तखतपुर मनहरण लाल पाण्डेय की 81वीं जयंती Takhatpur Ex MP Manharahlal Pandey

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया रायपुर, 20 अक्टूबर 2019 मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करने वाले  व्यक्तियों के नाम इतिहास में होते हैं दर्ज : राज्यपाल सुश्री उईके

 जो व्यक्ति सामाजिक और राजनीतिक जीवन में मानवीय संवेदना की भावना लेकर कार्य करता है, उसका नाम इतिहास में अंकित हो जाता है। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी स्व.मनहरण लाल पाण्डेय ने इस क्षेत्र और प्रदेश के विकास के साथ ही भूखे, पीडि़त एवं शोषित लोगों के लिए कार्य किया। आज एकत्रित होकर हम उनको याद कर रहे हैं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आज बिलासपुर जिले के तखतपुर में पूर्व मंत्री एवं सांसद स्व. मनहरण लाल पाण्डेय की 81वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी।
राज्यपाल सुश्री उईके ने अपने राजनैतिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि यही मानवीय भावना और संवेदना को लेकर काम प्रारंभ किया। उन्हें राष्ट्रीय स्तर के अनेक पद का सम्मान मिला। वे ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया। आज उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद मिला है। उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ आयी हैं, यहां के लोगों का अपनापन और विश्वास मिला है। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग सहज और सरल हैं। सुश्री उईके ने स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय की पुत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य श्रीमती हर्षिता पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि आपमें वो प्रतिभा है, आपके पिता जी के सपनों को साकार करेंगी। उन्होंने कहा कि यह मौका स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय की समाज सेवा और उनके उल्लेखनीय योगदान का स्मरण कर अनुसरण करने का है। राज्यपाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों एवं मेधावी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसी भी महापुरूष का पुण्य तिथि मनाई जाती है, निश्चित रूप से उनका समाज में योगदान है। ऐसे ही स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय जी थे। उनके कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है। वे क्षेत्र के विकास के लिये विभिन्न सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने सांसद और मंत्री रहते हुए अनेक उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उनकी स्मृतियों को अक्षुण बनाये रखने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने अपने स्वागत उद्बोधन मंे स्वर्गीय मनहरण लाल पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये किये गये योगदान का उल्लेख की।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों, स्वच्छता, गौ-सेवा समिति, व्यापारी संघ, ब्लड डोनेशन, परमेश्वरी महोत्सव समिति, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार एवं श्रीरामचरित मानस समिति को सम्मानित किया गया। आभार व्यक्त श्रीमती नम्रता शर्मा ने की। कार्यक्रम में सांसद श्री अरूण साव, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, स्व.मनहरण लाल पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला मनहरण पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 22 अक्टूबर को सुपेबेड़ा दौरे पर जाएंगी

रायपुर, 20 अक्टूबर 2019  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 22 अक्टूबर 2019 को गरियाबंद जिला के ग्राम सुपेबेड़ा के दौरे पर जाएंगी। सुश्री उइके सुबह 8 बजे राजभवन रायपुर से कार द्वारा गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगी। वे सुबह 10 बजे सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचकर 10.30 बजे सुपेबेडा के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल सुश्री उइके दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत सुपेबेडा पहुंचकर वहां के किडनी रोग से प्रभावित परिवारों से मिलेंगी। तत्पश्चात वे दोपहर 2.30 बजे देवभोग के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह 3.30 बजे देवभोग के सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगी। बैठक के पश्चात वे शाम 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!