गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई केन्द्रीय ग्रंथालय की पहली वर्षगांठ

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 21 अक्टूबर 2019
सामान्य ज्ञान हेतु पत्र पत्रिकाओं के साथ समसामायिक विषयों पर परिवार व मित्रों से चर्चा जरूरी: प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा
‘‘आई.ए.एस.‘‘ सहित किसी भी अखिल भारतीय सेवा में जाने के लिए अपने आपको तैयार करना जरूरी है। किसी भी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करने के अलावा जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) होना आवश्यक है। सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए हमंे अपने परिवार के सदस्यांे, दोस्तों एवं सहकर्मियों के साथ सम-सामायिक विषयों पर नियमित चर्चा करनी चाहिए। इस आशय के विचार स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी ने पंडित दीनदयाल केन्द्रीय ग्रंथालय में वहां के सदस्य छात्र-छात्राओं के प्रश्न के उत्तर में व्यक्त किए। अवसर था पंडित दीनदयाल उपाध्याय केन्द्रीय गं्रथालय की पहली वर्षगांठ के आयोजन का। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन शंकर नगर रायपुर में सादगीपूर्वक एवं गरिमामय तरीके से किया गया। इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस. प्रकाश, संचालक समग्र शिक्षा एवं एस.सीई.आर.टी. श्री पी.दयानंद भी उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव दिवेद्वी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए हमें दैनिक समाचार, पत्र-पत्रिकाएं का नियमित अध्ययन कर सम-सामायिक विषयों पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने किस से चर्चा करें के प्रश्न के उत्तर में बताया कि अपने घर में माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों पड़ोसियों एवं अपने सहपाठियों से चर्चा करें। जिससे चर्चा में विभिन्न प्रकार के अभिमत प्राप्त होगें, इससे तर्क शक्ति में वृद्धि होगी। श्री द्विवेदी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में किसी व्यक्ति की सेवा करने के अवसर ज्यादा प्राप्त होते है। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी अप्रत्यक्ष तौर पर आई.ए.एस. को योगदान का अवसर मिलता है। कुछ अच्छा करना हमारा उद्देश्य है। हम अपना कार्य अच्छे से करते जा रहे हैं, यही महत्वपूर्ण है।
लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक एवं मुख्य ग्रंथपाल श्री आर.एन.सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य ज्ञान पर चर्चा के लिए एक मंच अथवा फोरम प्रदान करने के लिए ग्रंथालय में अतिशीघ्र एक नए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री एस. प्रकाश ने केन्द्रीय गं्रथालय के एक वर्ष की उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि यह ग्रंथालय युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगो की मांग पर इस ग्रंथालय का समय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस गं्रथालय में कुछ नवाचार भी किए जा रहे है।
कार्यक्रम को संचालक एससीईआरटी श्री पी.दयानंद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री आर.एन. सिंह ने किया। कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक श्री के.सी. काबरा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री चिन्मय वर्मा, एसएलएमए के सहायक संचालक श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय, एससीईआरटी के श्री ए.के. सारस्वत, श्रीमती सरिता दुबे, श्रीमती सीमा लदेर, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती एक्का उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!