Narayanpur: Collector Meeting Orchha and Handwara clusters

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया नारायणपुर : कलेक्टर ने ली ओरछा और हांदावाड़ा कलस्टर की स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक : एनीमिक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दें आयरन की गोली: कलेक्टर श्री एल्मा
नारायणपुर 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के अंदरूनी ईलाके ओरछा और हांदावाड़ा सेक्टर के स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चे एवं 15 वर्ष से 49वर्ष की गंभीर एनीमिक महिलाओं/किशोरियों को आयरन की गोली, पौष्टिक गर्म भोजन दाल-चांवल, सब्जी-रोटी, अंकुरित अनाज तथा अंडा आदि खाने की समझाईष दें और कुपोषित पाये गये बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने के निर्देश स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिये। उन्होंने गर्भवती माताओं का पंजीयन करने भी कहा। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एआर गोटा, बीएमओ श्री बी.एन.बनपुरिया, डीपीएम सुश्री प्रिया कंवर, परियोजना अधिकारी महिल एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा शर्मा के अलावा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास से जुड़े अन्य कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अंदरूनी ईलाकों में लगने वाले हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत् षिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करें और उन्हें आवष्यक दवाईयों का निःषुल्क वितरण भी करें। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में इन जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता के साथ करने की बात स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहीं। कलेक्टर ने कहा कि इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार आप अपने क्षेत्रों में करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

रायणपुर : डाक विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित : अन्तिम तिथि 21 नवम्बर
 नारायणपुर 26 अक्टूबर 2019 छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा रेल डाक सेवा रायपुर, बिलासपुर दर्ग एवं रायगढ़ में ग्रामीण डाक सेवकों (मेलमेन) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी ऑनलाईन  आवेदन 21 नवम्बर 2019 तक कर सकते  है। वांछित योग्यता व रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in  या appost.in/gdsonlion  से प्राप्त की जा सकती है।

नारायणपुर : लोकवाणी में इस बार ‘‘नगरीय विकास का नया दौर’’ पर होगी बात : 28 से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
 नारायणपुर 26 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चौनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!