Rajnandgaon: Collector reached Salhewara said family conference to remove malnutrition is necessary: problem will be solved with deep awareness

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राजनांदगांव : साल्हेवारा पहुंचे कलेक्टर ने कहा  कुपोषण हटाने परिवार सम्मेलन जरूरी : गहन जागरूकता से होगा समस्या का निराकरण
    राजनांदगांव 24 अक्टूबर 2019

कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने आज जिले के ग्राम साल्हेवारा में शासकीय नवीन महाविद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर निर्देशित किया कि कुपोषण दूर करने परिवार सम्मेलन किया जाए। इसके अलावा जो बच्चे आंगनबाड़ी नहीं आते तो उनके माता पिता से चर्चा कर बच्चे को आंगनबाड़ी आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा ग्राम चौपाल लगाकर शासन की योजना के अनुसार बच्चों और माताओं में कुपोषित दूर करने के लिए प्रोत्साहित करें।
    कलेक्टर श्री मौर्य जिले के ग्राम साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों से चर्चा की और मरीजों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र से संबंधित किसी भी प्रकार के उपकरणों की जरूरत हो तो पूर्ण किया जाएगा। इसी दौरान ग्राम रेंगाखार के श्री राम कुंवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुत्ररत्न की प्राप्ति आज हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मौर्य ने उन्हे बेबीकिट प्रदान किया।
    इसके अलावा कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि जिन बच्चों व माताओं में खून की कमी हो तो चिकित्सक से सलाह लेकर उनकों चावल के साथ सब्जी अधिक मात्रा में दिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के सहयोग लेकर ग्राम पंचायतों के घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को स्वयं जाकर माता-पिता से बातचीत कर आंगनबाड़ी में लाना है और उनकी देखभाल कर उन्हें अच्छा भोजन दिया जाए। कुपोषण दूर करने ग्राम पंचायत में सुपोषण चौपाल लगाकर माता-पिता को समझाईश दे तथा उनके बच्चों को आंगनबाड़ी लाए। इसके अलावा गर्भवती माताओं को भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में सब्जी दी जानी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम खैरागढ़ डॉ. दिप्ती वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!