर 2019 तक पूर्ण होने वाले आवास का लक्ष्य 504 है। इनमें से अबतक पूर्ण आवास 355 प्रगतिरत आवास 170, इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकाय नगर पंचायत मारो के अंतर्गत कुल लक्ष्य 634 स्वीकृत दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 327 है। पूर्ण आवास 102 प्रगतिरत आवास 206, नगर पंचायत परपोड़ी कुल 500, स्वीकृत आवास 282, दिसम्बर 2019 तक लक्ष्य 125 पूर्ण आवास 60 प्रगतिरत आवास 60, थानखम्हरिया कुल लक्ष्य 533 स्वीकृत आवास 686 दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 280, पूर्ण आवास 149 प्रगतिरत आवास 136, साजा कुल लक्ष्य 303 स्वीकृत आवास 309 दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 165 पूर्ण आवास 180 प्रगतिरत 102, बेरला कुल लक्ष्य 400 स्वीकृत आवास की संख्या 330 दिसम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य 149 पूर्ण आवास 73 प्रगतिरत आवास 91 नगर पंचायत नवागढ़ कुल लक्ष्य 500 स्वीकृत आवास 469 दिसम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य 208 पूर्ण आवास 54 प्रगतिरत 195, नगर पंचायत देवकर कुल लक्ष्य 500 स्वीकृत आवास 205, दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 112 पूर्ण आवास 65 प्रगतिरत 64 आवास शामिल है।

बेमेतरा : कार्य में लापरवाही कुरदा पटवारी निलंबित
बेमेतरा 25 अक्टूबर 2019

 श्री धनजंय साहू पटवारी ग्राम कुरदा हल्का नंम्बर 11 राजस्व निरीक्षक मण्डल खण्डसरा जिला बेमेतरा द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुविभागी अधिकारी राजस्व बेमेतरा द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक श्री धनजंय साहू को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पटवारी हल्का नम्बर 29 खुमान सिंह साहू को पटवारी ग्राम निनवा हल्का नम्बर 11 अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बेमेतरा : गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा ’गौठान दिवस’
बेमेतरा 25 अक्टुबर 2019

 राज्य शासन द्वारा गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के तहत् बनाए गए गौठानों में इस गोवर्धन पूजा के मौके पर सोमवार 28 अक्टूबर को ’गौठान दिवस’ मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। बेमेतरा जिले में महात्मागांधी नरेगा के अंतर्गत 66 गौठान का निर्माण किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने एक आदेश जारी कर उपसंचालक कृशि बेमेतरा एवं जनपद पंचायत- बेमेतरा, साजा, बेरला एवं नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही सुनिश्चित् करें कि गौठान दिवस से पहले ही ग्रामीणों में से अध्यक्ष एवं सदस्य बनाकर गौठान सेवा समिति का गठन कर लिया गया है, जिससे कि गौठान दिवस के मौके पर उक्त समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा जा सके। जारी आदेश में कहा गया है कि महिला स्व-सहायता समूहों को जो गौठान में विविध कार्य करते है, तथा जो भविश्य में गौठान सेवा समिति के साथ गौठान कार्य का सम्पादन करेंगे इन सभी स्व-सहायता समूहों की सहभागिता भी गौठान दिवस के कार्यक्रम में कराया जावें।

बेमेतरा : नगर पालिका चुनाव 2019-20 :  रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
बेमेतरा 25 अक्टुबर 2019

छत्तीसगढ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने एक आदेश जारी कर नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति कर दी है। जारी आदेश के मुताबिक नगर पालिका परिशद बेमेतरा के लिए रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर बेमेतरा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा डिप्टी कलेक्टर डी.एस.उइके, नगर पंचायत बेरला के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम बेरला दुर्गेश वर्मा, एआरओ तहसीलदार बेरला सुश्री हीरा गवर्ना, नगर पंचायत साजा के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम आशुतोश चतुर्वेदी, एआरओ अश्वनी चन्द्रकार सीएमओ साजा, नगर पंचायत देवकर के लिए रिटर्निंग आफिसर राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमेतरा, एआरओ सुशीलचंद्र शर्मा सीएमओ देवकर, नगर पंचायत परपोड़ी के लिए रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार साजा, प्रफुल्ल रजक, एआरओ सुश्री अनुराधा राजमणी सीएमओ परपोड़ी, नगर पंचायत थानखम्हरिया के लिए रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार अजय चन्द्रवंशी, एआरओ लालजी चन्द्राकर सीएमओ थानखम्हरिया, नगर पंचायत नवागढ़ के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम नवागढ़ डी.आर.डाहिरे, एआरओ यमन देवांगन सीएमओ नवागढ़ को नियुक्त किया गया है। संबंधित रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति से निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक विविध प्रावधानों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्थ दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Reward of Rs 05 thousand for all children being in the army

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : सभी संतान सेना में होने पर 05 हजार रूपये का ईनाम
उत्तर बस्तर कांकेर 25 अक्टूबर 2019

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी अभिभावक जिनके एक मात्र संतान अथवा सभी संतान भारतीय सेना में सेवारत हैं, तो उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हर 05 हजार रूपये का ईनाम  प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जाता है। उन्होंने जिले के ऐसे अभिभावकों से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कांकेर में संपर्क करने का अनुरोध किया है।  
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!