Balodabazar: Collector listened to problems of common people in Jan-Chaupal, Elephant Problem

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बलौदाबाजार : कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी आम जनता की समस्याएं :  हाथी पीड़ित किसानों ने फसल बर्बादी का मांगा मुआवजा :  डीएफओ को सर्वे कर तत्काल क्षतिपूर्ति राशि वितरण के निर्देश
 बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन-चौपाल में लगभग 300 सौ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से महत्वपूर्ण लगभग 30 प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । लगभग ढाई घण्टे तक कलेक्टर अपने सहयोगी अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री आशुतोेष पाण्डेय एवं अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक के साथ जन-चौपाल में आये एक-एक व्यक्ति से आवेदन लेकर उनका निराकरण किया।
     जन-चौपाल में पलारी तहसील के रोहांसी, सेमरिया आदि गांवों के किसानों ने हाथी के द्वारा नुकसान किये गए फसलों का मुआवजा मांगा। उन्होंने कलेक्टर को सामूहिक आवेदन देकर कहा कि विगत 20 अक्टूबर को 13 जंगली हाथियों के झुण्ड ने सैकड़ों एकड़ धान की खड़ी फसलों को नेस्तनाबूद कर दिया है। कलेक्टर ने उनका आवेदन डीएफओ को भेजते हुए तत्काल सर्वे करके नियमानुसार मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए हैं। बिलाईगढ़ तहसील के सुरगुली के सरपंच ने बताया कि उनके गांव में गत दो माह से ट्रांसफार्मर खराब है। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने बिजली विभाग के डीई को तत्काल गांव का दौरा कर समस्या निराकरण करने कहा है। कसडोल शहर की सुनिता यादव ने बैंक वालों पर मुद्रा लोन के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक साल से उनका आवेदन बैंक में पड़ा है। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। भण्डोरा गांव के पठार पारा मुहल्ले के लोगों ने अपने वार्ड में बोरिंग खनन की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव की मूल बस्ती से काफी दूर लगभग 10 परिवार इस मोहल्ले में रहते हैं। कलेक्टर ने ईई पीएचई को उनका पत्र भेजकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए।
        पलारी तहसील के तेलासी गांव के श्री ईश्वरी प्रसाद बघेल ने समोदा डायवर्सन के अंतर्गत अधिग्रहित उनकी जमीन का बचा हुआ मुआवजा दिलाने की मांग जन-चौपाल में रखी । उन्हांेने कहा कि कुल एक एकड़ 46 डिसमिल उनकी जमीन अधिग्रहित हुई है। इनमें से केवल 86 डिसमिल का उन्हें मुआवजा मिला है। शेष 60 डिसमिल का मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के ईई को उनका पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हथबंद के सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपने यहां संचालित बंद पड़े कृषक बहु उद्देश्यीय केन्द्र को फिर से चालू करने की मांग की है। कलेक्टर ने एसडीओ राजस्व को मौका मुआयना करके रिपोर्ट देने को कहा है। बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम झुमका के ग्रामीणों ने झुमका जलाशय को अपने ग्राम पंचायत का अधिकार बताते हुए इसे सौंपने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि झुमका जलाशय का क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर से कम है। और राज्य सरकार के नियमानुसार यह ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आता है। कलेक्टर ने मछलीपालन विभाग के जिला अधिकारी को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!