Immediate action should be taken at field level to assess crop damage due to untimely rainfall: Agriculture Minister Shri Ravindra Chaubey

छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया असामयिक वर्षा से फसल क्षति के आकलन हेतु मैदानी स्तर  पर करें तत्काल कार्यवाही: कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे :  कृषि मंत्री ने बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
    रायपुर, 21 अक्टूबर 2019

कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में बैठक लेकर प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही असामयिक वर्षा से फसल क्षति के आकलन करने हेतु कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को मैदानी स्तर पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जहां कटाई उपरांत खेत में फसल सूखने हेतु रखा गया था वहां फसल क्षति होेने की संभावना अधिक है। कृषि मंत्री द्वारा सोयाबीन फसल एवं अन्य फसलों जैसे धान एवं शाक-सब्जी इत्यादि की क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषकों को नियमानुसार लाभान्वित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री चौबे ने विशेष सचिव कृषि को फसल क्षति के आकलन हेतु जिले के कलेक्टरों से चर्चा करने निर्देशित भी किया। 
    मंत्री श्री चौबे ने रबी वर्ष 2019-20 के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा कार्ययोजना अनुरूप प्रमाणित बीज, उर्वरक आदि की व्यवस्था करने तथा फसल ऋण भी उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान में हुई वर्षा के फलस्वरूप फसल कटाई उपरांत भूमि में नमी उपलब्ध रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रबी वर्ष 2019-20 अंतर्गत उतेरा फसल के रूप मंे लाखड़ी, अलसी, सरसों इत्यादि फसलों के पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराकर रबी क्षेत्र का विस्तार करें। उन्होंने कहा कि जिन सिंचाई परियोजनाओं से रबी वर्ष 2019-20 में फसल के लिए पानी दिया जाना है, उन सिंचाई परियोजनाओं के निचले क्षेत्रों में प्रदेश के 3-4 विकासखण्डों का चयन कर पायलेट बेसिस पर गेंहू फसल लेने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने इस संबंध में बीज, उर्वरक इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
    अपर मुख्य सचिव कृषि श्री के.डी.पी.राव द्वारा बैठक में रबी वर्ष 2019-20 में अभियान चलाकर गेंहू फसल का क्षेत्र विस्तार करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री के.डी.पी.राव, विशेष सचिव श्री मुकेश बंसल सहित बीज निगम, मार्कफेड, अपेक्स बैंक, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Chhattisgarh News Online, Chhattisgarh Breaking News, Chhattisgarh Government News, Chhattisgarh News Summary, Chhattisgarh News Papers. Chhattisgarh News Channels
  • Bastar News
  • Bijapur News
  • Bilaspur News
  • Dhamtari News
  • Durg News
  • Janjgir-Champa News
  • Jashpur News
  • Kabirdham News
  • Korba News
  • Korea News
  • Mahasamund News
  • Narayanpur News
  • North Bastar News
  • Raigarh News
  • Raipur News
  • Rajnandagon News
  • South Bastar News
  • Surguja News
  • Along with Bhilai News, Kawardha News, Kanker News and Jagdalpur News
    Visit Chhattisgarh @Blogger Blogspot Mega Blog!