Janjgir-Champa: Farmers benefit from the works of the state government- Dr. Mahant: Narva, Garuva, Ghurwa, Bari scheme will form the basis of rural economy

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया जांजगीर-चांपा : राज्य सरकार के कार्यो से किसानों को मिला लाभ- डॉ. महंत :  नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बनेगा आधार
जेठा मंे 2 करोड़ 99 लाख रूपये के विभिन्न कार्यांे का लोकार्पण और शिलान्यास
प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को मिली सहायता राशि
जांजगीर-चांपा 23 अक्टूबर 2019
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, गांवो में रहने वाले लोगों की भलाई एवं  उनके आर्थिक विकास का कार्य कर रही है। श्री महंत ने नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी योजना को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बताया। उन्होंने कहा कि 25 सौ रूपये क्विंटल धान खरीदी तथा किसानों के कर्जमाफी से लाखों किसानों को लाभ मिला।
      वे आज जिले के सक्ती विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जेठा में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. महंत ने ग्रामीणों को आह्वान कर कहा कि वे बच्चों मे कुपोषण और महिलाओं में खून और हीमोग्लोबिन की कमी पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं में रक्त अल्पता तथा बच्चों में कुपोषण दूर करने स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित कर रही है। डॉ. महंत ने इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने विशेषकर महिलाओं को मुनगा तथा उसकी भाजी को भोजन में शामिल करने की अपील की। उन्होंने टी.बी. की बीमारी के लिए सुनसुनिया भाजी का महत्व बताया।
     डॉ. महंत ने कहा कि जेठा सहित सक्ती विधानसभा क्षेत्र मंे लोगों की जो भी समस्या है उनके निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा शिविर आयोजित कर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनहरण राठौर ने भी संबोधित किया। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले राजस्व शिविर की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य स्थिति मंे लाने जिले मंे 30 पोषण पुनर्वास केन्द्र खोले जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना में जिले के 59 दूरवर्ती हाट-बाजारों मंे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन और आवासीय पट्टों के वितरण की प्रशासनिक कार्यवाही से अवगत कराया।
दो करोड़ 99 लाख से अधिक रूपये के आठ विभिन्न कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यासः-
       इसके पूर्व विधानसभा  अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जेठा में दो करोड़ 99 लाख 67 हजार रूपयों के आठ विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। लोकार्पित कार्यो में रूर्बन मिशन योजना के तहत 19 लाख 39 हजार रूपये के लागत के अटल समरसता भवन, 11 लाख रूपये के मुक्तिधाम अहाता निर्माण, 3.98 लाख रूपये की लागत के यात्री प्रतिक्षालय, 4.35 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक शाला भवन,  भक्तुडेरा मंे अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 6.45 लाख रूपये के जेठा में मिनी आंगनबाड़ी भवन, 6.50 लाख रूपये के जेठा मंे सामुदायिक भवन, 98 लाख रूपये के लागत के हाई स्कूल भवन बोरदा, सक्ती-बोरदा में 1.50 करोड़  की लागत के निर्मित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने जेठा मंे वाचनालय भवन का शिलान्यास भी किया। डॉ. महंत ने आंधी-तूफान से संपत्ति की क्षति होने पर नवापाराखुर्द के श्री गौरीशंकर, सक्ती के सीताराम, समुंदबाई, चांपा तहसील के ग्राम झर्रा के बुधराम, जगतराम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत सहायता राशि के धनादेश वितरित किये।
     परिवार के कमाऊ व्यक्ति के आकस्मिक निधन पर ग्राम परसदाकला की गौतरिन बाई और गनेशी बाई को 20-20 हजार रूपये का धनादेश प्रदान किया गया। कोषा, कृमि पालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली चार हितग्राहियों को विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्रासन्न कार्य भी संपन्न कराया गया। दो दिव्यांगजनो को ट्रायसिकल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीन कंवर, नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री चैनसिंह सामले, श्री सरवन सिंह सिदार, श्री अमित राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी श्री शेखर सिंह सिसोदिया, श्रीमती रश्मि गबेल, श्री गुलजार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!