क्विज़ोन सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया 20 OCT 2019 फिलीपींस यात्रा राष्ट्रपति भाषण

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का मरियम कॉलेज, क्विज़ोन सिटी में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर संबोधन

1. मैं फिलीपींस की यात्रा से बहुत प्रसन्न हूं। आपके देश और यहां के लोगों के साथ हमारे संबंध न केवल विशेष हैं, बल्कि हमारे दिलों के बहुत करीब भी हैं। यह एक दोस्ती है जिसकी हम हमेशा सराहना करते हैं और इसे संजो कर रखते हैं।

2. इस वर्ष दुनिया ने शांति और अहिंसा के अग्रदूत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई। मैं आज बहादुर जोस रिजाल की भूमि फिलीपींस में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं मरियम कॉलेज को अपने परिसर में महात्मा गांधी को सम्मान देने के लिए धन्यवाद देता हूं। महात्मा गांधी और जोस रिज़ाल दोनों ही शांति और अहिंसा की शक्ति में विश्वास करते थे। आपके राष्ट्रीय नायक के नाम पर नई दिल्ली में रखा गया मार्ग का नाम हमें लगातार प्रेरित और प्रोत्साहित करता है।

3. मैं सेंटर फॉर पीस एजुकेशन में महात्मा के विरासत समारोह के इस अवसर की दिल से सराहना करता हूं। यह एक ऐसा केंद्र है जो शिक्षा और वकालत के माध्यम से शांति की संस्कृति को बढ़ावा देता है। इससे उपयुक्त कोई और स्थल नहीं हो सकता था। इसमें कोई संदेह नहीं है, आपके इस द्वार से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की पीढ़ियां महात्मा गांधी की विरासत से लगातार प्रेरित रहेंगी। यह प्रेरणा उन्हें आचरण में न्यायपूर्ण और नैतिक होने, सभी मनुष्यों के साथ व्यवहार में दयालु और विनम्र होने और कष्टकर समय में भी केवल सच्चाई के लिए खड़ा होना और उसकी हिमायत करने के लिए प्रेरित करेगी।

4. फिलीपींस के प्रसिद्ध गायक ग्रेस नोनो द्वारा गाए गए मुझे महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन - वैष्णव जन तो तेने कहिये ने भी मेरे मन को छू लिया है। इस वर्ष इस भजन को 150 से अधिक देशों में ऐसे व्यक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में गाया गया जिसने पूरी मानवता को एक अविभाजित परिवार के रूप में अपनाया था। इस भजन में एक अच्छे इंसान का वर्णन किया गया है जो दुख और तकलीफों से ग्रस्त लोगों तक पहुंचता है। वास्तव में दुनिया तभी एक बेहतर जगह होगी अगर हम एक दूसरे के प्रति सहानुभूति रखेंगे।

5. महात्मा गांधी की यह आवक्ष प्रतिमा भारत के लोगों की ओर से आपके लिए एक उपहार है। महात्मा गांधी सभी लोगों, सभी संस्कृतियों और सभी समाजों से संबंध रखते हैं। वे शांति, सद्भाव और सभी के सतत विकास की हमारी साझा यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

6. मैं एक बार फिर से मरियम कॉलेज और उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन में अपना योगदान दिया है। मैं कल फिलीपींस से प्रस्थान करूंगा, लेकिन आपकी गर्मजोशी और दोस्ती का खजाना सदैव मेरे पास रहेगा।

मजार और मस्जिद विवाद वक्फ बोर्ड Mazar Masjid Vivad Waqf Board

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 19 अक्टूबर 2019 - रायपुर की हजरत फातेहशाह मजार और मस्जिद ट्रस्ट विवाद निराकरण के लिए सात सदस्यीय पर्यवेक्षक दल गठित

 राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित हजरत फातेहशाह मजार और मस्जिद ट्रस्ट कमेटी पुलिसलाईन टिकरापारा रायपुर के स्वामित्व में लगभग 125 दुकानें संचालित हैं। किरायेदारी के कई वर्षों से चले आ रहे न्यायालयीन प्रकरणों के विवाद के चलते वक्फ सम्पत्ति को हर माह लाखों रूपयों का नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी द्वारा 18 अक्टूबर को विवाद के निराकरण के लिए बोर्ड कार्यालय में बैठक आहूत कर इन संस्थाओं के किरायेदारों, कब्जेधारियों के उत्पन्न विवाद के निराकरण, वक्फ सम्पत्ति की जर्जर स्थिति में सुधार, वक्फ सम्पत्ति की आय में वृद्धि और वक्फ सम्पत्ति से संबंधित समस्त विवाद के निराकरण के संबंध में चर्चा की। चर्चा में बताया गया कि इस वक्फ सम्पत्ति में लगभग सौ से अधिक दुकानें होने के बाद भी आज तक उसकी आय बहुत ही कम है। इसका मुख्य कारण वक्फ सम्पत्ति की दुकानों पर काबिज किरायेदार/कब्जेधारी और प्रबंध कमेटी में आपस में बहुत अधिक विवाद है। इससे शहर के मध्य स्थित वक्फ सम्पत्ति का जो लाभ समाज को प्राप्त होना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। इस वक्फ बोर्ड सम्पत्ति की जर्जर हालत होती जा रही है, जिससे सम्पत्ति का विकास नहीं हो पा रहा।
राज्य वक्फ बोर्ड ने इन परिस्थिति को देखते हुए वक्फ सम्पत्ति के विवाद के निराकरण के लिए सात सदस्यीय पर्यवेक्षक दल का गठन करने का निर्णय लिया है। ये पर्यवेक्षक दल वक्फ सम्पत्ति से संबंधित सभी विवादों का निपटारा करेगा। गठित पर्यवेक्षक दल में रिटायर जिला न्यायाधीश श्री सैयद इनामुल्लाह शाह, श्री अब्दुल हमीद हयात, हाजी नईम अख्तर, अधिवक्ताओं में सर्वश्री सैयद जाकिर अली, एस.के. फरहान, सैयद सादिक अली और चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री अकरम सिद्दीकी शामिल है।
यह पर्यवेक्षक दल हजरत फातेहशाह मजार और मस्जिद ट्रस्ट कमेटी पुलिसलाईन टिकरापारा रायपुर के अंतर्गत आने वाली समस्त वक्फ सम्पत्ति की सुरक्षा, व्यवस्था, विकास, निर्माण, समस्त दस्तावेजों का अवलोकन, इन वक्फ सम्पत्ति के किरायेदारों/कब्जेधारियों से संबंधित विवाद का निराकरण जिसमें दुकानों में काबिज लोगों से नवीन किराया अनुबंध का निष्पादन कर प्रति माह किराया राशि का निर्धारण, किरायेदार से संबंधित ऐसे प्रकरण जो विभिन्न न्यायालयों में आज तक लंबित है या निराकृत हो चुके हैं। उसके संबंध में उचित कार्रवाई करेगा। साथ ही जो दुकानें आज तक खाली पड़ी हुई है उन्हें नवीन किरायेदारों को आवंटित करने जैसे समस्त कार्यों को तीव्र गति से सम्पादित करेगा। वक्फ सम्पत्ति की आय में वृद्धि और उसकी जर्जर अवस्था को सुधारने के संबंध में कार्य करेगा। समस्त कार्रवाई वक्फ बोर्ड के अनुमोदन से की जाएगी। पर्यवेक्षक दल के सहयोग के लिए वक्फ बोर्ड से मोहम्मद तारिक अशरफी को को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, रिटायर जिला न्यायाधीश श्री सैयद इनामुल्लाह शाह, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड सैयद फैसल रिजवी, श्री अब्दुल हमीद हयात, अधिवक्ताओं में सर्वश्री सैयद जाकिर अली, एस.के. फरहान, सैयद सादिक अली और चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री अकरम सिद्दीकी, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड एवं मुतवल्ली हजरत फातेहशाह मजार एवं मस्जिद ट्रस्ट हाजी मीर कादिर अली, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस.ए.फारूकी, मो. रउफ और वक्फ बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।   

ई-साइकल का मजा लेते मंत्री गुरु रूद्र कुमार, लोग लेते रहे सेल्फियाँ eCycle Ka Maja Lete Mantri

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 19 अक्टूबर 2019 मंत्री ने की ई-साइकल की सवारी : राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन
स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए ई-सायकल बन रही है आकर्षण का केन्द्र। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार आज पांच दिवसीय 46वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के समापन समारोह के दौरान ई-साईकिल की सवारी कर इसकी खूबियों की जानकारी ली। उन्होंने ई-सायकल में प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया।
    प्रदर्शनी में जिला यवतमाल पुसद महाराष्ट्र के ज्योतिर्गमय इंग्लिश स्कूल से आए विद्यार्थी कैवल्य अभय लापसेटवार ने मंत्री गुरु रूद्र कुमार को इस साईकिल की खूबियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-साइकल में ईंधन डालने की कोई जरूरत नहीं है, साथ ही अन्य वाहनों की अपेक्षा कम खर्चे में बन जाती है। इस सायकल में हेडलाइट, डायनमों, बैटरी, चार्जिंग इंडिकेटर तथा मोटर लगी है। यह मोटर के जरिए चलती है। मोटर चार्ज करने के लिए इसमें डायनमों के साथ ही इलेक्ट्रिक और सोलर पैनल भी लगाया गया है। स्पीड कंट्रोल करने के लिए इसमें एक्सीलेटर भी है। इसे पैडल से भी चलाया जा सकता है। इस सायकल के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। इसका उपयोग शारीरिक व्यायाम के लिए भी किया जा सकता है। यह सायकल एक बार चार्ज होने पर 30 किलोमीटर तक दूरी तय करती है। यह मानव जीवन के स्वास्थ्य और पर्यावरण की दृष्टि से पूर्णतः उपयुक्त है। इसके किफायती दाम में मिलने की वजह से सभी लोगों के लिए भी उपयोगी है। 
Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!