Korba: Now the people of Ranjnavas will get pure drinking water: the water stopped running as soon as the collector came.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : अब रंजनावासियों को मिलेगा पीने का शुद्ध पानी :  कलेक्टर के आते ही बंद पानी टंकी हुआ चालू
कोरबा 24 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रंजना में विकास कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान यहा बने आदर्श गौठान, विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से जब गांॅव की समस्या के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने पीने के पानी आपूर्ति नहीं होने तथा गांव में पेयजल आपूर्ति के लिये बनाई गई टंकी बंद होने की जानकारी कलेक्टर को दी। ग्रामीणों से इस समस्या की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने तत्काल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को मौके पर तलब किया और बंद पड़ी पानी की टंकी को तत्काल चालू करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई द्वारा तीन घण्टे के भीतर बिगड़े हुये पम्प को सुधारकर टंकी में पानी का भराव किया गया और यहॉं के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति बहाल की। कलेक्टर के दौरे के पश्चात् महज तीन से चार घण्टे के भीतर गांव वासियों को पीने का पानी उपलब्ध होने से ग्रामीणों ने कलेक्टर के प्रति आभार जताते हुये खुशी व्यक्त की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से पेंशन, बिजली, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और सभी समस्याओं का निराकरण की बात कही।
कलेक्टर ने समझाया केमेस्ट्री का फॉर्मूलाः- ग्राम रंजना पहुची कलेक्टर ने यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुये केमेस्ट्री विषयांतर्गत मेथेन और एथेन के फॉर्मूला का प्रश्न पूछा। विद्यार्थियों द्वारा मेथेन और एथेन का फॉर्मूला एवं सूत्र बताने पर कलेक्टर ने ना सिर्फ विद्यार्थियों को शाबासी दी और अन्य विद्यार्थियों से ताली भी बजवाये। इस दौरान विद्यार्थियों ने कलेक्टर को बताया कि यहॉं गणित विषय का शिक्षक नहीं होने से उन्हें अध्यापन में परेशानी उठानी पड़ती है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों की समस्याओं को निराकरण करने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर यहॉं गणित विषय के शिक्षक की व्यवस्था करते हुये अतिरिक्त कक्षा लेकर समय पर कोर्स पूरा करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने खरीदी मिट्टी के दीयेः- ग्राम रंजना पहुॅंची कलेक्टर ने यहॉं संचालित आदर्श गौठान का निरीक्षण किया। यहॉं कई निर्माण कार्यों को अधूरा देखकर इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश जनपद सीईओ कटघोरा को दिये। कलेक्टर ने यहॉं स्वसहायता समूह की महिलाओं से खाद निर्माण एवं गौठान की देख-रेख के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार आकर्षक रंग-बिरंगे मिट्टी से बने दीये की खरीददारी की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों सहित ग्रामीणों को इस दीपावली में मिट्टी के दीये घर पर जलाने एवं अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!