छत्तीसगढ़ न्यूज़ वेबमीडिया - सरोना ट्रेन्चिंग ग्राउंड का समतलीकरण शुरू, उद्यानिकी विभाग की मदद से तय किया जायेगा कि घास का मैदान बनाये कि उद्यान
रायपुर नगर निगम द्वारा सरोना में स्थित ट्रेन्चिंग ग्राउंड में पड़े कचरे का समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। समतलीकरण के बाद यहां मिट्टी की भराई की जायेगी।
निगम के जोन 8 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने बताया कि सरोना में करीब 20 एकड़ में ट्रेन्चिंग ग्राउंड स्थित है। पहले यहां शहर भर का कचरा वर्षो तक डाला जा रहा था। एनजीटी के निर्देश पर यहां कचरा डालना बंद कर दिया गया है।
एनजीटी के निर्देशानुसार सकरी में शहर से निकले कचरे को सुरक्षित तरीके से डाला जा रहा है। अब सरोना के कचरे को रोलर मशीन की मदद से समतलीकरण किया जा रहा है। समतलीकरण के बाद यहां मिट्टी की भराई की जायेगी। इस जगह का क्या उपयोग किया जाये इसके लिये उद्यानिकी विभाग की मदद ली जायेगी।
कुछ विशेष प्रकार के घास आते है, जिन्हे यहां लगाया जा सकता है। जिससे यह जगह हरी भरी दिख सके । या फिर यहां पौधा भी लगाया जा सकता है। इसके लिये ग्राउंड के समतलीकरण तथा मिट्टी भराई के बाद उद्यानिकी विभाग के विशेषज्ञों को बुलाकर उनसे राय ली जायेगी।
रायपुर नगर निगम द्वारा सरोना में स्थित ट्रेन्चिंग ग्राउंड में पड़े कचरे का समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। समतलीकरण के बाद यहां मिट्टी की भराई की जायेगी।
निगम के जोन 8 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने बताया कि सरोना में करीब 20 एकड़ में ट्रेन्चिंग ग्राउंड स्थित है। पहले यहां शहर भर का कचरा वर्षो तक डाला जा रहा था। एनजीटी के निर्देश पर यहां कचरा डालना बंद कर दिया गया है।
एनजीटी के निर्देशानुसार सकरी में शहर से निकले कचरे को सुरक्षित तरीके से डाला जा रहा है। अब सरोना के कचरे को रोलर मशीन की मदद से समतलीकरण किया जा रहा है। समतलीकरण के बाद यहां मिट्टी की भराई की जायेगी। इस जगह का क्या उपयोग किया जाये इसके लिये उद्यानिकी विभाग की मदद ली जायेगी।
कुछ विशेष प्रकार के घास आते है, जिन्हे यहां लगाया जा सकता है। जिससे यह जगह हरी भरी दिख सके । या फिर यहां पौधा भी लगाया जा सकता है। इसके लिये ग्राउंड के समतलीकरण तथा मिट्टी भराई के बाद उद्यानिकी विभाग के विशेषज्ञों को बुलाकर उनसे राय ली जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें