Dhamtari: The collector wrote a letter to the sarpanches and Rice millers to express their gratitude: Support for 155 Anganwadi centers identified for malnutrition-free Dhamtari

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया धमतरी : नौनिहालों को सुपोषित करने कलेक्टर ने सरपंचों व राइस मिलर्स को पत्र लिखकर माना आभार :  कुपोषणमुक्त धमतरी हेतु चिन्हांकित 155 आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया सहयोग
धमतरी 24 अक्टूबर 2019

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश भर के कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से सुपोषण अभियान का आगाज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गत दो अक्टूबर को किया था। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए अभियान में सर्वाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा नौनिहालों को कुपोषण और एनीमिया की पीड़ा से मुक्त करने का आव्हान किया था। इसी कड़ी में जिले के चयनित 155 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आर्थिक एवं अन्य प्रकार की मदद करने वाली ग्राम पंचायत के सरपंचों तथा राइस मिलरों के प्रति कलेक्टर ने पत्र लिखकर आभार प्रकट किया है।
    कलेक्टर ने सरपंचों को छत्तीसगढ़ी में लिखे पत्र में यह उल्लेख किया है कि जिले के लगभग 2000 शिशुओं और गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को कुपोषण व एनीमिया की पीड़ा से मुक्त करने में सरपंचों ने जो सहयोग दिया है वह अमूल्य है। उन्होंने आगे लिखा है कि कुपोषणमुक्त समाज तैयार करने की जिम्मेदारी न सिर्फ प्रदेश के मुखिया की है, अपितु हम सबकी है। शिशुवती, गर्भवती महिलाओं के अलावा तीन से छह साल तक के शिशुओं को प्रत्येक दिवस पौष्टिक खाना देने की योजना शुरू की गई है। कलेक्टर ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी हितग्राहियों को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए आपके द्वारा जिम्मेदारी ली गई है। सुपोषण का अलख जगाने अधिक से अधिक दानदाताओं को प्रेरित कर शिशुवती एवं गर्भवती माताओं सहित नौनिहालों को भी स्वस्थ, और सुपोषित बनाने का आव्हान कलेक्टर ने पत्र लिखकर किया है। साथ ही आगामी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक घर में खुशहाली लाने, भविष्य में भी सतत् सहयोग मिलने की अपेक्षा करते हुए आने वाले समय में जिले को कुपोषण और एनीमिया से पूरी तरह छुटकारा की भी उम्मीद जाहिर की है।
इसी तरह सुपोषण अभियान में जिले के राइस मिलरों के द्वारा चिन्हांकित आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार के लिए की गई आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर ने आभार प्रकट किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे पालक की भांति हितग्राहियों से जुड़कर संरक्षक के रूप में अपनी छवि अंकित की है। साथ ही इस महाअभियान का हिस्सा बनकर कम से कम छह माह तक सतत् सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए जिले के कई चेहरों में खुशहाली की मुस्कान बिखेरने के लिए भी कलेक्टर ने आभार माना है तथा सुपोषण के लक्ष्य को निश्चित तौर पर पूर्ण करने में सफल होने की अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!