Kawardha: Diwali will brighten with Gauthan's cow dung lamp

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कवर्धा : गौठान के गोबर से बने दिए रौशन करेगी दिवाली
कवर्धा, 24 अक्टूबर 2019

 सुराजी गांव योजना से ग्रामीणों को जोड़कर गांव को आगे बढ़ाने और हर हाथ को काम देेकर अर्थव्यवस्था मजबूत करने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। पशुधन के लिए सर्वसुविधा युक्त गौठान का निर्माण कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान तो हुआ ही है। लेकिन अब इन्ही गौठानों से निकलने वाला गोबर दियें का रूप लेकर क्षेत्रवासियों तक पहुंचेगा और इस काम से जूड़े लोगों को आमदनी भी देगा। परम्पराओं के साथ विकास करने कि यह बांनगी है जिले के विभिन्न गौठान जहां पर महिला स्व.सहायता समूह द्वारा गोबर से दीये बनाने का काम कर रही है। दिपोत्सव को देखते हुए बिरकोना गौठान में सक्रीय महिला स्व.सहायता समूह ने तय किया की गौठान के गोबर से दीये बनाये जाये और इसे क्षेत्र की जनता तक पहुंचाया जाये। गोबर एवं मिट्टी को मिलाकर दीये बनाने के सबंध में राखी महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुनिता चन्द्रवंशी, ने बताया की अब तक समूह द्वारा 2000 से अधिक दीयों का निर्माण किया गया है। दीयें बनाकर समूह इसे स्थानीय बाजार में बेचेगी, जिसका मूल्य बहुत ही कम होगा।

रंग बिरंगे दीयें के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री कुन्दन कुमार ने बताया की सुराजी गांव योजना का उदेश्य ही है की ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाना। पशुधन के रखरखाव और देखरेख में होने वाली समस्या का समाधान गौठान निर्माण से हो गया जिसमें ग्रामीणों को रोजगार भी मिला और उसकी मजदूरी भी और अब गौठान के गोबर से एक नयी तरह के दीयें समूह द्वारा बनाया गया है। श्री कुन्दन कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया की जिले के बहुत से गौठान में गोबर लगातार उपलब्ध हो रहा है उस गोबर से समूह द्वारा जैविक खाद्य बनाया जा रहा है लेकिन वर्तमान में त्यौहार को देखते हुए दीयें बनाने का निर्णय लिया गया। इसी का परिणाम है की अब तक बहुत से गौठानों में हजारों की संख्या में रंग बिरंगे दीयें बनाये जा चुके जो बाजार में उपलब्ध होंगें। समूह द्वारा दीये बनाकर स्थानीय स्तर पर विक्रय किया गया है। तथा दीयें के सुन्दरता एवं आकर्षण के कारण ग्रामीणों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। बिरकोना के साथ-साथ ग्राम धरमपूरा, मानिकचैरी, बिरनपुर, कोयलारी, रवेली, जरती, छीरहा, कान्हाभैरा एवं आंछी सहित जनपद पंचायत कवर्धा क्षेत्र के गौठानों में समूह द्वारा दीयें बनाये जा रहें है। इसी तरह ज़िले के अन्य विकासखंड में भी यहां कार्य हो रहा है, पण्डरिया ब्लाॅक के ग्राम मोतिनपुर की जय मां दुर्गा समूह के द्वारा गोरब से दीये बनाये जा रहें है। दीयें बनाने के इस काम से महिला स्व.सहायता समूह को अच्छी आमदनी मील जायेगी जो योजना के सफल होने का परिचायक है। आमजनों तक दीयें सहज रूप से उपलब्ध हो इसके लिए जनपद पंचायत कवर्धा के पास दीयें विक्रय हेतु स्टाॅल लगाने की व्यवस्था की जा रहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!