छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : नवोदय लेटर ईण्टरी कक्षा नवमीं हेतु ऑनलाईन आवेदन
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 जवाहर नवोदय विद्यालय करप के आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जिसकी जन्मतिथि 01 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य हो वे आनलाईन माध्यम से www.nvsadmissionclassnine.in पर 25 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। परीक्षा की तिथि 10 फरवरी 2020 निश्चित की गई है।
नवोेदय विद्यालय मे कक्षा नवमीं के लिए 07 सीट रिक्त है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 01 सीट, आबीसी के लिए 02 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 01 और अनुसूचित जनजाति के लिए 03 सीट निर्धारित है, जिसमें प्रवेश के लिए कांकेर जिले के छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उत्तर बस्तर कांकेर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ हेतु भर्ती आवेदको की पात्र-अपात्र सूची जारी : दावा-आपत्ति 30 अक्टूबर तक
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ के लिए अतिथि शिक्षक पीजीटी संस्कृृत, रसायन शास्त्र एवं टीजीटी अंग्रेजी, संस्कृत, प्रयोगशाला परिचारक, सामाजिक विज्ञान के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। यदि किसी आवेदक को उक्त प्रकाशित सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 25 से 30 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस व अवधि में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उसके बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची का अवलोकन कांकेर जिले के वेबसाईट kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
उत्तर बस्तर कांकेर : दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 31 हजार रूपये मूलभूत की राशि जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 मूलभूत कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि में से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 31 हजार 50 रूपये जारी किये गये हैं।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तराईघोटिया के लिए 26 हजार 820 रूपये, कलंगपुरी के लिए 23 हजार 390 रूपये, झिटकाटोला के लिए 29 हजार 292 रूपये, भीरावाही के लिए 19 हजार 438 रूपये, पर्रेकोड़ो के लिए 21 हजार 254 रूपये, हाटकांेदल के लिए 36 हजार 320 रूपये, सिवनी के लिए 23 हजार 457 रूपये, दमकसा के लिए 23 हजार 911 रूपये, तरहुल के लिए 30 हजार 351 रूपये, पेवारी के लिए 35 हजार 280 रूपये, आमाकड़ा के लिए 18 हजार 025 रूपये, बरहेली के लिए 39 हजार 700 रूपये, लोहत्तर के लिए 32 हजार 520 रूपये, जाडेकुर्से के लिए 33 हजार 058 रूपये, परभेली के लिए 17 हजार 303 रूपये, चिहरों के लिए 25 हजार 256 रूपये, राउरवाही के लिए 32 हजार 100 रूपये, भन्डारडिगी के लिए 32 हजार 335 रूपये, हानपतरी के लिए 28 हजार 333 रूपये, गुदुम के लिए 31 हजार 192 रूपये, कराकी के लिए 39 हजार 936 रूपये, कोण्डरूज के लिए 17 हजार 891 रूपये, गोड़पाल के लिए 36 हजार 892 रूपये एवं ओटेकसा के लिए 15 हजार 722 रूपये जारी किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत चाउंरगांव के लिए 11 हजार 030 रूपये, कोडेकुर्से के लिए 49 हजार 370 रूपये, करकापाल के लिए 20 हजार 935 रूपये, सुरूंगदोह के लिए 35 हजार 632 रूपये, सराधुमिचगांव के लिए 24 हजार 668 रूपये, दुर्गूकोंदल के लिए 35 हजार 750 रूपये, खुटगांव के लिए 20 हजार 380 रूपये, कर्रामाड के लिए 30 हजार 435 रूपये, सिहारी के लिए 30 हजार 940 रूपये, मेडो के लिए 28 हजार 200 रूपये, सुखई के लिए 21 हजार 523 रूपये, कोण्डे के लिए 31 हजार 007 रूपये, हामतवाही के लिए 44 हजार 308 रूपये, चिखली़ के लिए 25 हजार 390 रूपये, मंगहूर के लिए 25 हजार 610 रूपये, पंचागी के लिए 26 हजार 685 रूपये, सराधुघमरे के लिए 22 हजार 380 रूपये, बांगाचार के लिए 32 हजार 320 रूपये, पाउरखेडा के लिए 21 हजार 456 रूपये और कोदापाखा के लिए 23 हजार 255 रूपये मूलभूत कार्यों के लिए जारी किया गया है।
उत्तर बस्तर कांकेर : समान्य प्रशासन और समान्य सभा की बैठक 06 नवंबर को
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 जिला पंचायत कांकेर के समान्य सभा एवं समान्य प्रशासन समिति की बैठक 06 नवंबर को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया है। समान्य सभा एवं प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। समान्य सभा की बैठक प्रातः 11 बजे से और समान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर में आयोजित किया जाएगा।
उत्तर बस्तर कांकेर : जिले के सभी गौठानो में परम्परा अनुसार होगा गोवर्धन पूजा का आयोजन : ग्राम गौठान समितियों को जिम्मेदारी सौपी जाएगी
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गोवर्धन पूजा के दिन को ‘‘गोठान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा, इस दिन जिले मे निर्मित सभी गोठानों में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाकर गौठान समितियों को गौठान की जिम्मेदारी सौपी जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि कांकेर जिले मे 83 ग्राम पंचायतों में जहॉ गौठान निर्मित किया गया है, वहॉ ग्राम गौठान समितियों का गठन कर उन्हे औपचारिक रूप में गौठान की जिम्मेदारी को सौंपी जाएगी। इस दिन सभी गौठानों में दीप प्रज्ववलन करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकरी डॉ कन्नौजे ने बताया कि गोठान दिवस को जिले में 06 स्थानों पर अन्तागढ़ के तालाबेड़ा, चारामा के आंवरी, दुर्गूकोन्दल के हानपतरी, कांकेर के बाबूदबेना, कोयलीबेड़ा के बदरंगी तथा नरहरपुर के श्रीगुहान में नये गौठानों का भूमि पूजन भी किया जाएगा।
सुराजी गांव योजना के तहत् कार्यरत सभी विभागों-पशु चिकित्सा, उद्यान विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने निर्देशित किया है कि नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से संबंधित गतिविघियों के लिये नियमित बैठक का आयोजन करंे तथा ग्राम गौठान समिति के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
उत्तर बस्तर कांकेर : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय लेगें समीक्षा बैठक
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय एवं आयोग के सदस्यगणो द्वारा 03 नवंबर को दोपहर 03 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया जाएगा। कलेक्टर श्री केएल चौहान ने संबंधित जानकारी आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
उत्तर बस्तर कांकेर : राज्योत्सव पर शासकीय भवनों में रोशनी के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर श्री केएल चौहान ने राज्योत्सव के अवसर पर 01 नवंबर की रात्रि में जिले के सभी मुख्य शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 जवाहर नवोदय विद्यालय करप के आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जिसकी जन्मतिथि 01 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य हो वे आनलाईन माध्यम से www.nvsadmissionclassnine.in पर 25 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। परीक्षा की तिथि 10 फरवरी 2020 निश्चित की गई है।
नवोेदय विद्यालय मे कक्षा नवमीं के लिए 07 सीट रिक्त है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 01 सीट, आबीसी के लिए 02 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 01 और अनुसूचित जनजाति के लिए 03 सीट निर्धारित है, जिसमें प्रवेश के लिए कांकेर जिले के छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उत्तर बस्तर कांकेर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ हेतु भर्ती आवेदको की पात्र-अपात्र सूची जारी : दावा-आपत्ति 30 अक्टूबर तक
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ के लिए अतिथि शिक्षक पीजीटी संस्कृृत, रसायन शास्त्र एवं टीजीटी अंग्रेजी, संस्कृत, प्रयोगशाला परिचारक, सामाजिक विज्ञान के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। यदि किसी आवेदक को उक्त प्रकाशित सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 25 से 30 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस व अवधि में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उसके बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची का अवलोकन कांकेर जिले के वेबसाईट kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
उत्तर बस्तर कांकेर : दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 31 हजार रूपये मूलभूत की राशि जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 मूलभूत कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि में से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 44 ग्राम पंचायतों के लिए 12 लाख 31 हजार 50 रूपये जारी किये गये हैं।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तराईघोटिया के लिए 26 हजार 820 रूपये, कलंगपुरी के लिए 23 हजार 390 रूपये, झिटकाटोला के लिए 29 हजार 292 रूपये, भीरावाही के लिए 19 हजार 438 रूपये, पर्रेकोड़ो के लिए 21 हजार 254 रूपये, हाटकांेदल के लिए 36 हजार 320 रूपये, सिवनी के लिए 23 हजार 457 रूपये, दमकसा के लिए 23 हजार 911 रूपये, तरहुल के लिए 30 हजार 351 रूपये, पेवारी के लिए 35 हजार 280 रूपये, आमाकड़ा के लिए 18 हजार 025 रूपये, बरहेली के लिए 39 हजार 700 रूपये, लोहत्तर के लिए 32 हजार 520 रूपये, जाडेकुर्से के लिए 33 हजार 058 रूपये, परभेली के लिए 17 हजार 303 रूपये, चिहरों के लिए 25 हजार 256 रूपये, राउरवाही के लिए 32 हजार 100 रूपये, भन्डारडिगी के लिए 32 हजार 335 रूपये, हानपतरी के लिए 28 हजार 333 रूपये, गुदुम के लिए 31 हजार 192 रूपये, कराकी के लिए 39 हजार 936 रूपये, कोण्डरूज के लिए 17 हजार 891 रूपये, गोड़पाल के लिए 36 हजार 892 रूपये एवं ओटेकसा के लिए 15 हजार 722 रूपये जारी किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत चाउंरगांव के लिए 11 हजार 030 रूपये, कोडेकुर्से के लिए 49 हजार 370 रूपये, करकापाल के लिए 20 हजार 935 रूपये, सुरूंगदोह के लिए 35 हजार 632 रूपये, सराधुमिचगांव के लिए 24 हजार 668 रूपये, दुर्गूकोंदल के लिए 35 हजार 750 रूपये, खुटगांव के लिए 20 हजार 380 रूपये, कर्रामाड के लिए 30 हजार 435 रूपये, सिहारी के लिए 30 हजार 940 रूपये, मेडो के लिए 28 हजार 200 रूपये, सुखई के लिए 21 हजार 523 रूपये, कोण्डे के लिए 31 हजार 007 रूपये, हामतवाही के लिए 44 हजार 308 रूपये, चिखली़ के लिए 25 हजार 390 रूपये, मंगहूर के लिए 25 हजार 610 रूपये, पंचागी के लिए 26 हजार 685 रूपये, सराधुघमरे के लिए 22 हजार 380 रूपये, बांगाचार के लिए 32 हजार 320 रूपये, पाउरखेडा के लिए 21 हजार 456 रूपये और कोदापाखा के लिए 23 हजार 255 रूपये मूलभूत कार्यों के लिए जारी किया गया है।
उत्तर बस्तर कांकेर : समान्य प्रशासन और समान्य सभा की बैठक 06 नवंबर को
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 जिला पंचायत कांकेर के समान्य सभा एवं समान्य प्रशासन समिति की बैठक 06 नवंबर को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया है। समान्य सभा एवं प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। समान्य सभा की बैठक प्रातः 11 बजे से और समान्य प्रशासन समिति की बैठक दोपहर में आयोजित किया जाएगा।
उत्तर बस्तर कांकेर : जिले के सभी गौठानो में परम्परा अनुसार होगा गोवर्धन पूजा का आयोजन : ग्राम गौठान समितियों को जिम्मेदारी सौपी जाएगी
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गोवर्धन पूजा के दिन को ‘‘गोठान दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा, इस दिन जिले मे निर्मित सभी गोठानों में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाकर गौठान समितियों को गौठान की जिम्मेदारी सौपी जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि कांकेर जिले मे 83 ग्राम पंचायतों में जहॉ गौठान निर्मित किया गया है, वहॉ ग्राम गौठान समितियों का गठन कर उन्हे औपचारिक रूप में गौठान की जिम्मेदारी को सौंपी जाएगी। इस दिन सभी गौठानों में दीप प्रज्ववलन करने के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिये गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकरी डॉ कन्नौजे ने बताया कि गोठान दिवस को जिले में 06 स्थानों पर अन्तागढ़ के तालाबेड़ा, चारामा के आंवरी, दुर्गूकोन्दल के हानपतरी, कांकेर के बाबूदबेना, कोयलीबेड़ा के बदरंगी तथा नरहरपुर के श्रीगुहान में नये गौठानों का भूमि पूजन भी किया जाएगा।
सुराजी गांव योजना के तहत् कार्यरत सभी विभागों-पशु चिकित्सा, उद्यान विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने निर्देशित किया है कि नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से संबंधित गतिविघियों के लिये नियमित बैठक का आयोजन करंे तथा ग्राम गौठान समिति के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
उत्तर बस्तर कांकेर : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय लेगें समीक्षा बैठक
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय एवं आयोग के सदस्यगणो द्वारा 03 नवंबर को दोपहर 03 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया जाएगा। कलेक्टर श्री केएल चौहान ने संबंधित जानकारी आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
उत्तर बस्तर कांकेर : राज्योत्सव पर शासकीय भवनों में रोशनी के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर 26 अक्टूबर 2019 राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर श्री केएल चौहान ने राज्योत्सव के अवसर पर 01 नवंबर की रात्रि में जिले के सभी मुख्य शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें