State Level Mega Placement Drive: 132 students of government engineering colleges selected in reputed companies

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव: शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के 132 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन
    रायपुर, 23 अक्टूबर 2019 राज्य में तकनीकी शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत संचालित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल एवं कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के मंत्री श्री उमेश कुमार पटेल जी के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोेजन 21 और 22 अक्टूबर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर सेजबहार रायपुर में किया गया।
    प्लेसमेंट ड्राईव के पहले दिन राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित 36 प्रतिष्ठित कम्पनियां और दूसरे दिन 11 प्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल हुई। इन कंपनियों द्वारा लिखित परीक्षा, ग्रु्रप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के माध्यम से 132 विद्यार्थियों का चयन किया गया और 117 विद्यार्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। शार्ट लिस्ट किए गए विद्यार्थियों का एक बार पुनः साक्षात्कार विभिन्न कंपनियों के मानव संसाधन प्रमुख के कार्यालयों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे तथा योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम बार आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव के आयोजन से विद्यार्थी बेहद उत्साहित थे तथा उन्होंने बढ़-चढ़कर प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राईव में शामिल विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा लिये गये साक्षाकार में भाग लेने का मौका मिला। विद्यार्थियों को 1 लाख 80 हजार लाख रूपए से 4 लाख 80 हजार रूपए तक के वार्षिक पैकेज ऑफर किए गए।
    मेगा प्लेसमेंट ड्राईव में राज्य के तीनों शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के 406 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्था में अध्ययनरत रहते हुए प्लेसमेंट ड्राईव में मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माईनिंग, इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साईंस एवं इनफारमेशन टेक्नालॉजी सहित कुल 08 ब्रांच के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान किया गया।
    मंत्री श्री उमेश पटेल ने प्लेसमेंट ड्राईव में सफल रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैैं, साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य में भी रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने हेतु विभाग की कटिबद्धता प्रदर्शित की है। उनका यह भी कहना है कि फरवरी 2020 में पुनः राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
    इस प्लेसमेंट ड्राईव में पाई इन्फोकाम लखनऊ, किंसु हब प्राईवेट लिमिटेड बैंगलोर, इवेक, एलॉय लिमिटेड रायपुर, बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड रायपुर, महिन्द्रा एवं महिन्द्रा लिमिटेड (स्वराज डिवीजन) लखनऊ, एम.एस.पी. स्टील एवं पावर लिमिटेड रायगढ़, रायपुर आटोमोबाईल डिलर एसोशियेसन, एनालिटिक्स वैली बैंगलोर, ग्लोबस साफ्ट भिलाई, ब्रिजिंगों रायपुर, ठाकरे कन्सटेंसी रायपुर, ए.एन.वी. डिजी साल्युशन रायपुर, गायत्री इनटरप्राईसेस, ओरी प्लास्ट लिमिटेड कलकत्ता, टेकमेंट भिलाई, कोड नाइसली रायपुर, स्माईल बोट रायपुर, टी.एम.सी. माईनिंग रायपुर, प्राक्सीमिटी रायपुर, टेली परफामेंस रायपुर, एविजाम टेक रायपुर, तत्वा ग्रुप रायपुर इत्यादी प्रतिष्ठित कंपनियों ने विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया।
    प्लेसमेंट ड्राईव के आयोजन में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। विद्यार्थियों के रहने, खाने की व्यवस्था से लेकर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ पूरे कार्यक्रम में लिखित परीक्षा के आयोजन, ग्रुपप डिस्कशन की व्यवस्था एवं साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को तैयार किए जाने का कार्य संस्थाओं के प्लेसमेंट प्रभारियों द्वारा किया गया। पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम का तकनीकी संचालन संस्था के ही द्धितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के पंजीयन से लेकर साक्षात्कार आयोजित करने तक सारी प्रक्रिया ऑनलाईन की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!