Two-day health camp inaugurated in Raj Bhavan

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
रायपुर, 22 अक्टूबर 2018 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश में राजभवन के दरबार हाल में आज यहां दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर (22 एवं 23 अक्टूबर) का शुभारंभ हुआ। यह शिविर राजभवन में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए आयोजित किया गया है। इस शिविर में राजभवन के चिकित्सक और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के पैथोलॉजी, नेत्ररोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग और मेडिसिन सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।
स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन आज राज्यपाल के परिसहाय स्क्वाड्रन लीडर श्री अनंत श्रीवास्तव, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव और राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार सहित 183 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

Chief Election Officer's press conference dated 22 October 2018

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कांन्फ्रेंस दिनांक 22 अक्टूबर 2018
PDF file के लिए यंहा क्लिक करें
 पहले चरण के निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को 70 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
आज नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि
रायपुर, 22 अक्टूबर 2018
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को 70 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण में निर्वाचन वाले 18 विधानसभा सीटों के लिए 70 उम्मीदवारों ने कुल 84 नामांकन पत्र जमा किए। कल 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जाॅच 24 अक्टूबर को की जाएगी और 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 22 अक्टूबर को नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-  

Media representatives saw the various monitoring rooms set up in the office of the Chief Electoral Officer

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मीडिया प्रतिनिधियों ने देखा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्षों को 
काॅलसेन्टर और नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली को भी जाना
रायपुर, 22 अक्टूबर 18
 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज प्रेसवार्ता के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्षों की कार्यप्रणाली को दिखाया और उसके बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को टी.व्ही. माॅनिटरिंग कक्ष, सोशल मीडिया निगरानी कक्ष एवं सी-विजिल एप निगरानी कक्षों के माध्यम से पूरे राज्य में संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे बताया। मीडिया प्रतिनिधियों ने यहां काॅलसेन्टर, निगरानी कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष एवं मीडिया सेल कार्यालय भी देखा और वहां किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना-समझा।
श्री साहू ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि क्षेत्रीय, स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के टी.व्ही. चैनलों की निगरानी के साथ-साथ, समाचार पत्रों के विज्ञापनों, समाचारों और सोशल मीडिया की गतिविधियों की दिन-रात सतत् निगरानी की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सी-विजिल एप नियंत्रण कक्ष, काॅलसेन्टर और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से यहां चैबीसों घण्टे लोगों द्वारा दी जाने वाली सूचनाएं दर्ज की जा रही हैं और उन पर यथोचित कार्यवाही की जा रही है।

Discussions were held in the meeting with political parties on various topics including criminal records, expenditure and media certification

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया आपराधिक रिकार्ड, व्यय और मीडिया प्रमाणन समेत विभिन्न विषयों पर राजनीतिक दलों से बैठक में हुई चर्चा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को दी सी-विजिल एप सहित निर्वाचन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी
    रायपुर, 22 अक्टूबर 2018

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर निर्वाचन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सीधे आम जनता द्वारा प्राप्त करने के लिए बनाए गए सी-विजिल एप की जानकारी दी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने बैठक में बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार निर्वाचन के अभ्यर्थी को अपनी आपराधिक रिकार्ड की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। इसके लिए उसे समाचार पत्र तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित करना अनिवार्य है। प्रकाशन हेतु फार्मेट भी निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी को नामांकन दाखिल करने के बाद और मतदान के पहले कम से कम तीन बार दोनों ही माध्यमों में प्रसारित करना होगा।
    श्री साहू ने बैठक में बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार सामग्री का प्रमाणन आवश्यक है। इसके लिए जिला स्तर और राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन समिति का गठन किया गया है। राजनीतिक दलों के स्तर पर तैयार होने वाली प्रचार सामग्री को राज्य प्रमाणन समिति से प्रमाणित कराना होगा वहीं अभ्यर्थी के स्तर पर तैयार सामग्री को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार के लिए प्रसारण पूर्व प्रमाणन अनिवार्य है, वहीं प्रिंट मीडिया में यह सीमित अवसर के लिए अनिवार्य है। प्रिंट मीडिया में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार के लिए यह प्रमाणन अनिवार्य रहेगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया यथा टीवी, रेडियो, एफ.एम. चैनल, ई-समाचार पत्रों, केबल टी.वी., एसएमएस तथा सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य श्रव्य माध्यमों में प्रसारण के लिए अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दल को कम से कम 3 दिन पहले आवेदन करना होगा वहीं अन्य व्यक्ति, संस्था अथवा ट्रस्ट 7 दिन पहले आवेदन कर सकेंगे।   
    बैठक में राजनीतिक दलों के सवालों का जवाब देते हुए श्री साहू ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा किए गए व्यय की गणना आचार संहिता लागू होने के दिन से शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में यह देखा जाएगा कि नामांकन से पहले सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उसके द्वारा मतयाचना तो नहीं की गई है। मतयाचना की स्थिति में ही उस आयोजन का व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों और अभ्यर्थी के कार्यकर्ता द्वारा निर्धारित आकार और मापदंड के झंडे और स्टीकर के उपयोग को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा लेकिन उसके व्यय को पार्टी अथवा अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा।
    सीईओ श्री साहू ने बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं। इस संबंध में समय-समय पर प्राप्त निर्देशों को राजनीतिक दलों को भी अवगत कराया जाएगा।
    राजनीतिक दलों के साथ बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत वर्मा सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!