Janjgir-Champa: Entrance Examination for the vacant sits of Jawahar Navodaya Vidyalaya

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : जवाहर नवोदय विद्यालय की रिक्त सीटो के लिए प्रवेश परीक्षा
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में कक्षा नवमीं (सत्र 2020-21) के लिए रिक्त सात सीटो पर प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन 10 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा शनिवार 08 फरवरी 2020 को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा नवमी में ग्रामीण 03, लड़की 04, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक-एक सीट रिक्त हैं। आठवी कक्षा मंे अध्ययनरत विद्यार्थी जिनका जन्म एक मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य हो, आवेदन के लिए पात्र होंगे। आन लाईन आवेदन वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओव्ही डॉट इन के माध्यम से किया जा सकता है।

जांजगीर-चांपा :रोजगार सहायक पद पर भर्ती: प्राविधिक सूची जारी : दावा आपत्ति 08 नवंबर तक
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 बम्हनीडीह विकासखण्ड में ग्राम पंचायत सिलादेही, बनडभरा, मोहगांव, बंसुला और बसंतपुर में रोजगार सहायक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्राविधिक वरियता सूची जारी कर दिया गया है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 8 नवंबर तक जनपद पंचाायत कार्यालय बम्हनीडीह में प्रस्तुत कर सकते हैं।

जांजगीर-चांपा : आकस्मिक मृत्यु के 6 प्रकरणों मंे 24 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2019 कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने आकस्मिक मृत्यु के 6 प्रकरणों मंे राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पामगढ़ तहसील के ग्राम झिलमिली की कुमारी जेसिका महेश्वरी की गत 24 मई 2019 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके पिता श्री प्रहलाद महेश्वरी को चार लाख रूपये, ग्राम केसला के नरेन्द्र कुमार सोनी की 16 मार्च 2019 को तालाब में डूबने से मृत्यु होने के कारण उनकी पत्नी श्रीमती अमरीका बाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
      इसी प्रकार जैजैपुर तहसील के ग्राम सलनी के बड़कादाऊ की नदी में डूबने से मृत्यु होने के कारण उनके पुत्र तिजऊराम, लीलादास, बहू चम्पाबाई, के पुत्र-पुत्री किशनदास एवं मोनिका बाई को चार लाख रूपये, मालखरौदा तहसील के ग्राम खेमड़ा की कुमारी रितु साहू की गत दो फरवरी 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर पिता लखेश्वर साहू को चार लाख रूपये, अकलतरा तहसील के ग्राम बरतुंगा की कुमारी दुर्गा यादव की बिच्छु काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता किशुनलाल यादव को चार लाख रूपये और ग्राम बम्हनी के दीपक कुमार की 10 अपै्रल 2018 को सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता कामता प्रसाद को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जांजगीर-चांपा : लोकवाणी में इस बार ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ पर होगी बात, 28 से 30 अक्टूबर तक रिकार्ड करा सकेंगे आमजन अपनी बात
जांजगीर-चांपा  26 अक्टूबर 2019  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चौनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘नगरीय विकास का नया दौर‘ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!