विज्ञान प्रदर्शनी व्याख्यान छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी

46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में कुलपति डॉ. श्रीमती अरूणा पल्टा एवं डॉ. प्रदीप शर्मा ने दिया व्याख्यान
रायपुर, 16 अक्टूबर 2019 - राजधानी रायपुर के बीटीआई मैदान शंकरनगर में आयोजित बच्चों के लिए 46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में आज मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ.प्रदीप शर्मा यूज ऑफ साइंस इन सॉलविंग प्राबलम ऑफ रूरल लाईफ पर और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने हेल्थ एंड न्यूट्रीशन फॉर ऑल विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ.श्रीमती अरूणा पल्टा ने अपने व्याख्यान में कहा कि मनुष्य को शरीर के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक रूप से भी स्वस्थ होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टेलर अलग-अलग व्यक्तियों के लिए उसके शरीर के अनुरूप कपड़े सिलता है, उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर के जरूरत के मुताबिक विटामिन युक्त संतुलित भोजन करना चाहिए।
    मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ.प्रदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी विषय पर अपना व्याख्यान दिया। श्री शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से नर्मदा और सोन जैसी बड़ी नदियां निकली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले 32 हजार 700 नाले वर्ष में दस महीने निरंतर बहते रहते थे, किन्तु वर्तमान में केवल 5-10 प्रतिशत नाले बचे हैं, जिनमें छह माह पानी बहता है। उन्होंने इसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग को बताया। श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में भू जल संवर्धन को बढ़ाने के लिए नरवा योजना लागू की गई है। इससे प्रदेश के कुंओं और हैण्डपंपों में पानी आएगा और जमीन के भीतर पानी ज्यादा रहने से तापमान भी कम रहेगा। उन्होंने पशुपालन की महत्ता को बताते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए गौठान योजना के लाभ से बाल वैज्ञानिकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि घुरूवा के जैविक खाद से फसलों को कितना फायदा होता है और जैविक खाद के उपज के उपयोग से मनुष्य निरोगी रह सकता है। श्री शर्मा ने बाड़ी योजना के महत्व को बताने हुए विभिन्न प्रांतों से आए बाल वैज्ञानिकों को अपने-अपने स्कूलों में किचन गार्डन लगाने की बात कही। इस मौके पर डॉ. प्रदीप शर्मा ने गुजरात के गांधी नगर, दिल्ली, बिहार, हिमांचल प्रदेश के प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।

राजधानी रायपुर के बीटीआई मैदान शंकरनगर में आयोजित बच्चों के लिए 46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में आज से 19 तारीख तक प्रतिदिन 3 से 5 बजे तक वैज्ञानिकों से बातचीत होगी। इसी कड़ी में आज जैविक खेती विषय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अम्बिका टंडन जैविक खेेती के संबंध में बताएंगे। देश के विभिन्न प्रांतो से प्रदर्शनी में आए बाल वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे और उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे। 17 अक्टूबर को खगोल विज्ञान विषय पर डॉ. लक्ष्मीकांत चावरे एवं शिक्षा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर डॉ.के.बी. बंसोड़े बाल वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे। 18 अक्टूबर को प्रसिद्ध वनस्पतिविद् प्रोफेसर एम.एल. नायक जैव विविधता विषय पर तथा 19 अक्टूबर को जनजातीय परम्पराओं की जानकारी नृतत्व वैज्ञानिक प्रोफेसर अशोक प्रधान एवं अंधविश्वास के खिलाफ जंग विषय पर अंध श्रद्धा निवारण समिति रायपुर के डॉ.दिनेश मिश्र बताएंगे और बाल वैज्ञानिकों के प्रश्नों का उत्तर देंगे।  

1 टिप्पणी:

  1. राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्रतिभागियों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता : सूत्रधार बने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
    प्रतियोगिता में नई दिल्ली प्रथम, नोएडा द्वितीय और गोवा की टीम तृतीय
    रायपुर, 16 अक्टूबर 2019 - बच्चों के लिए 46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में आए बाल वैज्ञानिक प्रतिभागियों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज देर शाम सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सूत्रधार की भूमिका छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने निभाई।

    क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कार नई दिल्ली की टीम को प्रथम, नोएडा को द्वितीय और गोवा की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के हाथों विजेता टीम के प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के अलावा दर्शकों से भी प्रश्न पूछा गया उसके लिए उन्हें आकर्षक इनाम दिया गया।

    क्विज में चयनित 12 टीमों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के टीमों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सम-सामायिकी से संबंधित प्रश्न पूछे गये। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) रायपुर से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने ज्ञान कौशल का प्रयोग किया।

    क्विज प्रतियोगिता में सर्वप्रथम बच्चों की परीक्षा ली गई, कुछ प्रश्न पूछे गए, फिर उनमें से चयनित बच्चों को इस क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला। यह आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी.) नई दिल्ली के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। क्विज प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय, डी.ए.बी. विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।

    इस अवसर पर कार्यक्रम में संचालक एस.सी.ई.आर.टी. श्री पी.दयानंद, एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के डॉ. दिनेश श्रीवास्तव, डॉ. के.के. श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता पारकिया, एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर, शिक्षा महाविद्यालय, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

    जवाब देंहटाएं

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!