Dhamtari: Collector took a meeting of officials for the systematic development of historic and Gaurav Gram Kandel

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : ऐतिहासिक एवं गौरव ग्राम कण्डेल के सुव्यवस्थित विकास के लिए कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक : विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार करने दिए निर्देश
धमतरी 25 अक्टूबर 2019

ऐतिहासिक नहर सत्याग्रह का गवाह रहे गौरव ग्राम कण्डेल के सुव्यवस्थित विकास तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज सुबह संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्ययोजना तथा नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। विशेष तौर पर महात्मा गांधी के प्रवास को स्मृतिपूर्ण बनाने कण्डेल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उत्थान शासन की योजनाओं के माध्यम से करने की बात कही।

    कलेक्टर ने धमतरी विकासखण्ड के गौरव ग्राम कण्डेल के ग्राम पंचायत कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नहर के टेल एण्ड एरिया, जहां पानी नहीं पहुंच पाता, उस जगह का सर्वे कराकर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग को नशामुक्ति कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें सुपोषित करने हेतु संभावनाएं तलाशकर रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्देशित किया। पशुपालन विभाग के अधिकारी को गरवा कार्यक्रम से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चरवाहों को विभाग के एप से पंजीकृत करने के अलावा गांव में दुग्ध उत्पादन और पशुचारा की उपलब्धता के लिए भी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षित युवाओं का समूह बनाकर गौठान से स्वरोजगार के लिए खाका तैयार करने की बात कही। उप संचालक कृषि ने गौठान में 10 नाडेप टैंक तैयार करने के प्रस्ताव के अलावा गांव की उच्च भूमि का मैदानी सर्वे जल्द कराए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस करते हुए बाड़ी कार्यक्रम के तहत सब्जीवर्गीय फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीज, उत्पादन और संरक्षण के साथ-साथ ग्राम में बेहतर फसल लेने के लिए प्लानिंग करने की बात कही। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को कलेक्टर ने ग्राम के दिव्यांगजनों और वृद्धजनों का सर्वेक्षण कराने तथा उन्हें सृजनात्मक व स्वरोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने के निर्देश दिए।
    इसी प्रकार मछलीपालन विभाग द्वारा कण्डेल के 7 तालाबों में मछलीपालन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को छाती से कण्डेल मार्ग चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए, साथ ही ग्राम के भीतर सी.सी. रोड निर्माण के लिए भी प्लानिंग करने निर्देशित किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कण्डेल में महाविद्यालय खोले जाने के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा ग्राम में कुटीर उद्योग, माटीकला तथा चरखा के माध्यम से बुनकरी से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, स्कूलों में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसिलिंग आयोजित करने, सोलर एनर्जी पार्क स्थापित करने, अतिक्रमणमुक्त कराकर वृहत् पैमाने में वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके पहले जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विजय दयाराम के. ने विभाग के अधिकारियों को नवीन प्रस्ताव एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!