छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक: 12 हजार 339 लोगों को मिला लाभ : जिले के 107 हाट-बाजारों में लग रहा है क्लिनिक
जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर 2019
मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना के तहत आज 09 हाटबाजार मेें मेडिकल टीम द्वारा क्लीनिक लगाया गया। विगत सप्ताह तक 12 हजार 339 से ज्यादा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर दवाइंया प्राप्त की है। जिले के 107 साप्ताहिक हाट बाजारों में द्वितीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित हाट बाजार में मेडिकल टीम द्वारा क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा क्लिनिक के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियो की डियूटी लगायी गयी है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले के चण्डीपारा-पामगढ़, बिर्रा-बम्हनीडीह, नगरदा-सक्ती, ठठारी-जैजैपुर, कापन-अकलतरा, कोटमी-अकलतरा, शिवरीनारायण, खिसोरा-बलौदा, कुरदा-बलौदा के हाट-बाजार में मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुासार तहसील अकलतरा के 19 और बलौदा का 15 हाट-बाजारों मंे क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार तहसील पागमढ़ के 9, नवागढ़ के 10, जांजगीर के 3, बम्हनीडीह के 10, जैजैपुर के 8, सक्ती के 7, मालखरौदा के 14 और डभरा के 12 हाट-बाजार में क्लिनिक लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अकलतरा मे अब तक 1233, बलौदा में 982 मरीजों को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का लाभ मिला है। इसी प्रकार पामगढ़ में 1617, नवागढ़ में 1474, जांजगीर में 653, बम्हनीडीह में 1268, जैजैपुर में 1009, सक्ती में 1263, मालखरौदा मंे 1293 और डभरा मंे 30 लोगों ने अब तक उपचार कराया है।
जांजगीर-चांपा, 24 अक्टूबर 2019
मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक योजना के तहत आज 09 हाटबाजार मेें मेडिकल टीम द्वारा क्लीनिक लगाया गया। विगत सप्ताह तक 12 हजार 339 से ज्यादा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर दवाइंया प्राप्त की है। जिले के 107 साप्ताहिक हाट बाजारों में द्वितीय एवं चतुर्थ सप्ताह में आयोजित हाट बाजार में मेडिकल टीम द्वारा क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा क्लिनिक के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियो की डियूटी लगायी गयी है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले के चण्डीपारा-पामगढ़, बिर्रा-बम्हनीडीह, नगरदा-सक्ती, ठठारी-जैजैपुर, कापन-अकलतरा, कोटमी-अकलतरा, शिवरीनारायण, खिसोरा-बलौदा, कुरदा-बलौदा के हाट-बाजार में मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुासार तहसील अकलतरा के 19 और बलौदा का 15 हाट-बाजारों मंे क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार तहसील पागमढ़ के 9, नवागढ़ के 10, जांजगीर के 3, बम्हनीडीह के 10, जैजैपुर के 8, सक्ती के 7, मालखरौदा के 14 और डभरा के 12 हाट-बाजार में क्लिनिक लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अकलतरा मे अब तक 1233, बलौदा में 982 मरीजों को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का लाभ मिला है। इसी प्रकार पामगढ़ में 1617, नवागढ़ में 1474, जांजगीर में 653, बम्हनीडीह में 1268, जैजैपुर में 1009, सक्ती में 1263, मालखरौदा मंे 1293 और डभरा मंे 30 लोगों ने अब तक उपचार कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें