Bemetra: Collector instructed to make progress in Pradhan Mantri Awas Yojana & More News

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया बेमेतरा : कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के दिए निर्देश
बेमेतरा 25 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जनपद पंचायत साजा, बेरला, बेमेतरा एवं नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी क्षेत्रों में बनाए जा रहें प्रधानमंत्री आवास के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। गत दिनों समय सीमा की बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि चालू वित्तीय वर्श में बेमेतरा जिले में कुल 5 हजार आवास स्वीकृत किए गए है इनमें- जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत 1337, बेरला 652, नवागढ़ 2182, एवं साजा के अंतर्गत 710 आवास शामिल है। उन्होंने बताया कि इनमें से 4849 आवास के लिए प्रथम किस्त के रूप में राशि जारी कर दी गई हैै। सीईओ ने बताया कि वर्श 2018-19 में कुल 11052 आवास स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 9884 आवास पूर्ण कर लिए गए है। शेश आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस तरह 90 प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा ने बतया कि नगर पालिका परिशद बेमेतरा के अंतर्गत कुल लक्ष्य 1010 में स्वीकृत आवास की संख्या 806 है। दिसम्बर 2019 तक पूर्ण होने वाले आवास का लक्ष्य 504 है। इनमें से अबतक पूर्ण आवास 355 प्रगतिरत आवास 170, इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकाय नगर पंचायत मारो के अंतर्गत कुल लक्ष्य 634 स्वीकृत दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 327 है। पूर्ण आवास 102 प्रगतिरत आवास 206, नगर पंचायत परपोड़ी कुल 500, स्वीकृत आवास 282, दिसम्बर 2019 तक लक्ष्य 125 पूर्ण आवास 60 प्रगतिरत आवास 60, थानखम्हरिया कुल लक्ष्य 533 स्वीकृत आवास 686 दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 280, पूर्ण आवास 149 प्रगतिरत आवास 136, साजा कुल लक्ष्य 303 स्वीकृत आवास 309 दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 165 पूर्ण आवास 180 प्रगतिरत 102, बेरला कुल लक्ष्य 400 स्वीकृत आवास की संख्या 330 दिसम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य 149 पूर्ण आवास 73 प्रगतिरत आवास 91 नगर पंचायत नवागढ़ कुल लक्ष्य 500 स्वीकृत आवास 469 दिसम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य 208 पूर्ण आवास 54 प्रगतिरत 195, नगर पंचायत देवकर कुल लक्ष्य 500 स्वीकृत आवास 205, दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य 112 पूर्ण आवास 65 प्रगतिरत 64 आवास शामिल है।

बेमेतरा : कार्य में लापरवाही कुरदा पटवारी निलंबित
बेमेतरा 25 अक्टूबर 2019

 श्री धनजंय साहू पटवारी ग्राम कुरदा हल्का नंम्बर 11 राजस्व निरीक्षक मण्डल खण्डसरा जिला बेमेतरा द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुविभागी अधिकारी राजस्व बेमेतरा द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक श्री धनजंय साहू को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पटवारी हल्का नम्बर 29 खुमान सिंह साहू को पटवारी ग्राम निनवा हल्का नम्बर 11 अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बेमेतरा : गोवर्धन पूजा के दिन मनाया जाएगा ’गौठान दिवस’
बेमेतरा 25 अक्टुबर 2019

 राज्य शासन द्वारा गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के तहत् बनाए गए गौठानों में इस गोवर्धन पूजा के मौके पर सोमवार 28 अक्टूबर को ’गौठान दिवस’ मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। बेमेतरा जिले में महात्मागांधी नरेगा के अंतर्गत 66 गौठान का निर्माण किया गया है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने एक आदेश जारी कर उपसंचालक कृशि बेमेतरा एवं जनपद पंचायत- बेमेतरा, साजा, बेरला एवं नवागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही सुनिश्चित् करें कि गौठान दिवस से पहले ही ग्रामीणों में से अध्यक्ष एवं सदस्य बनाकर गौठान सेवा समिति का गठन कर लिया गया है, जिससे कि गौठान दिवस के मौके पर उक्त समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा जा सके। जारी आदेश में कहा गया है कि महिला स्व-सहायता समूहों को जो गौठान में विविध कार्य करते है, तथा जो भविश्य में गौठान सेवा समिति के साथ गौठान कार्य का सम्पादन करेंगे इन सभी स्व-सहायता समूहों की सहभागिता भी गौठान दिवस के कार्यक्रम में कराया जावें।

बेमेतरा : नगर पालिका चुनाव 2019-20 :  रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
बेमेतरा 25 अक्टुबर 2019

छत्तीसगढ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने एक आदेश जारी कर नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति कर दी है। जारी आदेश के मुताबिक नगर पालिका परिशद बेमेतरा के लिए रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर बेमेतरा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा डिप्टी कलेक्टर डी.एस.उइके, नगर पंचायत बेरला के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम बेरला दुर्गेश वर्मा, एआरओ तहसीलदार बेरला सुश्री हीरा गवर्ना, नगर पंचायत साजा के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम आशुतोश चतुर्वेदी, एआरओ अश्वनी चन्द्रकार सीएमओ साजा, नगर पंचायत देवकर के लिए रिटर्निंग आफिसर राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमेतरा, एआरओ सुशीलचंद्र शर्मा सीएमओ देवकर, नगर पंचायत परपोड़ी के लिए रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार साजा, प्रफुल्ल रजक, एआरओ सुश्री अनुराधा राजमणी सीएमओ परपोड़ी, नगर पंचायत थानखम्हरिया के लिए रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार अजय चन्द्रवंशी, एआरओ लालजी चन्द्राकर सीएमओ थानखम्हरिया, नगर पंचायत नवागढ़ के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम नवागढ़ डी.आर.डाहिरे, एआरओ यमन देवांगन सीएमओ नवागढ़ को नियुक्त किया गया है। संबंधित रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति से निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक विविध प्रावधानों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्थ दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!