Diwali video from cow dung and earthen lamp is fiercely viral on social media

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया ’गोेबर और मिट्टी के दीये से दीवाली‘ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल : मात्र दो ही दिन में 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा: लगातार तेजी से बढ़ रही संख्या
       रायपुर, 26 अक्टूबर 2019 दीपावली के अवसर पर इस बार अपने घरों को गोबर और मिट्टी से बने दीपक से रौशन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मात्र दो ही दिन में इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोगों ने बउव छत्तीसगढ़ के ऑफीशियल फेसबुक पेज में देखा और देखने वालों की यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसे एक लाख 35 हजार लोगों ने लाईक किया और पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।   
    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से इस दीपावली में छत्तीसगढ़ के कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों, वस्त्र, सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामग्री का अधिक से अधिक क्रय करने की अपील की है ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास से राज्य में इन व्यवसायों से जुडे लाखों लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।
  राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस संबंध में बनाए गए वीडियो गोबर और मिट्टी से बने दीपक सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को न केवल प्रदेशवासी पसंद कर रहे है बल्कि पूरे देश से लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बिहार के लालगंज निवासी श्री संतोष कुमार ने कमेन्ट में लिखा है कि पारम्परिक रूप से त्यौहार मनाने का अलग ही आनंद होता है और गोबर, मिट्टी के दीये का उपयोग सराहनीय पहल है। हैदराबाद निवासी श्री अभिनंदन पंडित ने गोबर से बने बहुत ही आकर्षक और रंग-बिरंगे दीयों के निर्माण के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। कवर्धा के श्री जोगीराम चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा गोबर और मिट्टी के दीये का उपयोग को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की है। महासमुन्द के श्री मोहन लाल चन्द्राकर ने लिखा है गोबर और माटी के दिया जलाबो दीवाली तिहार ल मनाबो। सुश्री ऊषा वोहरा ने वीडियो की सराहना करते हुए कहा कि त्यौहारों को परम्परिक रूप से मनाने का अपना अलग ही महत्व और आनंद है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पाम्परिक तिहारों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो काफी सराहनीय पहल है। सरायपाली के श्री अजय चन्द्रा ने गोबर और मिट्टी के दीये के उपयोग को बहुत सुन्दर पहल बताते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!