Paddy will be purchased at the rate of Rs. 25 per quintal this year too.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया मुंगेली : जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू : इस वर्ष भी 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से होगी खरीदी
धान खरीदी का कार्य 15 नवम्बर से

    मुंगेली 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस वर्ष भी पंजीकृत किसानों से 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। धान की खरीदी 15 नवम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की जाएगी। धान खरीदी का कार्य 43 समितियों के 88 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जाएगी। इस वर्ष 3 लाख 25 हजार मे.टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    कलेक्टर डॉ. भुरे ने बताया कि जिले में अब तक 68 हजार 920 किसानों के 88 हजार 922 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कर लिया गया है। इनमें विकासखण्ड मुंगेली के 24 हजार 443 किसानों के 32 हजार 173 हेक्टेयर, विकासखण्ड पथरिया के 18 हजार 93 किसानों के 26 हजार 743 हेक्टेयर और विकासखण्ड लोरमी के 26 हजार 384 किसानों के 30 हजार 6 हेक्टेयर रकबा शामिल है। उन्होने बताया कि कृषक पंजीयन का कार्य वर्तमान में युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के लिए 88 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होने बताया कि तहसील मुंगेली के उपार्जन केंद्र कंतेली, देवरी, नवगांव घठेरा., कोदवा, गीधा, धरमपुरा, चकरभाठा, छटन, सेमरकोना, जरहागांव, दशरंगपुर, टेढ़ाधौरा, दुल्लापुर, पौनी, तरवरपुर, मदनपुर, नवागांव, निरजाम, पण्डरभाठा, खम्हरिया, पदमपुर, फरहदा, बीरगांव (जरहागांव) झगरहठा, फंदवानी, टेमरी, बुंदेली, ठकुरीकापा, बरेला, धनगांव, भठलीकला, मुंगेली, लालाकापा और सिंगारपुर उपार्जन केंद्र से धान खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार तहसील पथरिया के धान उपार्जन केंद्र धरदेई, पड़ियाईन, किरना, चंद्रखुरी, अमलीकापा, अमोरा, कुकुसदा, जेवरा, पुछेली, पथरिया, सिलतरा, घुठेरा, पीपरलोड, हिंछापुर, ककेड़ी, बदरा, रामबोड़, सकेत, भटगांव, हथनीकला, केंवटाडीह, गोइन्द्री, लौदा, धूमा, सरगांव, सांवतपुर, सांवा, गंगद्वारी, पथरगढ़ी एवं सिलदहा तथा तहसील लोरमी के उपार्जन केंद्र अखरार, डिंडौरी, खपरीकला, लगरा, खाम्ही, गुरूवाइनडबरी, चंदली, झाफल, डोंगरिया, तेलियापुरान, मसनी, दाउकापा, फुलझर, बोड़तरा, तेली मोहतरा, मनोहरपुर, लोरमी, नवाडीह, वेंकट नवागांव, विचारपुर, पैजनिया, सुरेठा, भालूखोंदरा एवं सिंघनपुरी उपार्जन केंद्र से धान खरीदी की जाएगी।
मुंगेली : सुराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन को मनाया जाएगा गौठान दिवस के रूप में : कलेक्टर ने दिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश
मुंगेली 26 अक्टूबर 2019

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव योजना के तहत दीपावली के दूसरे दिन 28 अक्टूबर को आयोजित गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कृषि एवं पशुपालन विभाग के उपसंचालक और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम चयनित स्थानों पर 72 गौठानों का निर्माण किया गया है जहां गौवंश प्रतिदिन आते है। अतः उन्होने इन चयनित 72 गौठानों में पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस मनाने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए जिले में 36 नवीन गोठानों की स्वीकृति दी गई है। गोवर्धन पूजा के दिन अर्थात 28 अक्टूबर को नवीन स्वीकृत गौठानों का निर्माण हेतु भूमि पूजन किया जाएगा। इस प्रकार पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए जिले में 108 गौठान हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!