Surajpur: Salary paid before Deepavali festival

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया सूरजपुर : दीपावली त्यौहार के पूर्व किया गया वेतन भुगतान
सूरजपुर 26 अक्टूबर 2019
जिला कोषालय अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के पूर्व माह अक्टूबर 2019 का वेतन भुगतान कर दिया गया है। ज्ञात हो कि राज्य शासन के अपने अधिकारी/कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के पूर्व वेतन भुगतान के निर्देश जारी किये थे।
सूरजपुर : खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) हेतु निविदा आमंत्रित
सूरजपुर 26 अक्टूबर 2019 प्रभारी खनि अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय ) नियम 2019 के अंतर्गत जिले में खनिज साधारण रेत हेतु निविदा क्रमांक सूरजपुर-01-07-10-2019 खदान समूहों सूरजपुर ए (ए1 कांतिपुर) तथा सूरजपुर बी (बी1 कांतिपुर) हेतु एन0आई0टी0 द्वारा कर बंद लिफाफे में निविदा 28 अक्टूबर 2019 से 04 नवम्बर 2019 तक आमंत्रित की गई है। किन्तु 28 अक्टूबर 2019 को स्थानीय अवकाश (गोवर्धन पूजा हेतु) होने के कारण 29 अक्टूबर 2019 से 04 नवम्बर 2019 तक बंद लिफाफे में जमा लिया जावेगा।
सूरजपुर : बसदेई में युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल का हुआ आयोजन
सूरजपुर 26 अक्टूबर 2019

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई मे युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 प्रतियोगिता कार्यक्रम का इस जोन अंतर्गत ग्राम पंचायत -लोधिमा, नवगई, तेंदूपारा, पीढ़ा, उँचडीह, नेवरा, नरेशपुर, पसला, डुमरिया व बसदेई 10 ग्राम पंचायत  के समस्त स्कूलों को मिलाकर युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस प्रतियोगिता उच्च माध्यमिक विद्यालय - बसदेई ग्राउंड में रखा गया था। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता- 23 अक्टूबर 2019 व 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ में ग्रामीणजनों का भी प्रतियोगिता रखा गया था। विभिन्न प्रकार के विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बसदेई श्रीमती फुलेश्वरी उईके, विशिष्ट अतिथि सरपंच नरेशपूर, सरपंच तेंदूपारा व हीरेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी व प्राचार्य  श्रीमती जे0 बड़ा मैडम हायर सेकेंडरी स्कूल बसदेई व सहायक नोडल अधिकारी व संकुल प्रभारी बसदेई श्री रूपनारायण कुशवाहा व सहायक नोडल अधिकारी व प्रधान पाठक - दिनेश कुमार कौशिक नेवरा व अजय प्रताप सिंह - निज सचिव केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में किया गया जो मुख्य रूप से लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन, बांसुरी वादन, गिटार वादन, तबला वादन, चित्रकला तत्कालीन भाषण, सितार वादन, वीणा वादन, मृदंग, हारमोनियम गिटार वादन, नित्य-मणिपुरी, उड़ीसी, भारतनाट्यम, कत्थक एवं कुचिपुड़ी, छत्तीसगढ़ का- लोक नृत्य -सुआ, करमा, बस्तरिया, राउत नाचा, सैला एकांकी नाटक ,फूड फेस्टिवल, फुगड़ी ,गेडी दोेड, का बड़ा विस्तार पूर्वक प्रतियोगिता रखा गया था जो 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति सभ्यता हमारे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य लोक गायन को संरक्षित रखना है और इसका थीम है गडबो नवा छत्तीसगढ़ जिसके द्वारा यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया ग्राम पंचायत बसदेई सरपंच द्वारा विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार भी दिए इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नाय, रामचंद्र सोनी, उमेश गुर्जर, रश्मि डेहरिया, गायत्री सोनी, रिजवाना परवीन लीना खलखो, योगेश्वरी पटेल, रेनू सिंह, विजया प्रधान, विनोद कुमार सोनी, एम0डी0 चक्रधारी, विजेंद्र उपाध्याय, राम चंद्र त्रिपाठी, नंदकुमार साहू, रुप  नारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, संजय कुशवाहा, .के . के ठाकुर,  डी.के. सोनी ,दयानंद रजवाड़े, भुनेश्वर सिंह ,व  पंकज रजक, सूरज केसरवानी, चंद्रकांत रजवाड़े, समस्त ग्रामवासी विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!