Korba: External evaluation of learners studying in e-functional literacy center Korba and Katghora completed under Chief Minister Urban Functional Literacy Program.

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया कोरबा : मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत  ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्र कोरबा एवं कटघोरा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों  का बाह्य मूल्यांकन सम्पन्न
कोरबा 24 अक्टूबर 19

श्रीमती किरण कौशल कोरबा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के मार्गदर्शन तथा श्री एस.जयवर्धन सीईओ जिला पंचायत एवं सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के निर्देशन में संचालित छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्र कोरबा एवं कटघोरा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों के पांचवे बैच का ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन 24 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाह्य मूल्यांकन का निरीक्षण जिला परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ने किया। मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए डीपीओ डॉ. सीमा भारद्वाज ने बताया कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार कोरबा जिले में दो मुख्यमंत्री ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्र नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत कोरबा एवं नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्रांतर्गत संचालित किये जा रहे हैं, ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन 24 अक्टूबर को लाईव्हलीवूड कॉलेज कोरबा में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 25 शिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 25 शिक्षार्थी सफल हुए तथा ई-साक्षरता केन्द्र कटघोरा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत कटघोरा में संपन्न हुआ, कटघोरा में आयोजित ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन में 25 शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 25 शिक्षार्थी सफल हुए। ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों का बाह्य मूल्यांकन एजेंसी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन किया गया जिसमें 25 शिक्षार्थी सफल हुए।
    जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 14 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को डिजीटल साक्षरता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। ई-कार्यात्मक साक्षरता केन्द्रों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारी, केन्द्र प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, एवं ई-एजुकेटर का चिन्हांकन किया गया है। ई-एजुकेटर तथा विशय विशेशज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केन्द्र में शिक्षार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों को डिजिटल साक्षर करने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत डिजिटल उपकरणों मोबाईल, इंटरनेट, ऑनलाईन मोबाईल सेवा, सोशल नेटवर्किंग इत्यादि का परिचालन शिक्षार्थियों को सिखाया जा रहा है। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, चुनावी साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व, जनस्वास्थ्य, जीवन कौशल, जनकल्याणकारी विषयों पर शिक्षार्थियों को जागरूक बनाने का कार्य किया जा रहा है। ई-साक्षरता केन्द्र के शिक्षार्थियों को केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने हेतु कैरियर गाईडेन्स भी दिया जा रहा है। ई-साक्षरता केन्द्र के बाह्य मूल्यांकन में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा अभिमन्यू टेकाम, केन्द्र सहायक प्रभारी लता लकड़ा, केन्द्र सहायक प्रभारी अविनाश कंवर, सुभद्रा यादव, जिला लोक शिक्षा समिति कोरबा के कर्मचारी, ई-एजुकेटर ज्योति शुक्ला, राजेन्द्र वर्मा, सतोषी शुक्ला तथा शिक्षार्थीगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!