Ambikapur: Children and women getting better health due to nutrition campaign: increasing attendance of children due to eggs in Anganwadi centers

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया अम्बिकापुर : सुपोषण अभियान से बेहतर हो रहा बच्चे एवं महिलाओं की सेहत :  आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा मिलने से बच्चों की बढ़ रही उपस्थिति
अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2019  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं विशेष सुपोषण अभियान के तहत शुक्रवार को अम्बिकापुर जनपद अन्तर्गत ग्राम खलिबा के माझापारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को गरम भोजन के साथ उबला हुआ अण्डा दिया गया। इस आगंनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों तथा महिलाओं ने अण्डा का सेवन किया। माझापारा निवासी श्रीमती नाबाई एवं निराशपति ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे गरम पौष्टिक भोजन एवं उबला अण्डा के संबंध में बताया कि आंगनबाड़ी में मिलने वाला भोजन बहुत ही पोष्टिक है। पहले हमें घरेलू काम काज करने में दुर्बलता महसूस होती थी और अपने काम भी मन नहीं लगता था। लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य तथा शिशु पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया। उनके सलाह के अनुसार हम लोग प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र आकर गरम भोजन का सेवन करते है। इसके साथ ही हर शुक्रवार को अण्डा दिया जा रहा है। जिससे हमारी सेहत में भी सुधार हो रहा है। इसी प्रकार शिशुवती श्रीमती संगीता एवं श्रीमती ललीता ने बताया कि उनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र आने में अब नहीं कतराते। आंगनबाड़ी केन्द्र में दिए जा रहे गरम भोजन एवं रेडी टू ईट उत्तम गुणवत्ता के हैं। रेडी टू ईट लेने के दौरान हर शुक्रवार को हमें भी गरम भोजन एवं अण्डा मिल रहा है। इससे बच्चों के साथ ही हमारा सेहत भी ठीक हो रहा है।
 सहायिका श्रीमती चांदमनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रति सप्ताह शुक्रवार को सभी बच्चों  के साथ-साथ गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को गरम पौष्टिक भोजन के साथ उबला हुआ अण्डा दिया जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को सोमवार को भी अण्डा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आज 24 बच्चे, 5 शिशुवती तथा 2 गर्भवती महिलाएं उपस्थित हैं। बच्चों में 3 गंभीर कुपोषित हैं जिन्हें सोमवार को भी अण्डा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में अण्डा देने की योजना से बच्चों की उपस्थिति में सुधार हुआ है और अब ज्यादा बच्चे आने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में कुपोषण के खिलाफ जंग हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डीएमएफ मद से राशि की व्यवस्था कर महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जिले के 2 हजार 463 आंगनबाडी केन्द्रों के करीब 86 हजार बच्चे तथा 20 हजार गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को अण्डा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अण्डा नहीं खाने वाले बच्चे एवं महिलाओं को सोया बड़ी भी दिया जा रहा है। जुलाई से सितम्बर तक करीब 702 गंभीर कुपोषित बच्चे को सामान्य सुपोषण की स्थिति में लाया गया है।
अम्बिकापुर : कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने कृषकों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश  :  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी दिशा-निर्देश
 अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2019 शासन द्वारा 19 अक्टूबर से हो रही बारिश को दृष्टिगत रखकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  से किसानों को लाभान्वित करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे द्वारा विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर किसानों को फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों को पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने निर्देशित किया। योजना अंतर्गत ‘‘ स्थानीय आपदाएं अथवा फसल कटाई योजना अंतर्गत दिशा-निर्देश इस प्रकार है। योजना अंतर्गत स्थानीय जोखिम यथा-ओलावृष्टि, भूस्खलन, जलप्लावन, बादल फटना और प्राकृतिक आकाशीय बिजली से अधिसूचित फसल में नुकसान होने की स्थिति में व्यक्तिगत बीमित कृषक को क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है। यदि किसी प्रभावित बीमा ईकाई में सामान्य फसल कटाई प्रयोग प्रारंभ होने से 15 दिवस के पूर्व 25 प्रतिशत से ज्यादा ईकाई में होने होती है, तो संयुक्त समिति द्वारा सेम्पल जांच कर उस इकाई में सभी बीमित कृषको को क्षतिपूर्ति देय होगी। आपदा की सूचना कृषक द्वारा 72 घण्टे के भीतर टोल फ्री नम्बर पर या लिखित रूप में स्थानीय राजस्व एवं कृषि अधिकारियों संबंधित बैंक अथवा जिला कृषि पदाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारियों को दी जायेगी। संबंधित संस्था एवं विभाग उक्त सूचना प्राप्ति से 48 घण्टे के भीतर क्रियान्वक बीमा कंपनी को सूचित की जायेगी। जिस पर बीमा कंपनी आगामी 48 घण्टे में लोंस एसेसर नियुक्त कर क्षति का आंकलन अगले 72 घण्टे में विकासखण्ड के कृषि अधिकारी एवं प्रभावित कृषक के समक्ष करेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कृषि विभाग के कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!