छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया उत्तर बस्तर कांकेर : निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन : 666 मरीजों का निःशुल्क ईलाज
उत्तर बस्तर कांकेर 25 अक्टूबर 2019
आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा धनवन्तरी जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कांकेर में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल ईलाज सेे संबंधित विधा नहीं है, बल्कि प्राचीन भारतीय पद्धति भी है। हमारे पूर्वज आयुर्वेद का पालन करते हुए कई वर्षाें तक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करते थे, वर्तमान की भागदौड़ की जिंदगी, खानपान में अनियमितता के फलस्वरूप औसत आयु कम हो गया है, लोग 100 वर्ष भी नहीं जी पा रहे हैं। आयुर्वेद से संबंधित क्रियाओं एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर हम स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। विधायक श्री शोरी ने निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर बधाई देते हुए इसेे ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद दिनेश रजक, गफ्फार मेमन, महेन्द्र यादव, योगेश राजपूत, नरेन्द्र सोनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. किरण तिग्गा ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में मौसम जन्य व्याधियों के साथ जीर्णरोग तथा वातरोग, उदररोग, श्वास, कास, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ज्वर, अतिसार, चर्मरोग, स्त्रीरोग, कमर्णमुख, नासागत, रोग, दंतरोग, गुदगतजन्य रोग आदि समस्त प्रकार के रोगों का उपचार विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी की सेवायें तथा निःशुल्क रक्त परीक्षण एवं काढ़ा वितरण की सुविधा प्रदाय की जा रही है।
आयुष स्वास्थ्य शिविर में 666 मरीजों का निःशुल्क उपचार
आयुष पॉलीक्लीनिक में आयोजित जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर आयुर्वेद से 427, होम्योपैथी से 144 और यूनानी पद्धति से 95 मरीजों का उपचार किया गया, इस प्रकार शिविर में 666 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर में रक्त परीक्षण का भीा व्यवस्था किया गया था, जिसमे 72 रक्त जांच की गई, 685 लोगों ने त्रिकटु से बने हर्बल टी (काड़ा) और पंचकर्म में 17 लोगो ने लाभ लिया। शिविर में डॉ. एचएस विनोद, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. ओपी अग्रवाल, डॉ. आरएन तंबोली, डॉक्टर लीना धनेन्द्र, डॉ. कुसुम ठाकुर, डॉ. संदीप श्रीवास, डॉ. पुष्पा धु्रव, डॉ. मकसुदन साहू, डॉ. व्ही.एस भदौरिया, डॉ. प्रीति बोरकर, डॉ. ज्योतिबाला हुमने, डॉ. किरण तारम नेे उपस्थित मरीजों का उपचार एवं आवश्यक सलाह दी।
उत्तर बस्तर कांकेर 25 अक्टूबर 2019
आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा धनवन्तरी जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय कांकेर में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आयुर्वेद केवल ईलाज सेे संबंधित विधा नहीं है, बल्कि प्राचीन भारतीय पद्धति भी है। हमारे पूर्वज आयुर्वेद का पालन करते हुए कई वर्षाें तक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करते थे, वर्तमान की भागदौड़ की जिंदगी, खानपान में अनियमितता के फलस्वरूप औसत आयु कम हो गया है, लोग 100 वर्ष भी नहीं जी पा रहे हैं। आयुर्वेद से संबंधित क्रियाओं एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर हम स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। विधायक श्री शोरी ने निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर बधाई देते हुए इसेे ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद दिनेश रजक, गफ्फार मेमन, महेन्द्र यादव, योगेश राजपूत, नरेन्द्र सोनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. किरण तिग्गा ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में मौसम जन्य व्याधियों के साथ जीर्णरोग तथा वातरोग, उदररोग, श्वास, कास, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ज्वर, अतिसार, चर्मरोग, स्त्रीरोग, कमर्णमुख, नासागत, रोग, दंतरोग, गुदगतजन्य रोग आदि समस्त प्रकार के रोगों का उपचार विशेषज्ञ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी की सेवायें तथा निःशुल्क रक्त परीक्षण एवं काढ़ा वितरण की सुविधा प्रदाय की जा रही है।
आयुष स्वास्थ्य शिविर में 666 मरीजों का निःशुल्क उपचार
आयुष पॉलीक्लीनिक में आयोजित जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर आयुर्वेद से 427, होम्योपैथी से 144 और यूनानी पद्धति से 95 मरीजों का उपचार किया गया, इस प्रकार शिविर में 666 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर में रक्त परीक्षण का भीा व्यवस्था किया गया था, जिसमे 72 रक्त जांच की गई, 685 लोगों ने त्रिकटु से बने हर्बल टी (काड़ा) और पंचकर्म में 17 लोगो ने लाभ लिया। शिविर में डॉ. एचएस विनोद, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. ओपी अग्रवाल, डॉ. आरएन तंबोली, डॉक्टर लीना धनेन्द्र, डॉ. कुसुम ठाकुर, डॉ. संदीप श्रीवास, डॉ. पुष्पा धु्रव, डॉ. मकसुदन साहू, डॉ. व्ही.एस भदौरिया, डॉ. प्रीति बोरकर, डॉ. ज्योतिबाला हुमने, डॉ. किरण तारम नेे उपस्थित मरीजों का उपचार एवं आवश्यक सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें