गीदम, कुआकोंडा तथा बड़ेबचेली के ३ लोगों को १२ लाख, दंतेवाड़ा गाँधी यात्रा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - दंतेवाड़ा 15 अक्टूबर 2019
दंतेवाड़ा : कलेक्टर ने ली समय.सीमा की बैठक : मुख्यमंत्री हाट.बाजार क्लीनिक योजना तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का कारगर कार्यान्वयन करने के निर्देश
निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन प्रगति लाने पर बल
रबी फसल कार्यक्रम के तहत किसानों को बीज एवं आदान सामग्री सुलभता हेतु समयपूर्व तैयारी किया जाये. कलेक्टर श्री वर्मा

जिले में रबी फसल की पैदावार लेने के लिये अधिकाधिक किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। इस दिशा में सिंचाई सुविधा तथा फेंसिंग एवं बाड़ी की उपलब्धता वाले किसानों को रबी फसल पैदावार लेने हेतु अवश्य प्रेरित किया जाये। वहीं रबी फसल के लिए किसानों को आवश्यक बीज और कृषि आदान सामग्री की सुलभता सुनिश्चित करने हेतु समयपूर्व तैयारी किया जाये। जिले में मुख्यमंत्री हाट.बाजार क्लीनिक योजना तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का कारगर कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। इस हेतु हाट.बाजारों में स्वास्थ्य शिविरों का नियमित आयोजन सहित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराया जाये। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत लक्षित माताओं और बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुरूप गरम पौष्टिक आहार और अतिरिक्त आहार सुलभ कराया जाये। इन दोनों योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के लिए सम्बंधित विभागों द्वारा बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट के सभागार में आयोजित समय.सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ तहसीलदारए सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने बैठक में विभिन्न मदों के तहत संचालित निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित किया जाये। इस हेतु हरेक निर्माण कार्य के लिये कार्ययोजना तैयार किया जाये और निर्माण सामग्री एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता तथा श्रमिकों की व्यवस्था कर निर्माण कार्य को नियमित रूप से संचालित किया जाये। वहीं नियमित रूप से निर्माण कार्य का मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता और तकनीकी मापदंडों का परिपालन सुनिश्चित कराया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने आदिवासी उपयोजना के तहत वर्ष 2015.16 एवं 2016.17 में स्वीकृत कार्यों को माहान्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण  करने हेतु सम्बंधित निर्माण एजेंसीज के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इस दिशा में आश्रम.छात्रावास भवन निर्माण कार्यों को वरीयता के साथ पूर्ण करने कहा। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के आश्रम.छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिये सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सहित मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन की सुलभता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इस हेतु आश्रम.छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों का नियमित रूप निरीक्षण करने कहा। वहीं बच्चों के साथ नाश्ता एवं भोजन कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में नरवा.गरवाए घुरवा एवं बारी योजना के कारगर क्रियान्वयन पर बल देते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने कहा और कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने गौठानों का समुचित ढंग से संचालन करने हेतु गौठान समितियों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही गौठान में पशुचारे की व्यवस्था के लिए पैंरा एवं मक्का फसल अवशेष इत्यादि के लिये किसानों से सम्पर्क करने कहा। वहीं गौठानों में चारागाह विकास पर ध्यान केंद्रीत करने का निर्देश दिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने नेरली.धुरली पेयजल परियोजना तथा किरन्दुल पेयजल आवर्धन योजना को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यों सहित विशेष केन्द्रीय सहायता योजना इत्यादि के कार्यों की समीक्षा की गयी

दंतेवाड़ा : प्राकृतिक आपदा पीड़ित 3 हितग्राहियों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा प्राकृतिक आपदा पीड़ित 3 हितग्राहियों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6.4 के तहत 12 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत तहसील गीदम अंतर्गत मुचनार समरथपारा निवासी श्री छन्नीराम पिता स्वर्गीय बलराम एकुआकोंडा तहसील के गढ़मिरी मुंडापारा निवासी श्रीमती मंगली पति स्वर्गीय गुड्डीराम तथा बड़ेबचेली तहसील अंतर्गत बड़ेबचेली तामोपारा निवासी श्रीमती नन्दे इलामी पति स्वर्गीय आयतूराम प्रत्येक को चार.चार लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त आर्थिक सहायता राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत सम्बंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित की जायेगी। उक्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश तहसीलदार गीदमए कुआकोंडा तथा बड़ेबचेली को दिये गए हैं।

दंतेवाड़ा : 18 अक्टूबर को होगी राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्टोरेट के भूतल स्थित शंखिनी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। बैठक में जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित डिप्टी कलेक्टरोंएतहसीलदारोंए नायब तहसीलदारों तथा राजस्व निरीक्षकों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं।

दंतेवाड़ा : विभिन्न ग्राम पंचायतों में निकाली गयी गांधी विचार पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रपिता बापूजी के 150 वीं जयंती समारोह के अवसर पर गांधी विचार पदयात्रा के अंतर्गत 15 अक्टूबर को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गांधी विचार पदयात्रा में जनप्रतिनिधियोंए पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिसके तहत कटेकल्याण ब्लॉक के तुमकपाल.गुड़से एवं तेलम.टेटम सहित कुआकोंडा ब्लॉक के रेवाली.जबेली एवं कलेपाल.पोटाली में गांधी विचार पदयात्रा निकाली गयी। वहीं गीदम ब्लॉक के समलूर.बड़ेसुरोखी एवं बड़ेकारली और मुचनार.छिंदनार एवं मुस्तलनार तथा दन्तेवाड़ा ब्लॉक के दुगेली एवं पाढ़ापुर सहित बालपेठए चित्तालंका एवं टेकनार में गांधी विचार पदयात्रा निकाली गयी। इस दौरान ग्रामीणोंए महिला समूहों तथा युवाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गांधीजी के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं वक्ताओं ने बापूजी के आदर्शों और विचारों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। पदयात्रा के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकासए महिला एवं बाल विकास विभागए शिक्षाए स्वास्थ्यए कृषिए पशुपालनए उद्यानिकी इत्यादि विभागों के मैदानी अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!