Uttar Bastar Kanker: Rs. 16 lakh 44 thousand for 60 gram panchayats of Charama development block

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : चारामा विकासखण्ड के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 16 लाख 44 हजार रूपये मूलभूत की राशि जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 25 अक्टूबर 2019

मूलभूत कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि में से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा चारामा विकासखण्ड के 60 ग्राम पंचायतों के लिए 16 लाख 44 हजार 383 रूपये जारी किये गये हैं।
     जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कसावाही के लिए 26 हजार 568 रूपये, डोकला के लिए 27 हजार 896 रूपये, भर्रीटोला के लिए 28 हजार 451 रूपये, माहुद के लिए 33 हजार 782 रूपये, भिलाई के लिए 34 हजार 706 रूपये, पण्डरीपानी के लिए 30 हजार 688 रूपये, करिहा के लिए 29 हजार 073 रूपये, जेपरा के लिए 32 हजार 504 रूपये, गितपहर के लिए 43 हजार 417 रूपये, हल्बा के लिए 30 हजार 267 रूपये, भानपुरी के लिए 26 हजार 433 रूपये, रानीडोंगरी के लिए 21 हजार 893 रूपये, कुर्रूभाट के लिए 20 हजार 683 रूपये, टांहकापार के लिए 21 हजार 271 रूपये, किलेपार के लिए 18 हजार 631 रूपये, हाराडुला के लिए 32 हजार 066 रूपये, भिरौद के लिए 20 हजार 598 रूपये, गिरहोला के लिए 19 हजार 135 रूपये, आंवरी के लिए 30 हजार 300 रूपये, ढेड़कोहका के लिए 25 हजार 645 रूपये, कुर्रूटोला के लिए 22 हजार 869 रूपये, साल्हेटोला के लिए 29 हजार 342 रूपये, चारभाटा के लिए 23 हजार 171 रूपये एवं चावड़ी के लिए 26 हजार 400 रूपये जारी किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिरसिदा के लिए 30 हजार 099 रूपये, दरगाहन के लिए 27 हजार 207 रूपये, जैसाकर्रा के लिए 51 हजार 220 रूपये, नवागांव सराधु के लिए 26 हजार 400 रूपये, गोलकुम्हड़ा के लिए 21 हजार 893 रूपये, खरथा के लिए 21 हजार 389 रूपये, चिनौरी के लिए 28 हजार 720 रूपये, बासनवाही के लिए 27 हजार 072 रूपये, अरौद के लिए 22 हजार 061 रूपये, कोटेला के लिए 25 हजार 912 रूपये, पलेवा के लिए 19 हजार 489 रूपये, बाड़ाटोला के लिए 28 हजार 502 रूपये, पिपरौद के लिए 30 हजार 133 रूपये, कानापोड़ के लिए 19 हजार 354 रूपये, खैरखेड़ा के लिए 41 हजार 416 रूपये, बड़ेगौरी के लिए 29 हजार 057 रूपये, मरकाटोला के लिए 25 हजार 794 रूपये, कहाडगोंदी के लिए 24 हजार 650 रूपये, पुरी के लिए 36 हजार 337 रूपये, भोथा के लिए 23 हजार 743 रूपये, मयाना के लिए 32 हजार 352 रूपये, लिलेझर के लिए 26 हजार 618 रूपये, गांडागौरी के लिए 21 हजार 490 रूपये, कोटतरा के लिए 31 हजार 175 रूपये, काटागांव के लिए 25 हजार 693 रूपये, किशनपुरी के लिए 24 हजार 836 रूपये, परसोदा के लिए 27 हजार 543 रूपये, बागडोंगरी के लिए 32 हजार 857 रूपये, गोटीटोला के लिए 26 हजार 534 रूपये, लखनपुरी के लिए 32 हजार 773 रूपये, उडकुडा के लिए 33 हजार 260 रूपये, तेलगरा के लिए 20 हजार 868 रूपये, तारसगांव के लिए 24 हजार 163 रूपये, शाहवाड़ा के लिए 34 हजार 640 रूपये, डोड़कावाही के लिए 17 हजार 437 रूपये और मैनपुर के लिए 15 हजार 907 रूपये मूलभूत कार्यों के लिए जारी किया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!